Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » (MP PAT) Pre Agriculture Test Online Form 2023 – प्री एग्रीकल्चर टेस्ट फॉर्म दिनांक, पात्रता, पाठ्यक्रम

(MP PAT) Pre Agriculture Test Online Form – प्री एग्रीकल्चर टेस्ट फॉर्म दिनांक, पात्रता, पाठ्यक्रम

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

MP PAT Application Pre Agriculture Test Form: मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा प्री एग्रीकल्चर टेस्ट रूल बुक (MP PAT Rulebook) जारी कर दी है। मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग नोटिफिकेशन के अनुसार MPPAT – Pre agriculture test के ऑनलाइन फॉर्म 31 अगस्त से एमपीऑनलाइन पोर्टल पर भरे जायेंगे। यह एक प्रवेश परीक्षा है इस इंट्रेंस एग्जाम में छात्र क्वालीफाई करने पर मेरिट के अनुसार कृषि विश्वविद्यालय का चयन करते है। प्रवेश परीक्षा क्वालीफाई करने वाले छात्र चार पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते है। इस लेख में प्री एग्रीकल्चर टेस्ट ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरे, पात्रता नियम, पाठ्यक्रम की पूरी जानकारी दी गयी है।

MP PAT Application Pre Agriculture Test Form 2023

MP PEB Pre Agriculture Test

किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रतिवर्ष कृषि कॉलेजों में छात्रों के एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है। MP PAT प्रवेश परीक्षा प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्रदेश के विभिन जिलों में ऑनलाइन कराई जाती है। जो छात्र इस परीक्षा में क्वालीफाई करता है, वह कॉलेजों का चयन करता है एवं उसे मेरिट के अंक के अनुसार कॉलेज मिलता है। इसके बाद छात्र उस कॉलेज में एडमिशन ले सकता है।

Pre Agriculture Test महत्वपूर्ण दिनांक

आवेदन भरने की प्रारम्भ तिथि
आवेदन भरने की अंतिम तिथि
फॉर्म में त्रुटि होने पर संशोधन करने की प्रारंभ तिथि
अप्लीकेशन फॉर्म में त्रुटि होने पर संशोधन करने की अंतिम तिथि
परीक्षा दिनांक एवं दिन
(pre agriculture test exam date)

एमपी प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा शुल्क

अनारक्षित अभ्यर्थियों के लिये500 रु
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/ नि:शक्तजन अभ्यर्थियों के लिये
( केवल म.प्र. के मूल निवासियों के लिये )
250 रु
ऑनलाईन आवेदन -एमपीऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से आनलाईन भरने वाले अभ्यर्थियों हेतु एमपीआनलाईन का पोर्टल शुल्क रूपये 60 अतिरिक्त देना होगा। इसके
अतिरिक्त जो आवेदक रस्टिर्ड सिटीजन यूजर के माध्यम से लागिन कर फार्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20 रू देय होगा ।

आनलाईन परीक्षा पद्धति समय सारणी

प्री एग्रीकल्चर टेस्ट प्रवेश परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जायेगी। जिसमे पहली शिफ्ट का समय सुबह 7 बजे से 12 बजे तक रहेगा एवं दूसरी शिफ्ट का समय दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक रहेगा। परीक्षा 15 एवं 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़े :  MP Lok Sabha Election Date 2024: एमपी में इन तारीख में मतदान होगा, जाने आपके शहर में किस दिन वोटिंग होगी?

MPPAT फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

Mponline portal या स्वयं के द्वारा re Agriculture Test फॉर्म भरने के लिए निम्न दस्तावेज आवश्यक है :-

  1. कक्षा 10वीं का रिजल्ट
  2. कक्षा 12वीं का रिजल्ट
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. मूल निवासी प्रमाण पत्र
  5. आय प्रमाण पत्र
  6. समग्र परिवार आईडी
  7. आधार कार्ड
  8. मोबाइल नंबर

MP PEB PAT प्री एग्रीकल्चर टेस्ट पात्रता

प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के लिए निम्न पात्रता होनी चाहिए:-

  • कक्षा 12वीं पास छात्र
  • बायोलॉजी के छात्र
  • मेथ्स के छात्र
  • एग्रीकल्चर के छात्र

पीएटी परीक्षा पाठ्यक्रम प्रवेश नियम

Pre agriculture test eligibility criteria: किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के द्वारा जारी तथा प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड द्वारा प्रकाशित नियम निम्नलिखित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु लागू होगें।

क्र.पाठ्यक्रमअवधीप्रवेश स्थितिप्रवेश हेतु पात्रता
1.बीएससी (ऑनर्स) कृषि4 वर्ष(1) ज.ने.कृषि वि.वि., जबलपुर के अन्तर्गत जबलपुर, रीबा, टीकमगढ़, गंजबासौदा (विदिशा), वारासिबनी (बालाघाट), पवारखेड़ा (होशंगाबाद) , एवं खुरई
(2) रा.वि.सि.कु.वि.वि. , ग्वालियर, के अन्तर्गत ग्वालियर, इंदौर, सीहोर एवं खण्डवा
माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. की 10+2 की 12 वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा निम्न विषयों सहित उत्तीर्ण
(अ) विज्ञान समूह- अर्थात भौतिकी, रसायन एवं निम्न में से कोई एक (1) गणित, (2) जीव विज्ञान (3) कृषि
अथवा
(ब) कृषि समूह
(1) कृषि के लिए उपयोगी विज्ञान एवं गणित
(2) फसल उत्पादन एवं उद्यान शास्त्र एवं पशुपालन एबं कुक्कुट पालन के तत्व
अथवा
(स) विज्ञान समूह- अर्थात जीब विज्ञान, रसायन एवं कृषि
2.बीएससी (ऑनर्स) उद्यानिकी4 वर्षज.ने.कृषि वि.वि., जबलपुर के अन्तर्गत रहली (सागर) एवं छिन्दवाड़ा
रा.वि.सि.कृ.वि.वि., ग्वालियय के अन्तर्गत मंदसौर
-//-ऊपर दिए अनुसार
3.बीएससी (ऑनर्स) वानिकी4 वर्षज.ने.कृषि वि.वि., जबलपुर-//-
4.बीटेक (कृषि अभियांत्रिकी)4 वर्षज.ने.कृषि वि.वि., जबलपुर कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय, जबलपुरभौतिकी, रसायन एवं गणित, अंग्रेजी विषय के साथ

Pre Agriculture Test Online Form ऐसे भरे

MP PAT Application form: आप एमपीऑनलाइन कियोस्क के द्वारा या स्वयं भर सकते, जिसकी प्रक्रिया निम्न है:-

  • सबसे पहले MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर जाए।
  • इसके बाद Online Form लिंक पर क्लिक करे।
  • प्री- एग्रीकल्चर टेस्ट (PAT) – में Apply पर क्लिक करे
  • अपनी व्यापम प्रोफाइल आईडी और पासवर्ड दर्ज कर, लॉगिन करे।
  • आवश्यक जानकारी दर्ज कर फॉर्म को सब्मिट करे।
  • फॉर्म का शुल्क ऑनलाइन जमा करे।
  • आवेदन क्रमांक नॉट कर, प्रिंट आउट निकाल ले।
यह भी पढ़े :  Mpsos Mponline Portal: राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म 2024 MP, रुक जाना नहीं प्रवेश पत्र, टाइम टेबल, रिजल्ट
महत्वपूर्ण डाइरेक्ट लिंक
MPESB वेबसाइट लिंकक्लिक करे
MPONLINE PAT फॉर्म लिंकक्लिक करे
आधिकारिक MP PAT Notification रूलबुक देखेक्लिक करे

यह भी पढ़े

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment