Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » MPPSC Result Score Card Download: एमपी पीसीएस रिजल्ट, Direct Link। mppsc.mp.gov.in

MPPSC Result Score Card Download: एमपी पीसीएस रिजल्ट, Direct Link। mppsc.mp.gov.in

एमपीपीएससी (MPPSC Score Card Result Download) प्रारंभिक स्कोर कार्ड: राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एमपीपीएससी आधिकारिक वेबसाइटों से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं; mppsc.nic.in, mppsconline.in और mppsc.mp.gov.in

MPPSC Result Score Card Download

आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा सम्मिलत्रित रूप से दिनांक को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में सम्मिलित समस्त अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे आयोग की वेबसाईट www.mppsc.gov.in पर दी गई लिंक द्वारा स्वयं के प्राप्तांक का स्कोरकार्ड (MPPSC Score Card Result Download 2023) नि:शुल्क एवं विज्ञापन अनुसार निर्धारित शुल्क 50/- रूपए का भुगतान कर स्वयं की दोनों प्रश्नपत्रों की ओ.एम.आर. शीट्स डाउनलोड कर सकते हैं।

अभ्यर्थी यह विशेष रूप से ध्यान रखें कि उक्त निर्धारित अवधि के पश्चात यह सुविधा बंद कर दी जाएगी। अत: निर्धारित अवधि में अभ्यर्थी अपना स्कोर कार्ड/ओ.एम.आर. शीट्स डाउनलोड कर लें एवं अपने पास संभाल कर रखें। ओ.एम.आर. शीट्स डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर अभ्यर्थी इस संबंध में अपना आवेदन स्वयं का प्रवेश पत्र सलग्न कर आयोग कार्यालय के ई-मेल [email protected] पर भेज सकते हैं।

MPPSC Result रिजल्ट स्कोर कार्ड (score card) ऐसे डाउनलोड करे

  1. आप सबसे पहले mppsc.mp.gov.in वेबसाइट पर क्लिक करे |
  2. वहा अपना रोल नंबर, डेट ऑफ़ बिर्थ और सिक्योरिटी कीएंटर करे।

MPPSC Result Score Card Download मुख्यबिंदु

योजना का नामMPPSC Score Card Result
विभागमध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा
राज्यMP
परीक्षाप्रारंभिक, मुख्य, इंटरव्यू
आधिकारिक वेबसाइटmppsc.mp.gov.in

ऐसे चेक करे Mppsc Result

MPPSC Preliminary Exam Score Card 2022 Download करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।

  • इसके बाद Result लिंक पर क्लिक करे।
  • रोल नंबर, जन्म तारीख और कॅप्टचा कोड दर्ज करे।
  • सब्मिट बटन पर क्लिक करे।
  • एमपी पीएससी रिजल्ट डाउनलोड बटन पर क्लिक करे।
यह भी पढ़े :  MP PNST Last Date 2024: एमपी नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट ऑनलाइन आवेदन की आज आखरी तारीख

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा नोटिफिकेशन

अगर आपको रोल नंबर नहीं पता तो क्या करे 

  1. Forgot Roll no पर क्लिक करे |
  2. Name, Application no, date of birth तथा security key एंटर कर सबमिट बटन पर क्लिक करे |
  3. आपको Roll No शो हो जायेगा |

MPPSC Portal महत्वपूर्ण लिंक

MPPSC प्रारंभिक परीक्षा का स्कोर कार्ड

मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा (SSE के लिए स्कोर कार्ड (MPPSC Score Card Result) जारी कर दिया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परीक्षा आयोजित की।

राज्य सेवा परीक्षा के साथ-साथ आयोग ने राज्य वन सेवा परीक्षा भी आयोजित की। राज्य वन सेवा परीक्षा का स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया गया है आधिकारिक पोर्टल पर।

परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार एमपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइटों से अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं; www.mppsc.mp.gov.in और www.mponline.gov.in/Portal/Examinations/MPPSC।

एमपी पीएससी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म/ प्रवेश पत्र डायरेक्ट लिंक

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment