Post Office Insurance Scheme- पोस्ट ऑफिस प्रमुख बीमा योजनाएं

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Post Office insurance scheme 2023 के तहत भारत सरकार, डाक विभाग के द्वारा प्रमुख जीवन बीमा योजनाओ को शुरू किया गया है। इन योजनाओ के माध्यम से आप पोस्ट ऑफिस की बीमा स्किम में आवेदन कर सकते है। यह जीवन बीमा योजनाए (Postal life insurance policy) प्रत्येक परिवारों के लिए बहुत जरुरी है, क्योकि यह कठिन समय में परिवार एवं सदस्यों का सहारा बनती है।

Post Office insurance scheme

इस लेख में आपको सभी प्रमुख जीवन बीमा योजनाओ एवं postal life insurance plan details की जानकारी दी गयी है।

पोस्ट ऑफिस स्किम मुख्य बिंदु

योजना पोस्ट ऑफिस प्रमुख बीमा योजनाएं
बैंक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
विभाग डाक विभाग
योजना प्रकार इनश्योरेंस स्किम
आवेदन कहा करे नजदीकी बैंक
आधिकारिक वेबसाइट www.indiapost.gov.in

डाक जीवन बीमा प्रमुख योजनाएं

Post office PLI scheme – डाक जीवन बीमा (पीएलआई) 1 फरवरी 1884 को शुरू किया गया था। योजना में अब केंद्र और राज्य सरकारों, रक्षा और अर्ध-सैन्य सेवाओं, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, बैंकों, शैक्षिक संस्थानों, स्थानीय निकायों, पेशेवरों (जैसे – डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, एमबीए, वकील आदि) और कंपनियों के कर्मचारी शामिल हैं।

सम्पूर्ण जीवन बीमा – Whole Life Assurance (Suraksha)

यह एक ऐसी जीवन बीमा योजना है जहां बीमाधारक को या तो 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर, या बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर बीमा राशि देय होती है, बशर्ते दावे की तारीख पर पॉलिसी लागू होना चाहिए।

  • योजना में आवेदन करने की न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष
  • न्यूनतम बीमा राशि 20,000 एवं अधिकतम 50 लाख
  • 4 साल बाद लोन की सुविधा
  • 3 साल बाद सरेंडर करें
  • 5 साल से पहले पॉलिसी छोड़ने पर बोनस के लिए पात्रता नहीं मिलेगी
  • बीमा के 59 वर्ष की आयु तक बंदोबस्ती बीमा पॉलिसी में परिवर्तित किया जा सकता है, बशर्ते रूपांतरण की तिथि प्रीमियम भुगतान की समाप्ति या परिपक्वता की तिथि के एक वर्ष के भीतर न हो।
  • प्रीमियम भुगतान की उम्र 55, 58 या 60 हो सकती है।
  • यदि पॉलिसी सरेंडर कर दी जाती है तो बीमित राशि को कम करने के आनुपातिक बोनस का भुगतान किया जाता है।
  • अंतिम घोषित बोनस- 76/- प्रति 1000 बीमित राशि प्रति वर्ष।

परिवर्तनीय संपूर्ण जीवन बीमा – Convertible Whole Life Assurance (Suvidha)

पॉलिसी लेने के पांच साल के अंत में बंदोबस्ती बीमा पॉलिसी को बदलने के विकल्प की अतिरिक्त सुविधा के साथ एक संपूर्ण जीवन बीमा पॉलिसी है। योजना का लाभ लेने के लिए न्यूनतम आयु 19 वर्ष और अधिकतम आयु 55 वर्ष है। पॉलिसी लेने के 6 साल बाद बाद बंदोबस्ती आश्वासन में परिवर्तित नहीं किया जा सकता है। न्यूनतम बीमित राशि ₹ 20,000 तथा अधिकतम ₹ 50 लाख है।

Endowment Assurance (Santosh)

इस योजना के तहत आवेदक को परिपक्वता की पूर्व-निर्धारित आयु यानी 35,40,45,50,55,58 और 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक बीमा राशि और अर्जित बोनस की सीमा तक आश्वासन दिया जाता है।

Joint Life Assurance (Yugal Suraksha)

यह एक संयुक्त जीवन बंदोबस्ती बीमा है जिसमें पति-पत्नी में से एक को पीएलआई नीतियों के लिए पात्र होना चाहिए। योजना में न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष है। जीवनसाथी या मुख्य पॉलिसी धारक की मृत्यु की स्थिति में जीवित बचे को बीमा राशि भुगतान किया जाता है।

Anticipated Endowment Assurance (Sumangal)

यह 50 लाख की अधिकतम बीमा राशि वाली मनी बैक पॉलिसी है। जो उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है जिन्हें समय-समय पर रिटर्न की आवश्यकता होती है। बीमा राशि नामिती को देय होती है। पॉलिसी अवधि 15 वर्ष से 20 वर्ष होती है। पालिसी में आवेदन की न्यूनतम आयु 19 वर्ष एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष है। यह 20 साल की टर्म पॉलिसी के लिए है।

बाल जीवन बीमा- Children Policy (Bal Jeevan Bima)

इस योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  • बाल जीवन बीमा योजना पॉलिसी धारकों के बच्चों को जीवन बीमा कवर प्रदान करती है
  • पॉलिसी धारक (माता-पिता) के अधिकतम दो बच्चे पात्र हैं
  • 5-20 वर्ष की आयु के बच्चे पात्र हैं
  • अधिकतम बीमित राशि ₹ 3 लाख 

ग्रामीण डाक जीवन बीमा

संपूर्ण जीवन बीमा (ग्राम सुरक्षा)

Whole Life Assurance (Gram Suraksha) एक ऐसी योजना है जहां बीमित व्यक्ति को या तो 80 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर, या उसके नामित को राशि देय होती है। न्यूनतम आयु 19 वर्ष एवं अधिकतम आयु 55 वर्ष है।

परिवर्तनीय संपूर्ण जीवन बीमा (ग्राम सुविधा)

Convertible Whole Life Assurance (Gram Suvidha) योजना के तहत 19 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के लोग आवेदन कर सकते है।

बंदोबस्ती बीमा (ग्राम संतोष)

Endowment Assurance (Gram Santosh) में न्यूनतम ₹ 10,000 से लेकर 10 लाख तक की बिमा पॉलिसी कराइ जा सकती है।

10 वर्ष ग्रामीण पीएलआई (ग्राम प्रिया)

10 Years Rural PLI (Gram Priya) केवल ग्रामीण आबादी के लिए एक अल्पकालिक मनी बैक योजना है। इस बीमा पॉलिसी का लाभ 20 साल से लेकर 45 साल तक के लोग आवेदन कर सकते है।

प्रत्याशित बंदोबस्ती बीमा (ग्राम सुमंगल)

Anticipated Endowment Assurance (Gram Sumangal) यह 10 लाख की अधिकतम बीमा राशि वाली मनी बैक पॉलिसी है, जो उन लोगों के लिए सबसे उपयुक्त है जिन्हें समय-समय पर रिटर्न की आवश्यकता होती है। योजना पॉलिसी में आवेदन करने की न्यूनतम आयु 19 वर्ष एवं अधिकतम आयु 40 वर्ष है।

बाल जीवन बीमा योजना

यह योजना पॉलिसी धारकों के बच्चों को जीवन बीमा कवर प्रदान करती है पॉलिसी धारक (माता-पिता) के अधिकतम दो बच्चे पात्र हैं।

यह भी पढ़े

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
जीवन ज्योति बीमा योजना 
चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment