Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » एमपी रोजगार पंजीयन पोर्टल 2023 | MP Rojgar Panjiyan Registration Login

रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र download 2024 | MP Rojgar Panjiyan Registration Login

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

इस लेख में बताया गया है की आप कैसे घर बैठे अपना रोजगार पंजीयन कर सकते है, आप बहुत आसानी से अपना MP rojgar panjiyan registration 2024 कर सकते है। इस लेख में रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र download की जानकारी दी गयी है। रोजगार पंजीयन की आवश्यकता शिक्षक भर्ती, पटवारी भर्ती, व्यापम भर्ती, एमपी पीएससी भर्ती में पड़ती है।

रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र download | MP Rojgar Panjiyan Registration Login

नमस्कार साथियो आप सभी जानते होंगे की हमारे देश में बेरोजगारी दर बहुत अधिक है, जिसके कारण  बहुत से पढ़े-लिखे युवाओ को नौकरी मिलना बहुत मुश्किल हो गया है। इस लिए मध्यप्रदेश शासन ने माय एमपी रोजगार पोर्टल (My MP Rojgar Portal) को शुरू किया है। जिससे सभी बेरोजगार युवाओ को नौकरी मिल सके। अगर आप इस योजना का लाभ प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े। इस लेख में आपके लिए एमपी रोजगार पोर्टल योजना (MP Rojgar Panjiyan Registration)के बारे में महत्वपूर्ण जारकारी दी गयी है।

इस लेख के बारे में !

एमपी रोजगार पोर्टल पंजीयन 2024

MP Rojgar Registration पोर्टल के माध्यम से मध्यप्रदेश सरकार जो भी युवा बेरोजगार है तथा नौकरी की तलाश में है। उनको इस पोर्टल के माध्यम से नौकरी के लिए आवेदन करना होगा। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आपको नौकरी दी जाएगी। इसके लिए आपको सबसे पहले माय एमपी रोजगार पोर्टल (mp rojgar panjiyan) पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा, और सभी शैक्षणिक जानकारी भरनी होगी। तभी आप सरकारी नौकरी के लिए मध्यप्रदेश कर्मचारी मंडल (EMPLOYEES SELECTION BOARD) या MPPSC पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यहाँ से आप आपना रोजगार पंजीयन भी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।

यह भी पढ़े :  Ladli Behna Yojana Objection 2023 - लाड़ली बहना योजना आपत्ति दर्ज करे

पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ता (नौकरी देने वाला) खाली रिक्तियों को पोस्ट कर सकते हैं, आवेदकों को सीधे आमंत्रित कर सकते हैं और पोर्टल पर पंजीकृत उपयुक्त आवेदक की प्रोफाइल पहचान कर सकते हैं। पोर्टल सक्रिय नौकरी के अवसरों को तलाशने के साथ नौकरी चाहने वाले के प्रोफाइल के मिलान के लिए एक अंतर्निहित तंत्र भी प्रदान करता है। यह प्रणाली पोर्टल पर पंजीकृत नौकरी चाहने वाले को अपनी पसंद की  नौकरी के अवसर बताती है। इसके अलावा, नौकरी चाहने वाला अपनी शिक्षा पृष्ठभूमि, अनुभव और योग्यता में से एक या अधिक का उपयोग करके सिस्टम पर पोस्ट की गई नौकरी को खोज सकता है।

रोजगार पंजीयन पोर्टल (MP Rojgar Panjiyan Registration portal) के माध्यम से करियर परामर्श और कौशल विकास में पाठ्यक्रमों के बारे में भी जानकारी दी जाती है। इसके साथ ही पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए टोल-फ्री नंबर से आवेदक को आने वाली समस्याओं की जानकारी मिल सकेगा।

एमपी रोजगार पोर्टल का उद्देश्य

MP Rojgar Panjiyan Registration पोर्टल का मुख्य उद्देश्य नौकरी की तलाश करने वालों और नौकरी देने वालो को एक मंच पर एक साथ लाना है।

रोजगार पोर्टल के लिए पात्रता 

कक्षा 5 वीं से लेके सभी डिग्रीधारी छात्र एमपी रोजगार पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कर, नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है। और यह बिलकुल फ्री है, इसके लिए कोई शुल्क देने की जरूरत नहीं पड़ती।

MP Rojgar Panjiyan Registration मुख्य बाते

योजना का नाममध्यप्रदेश रोजगार पंजीयन योजना (mp rojgar panjiyan)
विभागरोजगार निदेशालय, मध्य प्रदेश Department of technical education, skilling Development and Employment Madhya Pradesh
किसके द्वारा शुरू किया गयामध्यप्रदेश सरकार
योजना का उद्देश्यबेरोजगार युवाओ को नौकरी उपलब्ध कराना
लाभार्थीमध्यप्रदेश के सभी पात्र नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटmprojgar.gov.in

Rojgar Registration MP आवश्यक दस्तावेज

  • सभी शैक्षेणिक दस्तावेज।
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • समग्र आईडी क्रमांक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाण पत्र
  • शारीरिक विकलांगता होने पर – विकलांगता प्रमाण पत्र
  • नौकरी का अनुभव होने पर -अनुभव प्रमाण पत्र।
  • सरकारी योजना के तहत प्रमाण पत्र – अगर हो तो।
  • रेस्यूम फाइल – PDF या DOCX में। जिसमे आपकी सभी सही जानकारी भरी होना चाहिए।
यह भी पढ़े :  MPESB Exam calendar 2024: मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड परीक्षा कैलेंडर

एमपी रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2024

MP Rojagar Panjiyan Online Registration

सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट mprojgar.gov.in पर जाना होगा।

इसके बाद “पंजीयन/नवीनीकरण/अपडेट करे” बटन पर क्लिक करे।

आप एम. पी. ई-सर्विस पोर्टल के वेंडर / सिटीजन लॉगिन एवं पंजीयन पर पहुंच जायेंगे

MP E Service Portal पर भर्ती रोजगार, प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन और भी महत्वपूर्ण सेवाएं दी जाती है।

एमपी रोजगार पंजीयन बनाने के लिए आपको services.mp.gov.in JAN-SEVA (MP-eServices) पोर्टल पर वेंडर / सिटीजन लॉगिन एवं पंजीयन करना होगा। इसके बाद आप MP Rojgar Panjiyan Registration के लिए आवेदन कर सकते है।

MP Rojgar Panjiyan Registration 2024

MP Rojgar Panjiyan Registration Online
  • MP ई-सर्विस पोर्टल पर पंजीयन services.mp.gov.in/main/citizen/login लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद अपना नाम, उपनाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करे।
  • क्या आप WhatsApp पर अपडेट के लिए रजिस्टर करना चाहते हैं? Yes या NO चुने
  • Accept Terms पर चेक टिक करे
  • रजिस्टर बटन पर क्लिक करे
  • आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे दर्ज कर सत्यापित करे।
  • आपका mp e service पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

एमपी ई सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने के बाद अब हम रोजगार पंजीयन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे।

MP Rojgar Panjiyan Login 2024

एमपी ई-सर्विस पोर्टल सिटीजन पंजीयन
  • एम. पी. ई-सर्विस पोर्टल पर mprojgar gov in login services.mp.gov.in/main/citizen/login लिंक पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नंबर एवं पासवर्ड दर्ज करे।
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करे।
  • सब्मिट करे बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद भर्ती एवं रोजगार सेक्शन में “रोजगार कार्यालय में पंजीयन एवं नवीनीकरण” आवेदन करे लिंक पर क्लिक करे।
रोजगार कार्यालय में पंजीयन एवं नवीनीकरण

व्यक्तिगत जानकारी

  • अपनी व्यक्तिगत जानकारी में समग्र सदस्य आईडी दर्ज कर, जानकारी खोजे बटन पर क्लिक करे।
  • समग्र पोर्टल से आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी।
  • वर्तमान पता एवं शिक्षा सम्बन्धी जानकारी दर्ज करे।
  • सेव करे बटन पर क्लिक करे।

पंजीयन विवरण प्रिंट करें

mp rojgar panjiyan card

सभी जानकारी सेव करने के बाद रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र डाउनलोड करे।

एमपी रोजगार पोर्टल पर पासवर्ड रिसेट कैसे करे?

mprojgar Forgot Password | mprojgar reset password

  1. अगर आप पासवर्ड भूल गए हो तो Username डाल कर Click Here to Reset Password पर क्लिक करे आपका पासवर्ड दिख जायेगा।
  2. फॉरगॉट पासवर्ड के लिए Forgot Password पर क्लिक करे। इसके बाद आपका रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डाले और GET Password पर क्लिक करे। पासवर्ड आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर दिख जायेगा। 

पोर्टल पर अपने शीर्ष पद के अनुसार नौकरियां खोजे?

