Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » NIOS Open School Admission 2025: 10वीं 12वीं ओपन परीक्षा रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट 20 दिसंबर

NIOS Open School Admission 2025: 10वीं 12वीं ओपन परीक्षा रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट 20 दिसंबर

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका yojanahindime.in पर। दोस्तों नेशनल स्कुल ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओ के लिए रजिस्ट्रेशन 2025 शुरू कर दिए है। रजिस्ट्रेशन की आखरी तारीख 20 दिसंबर है। परीक्षाएँ अप्रैल और मई माह में आयोजित होंगी। आवेदन शुल्क 300 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि प्रैक्टिकल विषयों के लिए अतिरिक्त 150 रुपये देने होंगे।

NIOS Open School Admission 2025

ऑनलाइन आवेदन 21 से 31 दिसंबर तक विलंब शुल्क के साथ किए जा सकते हैं। प्रत्येक विषय के लिए 150 रुपये विलंब शुल्क तय किया गया है। इच्छुक परीक्षार्थी मार्च 2026 में होने वाली परीक्षाओं के लिए आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in पर आवेदन पत्र भर सकते हैं।

वेबसाइट पर दी गई समय-सारणी के अनुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर बैठने के लिए विषयों का सावधानीपूर्वक चयन करना होगा।

इस लेख में आपको कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओ के लिए एडमिशन रजिस्ट्रेशन कैसे करे, पोर्टल जानकारी, फ़ीस, जरुरी दस्तावेज, परीक्षा आवेदन की लास्ट तारीख, परीक्षा कब होगी इत्यादि जानकारी दी जाएगी।

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) क्या है और इसका काम क्या है?

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) सरकार के द्वारा संचालित संगठन है जो देश में ओपन शिक्षा प्रणाली के माध्यम से माध्यमिक (10वीं) और (12वीं) उच्चतर माध्यमिक स्तर पर शिक्षा प्रदान करता है। इसकी खास बात यह है की आपके द्वारा स्कुल छोड़े हुए बहुत साल हो जाने के बाद भी आप इस परीक्षा को दे सकते है चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो। इसकी स्थापना सन 1989 में भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा की गई थी, तथा इसका मुख्यालय नोएडा, उत्तर प्रदेश में है।

यह भी पढ़े :  District e Court Services Online Case Status 2023: जिलेवार कोर्ट केस स्टेटस देखे

आपको ये जानकर हैरानी होगी की राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान को विश्व की सबसे बड़ी ओपन विद्यालयी शिक्षा प्रणाली है, जिसमें अभी तक लगभग 40 लाख से अधिक शिक्षार्थियों का नामांकन तथा शिक्षा प्राप्त की है।

इसका काम भारत के सभी वर्गों के लोगों को सरल और सुलभ शिक्षा प्रदान करना तथा साक्षरता बढ़ाना और देश में सीखने वाले समाज का विकास करना है।

यह CBSE और अन्य राज्य बोर्ड के समान ही माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं का संचालन करता है।

Open School Admission 2025 मुख्य बाते

विभागNIOS
आवेदन फॉर्मकक्षा 10वीं और 12वीं के लिए
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि20 दिसंबर
परीक्षा आयोजित होगीमार्च-अप्रैल 2026
आवेदन शुल्क300 रुपये
प्रैक्टिकल विषय शुल्क150 रुपये अतिरिक्त
बिना विलंब शुल्क आवेदन अवधि21 से 31 दिसंबर
विलम्ब शुल्कप्रति विषय 150 रुपये
आधिकारिक वेबसाइटsdmis.nios.ac.in

NIOS 10वीं 12वीं ओपन परीक्षा रजिस्ट्रेशन 2025 कैसे करे?

10वीं 12वीं ओपन परीक्षा रजिस्ट्रेशन आप नजदीकी इंटरनेट कैफे, CSC केंद्र, ऑनलाइन सेण्टर या आप स्वयं कर सकते है। इसके लिए आपको NIOS Admission की आधिकारिक वेबसाईट https://sdmis.nios.ac.in/ पर जाना होगा।

  1. इसके बाद मेनू में Admission पर क्लिक करे।
  2. Academic में Stream 1 लिंक – https://sdmis.nios.ac.in/registration/index?stream_code=1&block_code=12 पर क्लिक करे।
  3. अब फॉर्म में जरुरी जानकारी राज्य, आधार कार्ड नंबर, कक्षा जिसके लिए एडमिशन ले रहे है चुने।
  4. Basic Details में अपनी जानकारी भरे।
  5. ध्यान से Subjects चुने
  6. Document Upload में अपनी पुरानी मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड इत्यादि अपलोड करे।
  7. फॉर्म रिव्यु कर पेमेंट ऑनलाइन भरे।

10वीं 12वीं ओपन परीक्षा रजिस्ट्रेशन जरुरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पिछली कक्षा की अंकसूची
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर इत्यादि

इस प्रकार से आप नेशनल स्कुल ऑफ़ ओपन स्कूलिंग (NIOS) बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओ के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment