समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन, मध्य प्रदेश शासन के द्वारा राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम लिमिटेड (MPSeDC) एवं MAP_IT के तहत MP Samagra App को शुरू किया गया है। इस समग्र मोबाइल ऐप को Download कर आप घर बैठे अपनी समग्र परिवार आईडी में नाम जोड़ने, अपडेट करने जैसे और भी बहुत सारे काम कर सकते है।
MP Samagra App Download 2024
समग्र आईडी एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज है इसकी जरूरत स्कुल-कॉलेज में एडमिशन, नौकरी और सरकारी योजनाओ का लाभ लेने के लिए होती है। समग्र आईडी में आधार कार्ड के अनुसार जानकारी सही होनी चाहिए, जैसे – नाम, जन्म तारीख, लिंग और माता-पिता का नाम। अगर ये जानकारियाँ सही नहीं है तो लोगो को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
लेकिन अब आपको परेशान होना नहीं पड़ेगा, समग्र ऐप के माध्यम से आप घर बैठे अपने मोबाइल से आईडी में जानकारी अपडेट कर सकते है।
समग्र ऐप के लाभ
- ई-केवाईसी (eKYC) कर सकते
- प्रोफाइल लॉगिन कर
- नाम अपडेट कर सकते
- जन्म-तिथि
- लिंग
- माता-पता का नाम इत्यादि
- आईडी में नाम जोड़ सकते
- अपने बच्चो का नाम
- पत्नी का नाम
- नए सदस्य का नाम
- विभागीय लॉगिन
- ग्राम पंचायत का सचिव, रोजगार सहायक और मोबिलाइजर एप में लॉगिन कर सकता है
- एवं गांव के लोगो की आईडी अपडेट कर सकते
- नगर पालिका या वार्ड कार्यालय के कर्मचारी लॉगिन कर सकते है।
- अपनी परिवार आईडी PDF में डाउनलोड कर सकते है
MP Samagra App Download and install
निचे दी गयी लिंक Google Play Store से समग्र ऐप डाउनलोड करे
- मोबाइल में समग्र ऐप इंसटाल होने के बाद ओपन करे।
- मोबाइल नंबर या समग्र सदस्य आईडी दर्ज करे
- कॅप्टचा कोड दर्ज कर, सब्मिट करे बटन पर क्लिक करे।
- आपके मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज कर सत्यापित करे।
Samagra App में लॉगिन करने के बाद ये जानकारी अपडेट कर सकते है
अपनी समग्र परिवार आईडी में कोई भी जानकारी अपडेट करने के लिए आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है तभी आप आईडी में जानकारी अघतन कर सकते है।
आप मोबाइल एप में लॉगिन करने के बाद आपकी जानकारी अपडेट कर सकते है इनमे :-
- नाम/जन्म तिथि/लिंग eKYC के द्वारा अपडेट कर सकते है
- माता का नाम
- पिता का नाम
- शैक्षणिक योग्यता
- श्रेणी/जाति
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र