रोजगार पोर्टल पर लॉगिन करे।

अपनी योग्यता के अनुसार

ब्राउज आल जॉब (Browse All Job) मेनू  में जॉब बय डेसिग्नेशन (Job By Designation) पर क्लिक करे।

सभी केटेगरी नौकरी की जानकारी मिल जाएगी।

अपने गृह जिले में नौकरी खोजे

लॉगिन कर, ब्राउज आल जॉब (Browse All Job) मेनू  में जाये।

Jobs by Location पर क्लिक करे।

अपने जिले की नौकरी की जानकारी देखने के लिए जिले पर क्लिक करे।

यह भी पढ़े :  Nari Samman Yojana Online Registration: सभी महिलाओ को मिलेंगे 2000 रु

रोजगार पंजीयन रिन्यू कैसे करे?

अगर आपके पंजीयन की रिन्यू डेट आ गयी हो तभी पंजीयन रिन्यू करे।

  • पोर्टल पर लॉगिन करे।
  • मेन्यू में More बटन पर क्लिक करे।
  • Renew Registration पर क्लिक करे।
  • कैप्चा इंटर करे।
  • रिन्यू बटन पर क्लिक करे।

रोजगार पंजीयन कैसे डाउनलोड करे?

एमपी रोजगार पंजीयन mp rojgar panjiyan की वेबसाइट पर services.mp.gov.in लॉगिन करे।

More बटन पर क्लिक करे।

mprojgar.gov पर रोजगार पंजीयन Print Registration card पर क्लिक करे।

रोजगार पंजीयन कार्ड आप प्रिंट या मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है। 

Set Job Preference of All Area

  1. रोजगार पंजीयन की वेबसाइट पर लॉगिन करे।
  2. More बटन पर क्लिक करे।
  3. Set Preference पर क्लिक करे।
  4. आप अधिकतम 3 Preference अपनी प्रोफाइल में Set कर सकते हैं।
  5. जिससे आपको आपकी प्रिफरेंस के हिसाब से सही नौकरी की जानकारी दिखाई जाएगी।

शीर्ष कंपनियां पाने के लिए अपनी प्रोफ़ाइल अपडेट करें

  • पंजीयन की वेबसाइट पर लॉगिन करे।
  • More बटन पर क्लिक करे।
  • Job Preference पर क्लिक करे।
  • अपनी प्रोफाइल अपडेट कर, सबमिट करे।

नौकरी की जानकारी SMS से प्राप्त करे

  • वेबसाइट पर लॉगिन करे।
  • More बटन पर क्लिक करे।
  • Notification Setting पर क्लिक करे।
  • Via SMS या Via Email के जरिये नौकरी नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते है।

रोजगार पंजीयन क्रमांक कैसे दखे?

एमपी रोजगार पोर्टल पर लॉगिन कर आपका पंजीयन क्रमांक देख सकते है। आप रोजगार कार्ड प्रिंट भी कर सकते है।

रोजगार पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेट कैसे करे?

  • एमपी रोजगार पोर्टल वेबसाइट पर लॉगिन करे।
  • Profile Update पर क्लिक करे।
  • जो भी जानकारी आप अपडेट करना चाहते, अपडेट कर सकते है।

MP Rojgar Registration Username जानें – पंजीयन क्रमांक जाने 

  • रोजगार पोर्टल वेबसाइट पर जाये।
  • Know Your Registration पर क्लिक करे
MP Rojgar Registration Username
  • आपका नाम इंटर करे
  • Aadhar Number, Date Of Birth या Email Id इन तीनो में से कोई एक प्रविष्ट करे। 
  • कैप्चा कोड डाले, सबमिट करे।
  • पंजीयन Username क्रमांक दिख जायेगा।

एमपी रोजगार पोर्टल पर नया क्या है?

  • अपनी योग्यता के अनुरूप मिलान वाली नौकरियां सीधे अपने ईमेल में प्राप्त करें।
  • पसंद की नौकरी के लिए सीधे आवेदन करें।
  • शीर्ष कंपनियों और सलाहकारों की जानकारी देख सकते है।
  • जिन नोकरियो के लिए अप्लाई किया है उनकी आवेदन की स्थिति जान सकते है।
  • प्रमुख कौशल, नौकरी का पद और कंपनियों द्वारा नौकरी खोजने की अनुमति नया पोर्टल देता है।

MP Rojgar Portal योजना के लाभ 

  • इससे युवाओ को एक ही जगह पर सभी नौकरी की जानकारी मिलेगी।
  • नौकरी के लिए आवेदन करना आसान होगा।

एमपी रोजगार पोर्टल योजना के मूल बिंदु

  • पोर्टल पर पंजीकृत नियोक्ता (नौकरी देने वाला) खाली रिक्तियों को पोस्ट कर सकते हैं। 
  • पहले से रजिस्टर आवेदक सीधे नौकरी के लिए आवेदन कर सकता है।

MP Rojgar Registration पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ 

क्या रोजगार पंजीकरण के लिए रोजगार कार्यालय जाना आवश्यक है?

रोजगार पंजीयन के लिए रोजगार कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। उम्मीदवार रोजगार पोर्टल की वेबसाइट www.mprojgar.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं।

क्या रोजगार पंजीयन  के लिए कोई शुल्क देना पड़ता है?

नहीं, सरकार द्वारा यह पंजीकरण पूणतः निःशुल्क है।

मैं एमपी रोजगार पोर्टल पर अपना पंजीकरण कैसे कर सकता हूं?

पोर्टल पर पंजीयन/नवीनीकरण/अपडेट करे क्लिक करें। अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड जैसे व्यक्तिगत विवरण भरें। MP ई सर्विस पोर्टल पर लॉगिन करे, भर्ती एवं रोजगार में रोजगार कार्यालय में पंजीयन एवं नवीनीकरण लिंक पर क्लिक कर पंजीयन करे।

मुझे पासवर्ड बनाने में समस्या आ रही है, मुझे केसा पासवर्ड बनाना चाहिए?

आप अपना पासवर्ड कम से कम एक बड़े अक्षर, अक्षरों, संख्याओं और प्रतीकों के संयोजन (न्यूनतम 8 वर्ण) के साथ बना सकते हैं, उदा। Myname@12

क्या अन्य दूसरे राज्य में रहने वाले उम्मीदवार mprojgar पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं?

नहीं, अन्य राज्यों में रहने वाले उम्मीदवार एमपी रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कर सकते हैं।

क्या mprojgar पोर्टल पर कोई दस्तावेज अपलोड करना आवश्यक है?

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए कोई दस्तावेज अपलोड करने की जरुरत नहीं होगी क्योंकि भरी गई जानकारी उम्मीदवार द्वारा स्वयं घोषित की जाएगी।

मैं म.प्र. का निवासी नहीं हूं, लेकिन वर्तमान में, मैं एमपी में रह रहा हूं, क्या मैं पोर्टल पर पंजीकरण कर सकता हूं?

हाँ, आप गैर-सांसद श्रेणी का चयन करके पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं क्योंकि आप मध्य प्रदेश के निवासी नहीं हैं

पोर्टल पर पंजीकरण करने की आयु सीमा कितनी है?

पोर्टल पर पंजीकरण करने की न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है।

फिर मेरी योग्यता का सत्यापन कैसे होगा?

एक रोजगार पहचान पत्र उम्मीदवार की स्व-घोषणा के आधार पर स्व-निर्मित दस्तावेज है। भर्ती के समय नियोक्ता सभी शैक्षणिक और अनुभव दस्तावेजों के सत्यापन के लिए जिम्मेदार होंगे।

क्या रोजगार कार्यालय द्वारा पंजीकरण कार्ड को सत्यापित करना आवश्यक है?

नहीं

क्या मैं रोजगार पंजीकरण का ऑनलाइन नवीनीकरण कर सकता हूं?

हाँ। उम्मीदवार खुद अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके वेबसाइट www.mprojgar.gov.in पर पंजीकरण का ऑनलाइन नवीनीकरण कर सकते हैं।

पंजीकरण के बाद प्रोफाइल में कोई सुधार कैसे संभव होगा?

लॉगिन के बाद उम्मीदवार प्रोफाइल और शैक्षणिक योग्यता को अपडेट कर सकते हैं।

मेरी समग्र आईडी में नाम, जन्म तारीख सही नहीं आ रही, में क्या करू?

अगर आपकी समग्र आईडी में नाम या जन्म तारीख सही नहीं है तो आपको ग्राम पंचायत पर जा सही करवाना होगा। अपना आधार कार्ड और परिवार आईडी ले कर जाये।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment