Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » One Nation One Ration (ONOR): वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पात्रता, रजिस्ट्रेशन

One Nation One Ration (ONOR): वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पात्रता, रजिस्ट्रेशन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

भारत सरकार की एक देश एक राशन कार्ड योजना से व्यक्ति भारत में कही भी, देश के किसी भी हिसे में, किसी भी राशन कार्ड के द्वारा राशन की दुकान से खाद्यान्न ले सकता है। वन नेशन वन राशन कार्ड योजना – one nation one ration card scheme से देश के हजारो लाभार्थीयो को लाभ होगा, जो एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने जाते है।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

वर्ष 2019 में  एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना (One nation one ration card) को चार राज्यों गुजरात, तेलंगाना, आँध्रप्रदेश और महाराष्ट्र में लागु किया गया था।

एक देश-एक राशन कार्ड योजना क्या है (One nation one ration card Scheme)

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना एनएफएसए (NFSA) के तहत राशन कार्ड धारकों को सब्सिडी वाले खाद्यान्नों का वितरण सुनिश्चित करती है ताकि देश में कहीं भी किसी भी उचित मूल्य की दुकान (एफपीएस) इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल (ePoS) डिवाइस से उनके समान / मौजूदा एनएफएसए राशन कार्ड का उपयोग करके बायोमेट्रिक / आधार प्रमाणीकरण के बाद हकदार खाद्यान्न का लाभ उठा सकें। इस योजना के तहत लाभार्थियों को राज्यों में भी चावल, गेहूं और मोटा अनाज क्रमशः  रु 3, रु. 2 और रु. 1 प्रति किग्रा रुपये की दर से मिलता रहेगा।

यह भी पढ़े :  Pan Card Apply Online 2024: एनएसडीएल पैन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

One Nation One Ration (ONOR) मुख्यबाते

योजना का नामवन नेशन वन राशन कार्ड योजना (ONORC)
लॉन्च दिनांक2019
किसके द्वारा शुरू किया गयाभारत सरकार
योजना का उद्देश्यभारत में कही भी राशन खाद्यान्न ले सकते है
लाभार्थीसभी राशनकार्ड धारी
आधिकारिक वेबसाइटnfsa.gov.in
मेरा राशन ऐपक्लिक करे 

एक देश एक राशन कार्ड योजना में आवेदन कैसे करे? 

देश के किसी भी नागरिक को ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने की जरुरत नहीं है सभी राज्य व् केंद्र सरकार स्वयं उपलब्ध आकड़ो के अनुसार लोगो के राशन कार्ड, फोन नंबर से आधार कार्ड से सत्यापित कर लिंक करेगी।

एक देश एक राशन कार्ड योजना कब से लागु होगी 

देश में 1 जून 2020 से one nation one ration card scheme लागु हो जाएगी | केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने यह जानकारी दी | उन्होंने कहा की उपभोक्ता एक ही राशन कार्ड का इस्तेमाल देश में कही भी कर सकता है।

मेरा राशन ऐप्प योजना

Ek Desh Ek Ration Card इन राज्यों में प्रक्रिया पूरी

यह प्रक्रिया अभी तक 17 राज्यों, केंद्रशासित प्रदेशो में पूरी हो चुकी है, जिनमे गुजरात, मध्यप्रदेश,आंध्र प्रदेश, तेलंगाना,महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, गोवा, झारखंड, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, यूपी, पंजाब, बिहार और दमन और दीव शामिल हैं।

इस योजना में नागालैंड, मिजोरम एवं ओडिशा तीन राज्य और जोड़े जा रहे हैं। कुल 20 राज्य, केंद्रशासित प्रदेश 1 जून को शुभांरभ के लिए तैयार प्रक्रिया के लिए होंगे |

पहले का नियम ऐसा था 

पहले राशन कार्ड जिस जिले का बना होता था, व्यक्ति को उसी के जिले में राशन मिलता था | अगर आप जिला बदल लेते थे तो आपको उस जिले में राशन नहीं मिलता था जहा आप गए हो | लेकिन Ek Desh Ek Ration योजना से आप देश के किसी भी कोने से राशन ले सकते है।

यह भी पढ़े :  स्मार्ट सिटी मिशन (Smart Cities Mission)

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लाभार्थियों की पहचान ऐसे होगी 

इस योजना के तहत पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सस्टम (PDS) के लाभार्थियों की पहचान उनके आधार कार्ड पर इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल (POS) से की जाएगी | इस योजना के लिए देश में सभी पीडीएस दुकानों पर पीओएस मशीन लगाई जाएगी | जैसे ही राज्य पीओएस मशीन की रिपोर्ट पीडीएस दुकानों पर देगा, वैसे ही उन्हें ‘Ek Desh Ek Ration Card’ योजना में शामिल कर लिया जाएगा।

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के लाभ 

  • एक देश एक राशन कार्ड योजना से देश का कोई भी नागरिक लाभ उठा सकता है |
  • चाहे वह देश के किसी भी हिस्से में हो |
  • इस योजना का लाभ विषेशकर उन लोगो को मिलेगा जो कामगार हे, तथा काम की तलाश में दूसरे राज्यों तथा जिलों में जाते है।

FAQ 

प्रश्न: क्या वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत देश में कही से भी राशन खरीद सकते है?

यदि आपने अपने राशन कार्ड को NFSA के तहत आधार कार्ड से जोड़ दिया है। तो आप वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के तहत देश में कही से भी राशन खाद्यान्न खरीद सकते है।

प्रश्न: वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की शुरआत कब हुई?

2019

यह भी पढ़े 

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment