Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » Solar Rooftop Yojana 2023: सोलर रूफटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | सब्सिडी प्राइस लिस्ट

Solar Rooftop Yojana 2024: सोलर रूफटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | सब्सिडी प्राइस लिस्ट

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

मुख्यमंत्री सोलर योजना नवीन रजिस्टर | solar rooftop yojana in hindi | solar rooftop price list | Solar Rooftop Yojana 2024 |  solar rooftop yojana 2024 apply online | solar system subsidy | solar rooftop subsidy | solar plant subsidy | सोलर रूफटॉप गॉव इन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | solar government scheme | सोलर रूफटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार के मार्गदर्शन में देश के सभी राज्य में आवासीय क्षेत्रों में सौर ऊर्जा के प्रसार के लिए सोलर रूफटॉप योजना (solar rooftop yojana 2024) शुरू की गयी है।

Solar Rooftop Yojana

इससे स्वच्छ एवं हरित ऊर्जा की तरफ लोगो का आकर्षण बढ़ेगा। सरकार का प्रयास है कि जितना अधिक लोग सौर ऊर्जा की तरफ जाएंगे उतना ही वायु प्रदूषण पर काबू होगा। क्योकि जो विधुत कोयले से बनती है उससे हमारे वायुमंडल में बहुत ज्यादा वायु प्रदुषण होता है।

योजना का मुख्य उद्देश्य विद्युत उत्पादन के लिए नवीनीकरण ऊर्जा (जैसे – प्रकाश, वायु, जल ) को बढ़ावा देना और अनवीनीकरण स्त्रोतों (कोयला, पेट्रोल, डीजल) का दोहन कम करना।

सोलर रूफटॉप योजना 2024

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर अपनी बिजली बनाने हेतु रूफटॉप
सोलर योजना (Phase 2) चलाई जा रही है।

  • जिसके तहत  3 kW तक 40 % की सब्सिडी राशि और
  • उसके बाद 3 kW से 10 kw (किलोवाट) के लिए 20 % तक की अनुदान राशि भारत सरकार द्वारा दी जा रही है।
यह भी पढ़े :  लर्निंग लाइसेंस अप्लाई ऑनलाइन 2023: Online learning licence

यह योजना स्थानीय विद्युत वितरण कंपनियों (DISCOMs) द्वारा क्रियान्वित की जा रही है।

Solar Rooftop Yojana केवल राज्यों की विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा क्रियान्वित की जा रही है

मंत्रालय द्वारा नोटिस : रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने वाली कंपनियां / वेंडर्स (vendors) द्वारा स्वयं को मंत्रालय द्वारा प्राधिकृत (Registered) वेंडर्स बताकर रूफटॉप सोलर प्लांट लगा रहे है। इस बारे में स्पष्ट किया जाता है कि मंत्रालय द्वारा किसी भी वेंडर को प्राधिकृत नहीं किया गया है। राज्यों की विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा, सोलर रूफटॉप योजना (solar rooftop yojana) का क्रियान्वयन किया जा रहा है

जिसके तहत विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा टेंडर (Tender) प्रक्रिया द्वारा वेंडर्स का चयन कर सूचीबद्ध किया जाता है तथा रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने की दर निर्धारित की जाती है।

सोलर रूफटॉप योजना मध्यप्रदेश – ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Solar Rooftop Yojana in Hindi के मुख्यबिंदु

योजना का नामसोलर रूफटॉप योजना
विभागनवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार
योजना का उद्देश्ययोजना का मुख्य उद्देश्य विद्युत उत्पादन के लिए नवीनीकरण ऊर्जा  को बढ़ावा देना है
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन फॉर्मAvailable 
लाभार्थीदेश के लोग
आधिकारिक वेबसाइटsolarrooftop.gov.in

प्रधानमंत्री कुसुम योजना रजिस्ट्रेशन

सोलर रूफटॉप योजना के लाभ 

  • अपने घर की छत पर सोलर प्लांट (Solar Plant) लगाने से किराया नहीं देना पड़ेगा।
  • घर को बिजली फ्री में मिलेगी।
  • इससे बिजली बिल में कमी आएगी।
  • आपको 24 घंटे बिजली मिलेगी।
  • आप सोलर विद्युत को बेच कर, अच्छी कमाई कर सकते है।
  • आपको सिर्फ 1 बार पैसा लगाना होगा।
  • घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर करें कमाई सरकार 40 % तक सब्सिडी दे रही है।

Solar Rooftop Scheme पात्रता  

रूफटॉप सोलर योजना के तहत देश के सभी लोगो को लाभ दिया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति जो छत पर सोलर प्लांट लगाना चाहता है। वो सोलर रूफटॉप योजना के तहत सोलर सिस्टम घर के लिये अपने छत पर सोलर प्लांट लगा सकता है।

यह भी पढ़े :  Baal Aadhaar Card 2024: बाल आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

रूफटॉप योजना आवश्यक दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. पासपोर्ट फोटो
  3. बिजली बिल भुगतान क्रमांक
  4. मोबाइल नंबर
  5. ईमेल आईडी

सोलर रूफटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (solar rooftop online application)

Solar Rooftop Online Application: सोलर रूफटॉप योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार के solarrooftop.gov.in आधिकारिक पोर्टल  पर जाना होगा।

  • इसके बाद ‘Apply for Solar Rooftop‘ लिंक पर क्लिक करे।
  • सभी राज्यों की विद्युत वितरण कंपनियों की वेबसाइट लिंक का पेज खुलेगा।
  • उसमे अपने राज्य के विद्युत विभाग, सोलर पेनल लिंक पर क्लिक करे।
  • सोलर रूफटॉप योजना – Solar Rooftop Scheme ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पेज ओपन होगा।
  • उसमे सभी जानकारी भर कर फॉर्म को सब्मिट करे।

रूफटॉप योजना आवेदन प्रक्रिया 

सभी विद्युत वितरण कंपनियों ने सोलर रूफटॉप योजना के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया जारी की है। रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के इच्छुक घरेलू उपभोक्ता ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

  • राज्य सरकार द्वारा सूचीबद्ध वेंडर्स के द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट लगवा सकते हैं।
  • इसके लिए उन्हें केवल निर्धारित दर के अनुसार कुल कीमत में से मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली अनुदान राशि घटाकर शेष राशि का ही भुगतान वेंडर्स को करना है
  • इसकी पूरी प्रक्रिया विद्युत वितरण कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर की जाएगी।
  • अनुदान की राशि वेंडर्स को मंत्रालय द्वारा विद्युत वितरण कंपनियों के माध्यम से दी जाती है।
  • घरेलू उपभोक्ताओं को जानकारी दी जाती है कि मंत्रालय की योजना के तहत अनुदान पाने के लिए वे केवल विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा निर्धारित वेंडर से ही रूफटॉप सोलर प्लांट लगवाए।

Solar Rooftop Yojana 2024 की मुख्यबाते 

  • अपने ग्रुप हाउसिंग में सोलर रूफटॉप सिस्टम लगाएं और बिजली पर होने वाले खर्च को 30 से 50 प्रतिशत तक कम करें।
  • सोलर पैनल से बिजली 25 साल तक मिलेगी और इसको लगाने के खर्च का भुगतान 5 वर्षों में हो जाएगा।
  • इसके बाद अगले 19-20 वर्षों तक सोलर से बिजली का लाभ मुफ़्त मिलेगा।
  • सोलर प्लांट के लिए 3 kW तक 40 % की सब्सिडी राशि और उसके बाद 3 kW से 10 kw (किलोवाट) के लिए 20 % तक की अनुदान राशि केंद्र सरकार द्वारा दी जा जाती है।
  • 500 KW के सोलर प्लांट को लगवाने पर 20 प्रतिशत की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा मिलती है।
  • सोलर प्लॉट स्वयं लगाएं या Resco मॉडल (जिसमें निवेश आपकी जगह Devloper करेगा। ) वहा लगवाए।
  • 1 kw सौर ऊर्जा के लिए सिर्फ 10 वर्ग मीटर जगह की ज़रूरत होती है।
  • यजना का लाभ लिए आप विद्युत वितरण कंपनी के निकटतम कार्यालय से संपर्क करें।
यह भी पढ़े :  यूनिफाइड पेंशन स्कीम क्या है? | UPS Pension Scheme kya hai

सोलर रूफटॉप सब्सिडी लिस्ट (subsidy on solar panel)

Solar Rooftop Subsidy 2024: निर्धारित अनुदान राशि को घटाकर सोलर रूफटॉप संयंत्र की स्थापना हेतु निर्धारित कीमत का विवरण :-

Solar Rooftop Price list & Subsidy List
रूफटॉप सोलर स्थापना क्षमता (किलोवाट)प्रति किलोवाट (निर्धारित राशि रु में ) बिना अनुदान के कुल कीमत (राशि रु में )कुल अनुदान (राशि रु में )अनुदान राशि घटाकर सोलर सयंत्र की कीमत (राशि रु में )
137000 3700014800 22200
237000 740002960044400
337000 111000 4440066600
43980015920055720103480
53980019900063680135320
639800 238800 71640167160
739800 27860079600199000
83980031840087560230840
93980035820095520262680
1039800398000103480 294520
10 से 10036700 103480 
100 से 50034900 103480 

निर्धारित वेंडर्स द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पैनल एवं अन्य उपकरण मंत्रालय के मानक एवं विनिर्देशों के अनुसार होंगे तथा इसमें वेंडर्स द्वारा रूफटॉप सोलर प्लांट का 5 साल का रखरखाव भी शामिल है।

उपभोक्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार ही भुगतान करें | विद्युत वितरण कंपनियों को निर्देश दिए गए है कि वे सही वेंडर्स योजना में चुने।

संपर्क करे

अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित विद्युत वितरण कंपनी से संपर्क करें अथवा नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार (MNRE) का टोल फ्री नंबर 4800-480-3333 डायल करें ।

FAQ

Q. सोलर रूफटॉप योजना में आवेदन कैसे करे?

Ans- प्रत्येक राज्य की विद्युत वितरण कंपनी डिस्कॉम के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल पर सोलर रूफटॉप योजना में ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

Q. Solar Rooftop योजना में सब्सिडी कैसे मिलती है?

Ans- प्रति किलोवॉट के आधार पर सरकार द्वारा अलग-अलग सब्सिडी दी जाती है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment