MP Education Portal Teacher eKYC 2024: स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत समस्त शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक अमले की जानकारी एजुकेशन पोर्टल पर पूर्व से पंजीकृत है। प्रत्येक लोक सेवक का यूनिक id एजुकेशन पोर्टल ‘पर पूर्व से जनरेट किया गया है।
एजुकेशन पोर्टल पर रजिस्टर ई-सेवा पुस्तिका में कई लोक सेवकों – शिक्षकों एवं कर्मचारियों के नाम एवं पिता के नाम में आंशिक त्रुटियां है। Aadhaar e-KYC होने के उपरांत उनके नाम एवं पिता / पति का नाम आधार में दर्ज अनुसार किया जा सकेगा जिससे इस प्रकार की त्रुटियों में सुधार सुनिश्चित हो सकेगा।
e-KYC करने के लिए एजुकेशन पोर्टल पर निम्न प्रक्रिया अनुसार सम्बंधित लोक सेवकों के द्वारा ऑथेंटिकेशन किये जाने की कार्यवाही स्वयं की जाएगी इसके उपरांत संकुल प्राचार्य / DDO द्वारा आधार आधारित नाम और एजुकेशन पोर्टल पर दर्ज नाम दोनों को देखकर वास्तविक जानकारी सत्यापित की जाएगी।
सत्यापन उपरांत सम्बंधिट की ई-सेवा पुस्तिका में आधार आधारित जानकारी यथा नाम / पिता का नाम / जेंडर/ जन्मतिथि / पता आदि जानकारी को अपडेट किया जायेगा। इससे त्रुटिपूर्ण नाम आदि की जानकारी भी सही दर्ज हो सकेगी।
केवाईसी करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- कर्मचारी अपनी यूनिक आईडी पता करने के लिए क्लिक करे
- समग्र आईडी
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल
शिक्षक कर्मचारी ऐसे करे eKYC
Education Portal Teacher e-KYC करने की प्रक्रिया निम्न है :-
Step 1: एजुकेशन पोर्टल पर KYC ऑप्शन लिंक – http://www.educationportal.mp.gov.in/ekyc/ पर क्लिक करे
Step 2: इसके बाद eKYC करे लिंक http://www.educationportal.mp.gov.in/slogin.aspx?ReturnUrl=%2feKYC%2fPages%2fAadhaar_e_KYC.aspx पर क्लिक करे
चरण 3: यूजरनाम, पासवर्ड एवं कॅप्टचा कोड दर्ज कर लॉगिन करे।
Step 4: कर्मचारी यूनिक आईडी एवं समग्र आईडी दर्ज करे
Step 5: आधार नंबर दर्ज कर, OTP के द्वारा सत्यापित करे।
चरण 6: अपनी आधार कार्ड से जानकारी मिलान कर सब्मिट करे।
KYC सम्बन्धी शिक्षा विभाग का आदेश देखे – क्लिक करे
शिक्षकों के द्वारा पूछे गए प्रश्न – FAQ
क्या सभी शिक्षकों को KYC करना जरुरी है?
केवाईसी से क्या लाभ मिलेगा?
यह भी पढ़े
समग्र आईडी कैसे डाउनलोड करें प्रिंट PDF |
समग्र आईडी में जन्म तिथि अपडेट कैसे करें |
मध्यप्रदेश टीचर ट्रांसफर स्टेटस चेक करे |
मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षकों की सेलेरी दोगुनी एवं भर्ती में 50% आरक्षण |