NLM Udyamimitra.in hindi 2024: केंद्र सरकार द्वारा उद्यमी मित्र पोर्टल के द्वारा अनेक योजनाओ को शुरू किया गया है। इन योजनाओ के माध्यम से देश में नए व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार द्वारा लोन दिया जाता है। बताते चले की सरकार मुद्रा लोन, एसेट रीस्ट्रक्चरिंग मॉड्यूल,स्टैंड अप इंडिया लोन, स्टैंड अप इंडिया लोन, एमएसएमई ऋण, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) के तहत ऋण उपलब्ध कराती है। उद्यम मित्र पोर्टल की सभी योजनाओ का क्रियान्वयन भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) द्वारा किया जाता है। आज हम राष्ट्रीय पशुधन मिशन (National Livestock Mission) योजना के बारे में जानकारी देंगे।
आज हम पशुपालन और डेयरी विभाग की “राष्ट्रीय पशुधन मिशन” (National Livestock Mission – NLM) योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। साथ ही राष्ट्रीय पशुधन मिशन उद्यमिता योजना में आवेदन करने का तरीका और पात्रता संबंधी जानकारी भी दी जाएगी।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन उद्यमिता योजना क्या है?
पशुपालन और डेयरी विभाग भारत सरकार की राष्ट्रीय पशुधन मिशन उद्यमिता योजना नई योजना है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पोल्ट्री फार्मिंग, भेड़ और बकरी पालन, सूअर पालन, फीड चारा निर्माण के लिए सरकार द्वारा लोन देकर उद्यमिता विकास को बढ़ावा देना है। इससे पशुउत्पादकता में वृद्धि होगी साथ ही माँस, अंडे और दूध की प्रतिपूर्ति होगी। क्षेत्र के लोग इस योजना के तहत आपना फार्म खोल सकते है। जिससे आसपास के लोगो को रोजगार भी मिलेगा। योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में मुर्गी पालन, भेड़-बकरी पालन, सूअर पालन और चारा के उत्पादन को बढ़ावा देना है।
- मधुमक्खी पालन योजना
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- झारखंड मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना
- छत्तीसगढ़ राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना
- राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना
Highlights of National Livestock Mission
योजना का नाम | राष्ट्रीय पशुधन मिशन उद्यमिता योजना 2022 |
वर्ष | 2024 |
शुरू किया | भारत सरकार |
योजना का उद्देश्य | पशुधन को बढ़ावा देना |
लाभार्थी | सभी पशुपालक |
आधिकारिक वेबसाइट | www.nlm.udyamimitra.in |
NLM udyamimitra yojana के मुख्य बिंदु
- पशुपालन के क्षेत्र में मुर्गी पालन, बकरी पालन, भेड पालन, सूअर पालन और चारा क्षेत्र को बढ़ावा देना जिससे राष्ट्रीय पशुधन मिशन उद्यमिता योजना के तहत उद्यमिता विकास के साथ रोजगार भी मिलेगा।
- नस्ल सुधर के माध्यम से पशु उत्पादकता में वृद्धि होगी।
- इससे मांस, अंडा, बकरी का दूध, ऊन और चारे के उत्पादन में वृद्धि होगी।
- चारे का बीज प्रमणित कर चारा उत्पादन में वृद्धि करना जिससे पशुओ को पौष्टिक चारा मिल सके।
- चारा फीड की आपूर्ति करने के लिए चारा उद्यम को बढ़ावा देना।
- किसानो को पशुधन बिमा सहित पशुपालन क्षेत्र में उन्नत विकास के लिए संसाधन निर्मित करना।
- गुणवक्तापूर्ण पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए मशीनरी क्षमता निर्माण करना।
- पशुपालन क्षेत्र के उत्पादन में सुधार के लिए कौशल आधारित प्रशिक्षण और प्रौद्योगिकियों के प्रसार को बढ़ावा देना।
पशुधन उद्यमिता योजना में कौन आवेदन कर सकता है
NLM udyamimitra yojana में कोई भी व्यक्ति, किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ), स्वयं सहायता समूह (एसएचजी), किसान सहकारी संगठन (एफसीओ), संयुक्त देयता समूह (जेएलजी) एनएलएम उद्यमिता योजना में आवेदन कर सकते हैं।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन उद्यमिता योजना में क्या-क्या लाभ मिलेंगे
एनएलएम उद्यमिता योजना (NLM Entrepreneurship Scheme) में हैचरी और ब्रूडर सह मदर यूनिट, भेड़/बकरी प्रजनन फार्म, सुअर प्रजनन फार्म सहित ग्रामीण पोल्ट्री फार्मों की स्थापना के लिए 50% सब्सिडी प्रदान की जाती है। अलग-अलग परियोजनाओ के तहत 25 लाख से 50 लाख तक की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
विभिन्न परियोजनाओं के लिए सब्सिडी सीमा इस प्रकार है
पशुधन मिशन उद्यमिता योजना परियोजना | अनुदान राशि (सब्सिडी) |
कुक्कुट परियोजना (पोल्ट्री फार्मिंग) | 25 लाख रु |
भेड़, बकरी पालन परियोजना | 50 लाख |
सूअर पालन | 30 लाख |
चारा, भूसा, पशुभोजन उद्योग (पशु फीड) | 50 लाख |
पशुधन मिशन उद्यमिता योजना में आवेदन करने के लिए पात्रता क्या है
- परियोजना के प्रबंधन और संचालन के संबंधित क्षेत्र में पर्याप्त अनुभव के साथ तकनीकी विशेषज्ञ होना चाहिए। या आवेदक ने उस क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त किया हो।
- आवेदक को बैंक गारंटी प्रस्तुत करने की आवश्यकता है आवेदन भरते समय जिस बैंक को चुना हो।
- उस बैंक की पासबुक होना अनिवार्य है। जिसको आवेदन में चुना है।
- परियोजना की स्थापना के लिए आवेदक के पास अपनी जमीन या पट्टे की जमीन होनी चाहिए।
- आवेदक के पास केवाईसी के लिए सभी दस्तावेज होने चाहिए। जैसे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन रिकॉर्ड इत्यादि।
NLM Entrepreneurship Scheme जरुरी दस्तावेज
- आवेदक का पता प्रमाण (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, राशन कार्ड)
- पिछले 3 वर्षों का लेखापरीक्षित वित्तीय विवरण (कंपनी के मामले में)
- पिछले 3 वर्षों का आयकर विवरणी
- प्रशिक्षण प्रमाणपत्र
- अनुभव प्रमाण पत्र
- स्कैन की गई फोटो
- स्कैन किए गए हस्ताक्षर
- पिछले 6 महीनों के लिए बैंक विवरण
- मुख्य प्रमोटर का पैन/आधार कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
राष्ट्रीय पशुधन मिशन उद्यमिता योजना में आवेदन कैसे करे
National Livestock Mission योजना में आवेदन करने के लिए आपको कही भौतिक दस्तावेज जमा करने की जरूरत नहीं है। योजना में आवेदन करने का तरीका पूर्णतः ऑनलइन है। कोई भी इच्छुक आवेदक 15 दिसम्बर से पहले NLM Entrepreneurship Scheme के लिए एनएलएम पोर्टल www.nlm.Udyamimitra.In के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़े – https://dahd.nic.in/sites/default/filess/NLM%20Hindi%20guidelines.pdf
Bakri kharidne ke liye
आप इस योजना में बकरी और भेड़ पालन के लिए भी आवेदन कर सकते है।
भारत सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजनाये है
युवाओ उदधमियो वेरोजगार पडेलिखे अनपढ
प्रतिभा वान लोगो को आगे आना चाहिए
आप बनो ओर बनाओ
जय भारत जय भारतीय
Buffalo Loan
मैं बकरी पालन करना चाहते है
जिला पशुपालन विभाग से सम्पर्क करे