रुक जाना नहीं योजना फॉर्म 2024: Ruk Jana Nahi Yojana Form, Time Table, Admit Card, Result

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Ruk Jana Nahi 2024 form date: नमस्कार साथियो, आज हम बात करेंगे रुक जाना नहीं योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे। इस लेख में हम जानेगे Madhya Pradesh Ruk Jana Nahi Yojana Application Form रुक जाना नहीं योजना एप्लीकेशन फॉर्म कक्षा 12 कक्षा 10 वीं, MPSOS Ruk अगर आप RJNY योजना का लाभ लेना चाहते है, तो इस लेख को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े। इस लेख में रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म 2024 कैसे भरे एवं एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा फॉर्म, ruk jana nahi admit card 2024, रिजल्ट, टाइम टेबल के बारे में महत्वपूर्ण जारकारी दी गयी है।

राज्य सरकार की रुक जाना नहीं योजना के तहत कक्षा 12 वीं एवं कक्षा 10 वीं में फेल विषयो की परीक्षा फॉर्म शुरू हो चुके है। रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत परीक्षा फॉर्म भरने वाले छात्रों की परीक्षा time table के अनुसार आयोजित की जाएगी।

Ruk Jana Nahi Yojana form
रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म

विशेष बातें

  • ‘रुक जाना नहीं’ परीक्षा केवल उन विद्यार्थियों के लिए है जो 10वीं और 12वीं की परीक्षा में फेल या अनुपस्थित रहे हों।
  • आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि 25 अप्रेल है।
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 मई है।
  • परीक्षा 20 मई से आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा के पेपर एमपी बोर्ड के पाठ्यक्रम के अनुसार ही होंगे।
  • छात्रों को केवल फेल वाले विषय की ही परीक्षा देनी होगी।
  • जो छात्र मई-जून की परीक्षा में पास नहीं हो पाते, वे दिसंबर में आयोजित होने वाली परीक्षा रुक जाना नहीं में फिर से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस लेख के बारे में !

रुक जाना नहीं योजना क्या है? 

Ruk Jana Nahi Form Apply Online: वे छात्र जो एमपी बोर्ड कक्षा 10 वीं तथा कक्षा 12 वीं में अनुर्तीण हुए है वह छात्र रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत  परीक्षा फार्म भर सकते है। ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए आपको सरकार के पोर्टल Mpsos mponline पर जाना होगा या आप स्वयं भी रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म (Ruk Jana Nahi Application Form) ऑनलाइन भर सकते है।

रुक जाना नहीं आप्लिकेशन फॉर्म का उद्देश्य

योजना का उद्देश्य विद्यार्थी को परीक्षा में पास होने के लिए दूसरा मौका देना है। ताकि वह अपने सहपाठियों के साथ पुनः कक्षा में पढ़ सके। इससे छात्र का आत्मविश्वास बढ़ेगा।

Ruk Jana Nahi Application Form के लिए पात्रता 

वह सभी छात्र जो MP BOARD परीक्षा में किसी कारण से परीक्षा नहीं दे सके या अनुर्तीण हुए है। वे छात्र रुक जाना नहीं परीक्षा आवेदन भर के परीक्षा दे सकते है।

रुक जाना नहीं योजना आवश्यक दस्तावेज

  • कक्षा 10 वीं रोल नंबर
  • 12 वीं रोल नंबर
  • जन्म तारीख

रुक जाना नहीं योजना में आवेदन कैसे भरे 

Ruk Jana Nahi Yojna Registration: योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

  • रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको Mpsos Mponline की ऑफिसियल वेबसाइट mpsos.mponline.gov.in या https://mpsos.mponline.gov.in/app/#/rjny/rjnyform पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको Services पर क्लिक करना होगा।
  • Ruk Jana Nahi Application Form पर क्लिक करे।
  • इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसमे आपका रोल नंबर और कॅप्टचा कोड इंटर करे और submit बटन पर क्लिक करे।
  • आप जिस भी विषय में अनुर्तीण हुए हो उसकी पूरी जानकारी और परीक्षा शुल्क दिख जायेगा।
  • आप खुद ऑनलाइन पेमेंट कर सकते है या Mponline Kiosk पर जाकर फ़ीस का भुगतान कर सकते है।

Ruk Jana Nahi Admit card 2024

जिन छात्रों ने रुक जाना नहीं योजना में आवेदन किया है उनके एडमिट कार्ड प्रवेश पत्र www.mpsos.nic.in पर जारी कर दिए है।

MPSOS ruk jana nahi time table – क्लिक करे

प्रवेश पत्र डाउनलोड करे (ruk jana nahi yojana admit card) – क्लिक करे

MPSOS ruk jana nahi result – क्लिक करे

Ruk Jana Nahi Yojana की मुख्य बाते 

योजना का नामरुक जाना नहीं योजना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
वर्ष2024
आवेदन फॉर्मAvailable 
कक्षा10 वीं एवं 12 वीं
योजना का उद्देश्यप्रदेश के अनुर्तीण छात्रों को परीक्षा का पुनः दूसरा अवसर देना
लाभार्थीमध्यप्रदेश के विधार्थी
ऑफिसियल वेबसाइटwww.mpsos.nic.in
रुक जाना नहीं योजना रिजल्ट देखेक्लिक करे 
रुक जाना नहीं प्रवेश पत्र डाउनलोड करे क्लिक करे 

रुक जाना नहीं योजना परीक्षा शुल्क 

Ruk Jana Nahi form fees
विषयहाइस्कूल सामान्य जाति (10 वीं) बी.पी.एल.काड्धारी,अनु.जाति  /अ.ज.जा. /महिला /एवं 40% या अधिक एवं 40% या अधिक
विकलांग विकलांग (10 वीं)
हायर सेकण्डरी सामान्य जाति (12 वीं )बी.पीएल.काडधारी,अनु.जाति /अ.ज.जा. /महिला /एवं 40% या अधिक एवं 40% या अधिक
विकलांग विकलांग (12 वीं )
एक विषय605 रु415 रु730 रु500 रु
दो विषय1210 रु835 रु1460 रु960 रु
तीन विषय1500 रु1010 रु1710 रु1110 रु
चार विषय1760 रु1160 रु1960 रु1260 रु
पांच विषय2010 रु1310 रु2210 रु1410 रु
छः विषय2060 रु1360 रु

MPSOS Ruk jana nahi yojana के बारे में

कभी-कभी होनहार छात्र किसी कारण से एमपी बोर्ड की परीक्षा देने से वंचित हो जाते है या बीमार पड़ जाने से परीक्षा में अनुर्तीण हो जाते है। राज्य सरकार ने इन्ही बिन्दुओ को ध्यान में रखते हुए ruk jana nahi supplementary form Yojna शुरू की है। इससे छात्र को एक दूसरा मौका मिलेगा, जिससे छात्र को भविष्य की चिंता नहीं होगी और छात्र का आत्मविश्वास बढ़ेगा। क्योकि डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम (A.P.J. Abdul Kalam) कहा था

यदि आप असफल होते हैं, तो कभी हार न मानें क्योंकि F.A.I.L. का अर्थ है “सीखने में पहला प्रयास”

एमपी बोर्ड पूरक परीक्षा फॉर्म 2024-25

MP Board कक्षा 12 वीं में केवल एक विषय में अनुत्तीर्ण छात्र एवं कक्षा 10 वीं में दो विषयो में अनुत्तीर्ण विद्यार्थी पूरक परीक्षा फॉर्म भर सकेंगे। Purak Pariksha Form 2024 आवेदन भरना शुरू हो चुके है। MP Supplementary form भरने के बाद ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड किये जा सकेंगे। प्रति एक पूरक विषय का शुल्क 350 रुपये है।

परीक्षा का नामएमपी बोर्ड पूरक परीक्षा 2024
कक्षा10 वीं एवं 12 वीं
प्रति विषय शुल्क350 रुपये
आधिकारिक वेबसाइटmpbse.mponline.gov.in

परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। पूरक परीक्षा फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpbse.mponline.gov.in पर जा कर Counter Based Forms पर क्लिक करना होगा। इसके बाद MP Supplementary Examination 2024 – लिंक पर क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर सकते है।

FAQ – छात्रों के द्वारा पूछे गए प्रश्न 

प्रश्न: रुक जाना नहीं योजना में कौन सी कक्षा के छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकते है?

कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं के छात्र रुक जाना नहीं योजना में आवेदन कर सकते है।

प्रश्न: रुक जाना नहीं योजना में कितने विषयो में अनुतीर्ण छात्र परीक्षा फॉर्म भर सकता है?

छात्र यदि सभी विषयो में अनुर्तीण है तब भी वह रुक जाना नहीं योजना में आवेदन कर सकता है।

प्रश्न: यदि छात्र 1 विषय में अनुर्तीण है तो क्या वह रुक जाना नहीं योजना में आवेदन कर सकता है?

कक्षा 10 वीं में 2 विषय एवं कक्षा 12 वीं का छात्र यदि 1 विषय में अनुर्तीण होता है तो वह पूरक परीक्षा फार्म भर सकता है, 2 या 2 से अधिक विषय में अनुर्तीण होने पर रुक जाना नहीं योजना में आवेदन कर सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment