समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे, समग्र पोर्टल पर मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक का पंजीयन कराना आवश्यक है। इससे राज्य में संचालित सभी योजनाओ का लाभ सीधे राज्य के लोगो को मिलता है। प्रदेश में प्रत्येक परिवार को एक यूनिक समग्र परिवार आईडी दी गयी है, जिसके द्वारा परिवार को एक विशिष्ट पहचान मिलती है। इसके साथ ही परिवार के प्रत्येक सदस्य को समग्र सदस्य आईडी पहचान पत्र दिया जाता है। जिससे राज्य के प्रत्येक नागरिक को यूनिक समग्र सदस्य आईडी पहचान मिल सके।
प्रदेश के बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने अभी तक अपने आधार कार्ड को समग्र आईडी से नहीं जोड़ा है। इससे उन लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकारी योजनाओ का लाभ तभी मिलेगा जब उनकी समग्र आईडी के साथ, आधार कार्ड लिंक होगा। आज हम इस लेख समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे? विषय समग्र आईडी आधार कार्ड लिंक, समग्र कार्ड KYC एवं Samagra Portal ekyc, समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करना क्यों जरुरी है जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जानकारी देंगे। इसलिए इस लेख को ध्यान से पढ़े।
Samagra Portal Aadhaar eKYC
सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने समग्र से आधार कार्ड केवाईसी (Samagra id Aadhaar eKYC) जरूरी कर दिया है। अब वे ही लोग सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है, जिनका आधार कार्ड समग्र आईडी से जुड़ा है।
आर्टिकल का नाम | समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे |
पोर्टल का नाम | Samagra Portal MP |
आईडी | समग्र परिवार एवं सदस्य आईडी |
योजना का उद्देश्य | KYC करके सभी योजनाओ का लाभ प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के लोग |
लिंक | समग्र आईडी से आधार कार्ड |
आधिकारिक वेबसाइट | www.samagra.gov.in |
इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी KYC होना जरुरी है
सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने के लिए Samagra id Portal Aadhaar e KYC
- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
- मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना
- मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना
- संबल योजना 2.0
- कॉलेज स्कॉलरशिप पाने के लिए
- MP सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएँ
- राशन पात्रता पर्ची खाद्यान्न लेने के लिए
- अतिथि शिक्षक पंजीयन करने के लिए
- कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए
- समाधान योजना बिजली योजना
- अनुग्रह सहायता योजना
- मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना
- मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना
- निः शक्त पेंशन
इन सभी योजनाओ का लाभ तभी मिलेगा जब आपका आधार कार्ड समग्र आईडी से जुड़ा होगा। पेंशन पाने के लिए एवं राशन की दूकान से खाद्यान्न पाने के लिए Samagra Aadhaar eKYC कराना जरुरी है।
जरुरी दस्तावेज Samagra id kyc
- आधार कार्ड
- समग्र सदस्य आईडी
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे
Samagra Portal Aadhaar eKYC समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया निम्न है –
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in समग्र पोर्टल पर जाए।
- इसके बाद समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें कॉलम में आधार e KYC करें लिंक पर क्लिक करे।
- Seed TO Your Aadhaar With Your Samagra Id पेज ओपन होगा।
- इसके बाद आपका समग्र सदस्य आईडी एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- कैप्चा कोड दर्ज कर, सदस्य की जानकारी देखे बटन पर क्लिक करे।
- आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा उसे दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करे।
- अब आपका आधार नंबर दर्ज कर जेनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करे।
- आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज कर, आपका आधार समग्र KYC करे।
इस तरह से आपका समग्र आईडी से आधार कार्ड eKYC प्रकिया पूर्ण हो जाएगी।
बायोमेट्रिक डिवाइस से अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करें
Samagra Biometric Aadhaar Ekyc: इसके लिए आपको सबसे पहले Mantra या Morfho का फिंगर स्केनर डिवाइस कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा। इसके बाद बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को चुने। ऐसे लोग जिनका आधार कार्ड से मोबाइल लिंक नहीं है उनका बायोमेट्रिक से आधार कार्ड समग्र आईडी में जोड़ा जायेगा।
वार्ड कार्यालय/ग्राम पंचायत सचिव ऊपर इमेज में दी गयी स्टेप को फॉलो करे। अगर बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं दिख रहा है तो इस लेक को पढ़े – Mantra बायोमेट्रिक डिवाइस इंस्टाल कैसे करे
लाड़ली बहना योजना E-kyc केवाईसी
samgra id me e kyc ki said me prablam kyo chal rhi our kab tak khulne ki sambhavna hai
समग्र पोर्टल पर अपडेशन का कार्य चल रहा है, ekyc करने के लिए पोर्टल पर चेक करते रहे।