Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » NMMS Scholarship Portal | नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप form 2022, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पात्रता

NMMS Scholarship Portal 2024: नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप form ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पात्रता

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप | NMMS Exam scholarship 2024-25 | merit come means scholarship | nmms scholarship portal| नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप form | national means cum merit scholarship | NMMS Scholarship | नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप | नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप रिजल्ट | nmms scholarship 2024 apply online

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति आवेदन 2024: हमारे देश के बहुत से छात्र-छात्राये ऐसे भी है जिनके परिवारों की आर्थिक स्थित अच्छी नहीं होने के कारण, वे कम उम्र में स्कूल को छोड़ने पर मजबूर हो जाते है। वे छात्र कक्षा 8 वीं तक की पढ़ाई तो कर लेते है लेकिन आगे की पढ़ाई करने की जिम्मेदारी परिवार उठा नहीं पाता है ऐसे में एक होनहार और प्रतिभावान छात्र शिक्षा से वंचित रह जाता है। ऐसे ही देश के प्रतिभावान मेधावी छात्रों के लिए भारत सरकार ने “नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना” (National Means cum merit Scholarship Scheme) – NMMS Exam की शुरुआत की है।

NMMS Exam Scholarship Portal

राष्टीय छात्रवृति योजना (national merit scholarship) के तहत देश के मेधावी छात्रों को 4 साल तक प्रतिमाह 1000 रुपये दिए जाते है यानि प्रतिवर्ष 12000 रुपये छात्र के बैंक खाते में छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। यह स्कॉलरशिप कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं  तक के छात्रों को दी जाती है।

इस लेख के बारे में !

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 2024

NMMS Exam scholarship portal: केंद्र सरकार द्वारा ‘NMMS Scholarship‘ नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना को मई 2008 में शुरू किया गया था। योजना का क्रियान्वयन शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार (Ministry of Education, Government of India) के स्कुल शिक्षा और साक्षरता विभाग (Department of School Education & Literacy) के द्वारा किया जा रहा है।

इस योजना के तहत छात्रवृत्ति की राशि 12000 रुपये प्रति वर्ष है। 1 अप्रैल, 2017 से छात्रवृत्ति की दर को 6000/-रुपये से बढ़ाकर 12000/-प्रति वर्ष किया गया है। इसमे राज्य सरकार के मानदण्डों के अनुसार आरक्षण है। छात्रवृति के लिये छात्रों का चयन राज्य सरकारों द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से किया जाता है।

यह भी पढ़े :  UDID Card Online Apply 2024: दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई @swavlambancard.gov.in

NMMS Exam योजना का उद्देश्य 

National Means cum merit Scholarship योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा को पूरा करने के लिये प्रेरित करना है। ताकि कक्षा 8 के बाद स्कूलों की ड्रॉप आउट दर मे सुधार हो सके। प्रत्येक वर्ष, कक्षा 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी की राज्य स्तर पर चयन परीक्षा होती है। चयन के बाद कक्षा 9 वीं से 12 वीं के नियमित राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थीयो को छात्रवृति प्रदान की जाती है।

  • इस योजना द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को कक्षा 8 में उनके स्कुल छोड़ने (ड्राॅप आउट) को रोकना है, तथा
  • माध्यमिक स्तर पर अपना अध्ययन जारी रखने को प्रोत्साहित करनें के लिये छात्रवृति प्रदान करना है।

स्कालरशिप योजना का लाभ

NMMS Exam scholarship amount: एनएमएमएस छात्रवृति के तहत छात्रवृति की राशि का भुगतान स्टेट बैंक ऑफ इडिया द्वारा एकमुश्त किया जाता है। राशि को सीधे ही विद्यार्थियों के खातों में Public Financial Management System (PFMS) दवारा स्थानांतरित किया जाता है। प्रत्येक राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों को आवंटित छात्रवृति की संख्या संबंधित राज्यों में कक्षा 7 एवं 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी व उन राज्यों की जनसंख्या के आधार पर किया जाता है। एनएमएमएस राशि का विवरण निम्नानुसार जारी किया जाता है:-

  1. नेशनल स्कालरशिप पोर्टल (NSP) पोर्टल पर पंजीकरण उपरांत कक्षा 9 के विद्यार्थियों को नियमानुसार एक शैक्षणिक वर्ष के लिये, एक बार में 12000 रू प्रति वर्ष की छात्रवृति राशि मिलती है।
  2. विद्यार्थी की उसकी उच्च माध्यमिक शिक्षा (कक्षा 12) के पूरा होने तक हर साल छात्रवृति का नवीनीकरण NSP  पोर्टल (nmms scholarship portal) पर किया जाता है, बशर्ते उम्मीदवार हर साल उच्च कक्षा में तय प्रतिशत प्राप्त करें।
  • इससे कक्षा 8 के बाद स्कूलों की ड्राॅप आउट दर में सुधार होगा।
  • मेधावी छात्र आगे की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
  • विध्यार्थियों को 12000 रु प्रति वर्ष दिए जायेंगे।
  • nmms scholarship amount: यानि प्रतिमाह 1000 रुपये छात्र के बैंक खाते में DBT (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से भेजे जायेंगे।
  • होनहार मेधावी छात्रों को पढ़ाई के लिए परिवार पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।
  • आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के प्रतिभावान मेधावी छात्रों को योजना से बहुत फायदा मिलेगा।

NMMS Exam Scholarship portal योजना के मुख्यबिंदु

योजना का नामनेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना
योजना शुरू की गईमई 2008
किसके द्वारा शुरू किया गयापूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह
योजना का उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृति प्रदान करना
लाभार्थीकक्षा 9 वी से 12 वीं तक के छात्र
छात्रवृति आधिकारिक वेबसाइट (nmms scholarship portal)scholarships.gov.in
मंत्रालयशिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार
शिक्षा मंत्रालय वेबसाइटwww.education.gov.in

एनएमएमएस परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पात्रता 

भारत के केवल मेधावी और जरूरतमंद छात्रों के लिए शुरू की गयी मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना की  निम्नलिखित पात्रता शर्तें है। जिनको पूरा करने पर ही विद्यार्धी छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए जो चयन परीक्षा (Selection Test) होती है उसे दे सकता है।

  • छात्र कक्षा 7 वीं में  55 प्रतिशत या समकक्ष ग्रेड प्राप्त किया हो तथा, कक्षा 8 में नियमित छात्र के रूप में अध्ययन कर रहा हो। (5 प्रतिशत आरक्षित वर्ग के लिए)
  • विद्यार्थी सरकारी/स्थानीय निकाय/सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में पढ़ाई कर रहा हो।
  • आगे की छात्रवृति जारी रखने के लिए छात्र को कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा कम से कम 60 प्रतिशत अंकों से उतीर्ण होना आवश्यक है।
  • कक्षा 12 में छात्रवृत्ति जारी रखने के लिए, छात्र को कक्षा 11 में  55 प्रतिशत अंक या समकक्ष के स्कोर के साथ पहले ही प्रयास में कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। एसी/एसटी वर्ग से संबंधीत छात्रों के लिए अंकों में 5 प्रतिशत की छूट दी गई है।
  • छात्र उम्मीदवार के परिवार की वार्षिक 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़े :  Murgi Palan: मुर्गी पालन व्यावसाय कम पेसे में केसे शुरू करे, कुल खर्चा, लाभ, हानि, बचाव के उपाय

NMMS Exam 2024 स्कालरशिप योजना में कौन आवेदन नहीं कर सकता

  • निजी विद्यालयों (प्रायवेट) में पढ़ने वाले छात्र
  • जवाहर नवोदय विद्यालय, केन्द्रिय विद्यालय, सैनिक स्कूल के छात्र
  • राज्य सरकार द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों में पढने वाले छात्र
  • जहाँ बोर्डिंग , लाॅजिंग और शिक्षा जैसी सुविधाएँ प्रदान की जाती है।

एनएमएमएस परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज

NMMS Exam Scholarship आवेदन पत्र के साथ, छात्रों को कुछ दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। सभी दस्तावेज को स्कूल के प्रिंसिपल और माता पिता द्वारा हस्ताक्षर कर सत्यापित किया जाना चाहिए। आवश्यक दस्तावेजों को चेक करें जिन्हें किसी को फार्म के साथ संलग्न करना चाहिए।

  1. कक्षा 7 वीं की मार्कशीट
  2. जाति प्रमाण पत्र
  3. मूल निवास
  4. माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र (अनिवार्य)
  5. विकलांगता प्रमाण-पत्र (लागु होने पर)

मेरिट कम मिन्स छात्रवृति परीक्षा तिथि 

परीक्षा के लिये ऑनलाइन आवेदन फार्म प्रति वर्ष जनवरी – फरवरी माह में भरे जाते है।

NMMS Exam नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप Form 2024

नेशनल मीन्स कम मेरिट परीक्षा के लिए आवेदन फार्म संस्था प्रधानाध्यापक द्वारा भरा जाता है।

NMMS परीक्षा के लिए आवेदन : परीक्षा फॉर्म भरने के लिए संस्था प्रधान को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। संस्था प्रेंसीपल स्कुल आईडी से पोर्टल ओपन कर विद्यार्थी को सिलेक्ट करेगा।

ऑनलाइन आवेदन कर को फारवड कर, परीक्षा शुल्क विद्यालयवार यूपीआई ऐप नेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / के माध्यम से जमा कराना है। नकद या अन्य माध्यम से शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा। परीक्षा शुल्क छात्र संस्था प्रधान को जमा करेंगे। 

शुल्क जमा होने के बाद आवेदन का फाइनल सबमिट होगा। आवेदन करने के बाद हार्डकॉपी निकाल कर आवश्यक दस्तावेज लगाएँ। यह परीक्षा केवल एक ही बार होती है तथा छात्रवृत्ति चार वर्षों तक मिलती है।

NMMS Exam परीक्षा प्रवेश पत्र 

जिन उम्मीदवारों के फार्म स्वीकार किए जाते है, वे परीक्षा के कुछ दिन पहले अपने संबंधित स्कूल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

मेरिट कम मिन्स परीक्षा कैसे होगी 

छात्रों को सरकार द्वारा आयोजित NMMS परीक्षा के MAT और SAT पेपर को उत्तीर्ण (PASS) करना होगा। तभी आप NSP स्कालरशिप पोर्टल पर छात्रवृति के लिए आवेदन कर सकते है।

एनएमएमएस-एक केन्द्रीय सरकार की योजना है। इसका चयन प्रत्येक राज्य, केन्द्र शासित प्रदेश द्वारा अपने संबंधित विद्यार्थियों के लिए किया जाता है। इन परीक्षणों में एक मानसिक योग्यता परीक्षण और एक शैक्षिक योग्यता परीक्षण और एक शैक्षिक योग्यता परीक्षण शामिल हैं। जिनके दिशा-निर्देश एन सी ई आर टी (NCERT)  द्वारा निर्धारित किए गये है। आवेदकों की 90 मिनिट की अधिकतम समय अवधि में प्रत्येक टेस्ट पूरा करना होगा।

यह भी पढ़े :  Aadhar Card Address Change Online 2024: आधार कार्ड में पता ऑनलाइन कैसे बदले?

NMMS 2019 प्रश्न पत्र मानसिक क्षमता परीक्षण और शैक्षिक योग्यता परीक्षा पेपर PDF डाउनलोड करें

NMMS Exam परीक्षा पैटर्न 2024 

परीक्षा पेपर का नाम विवरण 
मानसिक क्षमता परीक्षण (MAT)यह परीक्षण 90 बहुविकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थियों की तर्क क्षमता और आलोचनात्मक सोच की जांच करता है। अधिकांश प्रश्न समानता, वर्गीकरण, संख्यात्मक श्रृंखला, पैटर्न धारणा, छिपे हुए आंकडे आदि जैसे विषयों पर आधारित हो सकते है। साथ ही हिन्दी एवं अंग्रजी भाषा के ज्ञान की भी जांच की जाती है।
शैक्षिक योग्यता टेस्ट (SAT)विज्ञान, सामाजिक अध्ययन और गणित के विषयों के 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होते है। शिक्षा मंत्रालय सरकार के निर्देशानुसार एनएमएमएस परीक्षा हेतु पादयकम निर्धारित नहीं है। लेकिन इस परीक्षा हेतु पादयकम कक्षा 7 व 8 के स्तर का होगा। कक्षा 7 का गत वर्ष का पाठ्यकम (जो विद्यार्थी का पढा हुआ है) सम्मिलित है तथा कक्षा 8 का इस सत्र संक्षिप्तिकृत पाठ्यक्रम प्रभावी होगा।

NMMS परीक्षा रिजल्ट 2024 

एक बार छात्र चयन परीक्षा में उपस्थित हो जाते हैं तो प्रत्येक जिला उन छात्रों सूची घोषित करता है, जिन्होंने प्रत्येक परीक्षा में कम से कम 40 प्रतिशत अंको के MAT और SAT  पेपर को उत्तीर्ण किया है।

MAT और SAT परीक्षा पेपर

  • हालांकि आरक्षित श्रेणियों के लिए अंकों में छूट हैं।
  • उनके लिए इस एनएमएमएस छात्रवृत्ति से लाभ पाने के लिए कट ऑफ अंक 32 प्रतिशत हैं।
  • साथ ही आवेदको को कक्षा 8 वीं की अंतिम परीक्षा में कम से कम 55 प्रतिशत अंक समकक्षा ग्रेड प्राप्त करने चाहिए।
  • इसमें ST/SC श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 5 प्रतिशत अंकों की छूट हैं।
  • अतः छात्रवृत्ति की पात्रता के लिए छात्र को मेरिट में आना आवश्यक है।

एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कैसे करे 

परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9 में प्रवेश लेने के बाद NSP (नेशनल स्कोलरशिप पोर्टल-nmms scholarship portal) पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा तथा कक्षा 12 वीं तक हर वर्ष नवीनीकरण कराना होगा।

नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया 

NMMS Scholarship Portal- एनएमएमएस स्कॉलरशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सभी पात्रता शर्तो को पूरा करना आवश्यक है। नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल (National Scholarship Portal -NSP) पर ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। विद्यार्थियों को एनएमएमएस छात्रवृत्ति के आवेदन पत्र की उपलब्धता के बारे में उनके स्कूल के प्रेंसीपल, शिक्षकों द्वारा जानकारी दी जाती है।

नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. छात्र शैक्षणिक जानकारी
  2. बैंक खाता संख्या और बैंक शाखा का IFSC कोड
  3. छात्र का आधार नंबर
  4. ईमेल आईडी
  5. मोबाइल नंबर

NMMS Exam नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे 

NMMS Exam scholarship 2024 apply online: नेशनल मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना में आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले nmms scholarship portal पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

nmms scholarship apply online
  • National Scholarship Portal की आधिकारिक वेबसाइट www.scholarships.gov.in पर जाए।
  • पोर्टल पर न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे।
  • Student Registration फॉर्म पेज खुलेगा।
  • सभी जरुरी जानकारी भर कर आधार नंबर दर्ज करे।
  • चेक बॉक्स ऑप्शन को चुने।
  • आखरी में Register बटन पर क्लिक करे।
  • OTP (One Time Password) आपके मोबाइल नंबर पर  भेजा जायेगा।
  • उसे दर्ज कर फॉर्म को सत्यापित करे।
  • आपको अप्लीकेशन आईडी और पासवर्ड मोबाइल प्राप्त हो होंगे।
  • इसके द्वारा लॉगिन कर आप स्कॉलरशिप फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते है

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप योजना में आवेदन कैसे करे 

NMMS Exam scholarship 2024 apply online: स्कॉलरशिप योजना में आवेदन करने के लिए आपको National Scholarship Portal – नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर जाना होगा।

NMMS Exam scholarship 2023 apply
  • Login to Apply लिंक पर क्लिक करे।
  • अपनी आप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करे।
  • अपनी स्कालरशिप के प्रकार में NMMS Scholarship चुने।
  •  सभी जरुरी जानकारी दर्ज कर
  • दस्तावेज अपलोड करे।
  • आपको मेसेज के द्वारा फॉर्म सब्मिशन की जानकारी मिल जाएगी।

NMMS Scholarship फॉर्म सब्मिट करने के बाद क्या करे

National merit scholarship ऑनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन पत्र के प्रिंटआउट को आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने स्कूल में जमा कराना होगा। जिसमें आप पढ़ रहे है। NMMS स्कालरशिप फॉर्म को सफलतापूर्व जमा करने के लिए नीचे दिये गये निर्देशों का पालन करें।

  • फार्म केवल आनलाईन मोड में ही जमा किया जा सकेगा।
  • छात्र दो हार्ड कापी दस्तावेज संस्थाप्रधान को जमा करे

PM NMMS Scholarship Portal- स्कालरशिप पोर्टल महत्वपूर्ण तिथियाँ

nmms scholarship renewal 2024-25 last date

NMMS Exam Scholarship Date : मेरिट कम मिन्स छात्रवृत्ति को आमतौर पर प्रत्येक वर्ष जुलाई के महिने के दौरान घोषणा की जाती है और इसकी समय सीमा अक्टूबर महिने तक होती है। आवेदन की अवधि अस्थाई होती है। क्योकि यह वर्ष दर वर्ष बदलती रहती है। यह अगले वर्ष छात्रवृत्ति पोर्टल के अनुसार बदल सकती है।

FAQ – NMMS Exam 2024

नेशनल मीन्स कम मेरिट एनएमएमएस स्कॉलरशिप की आधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?

https://scholarships.gov.in/

NMMS योजना क्या है?

आर्थिक रूप से कमजोर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर की शिक्षा को पूरा करने के लिये छात्रवृति प्रदान करना।

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति योजना को कब शुरू किया गया?

NMMS योजना को मई 2008 में शुरू किया गया।

नेशनल मीन्स कम मेरिट योजना में कितनी छात्रवृत्ति मिलती है?

योजना में प्रतिवर्ष 12000 रुपये मिलते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment