Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » राजस्थान नए फल बगीचों की स्थापना योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

राजस्थान नए फल बगीचों की स्थापना योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Rajasthan Naye Fal Bagicho ki Sthapana Yojana 2024: राज्य में किसान अब बागवानी फलो के बगीचे अपनी भूमि पर लगा सकते है, इससे किसानो को अपनी भूमि से अधिक लाभ मिलेगा। किसानो को अपनी आय बढ़ाने के लिए कृषि अनाज के साथ बागवानी खेती करना बहुत जरुरी है। क्योकि बागवानी फल किसान को एक अच्छी आय के साथ नियमित आय प्रदान करता है। इससे किसान को बहुत लाभ मिलेगा और किसान को बैंक से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। राजस्थान नए फल बगीचों की स्थापना योजना के तहत किसान अपना स्वयं का बागवानी बगीचा लगा सकता है। राजस्थान सरकार नए फल बगीचे स्थापना करने पर अनुदान सहायता प्रदान करती है।

राजस्थान नए फल बगीचों की स्थापना योजना 2022

राजस्थान नए फल बगीचों की स्थापना योजना

बागवानी को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान उद्यानिकी विकास मिशन के तहत राज्य में नए फल बगीचों की स्थापना की जाएगी। योजना के तहत वर्ष 2022-23 बजट घोषणा में आगामी 2 वर्षो में 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फल बगीचे विकसित करने के लिए 10 हजार किसानो को अनुदान दिया जायेगा। किसानो को फल बगीचा लगाने पर 75 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा।

योजना का नामनए फल बगीचों की स्थापना योजना
विभागउद्यानिकी विभाग
राज्य राजस्थान
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
आवेदन फॉर्मAvailable
आधिकारिक वेबसाइटrajkisan.rajasthan.gov.in
यह भी पढ़े :  Devnarayan Scooty Yojana 2024 List: देवनारायण स्कूटी योजना

बागवानी फल बगीचों योजना का उद्देश्य

फलदार वृक्ष के बगीचे लगाने से किसान को एक अतिरिक्त आय प्राप्त होगी, कृषक की आमदनी को बढ़ाना योजना का मुख्य उद्देश्य है।

राजस्थान बागवानी फल बगीचों की स्थापना अनुदान

  • अधिक कीमत वाली एवं सामान्य समय वाली फसलों पर 75 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर अनुदान राशि दी जाएगी।
  • घने फल पोधो की बागवानी के लिये लागत का 65 प्रतिशत प्रति हेक्टेयर अनुदान दिया जायेगा।
  • एक कृषक को कम से कम 0.4 हैक्टेयर एवं अधिकतम 4.0 हैक्टेयर क्षेत्र के लिये अनुदान मिल सकता है।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों व जनजातीय क्षेत्रों के लिये न्यूनतम क्षेत्रफल 0.2 हैक्टेयर रहेगा।

Rajasthan Naye Fal Bagicho ki Sthapana Yojana पात्रता

नए उद्यानों की स्थापना (Establishment of new gardens) के लिए किसान की निम्न पात्रता होनी चाहिए।

  • आवेदक किसान के पास कृषि योग्य भू-स्वामित्व होना चाहिए।
  • राज्य के व्यक्ति आवेदन करने के पात्र है।
  • फल पोधो की सिंचाई स्त्रोत होना आवश्यक है।

फल बगीचों की स्थापना अनुदान पोधो के नाम

अधिक मूल्‍य वाली फसल – पपीता

घने बागवानी फसल का नाम

  1. आम
  2. अमरूद
  3. अनार

सामान्य समय वाली फसलों के नाम

  1. आंवला
  2. बेर
  3. संतरा, मौसम्‍बी, नीबू
  4. अमरूद
  5. आम
  6. अनार

फल बगीचों की स्थापना योजना आवश्यक दस्तावेज

राजस्थान नए फल बगीचों की स्थापना योजना ऑनलाइन आवेदन

Rajasthan Naye Fal Bagicho ki Sthapana Yojana में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसान को सभी दस्तावेजों के साथ नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाना होगा। आवेदक किसान नये फल बगीचों की स्थापना योजना  की वेबसाइट rajkisan.rajasthan.gov.in पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा में नये फल बगीचा की स्‍थापना पर अनुदान की सीमा 50 प्रतिशत से बढाकर 75 प्रतिशत की गयी है। वर्तमान में देय अनुदान सीमा के अलावा 25 प्रतिशत अतिरिक्‍त अनुदान (Topup Subsidy) मुख्‍यमंत्री कृषक साथी योजना से देय है। योजना के तहत जिलों को आवंटित कुल लक्ष्‍यों में से न्‍यूनतम 50 प्रतिशत लघु/सीमान्‍त कृषकों को लाभ दिया जायेगा।

यह भी पढ़े :  राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना 2024 | Mukhyamantri Vridhjan Samman Pension Yojana

राज्य के किसान तथा नागरिक जन आधार नबर के द्वारा rajkisan.rajasthan लॉगिन करके SSO Rajasthan online पोर्टल पर आवेदन करे।

नए बगीचों की स्थापना महत्वपूर्ण बिंदु

  • फल बगीचों में ड्रिप सिंचाई संयंत्र लगाना अनिवार्य है।
  • फलदार बगीचों में ड्रिप सिंचाई संयंत्र की स्थापना के बाद ही कृषकों को फलदार पौधे किसानो को उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • जनजाति क्षेत्र के किसानो को 0.4 हैक्टर क्षेत्र से कम क्षेत्र में फल बगीचे लगाने पर बूंद-बूंद सिचाई संयत्र की अनिवार्यता से छूट दी जाएगी।

Naye Fal Bagicho ki Sthapana Yojana योजना संबधी अधिक जानकारी – पढ़े

लोगो के द्वार पूछे जाने वाले प्रश्न – FAQ

नय फल बगीचों की स्थापना अनुदान की राशि कैसे मिलती है।

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद, भौतिक सत्यापन के बाद अनुदान सहायता राशि का भुगतान सीधे किसान के बैंक खाते में दी जाती है।

क्या अन्य किसी संस्थान से नय फल बगीचों की स्थापना के लिए पौधे खरीदने पर अनुदान मिलता है?

नय फल बगीचों की स्थापना के लिए एन.एच.बी. नर्सरी/राजहंस नर्सरी/राजकीय उपक्रम/कृषि विश्वविद्यालयों/कृषि महाविद्यालयों/अर्धराजकीय, भारत सरकार की संस्थाऐ/अनुसंधान केन्द्र/फार्म अथवा अन्य किसी राजकीय संस्था से पौधे खरीद कर बगीचा लगाने पर भी अनुदान दिया जाता है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

2 thoughts on “राजस्थान नए फल बगीचों की स्थापना योजना 2024: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता”

  1. मुजे नर्सरी के माध्यम से पौधे तैयार करने है,, आवश्यक जानकारी चाहिए

    Reply

Leave a Comment