Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » Samast MPonline Portal – सरकारी योजनाओं के लोन हेतु सिंगल विंडो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल

Samast MPonline Portal – सरकारी योजनाओं के लोन हेतु सिंगल विंडो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पोर्टल

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

मध्य प्रदेश शासन ने बैंक वित्त पोषित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए सिंगल विंडो Online Registration Login करने के लिए Samast MPonline Portal को शुरू किया है। पोर्टल के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओ के लिए ऑनलाइन आवेदन आप स्वयं से कर सकते है। इस लेख में विभिन्न योजनाओ की जानकारी के साथ योजनाओ में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे तथा प्रोफाइल पोर्टल पर कैसे बनाये के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।

Samast MPonline Portal

इस लेख के बारे में !

Samast MPonline Portal 2023

समस्त एमपी ऑनलाइन पोर्टल राज्य स्तरीय बेंकर्स समिति एवं मध्य प्रदेश शासन के द्वारा संचालित है। यह एक ऑनलाइन वेरिफिकेशन उद्यमी लोन पोर्टल है। जहां पर आप सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओ में ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। पोर्टल पर नया व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है। आप जिस भी योजना में पात्रता रखते है, प्रोफाइल आईडी बनाने के बाद आवेदन कर सकते है।

MPonline Samast Portal का उद्देश्य

Samast Portal का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओ को विभिन्न सरकारी योजनाओ के तहत उद्यम व्यवसाय शुरू करने के लिए सब्सिडी लोन प्रदान करना है। जिससे युवाओ को कोई व्यवसाय शुरू करने में आसानी हो।

यह भी पढ़े :  MPTAAS Scholarship Portal 2024: एमपी आदिम जाति कल्याण विभाग छात्रवृत्ति योजनाएँ | tribal.mp.gov.in

एमपी समस्त पोर्टल मुख्य बिंदु

पोर्टल का नामSamast MPonline Portal
राज्यमध्यप्रदेश
पोर्टल प्रकारसब्सिडी लोन अनुदान सहायता
आवेदन फॉर्मAvailable
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटsamast.mponline.gov.in

समस्त एमपी ऑनलाइन पोर्टल योजनाये लिस्ट

विभाग का नाम: संचालनालय मत्स्योद्योग

प्रदेश के मत्स्य पालकों को मत्स्य पालन कार्य हेतु लोन उपलब्ध करवान
मत्स्य उत्पादन इकाई योजना
मत्स्य बीज संवर्धन योजना
पंगेसियस / तिलपीअ मछली पालन योजना
केज कल्चर योजना
बायो फ्लोक योजना
आर.ए.एस योजना
पट्टाधारक समिति के सदस्य / समूह योजना
सिचाई जलाशाय के पटटे धारक समिति हेतु योजना
मत्स्य महासंघ के जलाश्य की समिति के सदस्यो को किसान क्रेडिट कार्ड

विभाग का नाम: पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग

योजना के अंतर्गत उद्यम और सेवा क्षेत्र में युवाओं को ऋण पर 3% ब्याज अनुदान प्रदान किया जाएगा।
किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) योजना
मुख्‍यमंत्री उद्यम क्रांति योजना

विभाग का नाम: MP राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम मर्यादित

अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए कम ब्याज दर लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
संत रविदास स्वरोजगार योजना
डॉ भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना

विभाग का नाम: म. प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम

अनुसूचित जन जाति वर्ग के हितग्राहियों को नवीन उद्यमों की स्थापना हेतु कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा।
टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना
भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना

विभाग का नाम: नगरीय विकास एवं आवास विभाग

दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन DAY-NULM

विभाग का नाम: खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग

मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना

विभाग का नाम: म.प्र. पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम

पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक उद्यम योजना
पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक स्वरोजगार योजना

विभाग का नाम: विमुक्त, घुमन्तू और अर्द्धघुमन्तू कल्याण विभाग

मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तू और अर्द्धघुमन्तू स्वरोजगार योजना (भाग -1)
मुख्यमंत्री विमुक्त घुमन्तू और अर्द्धघुमन्तू स्वरोजगार योजना (भाग – 2)

पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
यह भी पढ़े :  मध्य प्रदेश: कॉलेज एडमिशन के लिए विशेष अवसर, 22 से 31 अगस्त तक सीधे कॉलेज जाकर लें प्रवेश

Samast MPonline Portal Profile Online Registration

पोर्टल पर योजनाओ में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आपको प्रोफाइल बनानी होगी। इसके लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – samast.mponline.gov.in पर जाना होगा।

Samast MPonline Portal Profile Online Registration
  • इसके बाद प्रोफाइल बनाये बटन पर क्लिक करे
  • आवेदक प्रोफाइल फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी दर्ज करे।
  • Next बटन पर क्लिक करे
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको मोबाइल पर लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।

Samast Portal पर Login करने के बाद ऑनलाइन आवेदन करे

यदि आपने सफलतापूर्वक Samast Portal पर Registration कर लिया है तो आप पोर्टल की योजनाओ में आवेदन कर सकते है।

Samast Portal Login
  • योजनाओ में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए – लोग इन बटन पर क्लिक करे
  • अपना मोबाइल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करे।
  • इसके बाद पासवर्ड तथा कॅप्टचा कोड दर्ज करे।
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करे।
  • पासवर्ड नहीं पता होने पर GET OTP बटन पर क्लिक करे।

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न – FAQ

समस्त पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?

samast.mponline.gov.in

क्या Samast Portal पर प्रोफाइल बनाते समय आधार से लिंक मोबाइल होना जरुरी है?

हाँ, क्योकि आपके आधार की जानकारी से योजनाओ में ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे।

यह भी पढ़े

लाड़ली बहना योजना PDF फॉर्म डाउनलोड करे
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड PDF
लाड़ली बहना योजना ई-केवाईसी कैसे करे
समग्र आईडी से आधार कार्ड लिंक करे
एमपी युवा पोर्टल 2023
लाड़ली बहना योजना ई-केवाईसी 
लाड़ली बहना योजना मोबाइल ऐप
MP लाड़ली बहना योजना eKyc स्टेटस कैसे देखे
समग्र आधार ईकेवाईसी पोर्टल 2023
समग्र पोर्टल आधार e-KYC स्थिति

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment