Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » UDID Card Online Apply 2023: दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई @swavlambancard.gov.in

UDID Card Online Apply 2024: दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई @swavlambancard.gov.in

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

दिव्यांगजनों को आधिकारिक यूनिक आईडी कार्ड प्रदान करने के लिए अनोखा दिव्यांग आईडी, दिव्यांग व्यक्तियों के अधिकारिता विभाग, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वावलंबन कार्ड पोर्टल (swavlambancard portal) को शुरू किया गया है। UDID Card Online Apply एवं Swavlambancard Apply Online के द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। UDID card online आप स्वयं या कीओस्क सेंटर की मदद से udid card online apply कर सकते है। UDID card download पोर्टल से कर सकते है अपने swavlambancard status तथा unique disability id apply online के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गयी है। इसके लिए लेख को शुरू से लेकर आखरी तक जरूर पढ़े। जिससे आप यूडीआईडी कार्ड योजना (UDID Card) का लाभ उठा सके।

UDID Card Online Apply
swavlambancard

UDID Card Online Apply 2024 

देश में दिव्यांग व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा और सरकारी योजनाओ का लाभ प्रदान करने के लिए सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्वावलंबन पोर्टल को शुरू किया है। इस UDID पोर्टल के माध्यम से देश के प्रत्येक दिव्यांग व्यक्ति को एक व्यक्तिगत यूनिक आईडी (unique disability) दी जाएगी। इस यूडीआईडी यूनिक कार्ड (UDID unique card) की मान्यता सम्पूर्ण देश में होगी। जिसके द्वारा दिव्यांग व्यक्ति देश में कही भी सरकारी योजनाओ और सरकारी नौकरी का लाभ ले सकता है। सरकारी योजनाओ का लाभ सीधे दिव्यांग को मिलेगा।

दिव्यांग कार्ड के द्वारा देश के सभी दिव्यांग व्यक्तियों को एक यूनिक पहचान (unique disability id) मिलेगी। एवं सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओ का लाभ भी जल्दी मिलेगा। UDID Card में सभी जानकरी होने से दूसरे दस्तावेजों की जरूरत नहीं पड़ेगी। यूडीआईडी (udid card) एक यूनिक Digital Id के रूप में कार्य करेगी। इसे स्वावलंबन कार्ड (swavlambancard ), यूडीआईडी कार्ड (UDID card), यूनिक डिसिबिलिटी आईडी कार्ड (unique disability id card), PWD कार्ड (Person with Disability Card), ई डिसिबिलिटी कार्ड (e-Disability Card & e-UDID Card) के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़े :  {खादी अगरबत्ती उद्योग योजना आवेदन फार्म 2024} घर बैठे कमाए लाखो रुपये | ग्रामोद्योग विकास योजना

यूडीआईडी कार्ड के लाभ (udid card benefits)

  • इससे देश में कही भी सरकारी योजनाओ का लाभ मिलेगा।
  • सामाजिक सुरक्षा योजनाओ में लाभ मिलेगा।
  • इससे दिव्यांग को पेंशन का लाभ सीधे मिलेगा
  • राष्ट्रिय डेटाबेस से दिव्यांग की जानकारी जल्दी मिलेगी।
  • आधिकारिक यूनिक आईडी कार्ड से पात्र लाभार्थी को लाभ मिलेगा।
  • स्कालरशिप का लाभ मिलेगा।

स्वावलंबन कार्ड आवश्यक दस्तावेज 

  1. व्यक्तिगत जानकारी स्कैन दस्तावेज (रंगीन पासपोर्ट फोटो, हस्ताक्षर या अंगूठे की स्कैन की गई कॉपी, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी)
  2. पता प्रमाण की स्कैन कॉपी कोई एक (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, निवास प्रमाण पत्र)
  3. पहचान प्रमाण की स्कैन की हुई कॉपी कोई एक (आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)
  4. यदि दिव्यांगता प्रमाण पत्र होने पर स्कैन कॉपी
  5. नौकरी करने पर, उसकी पूरी जानकरी

UDID कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 

यूडीआईडी UDID Card Online Apply 2024: स्वावलंबन कार्ड या यूनिक डिसिबिलिटी आईडी कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.swavlambancard.gov.in पर जाना होगा। In this article we have provide complete information about swavlambancard online apply Online. UDID card apply and swavlambancard apply online to swavlambancard registration portal. The unique disability id apply online through official website udid online apply portal.

  • Swavlambancard gov in वेबसाइट पोर्टल www.swavlambancard.gov.in पर जाने के बाद Apply for Disability Certificate & UDID Card लिंक पर क्लिक करे।
  • नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, केटेगरी, ईमेल आईडी दर्ज करे।
  • स्कैन किया गया पासपोर्ट फोटो एवं हस्ताक्षर ऑनलाइन अपलोड करे
  • पता दर्ज करने के साथ, कोई एक पता प्रमाण की फाइल अपलोड करे
  • इसके बाद अपना परमानेंट पता दर्ज करे।
  • शैक्षिक विवरण फॉर्म ऑप्शन में से चुने।
  • दिव्यांग विवरण (Disability Details) फॉर्म में भरे
  • यदि आपके पास पहले से दिव्यांग प्रमाण पत्र मौजूद है तो yes करे और जानकारी भरे।
  • दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं होने पर NO का विकल्प चुने।
  • नौकरी लगी होने पर सभी विस्तृत जानकारी भरे
  • पहचान विवरण में जानकरी भरे
  • आप इनमे से (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर आईडी, आधार कार्ड) कोई एक दस्तावेज की जानकारी ऑनलाइन भरे।
  • आखरी में सब्मिट बटन पर क्लिक करे
  • SMS के द्वारा आपके मोबाइल पर आवेदन से सम्बंधित सभी जानकरी आ जाएगी।
यह भी पढ़े :  ICDS Scheme - एकीकृत बाल विकास कार्यक्रम

यूडीआईडी कार्ड आवेदन की स्थिति आधार कार्ड से देखे 

UDID Card Status by Aadhar Number: यूडीआईडी कार्ड आवेदन की स्थिति देखने के लिए आधिकारिक पोर्टल swavlambancard gov in पर जाना होगा। आप इन में से कोई (इनरोलमेंट नंबर / UDID नंबर / रिक्वेस्ट नंबर / मोबाइल नंबर / आधार नंबर) एक के द्वारा udid card status check online also udid card track your swavlambancard status देख सकते है।

  • Track Your Application Status या udid card statusलिंक पर क्लिक करे
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करे।
  • Go बटन पर क्लिक करे
  • आपके द्वारा किये गए आवेदन का स्टेटस शो हो जायेगा।

यूडीआईडी UDID कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन 

UDID Card download online: स्वावलंबन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट swavlambancard gov in पर जायें। How to Download swavlambancard certificate to unique disability id online. The unique disability id card download online swavlambancard download, udid card download.

  • Download your e-Disability Card & e-UDID Cardलिंक पर क्लिक करे
  • फॉर्म में नामांकन संख्या या  UDID संख्या दर्ज करे
  • जन्म तारीख दर्ज करे
  • इसके बाद कॅप्टचा कोड इंटर करे
  • लॉगिन बटन लिंक पर क्लिक करे
  • udid card download बटन पर क्लिक करे
  • आपका स्वावलंबन कार्ड पीडीएफ फाइल में डाउनलोड हो जायेगा।

UDID कार्ड रिन्यू 

Apply for UDID Card Renewal: स्वावलंबन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद Apply for Disability Certificate & UDID Card Renewal – लिंक पर क्लिक करे

Apply for UDID Card Renewal

जरुरी जानकरी जैसे UDID Card No, नाम, जन्म तारीख, डिसिबिलिटी प्रकार, कॅप्टचा कोड दर्ज करे। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करे।

UDID Card घूम जाने पर आवेदन करे 

Apply for Lost UDID Card: अगर आपका स्वावलंबन कार्ड गुम हो जाता है तो आप फिर से नए कार्ड के लिए पोर्टल पर आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको नामांकन संख्या, UDID Card No और जन्म तारीख की आवश्यकता होगी।

Apply for Lost UDID Card
यह भी पढ़े :  ABHA Health ID Card Download 2024: डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन

UDID Card अपडेट प्रोफाइल 

Update Personal Profile UDID Card: प्रोफाइल अपडेट करे

Update Personal Profile UDID Card

अपने नामांकन संख्या / यूडीआईडी ​​संख्या एवं जन्म तारीख के द्वारा स्वावलंबन पोर्टल पर लॉगिन करके जनकारी अपडेट कर सकते है। इसके लिए आपको swavlambancard gov in वेबसाइट पर Update Personal Profile UDID Card – लिंक पर क्लिक करना होगा। लॉगिन करने के बाद आप जानकरी अपडेट कर सकते है।

संपर्क करे 

UDID Customer Care Helpline Number: अपने क्षेत्र के जिला कल्याण दिव्यांगकार्यालय से सम्पर्क कर स्वावलंबन योजना के बारे में जानकरी प्राप्त कर सकते है। Unique disability helpline number- इस लिंक पर क्लिक करे 

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment