भोपाल, 16 जुलाई 2024: मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना (mukhyamantri tirth darshan yojana) में बड़ा बदलाव करते हुए सीनियर सिटीजन के साथ-साथ अब युवाओं को भी प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक और तीर्थ स्थलों की यात्रा का अवसर प्रदान करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने योजना की समीक्षा करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि तीर्थ दर्शन योजना के तहत अब तक प्रदेश के बाहर के प्रमुख तीर्थ स्थलों का ही भ्रमण कराया जाता था, लेकिन अब सीनियर सिटीजन मध्यप्रदेश के भीतर भी प्रसिद्ध धार्मिक और तीर्थ स्थलों की यात्रा कर सकेंगे।
बुजुर्ग नागरिक एवं युवा भी घूम सकेंगे प्रदेश
यह योजना प्रदेश के बुजुर्ग नागरिकों को अपने ही प्रदेश की समृद्ध धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत से परिचित कराने का एक सुंदर प्रयास है। योजना के क्रियान्वयन संबंधी बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि युवा वर्ग को भी प्रदेश की पुरा-संपदा, ऐतिहासिक महत्व के स्थानों, प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन स्थलों से अवगत कराने के लिए अन्य विभाग भी पहल करें।
उन्होंने कहा कि ज्ञान-विज्ञान केंद्रों, ऐतिहासिक स्थलों, प्राकृतिक सौंदर्य स्थलों और पर्यटन स्थलों की यात्रा से युवाओं के ज्ञान में वृद्धि होगी और उन्हें प्रदेश के प्रति गौरव बोध भी पैदा होगा।
तीर्थ दर्शन योजना की मुख्य बाते
योजना का नाम | मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना |
कब शुरू की गयी | जून 2012 |
विभाग | धार्मिक न्यास और धर्मस्व मध्यप्रदेश मध्यप्रदेश शासन |
पात्र | मध्य प्रदेश के नागरिक |
आवेदन | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://dharmasva.mp.gov.in/ |
आवेदन फॉर्म डाउनलोड करे | https://dharmasva.mp.gov.in/schemes/view/Z1cwQVVEeE5ZSEg1T3ZrTnV6S0FsZz09 |
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मिलने वाले लाभ
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत, 60 वर्ष से अधिक आयु के सीनियर सिटीजन और 60% से अधिक विकलांग व्यक्तियों को सरकारी खर्च पर तीर्थ यात्रा का लाभ मिलता है। योजना के तहत यात्रियों को रेल या बस द्वारा आवागमन, भोजन, रात्रि विश्राम और दर्शन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाती हैं।
यह योजना जल्द ही युवाओं के लिए भी खुलने जा रही है। आवेदन प्रक्रिया और यात्रा कार्यक्रमों की जानकारी के लिए मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नज़र रखें।
यह योजना सीनियर सिटीजन और युवाओं दोनों के लिए प्रदेश की समृद्ध धरोहर को जानने और प्रदेश के प्रति जुड़ाव को मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर है।