Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » अपने PF से ऐसे चुटकियो में बैंक खाते में पैसा करे ट्रांसफर

अपने PF से ऐसे चुटकियो में बैंक खाते में पैसा करे ट्रांसफर

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Transfer money from your PF to your bank account: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPF) प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट योजना है, जिसके तहत कंपनी और कर्मचारी दोनों की ओर से इसके खाते में बराबर योगदान दिया जाता है और सरकार इसपर सालाना ब्याज देती है. रिटायरमेंट के बाद इस अमाउंट को निकाल सकते हैं. हालांकि संगठन इमरजेंसी के दौरान भी पैसे निकालने की अनुमति देता है.

भारत सरकार द्वारा सभी नौकरी करने वाले लोगो के लिए PF खाता खोला जाता है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPF) एक प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए रिटायरमेंट योजना है। इस योजना के तहत, कंपनी और कर्मचारी दोनों अपने वेतन से नियमित रूप से EPF (Employees’ Provident Fund) खाते में योगदान करते हैं। सरकार भी इस खाते पर सालाना ब्याज देती है। रिटायरमेंट के बाद, कर्मचारी अपने EPF खाते से निकाल सकते हैं जो उनके भविष्य की वित्तीय सुरक्षा के रूप में काम करता है।

EPF संगठन आमतौर पर इमरजेंसी जैसे संकट के दौरान भी कर्मचारियों को उनके EPF खाते से पैसे निकालने की अनुमति देता है, अगर ऐसा आवश्यक हो। इसके तहत कुछ निर्दिष्ट नियम और शर्तें होती हैं, जिन्हें पालन करना होता है। इससे कर्मचारियों को आपके पेशेवर और वित्तीय आवश्यकताओं का सामय पर सामर्थ्य दिलाने में मदद मिलती है।

पीएफ खाते में पैसा जमा हुआ या नहीं, जानें कैसे चेक करे अपना बैलेंस

PF से बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले, आपको https://www.epfindia.gov.in/site_en/For_Employees.php वेबसाइट के होम पेज पर ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करना होगा.
  2. इसके लिए https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर लॉगिन करना होगा.
  3. इसके बाद, आपको यूएएन सदस्य पोर्टल में अपने यूएएन और पासवर्ड के साथ साइन इन करना होगा.
  4. जिसमें आप ‘ऑनलाइन सर्विसेज’ टैब पर क्लिक करें.
  5. ईपीएफ से पीएफ एडवांस निकालने के लिए फॉर्म का चयन करें.
  6. ड्रॉप डाउन मेनू से क्लेम फॉर्म (फॉर्म 31, 19, 10सी और 10डी) का चयन करें.
  7. अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक डालकर इसे वेरिफाई कर लें.
  8. वेरिफिकेशन के बाद “Proceed for Online Claim” पर क्लिक करें.
  9. साथ ही, ड्रॉप डाउन से PF Advance को Form 31 को चुनें.
  10. आपको अपने कारण को बताना होगा, यानी यहां दिए कारण में उसे चुनना होगा.
  11. फॉर्म में जितना पैसा निकालना है, वह भरना होगा.
  12. साथ ही, अपने बैंक खाते की चेक की स्कैन कॉपी को अपलोड करनी होगी, और अपने घर का पता भरना होगा.
  13. इसके बाद, “Get Aadhaar OTP” पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP दर्ज करें.
यह भी पढ़े :  पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, सरकार दे रही 78,000 रुपये तक की सब्सिडी

इस तरह, आपका क्लेम फाइल हो जाएगा, और मेडिकल इमरजेंसी के दौरान आपके पीएफ क्लेम के पैसे एक घंटे के अंदर आपके बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं। इस लिंक https://passbook.epfindia.gov.in/MemClaimStatusUAN/ के माध्यम से स्टेटस भी देख सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment