Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » Samagra Portal Aadhaar eKYC 2023: समग्र आईडी से आधार कार्ड केवाईसी लिंक कैसे करे

Samagra Portal Aadhaar eKYC 2024: समग्र आईडी से आधार कार्ड केवाईसी लिंक कैसे करे

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे, समग्र पोर्टल पर मध्यप्रदेश के प्रत्येक नागरिक का पंजीयन कराना आवश्यक है। इससे राज्य में संचालित सभी योजनाओ का लाभ सीधे राज्य के लोगो को मिलता है। प्रदेश में प्रत्येक परिवार को एक यूनिक समग्र परिवार आईडी दी गयी है, जिसके द्वारा परिवार को एक विशिष्ट पहचान मिलती है। इसके साथ ही परिवार के प्रत्येक सदस्य को समग्र सदस्य आईडी पहचान पत्र दिया जाता है। जिससे राज्य के प्रत्येक नागरिक को यूनिक समग्र सदस्य आईडी पहचान मिल सके।

samagra portal ekyc

प्रदेश के बहुत से ऐसे लोग है जिन्होंने अभी तक अपने आधार कार्ड को समग्र आईडी से नहीं जोड़ा है। इससे उन लोगो को सरकारी योजनाओ का लाभ नहीं मिल रहा है। सरकारी योजनाओ का लाभ तभी मिलेगा जब उनकी समग्र आईडी के साथ, आधार कार्ड लिंक होगा। आज हम इस लेख समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे? विषय समग्र आईडी आधार कार्ड लिंक, समग्र कार्ड KYC एवं Samagra Portal ekyc, समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करना क्यों जरुरी है जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर जानकारी देंगे। इसलिए इस लेख को ध्यान से पढ़े।

Samagra Portal Aadhaar eKYC

सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने समग्र से आधार कार्ड केवाईसी (Samagra id Aadhaar eKYC) जरूरी कर दिया है। अब वे ही लोग सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है, जिनका आधार कार्ड समग्र आईडी से जुड़ा है।

यह भी पढ़े :  MP Patwari Result 2023: एमपी पटवारी रिजल्ट जारी
आर्टिकल का नामसमग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे
पोर्टल का नामSamagra Portal MP
आईडीसमग्र परिवार एवं सदस्य आईडी
योजना का उद्देश्यKYC करके सभी योजनाओ का लाभ प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के लोग
लिंकसमग्र आईडी से आधार कार्ड
आधिकारिक वेबसाइटwww.samagra.gov.in

इन योजनाओ का लाभ लेने के लिए समग्र आईडी KYC होना जरुरी है 

सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओ का लाभ लेने के लिए Samagra id Portal Aadhaar e KYC

इन सभी योजनाओ का लाभ तभी मिलेगा जब आपका आधार कार्ड समग्र आईडी से जुड़ा होगा। पेंशन पाने के लिए एवं राशन की दूकान से खाद्यान्न पाने के लिए Samagra Aadhaar eKYC कराना जरुरी है।

जरुरी दस्तावेज Samagra id kyc 

समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे

Samagra Portal Aadhaar eKYC समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया निम्न है –

samagra portal aadhaar ekyc
  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट samagra.gov.in समग्र पोर्टल पर जाए।
  2. इसके बाद समग्र में परिवार/ सदस्य पंजीकृत करें कॉलम में आधार e KYC करें लिंक पर क्लिक करे।
  3. Seed TO Your Aadhaar With Your Samagra Id पेज ओपन होगा।
  4. इसके बाद आपका समग्र सदस्य आईडी एवं आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  5. कैप्चा कोड दर्ज कर, सदस्य की जानकारी देखे बटन पर क्लिक करे।
  6. आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) प्राप्त होगा उसे दर्ज कर सब्मिट बटन पर क्लिक करे।
  7. अब आपका आधार नंबर दर्ज कर जेनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करे।
  8. आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज कर, आपका आधार समग्र KYC करे।
यह भी पढ़े :  MP फ्री कौशल विकास प्रशिक्षण योजना - सिलाई, कंप्यूटर, मोबाइल रिपेयरिंग

इस तरह से आपका समग्र आईडी से आधार कार्ड eKYC प्रकिया पूर्ण हो जाएगी।

बायोमेट्रिक डिवाइस से अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करें

Samagra Biometric Aadhaar Ekyc

Samagra Biometric Aadhaar Ekyc: इसके लिए आपको सबसे पहले Mantra या Morfho का फिंगर स्केनर डिवाइस कंप्यूटर में इनस्टॉल करना होगा। इसके बाद बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन को चुने। ऐसे लोग जिनका आधार कार्ड से मोबाइल लिंक नहीं है उनका बायोमेट्रिक से आधार कार्ड समग्र आईडी में जोड़ा जायेगा।

वार्ड कार्यालय/ग्राम पंचायत सचिव ऊपर इमेज में दी गयी स्टेप को फॉलो करे। अगर बायोमेट्रिक डिवाइस नहीं दिख रहा है तो इस लेक को पढ़ेMantra बायोमेट्रिक डिवाइस इंस्टाल कैसे करे

लाड़ली बहना योजना E-kyc केवाईसी

FAQ Samagra Portal kyc

क्या समग्र आईडी से आधार लिंक कराना जरुरी है?

सरकार की योजनाओ का लाभ लेने के लिए Samagra Aadhaar KYC जरुरी है।

क्या समग्र आधार लिंक करने के लिए आधार कार्ड से मोबाइल लिंक होना जरुरी है?

आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होने पर, आप समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक कर सकेंगे। क्योकि आधार वेबसाइट के द्वारा आपके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जायेगा। जिसके द्वारा KEYC कम्प्लीट होगा।

जिन लोगो का आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा नहीं है वे कैसे eKyc करे?

ऐसे लोगो का eKyc बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट डिवाइस से कर सकते है। इसके लिए नजदीकी एमपीऑनलाइन या सीएससी केंद्र पर जाए।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

2 thoughts on “Samagra Portal Aadhaar eKYC 2024: समग्र आईडी से आधार कार्ड केवाईसी लिंक कैसे करे”

    • समग्र पोर्टल पर अपडेशन का कार्य चल रहा है, ekyc करने के लिए पोर्टल पर चेक करते रहे।

      Reply

Leave a Comment