Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना | Mukhyamantri Vridhjan Samman Pension Yojana

राजस्थान मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना 2024 | Mukhyamantri Vridhjan Samman Pension Yojana

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

प्रदेश के सभी कमजोर वर्गों की सहायता करना राज्य सस्कार का कर्तव्य है। राजस्थान सरकार ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वर्तमान में देय 500-750 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि अब न्यूनतम 1000 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेगी। प्रदेश में करीब एक करोड़ लोगों को सामाजिक पेंशन मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना (Mukhyamantri Vridhjan Samman Pension Yojana) का फायदा मिल रहा है। इससे पेंशनधारियों को आर्थिक सम्बल मिलेगा। बड़ी हुई पेंशन राशि 1 जून 2023 से मिलने लगेगी।

Mukhyamantri Vridhjan Samman Pension Yojana

इस लेख के बारे में !

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान 2024

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की शुरुआत की है इसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार की सामाजिक पेंशन – मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना लोगो को दी जाती है। बेसहारा, वृद्ध, बीमार, विकलांग एवं अन्य अभावग्रस्त नागरिकों के लिए आर्थिक सहायता और विकास के लिए सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जाती है। वर्ष 1995 में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम एनएसएपी (National Social Assistance Scheme) को शुरू किया गया था। इसके तहत गरीब आय वर्ग के लोगो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है।

Mukhyamantri Vridhjan Samman Pension Yojana का उद्देश्य

मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना का मुख्य उद्देश्य सभी वृद्धजनों के जीवनयापन की स्थिति को सुधारना है। योजना के अंतर्गत मिलने वाली आर्थिक सहायता की मदद से वृद्धजन अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। जीवन निर्वहन के लिए स्वयं एवं पति/पत्नी की नियमित आय का कोई स्त्रोत नहीं होने की स्थिति में यह योजना काफी लाभकारी साबित हो रही है।

यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2024 Apply Online | Mukhyamantri Anuprati Coaching Yojana

राज्य की प्रमुख पेंशन योजनाएं

  • मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना
  • एकलनारी सम्मान पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना
  • लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना

राष्ट्रीय पेंशन योजनाएं

  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
  • राष्ट्रीय इंदिरा गांधी विधवा पेंशन योजना
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना

राजस्थान मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान के मुख्यबिंदु

योजना का नामसामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
विभागसामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
राज्यराजस्थान
आवेदन फॉर्मऑनलाइन
योजना का उद्देश्यपेंशन प्रदान करना
लाभार्थीवृद्धजन, विधवा, किसान, विकलांग व्यक्ति
आधिकारिक वेबसाइट (pensioners portal rajasthan)www.ssp.rajasthan.gov.in

Mukhyamantri Vridhjan Samman Pension Yojana आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड की प्रति
  2. जन आधार या भामाशाह कार्ड की प्रति
  3. बैंक पासबुक

मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Mukhyamantri Vridhjan Samman Pension Yojana : आवेदक को किसी भी ई मित्र कियोस्क सेवा केन्द्र या स्वयं के SSO (Single Sign On) आईडी के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में pensioners portal rajasthan rajssp पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन – ssp.rajasthan.gov.in/LoginContent/MidLogin.aspx करना होगा।

आवेदक को जन आधार आईडी क्रमांक /भामाशाह पंजीकरण संख्या एवं आधार कार्ड क्रमांक को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।

भामाशाह एवं आधार कार्ड में अंकित आवेदक का व्यक्तिगत विवरण फिंगर प्रिन्ट प्रमाणीकरण या वन टाईम पासवर्ड (OTP) के द्वारा निर्धारित पेंशन आवेदन पत्र में स्वतः ही प्रमाणित हो जायेगा।

आवेदन पत्र को वेबपोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन प्रस्तुत सब्मिट करने पर आवेदन पत्र स्वतः ही सम्बन्धित जांच अधिकारी को फॉरवर्ड हो जायेगा। आवेदन पत्र को जांच अधिकारी को अग्रेषित किये जाने की सूचना आवेदक द्वारा रजिस्टर्ड कराये गये मोबाइल नम्बर पर SMS द्वारा दी जायेगी।

SSO आईडी से पेंशन आवेदन फार्म भरे 

RAJSSP पोर्टल लिंक से राजस्थान एसएसओ आईडी से ऑनलाइन पेंशन फॉर्म भरे।

SSO आईडी
  • सबसे पहले SSO आईडी के द्वारा Rajasthan Single Sign पोर्टल – sso.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करे।
  • यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा डाले उस के पश्चात लॉगिन बटन पर क्लिक करे.
  • लॉगिन बटन” पर क्लिक करने के बाद “SSP लोगो” दिखाई देगा आप “एसएसपि लोगो” पर क्लिक करें.
  • rajssp लिंक पर क्लिक करे। 
  • मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना फॉर्म ओपन होगा।
  • उसमे सभी जरुरी जानकारी भर कर आवेदन को सब्मिट करे।

ई मित्र से मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन आवेदन फार्म अपडेट कैसे करे 

E mitra portal
  • कियोस्क द्वारा E mitra portal – emitra.rajasthan.gov.in पर लॉगिन करना होगा।
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग पोर्टल को चुनना होगा
  • ग्राम पंचायत, गांव / वार्ड और योजना का नाम चुनें
  • योजना के नाम का चयन अनिवार्य है
  •  “दिखाएँ” बटन पर क्लिक करें
  • अब रिकॉर्ड खुलने पर आवेदन संख्या के बाईं ओर दिए गए “व्यू टू वेरिफाई” लिंक पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर कियोस्क शो द्वारा भरे गए पेंशनभोगी का विवरण
  • अपलोड किए गए प्रमाणपत्र को देखने के लिए पेंशनभोगी प्रमाणपत्र अनुभाग में दिए गए व्यू लिंक पर क्लिक करें
  • सत्यापन प्राधिकारी अनुभाग द्वारा पेंशनभोगी सत्यापन में दिए गए हाँ या नहीं में से किसी एक विकल्प का चयन करें
  • जानकारी अपडेट करने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करें
  • “अपडेट बटन” पर क्लिक करने के बाद संदेश के साथ एक पॉप अप “सत्यापन विवरण सफलतापूर्वक अपडेट किया गया”
  • “ओके” बटन पर क्लिक करें
  • अब सत्यापन प्राधिकारी को पेंशनभोगी के फोटो की तस्वीर अपलोड करनी होगी
  • फोटो का चयन करें और “अपलोड” बटन पर क्लिक करें
  • सत्यापन प्राधिकारी को सभी आवश्यक जांच की पुष्टि के लिए नीचे बाईं ओर दिए गए चेक बॉक्स पर टिक करना होगा और पेंशनभोगी पेंशन के लिए पात्र है।
  • पेंशनभोगी को स्वीकृति प्राधिकारी को अग्रेषित करने के लिए ““Verify and Forward to Sanction Authority” बटन पर क्लिक करें
  • एक पॉप अप शो “चयनित डेटा सत्यापित और मंजूरी प्राधिकरण को सफलतापूर्वक भेजा गया” मेसेज दिखेगा।
यह भी पढ़े :  Atal Pension Yojana 2024: अटल पेंशन योजना आवेदन, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान के लाभ 

  1. इससे समाज की बुजुर्ग लोगो को लाभ मिलेगा।
  2. वे अपनी जरूरत की चीजे खरीद सकते है
  3. वृद्ध किसान को योजना  मिलेगा।
  4. विधवा महिला को पेंशन मिलेगी।
  5. विकलांग व्यक्ति को विकलांगता पेंशन योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओ की पात्रता 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य के वृद्धजन, वृद्ध किसान, विधवा महिला, एकलनारी जो अपना जीवन अकेले निर्वाहन कर रही है, और विकलांग व्यक्ति इन सभी को पेंशन प्रदान की जाती है।

मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना

Mukhyamantri Vridhjan Samman Pension Yojana eligibility – सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना राजस्थान

  • योजना के अंतर्गत महिला की आयु 55 वर्ष तथा पुरुष की आयु 58 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • वार्षिक आय सीमा 48000 रूपये तक होना चाहिए।
  • 75 वर्ष से कम आयु होने पर 750 रुपये प्रति महीने दिए जाते है।
  • तथा 75 वर्ष से अधिक होने पर 1000 रुपये पेंशन दी जाती है।

एकलनारी सम्मान पेंशन योजना

  • योजना के अंतर्गत 18 वर्ष व अधिक आयु की विधवा/तलाकशुदा/परित्यकता महिला होना चाहिए।
  • वार्षिक आय सीमा 48000 रूपये तक होना चाहिए।
  • 18 वर्ष या उससे अधिक किंतु 55 वर्ष से कम को 500 रुपये
  • 55 वर्ष से 60 वर्ष तक आयु होने पर 750 रुपये
  • 60 वर्ष या उससे अधिक किंतु 75 वर्ष से कम को ₹1000
  • 75 वर्ष या उससे अधिक को 1500 रूपये पेंशन दी जाती है।

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना

  • किसी भी आयु का विशेष योग्यजन जिसकी निशक्तता 40% या उससे अधिक
  • प्राकृतिक रूप से बोने – 3 फीट 6 इंच से कम
  • हिजड़ापन से ग्रसित व्यक्ति होने पर
  • वार्षिक आय सीमा 60000 रूपये तक होना चाहिए।
  • 55 वर्ष से कम की आयु की महिला एवं 58 वर्ष से कम की आयु के पुरुष को 750 रुपये
  • 55 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला, 58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का पुरुष किंतु 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को 1000 रुपये
  • 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के लाभार्थियों को ₹1250 प्रतिमाह
  • कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को 1500 प्रदान किये जाते है।
यह भी पढ़े :  (RGHS Card) राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना 2024: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना

  • बीपीएल परिवारों की महिला अथवा पुरुष जिनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक आयु होने पर।
  • भारत सरकार की बीपीएल सूची में सूचीबद्ध नाम होना चाहिए।
  • 60 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 75 वर्ष से कम को 750 रुपये
  • 75 वर्ष या इससे अधिक आयु होने पर 1000 रूपये प्रतिमाह पेंशन मिलती है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना

  • 40 वर्ष व उससे अधिक आयु की विधवा महिला जो बीपीएल परिवारों में सम्मिलित है।
  • बीपीएल सूची में नाम चाहिए
  • 40 वर्ष से अधिक होने पर 500 रुपये प्रदान किये जाते है।
  • 55 वर्ष या उससे अधिक किंतु 60 वर्ष से कम आयु होने पर 750 रु
  • 60 वर्ष से अधिक आयु होने पर ₹1000
  • 75 वर्ष या उससे अधिक को प्रतिमाह 1500 रु प्रदान किये जाते है।

लघु एवं सीमांत कृषक वृद्धजन पेंशन योजना

  • योजना के अंतर्गत महिला किसान की आयु 55 वर्ष तथा पुरुष की आयु 58 वर्ष से अधिक होना चाहिए।
  • 75 वर्ष से कम आयु के किसान को 750 रुपये प्रतिमाह तथा
  • 75 वर्ष या इससे अधिक आयु होने पर 1000 रूपयेकिसान को पेंशन दी जाती है।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना

  • बीपीएल परिवारों के व्यक्ति जो 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के 80% या उससे अधिक निशक्तता होने पर
  • 18 वर्ष या उससे अधिक लेकिन 55 वर्ष से कम की महिला एवं 58 वर्ष से कम के पुरुष को 750 रुपये
  • 55 वर्ष एवं उससे अधिक आयु की महिला, 58 वर्ष एवं उससे अधिक आयु का पुरुष किंतु 75 वर्ष से कम आयु के लाभार्थियों को 1000 रुपये
  • 75 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को 1250 रुपये
  • कुष्ठ रोग मुक्त सभी उम्र के लाभार्थियों को 1500 दिए जाते है।

लोगो द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न -FAQ 

प्रश्न 01 : राजस्थान पेंशन पंजीकरण सेवा के लिए आवेदन करें?

ई-मित्र कियोस्क सेवा केन्द्र या स्वयं के SSO (Single Sign On) आईडी के माध्यम से

प्रश्न 02 : वृद्धावस्था पेंशन को राजस्थान विधवा पेंशन योजना में कैसे बदलें?

पहले जन आधार पोर्टल पर वैवाहिक स्थिति बदलें फिर परिवर्तन के बाद जन आधार आप स्वीकृति से पेंशन योजना को ई मित्र की सहायता से  rajssp पोर्टल पर बदल सकते हैं।

प्रश्न 03 : राजस्थान पेंशनभोगी का नाम, पिता का नाम, श्रेणी, लिंग, आयु, बीपीएल सूचना आदि कैसे बदले?

इसके लिए आपको जन आधार कार्ड में जानकारी अपडेट करना होगा।

प्रश्न 04 : राजस्थान पेंशन बैंक खाता विवरण कैसे बदलें?

आप तीन सफल भुगतान से पहले संवितरण प्राधिकारी से पेंशन बैंक खाता विवरण बदल सकते हैं, तीन सफल भुगतान के बाद बैंक खाता विवरण केवल ट्रेजरी अधिकारी द्वारा लॉग इन करें

प्रश्न 05 : राजस्थान पेंशनभोगी पेंशन एक वर्ष के बाद बंद हो गई है प्राप्त करना कैसे जारी रखें?

पेंशनभोगी को हर एक वर्ष के बाद ई मित्र कियोस्क या स्वीकृति प्राधिकरण (एसडीओ/बीडीओ) से वार्षिक सत्यापन कराना होगा। इन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी (दस्तावेजों के साथ जन आधार /भामाशाह कार्ड और आधार कार्ड और बैंक खाता विवरण यदि प्रदान नहीं किया गया है)।

यह भी पढ़े

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment