मध्यप्रदेश शासन के द्वारा राजस्व महाअभियान के तहत प्रदेश के सभी किसानो का समग्र आईडी से खसरा नंबर लिंक (Samagra khasra ekyc online) करने का आदेश जारी हो चूका है। इस आदेश के तहत सभी किसानो को अपनी समग्र सदस्य आईडी से खसरा नंबर लिंक करना अनिवार्य है। इसके तहत सभी ग्राम पंचायतो, नगर कार्यालयों में किसान की भूमि समग्र आईडी से लिंक की जा रही है और यह सेवा बिलकुल मुफ्त है। हम इस लेख में आपको समग्र आईडी से खसरा नंबर लिंक कैसे करे ऑनलाइन घर बैठे (samagra id se jameen link) इसके बारे में जानकारी देंगे।
एमपी खसरा लिंक समग्र आईडी (MP khasra link samagra id eKyc)
किसान अपनी समग्र आईडी से भूमि खसरा नंबर लिंक घर बैठे कर सकते है। इसके लिए किसान के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना जरुरी है। मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के द्वारा किसान अपना खसरा ऑनलाइन समग्र पोर्टल पर लिंक कर सकता है। इस पूरी प्रक्रिया की जानकारी निचे स्टेप बाई स्टेप बताई गयी है। साथ ही आप वीडियो के माध्यम से भी जानकारी देख सकते है।
समग्र आईडी से खसरा लिंक करने का उद्देश्य
समग्र आईडी से भूमि लिंक (samagra id se bhumi link kaise kare) करने का मुख्य उद्देश्य किसानो को सरकारी योजनाओ का सीधे लाभ प्रदान करना है। इससे किसानो को योजनाओ का लाभ लेने के लिए दूसरे दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी और किसान सिर्फ अपनी समग्र आईडी के द्वारा सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकेगा।
सभी किसानों और ग्रामवासियों को अपनी समग्र सदस्य आईडी को आधार नंबर से eKYC और खसरा नंबर लिंक (samagra id se jameen ki kyc) करना होगा।
समग्र सदस्य आईडी से आधार नम्बर की Ekyc एवं खसरा नम्बर लिंकिंग दस्तावेज
राजस्व महा अभियान के अंतर्गत समग्र eKYC के माध्यम से अपनी भूमि को समग्र आईडी एवं आधार से लिंक (samagra id link khasra online) करने हेतु आवश्यक दस्तावेज
समग्र आईडी से खसरा लिंक करने के लिए मोबाइल नंबर, आधार कार्ड और समग्र आईडी साथ रखे
- समग्र आईडी
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- भू-अधिकार ऋण पुस्तिका या खसरा खतौनी की नकल
ऑनलाइन अपलोड करने के लिए इन में से कोई एक दस्तावेज
JPEG इमेज या PDF में 100 kb से कम साइज
- जन्म प्रमाण पत्र
- कक्षा 10 वीं या 12 वीं की अंकसूची
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- डॉक्टर के द्वारा जारी प्रमाण पत्र
- वोटर आईडी कार्ड
- नरेगा जॉब कार्ड
- मजिस्ट्रेट के द्वारा साइन किया हुआ एफिडेविट
Samagra khasra ekyc online प्रक्रिया
- MP Samagra Portal – https://samagra.gov.in/ की वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर “e-KYC” टैब पर क्लिक करें।
- “आधार OTP” या “बायोमेट्रिक” के माध्यम से अपनी समग्र आईडी से लॉगिन करें।
- “भूमि” टैब पर क्लिक करें और “भूमि लिंक” विकल्प चुनें।
- अपनी समग्र आईडी और खसरा नंबर दर्ज करें।
- “आधार OTP” प्राप्त करें और उसे दर्ज करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
सफलतापूर्वक लिंक होने पर आपको एक पुष्टिकरण संदेश प्राप्त होगा।
वीडियो के द्वारा samagra id link khasra online देखे
Samagra Khasra eKyc आप निम्नलिखित स्थानों पर करवा सकते हैं
यह कार्य क्यों करना आवश्यक है?
- यह आपके आधार नंबर को आपकी समग्र सदस्य आईडी से जोड़ देगा।
- यह आपके खसरा नंबर को आपकी समग्र सदस्य आईडी से जोड़ देगा।
- यह आपको विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में मदद करेगा।