हमारे भारत देश में अधिकतर लोग गांवो में रहते है, हमारा देश गांवो का देश है। भारत की संस्कृति गांवो में बसती है। अगर देश के इन गांवो को बेहतर बंनाना है तो आवागमन के लिए सड़क होना बहुत जरुरी है। ऐसा कहा जाता है की गांव का विकास बिना सड़क के कभी नहीं हो सकता। क्योकि अच्छी सड़क होने से हमें कई लाभ मिलते है। सड़क हमें गांव से गांव एवं शहर तक जोड़ती है। इससे हमारे काम तेजी से होते है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पहली बार साल 2000 मे “प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना” (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana – PMGSY) की शुरुआत की थी। उनका मानना था की गांवो का विकास ही देश का विकास है। यह योजना एक केंद्र प्रायोजित योजना है। अभी योजना का तीसरा चरण चल रहा है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना
ग्रामीण सड़क, संपर्क आर्थिक और सामाजिक सेवाओं तक पहुंच बढाती है साथ ही कृषि आय और लाभदायक रोजगार अवसरों का अधिक मात्रा में सृजन करते हुए ग्रामीण विकास का न केवल एक मुख्य घटक है वरन स्थायी रूप से गरीबी दूर करने में भी सड़क महत्वपूर्ण योगदान देती है। पिछले वर्षों में कई कार्यक्रमों के जरिए राज्य और केंद्र सरकारों द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के द्वारा सड़को का निर्माण किया है। प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) केंद्र द्वारा शत-प्रतिशत प्रायोजित योजना है।
पीएम ग्राम सड़क योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों को सड़को से जोड़ना है। जहा मैदानी क्षेत्रों गांवो जिनकी 500 या इससे अधिक की जनसंख्या (आवश्यक पुलियों और क्रास-ड्रेनेज) को सड़क संपर्क उपलब्ध कराना है। पर्वतीय राज्यों (पूर्वोत्तर, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू व कश्मीर एवं उत्तराखंड) मरूस्थल क्षेत्रों (जैसा कि मरूभूमि विकास कार्यक्रम में निर्धारित है), जनजातीय क्षेत्रों तथा चुनिंदा जनजाति एवं पिछड़े जिले में 250 और इससे अधिक की आबादी वाली संपर्कविहीन पात्र गांवो को सड़कों से जोड़ना है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना मुख्य बिंदु
योजना का नाम | प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना |
योजना शुरुआत तिथि | 25 दिसम्बर 2000 |
योजना शुरू की गयी | प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी |
योजना प्रकार | शत-प्रतिशत केंद्र प्रायोजित |
उद्देश्य | गांवो को सड़को से जोड़ना |
आधिकारिक वेबसाइट | pmgsy.nic.in |
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana के लाभ
- इससे गांवो का विकास जल्दी होगा।
- अच्छी सड़क होने से कृषि उत्पाद जल्दी शहर ले जा सकते है।
- ग्रामीण क्षेत्र के लोग शहर में काम करने जा सकते है। इससे बेरोजगारी कम होगी।
- गांव के बच्चे स्कुल तक सही समय पर पहुंचेंगे।
- इससे गांव का शिक्षा का स्तर बढ़ेगा।
- किसी बीमार व्यक्ति को जल्दी अस्पताल ले जा सकते है।
- महिला प्रसव के समय जल्दी से अस्पताल या एम्बुलेंस को बुला सकते है।
- यह बहुत ही कम लाभ है, और भी बहुत से लाभ हमे सड़क से मिलते है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में आवेदन कैसे करे
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana Apply – पीएम ग्राम सड़क योजना के लिए आवेदन ग्राम आबादी के अनुसार किया जाता है। गांव के लोगो के द्वारा आवेदन ग्राम पंचायत पर दिया जा सकता है। सभी गाँव के लोगो द्वारा जिला जनपद या कलेक्टर कार्यालय पर आवेदन दे सकते है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना – PMGSY ऑनलाइन प्रबंधन , निगरानी और लेखा प्रणाली पोर्टल – omms.nic.in
यह भी पढ़े
जल जीवन मिशन स्कीम |
पोस्ट ऑफिस प्रमुख बीमा योजनाएं |
बाल जीवन बिमा योजना |
Ayushman Card Download PDF |
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना |