Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Chhattisgarh Govt Scheme » छत्तीसगढ़ उद्यानिकी बागवानी विभाग की प्रमुख योजनाएं 2023: आवेदन फार्म, पात्रता

Udyaniki Vibhag CG 2024: छत्तीसगढ़ उद्यानिकी बागवानी विभाग की प्रमुख योजनाएं आवेदन फार्म, पात्रता

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना | छत्तीसगढ़ उद्यानिकी योजनाएं | छत्तीसगढ़ शासन की प्रमुख योजनाएं Pdf | कृषक पोर्टल छत्तीसगढ़ | कृषि विभाग छत्तीसगढ़ | Udyaniki Vibhag CG | राष्ट्रीय बागवानी मिशन छत्तीसगढ़ | udyaniki vibhag chhattisgarh | उद्यानिकी विभाग छत्तीसगढ़ | उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना cg के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।

उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना cg

इस लेख के बारे में !

छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना 2024

Udyaniki Vibhag CG: छत्तीसगढ़ राज्य को मध्य भारत का “धान का कटोरा” कहा जाता है। यहाँ का प्रमुख फसल धान है धान के अतिरिक्त, अनाज जैसे मक्का, कोदो-कुत्की और अन्य छोटे बाजरा, दलिया जैसे तुअर, कुल्थी, तिलहन जैसे मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी भी उगाए जाते हैं। यद्यपि उत्पादकता बहुत अधिक नहीं है,इसलिए बागवानी और कृषि वानिकी, छत्तीसगढ़ विभाग द्वारा बागवानी के क्षेत्र में विशेष जोर दिया जा रहा है, क्योंकि उद्यानिकी फसलें जैसे आम, केला, अमरूद तथा अन्य फलों और विभिन्न प्रकार की सब्जियों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए यहाँ की जलवायु उपयुक्त है। उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना CG बागवानी क्षेत्र में फल फसल, सब्जिया, मसाले, फूल, सुगंध और औषधीय पौधे की खेती की जाती है।

यह भी पढ़े :  महतारी वंदन योजना1000 रु चेक स्टेटस

उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना CG की प्रमुख फसले निम्न है 

  • फल फसले :- आम, लीची, काजू, अमरूद, नींबू, अखरोट, चीकू इत्यादि है । इन प्रमुख फल फसलों के अलावा सीताफल, बेर, आंवला, बेल आदि हैं।
  • सब्जियां :- सब्जी फसलों जैसे सोलानेसी फसलों, कुकुर्बिट्स, बीन्स, गोभी, फूलगोभी आदि
  • मसाले :- मिर्च, लहसुन, हल्दी, अदरक, धनिया और मेथी आदि
  • फूल :- ग्लैडीओलस, रोज़्स,मैरी-गोल्ड, ट्युबोरोज, गैलेर्डिया, क्रिसमसम, ऑर्किड इत्यादि
  • सुगंध और औषधीय पौधे – अश्वगंधा, बुच, आओला, सर्पगंधा, सतवार, तिखुर एवं सुगंधित फसलों जैसे कि लेमनग्रास, पामारोजा, जमारोजा, पचौली, ई-सीट्रिडोरा आदि

Udyaniki Vibhag Chhattisgarh का उद्देश्य 

छत्तीसगढ़ बागवानी योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को बागवानी खेती की और प्रोत्साहित कर, बागवानी खेती के लिए अनुदान सहायता प्रदान करना है। जिससे किसान कम भूमि में भी अधिक उत्पादन कर, अधिक आय प्राप्त कर सके। साथ ही किसान बागवानी फूल, सब्जियों, फलो को देश -विदेश भेज कर अधिक आय प्राप्त कर सकता है। छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग के द्वारा किसानो के लिए बहुत सारी योजनाओ को शुरू किया है। जिसके तहत किसान बागवानी खेती में उत्पादन कर सकते है। सरकार सभी छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना cg में किसानो को अनुदान सहायता प्रदान करती है।

  •  राज्य के फल-पौध क्षेत्र में विस्तार एवं फल उत्पादन में वृद्धि करना |
  • बागवानी उत्पादन में वृद्धि करना, पोषण सुरक्षा में सुधार और कृषक परिवारों की आय को समर्थन प्रदान करना।
  • कुशल तथा अकुशल व्यक्तियों हेतु रोजगार सृजन के अवसरों को उत्पन्न करना।

CG उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना के लाभ

  • राज्य के किसान बागवानी खेती की और प्रोत्साहित होंगे।
  • फल, फूलो, सब्जियों को किसान देश-विदेश भेज कर अधिक मुनाफा कमा सकते है।
  • किसानो को बागवानी फसल उत्पादन से अधिक आय प्राप्त होगी
  • बागवानी से किसान की आय में वृद्धि होगी।
  • उद्यानिकी विभाग छत्तीसगढ़ का लाभ लेने पर किसान को अनुदान सहायता मिलती है।
  • बागवानी फसलों में वृद्धि जिससे कि पारस्थितिकीय संतुलन को बनाया रखा जा सके और ग्रीन हाउस गैसों को कम किया जा सकेगा।
  • उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना छत्तीसगढ़ का कियान्वयन प्रदेश के समस्त जिलों में किया जावेगा।
यह भी पढ़े :  स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना | आवेदन फॉर्म

छत्तीसगढ़ बागवानी योजना के मुख्यबिंदु 

योजना का नामछत्तीसगढ़ उद्यानिकी बागवानी विभाग योजनाएँ
विभागबागवानी और कृषि वानिकी, छत्तीसगढ़ विभाग
राज्यछत्तीसगढ़
आवेदन फॉर्मऑनलाइन /ऑफलाइन
योजना का उद्देश्यकिसानो को बागवानी फसल पर अनुदान सहयता प्रदान कर, बागवानी के लिए प्रोत्साहित करना
लाभार्थीबागवनी करने वाले किसान
आधिकारिक वेबसाइटagriportal.cg.nic.in/horticulture

राजीव गांधी किसान न्याय योजना

छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना पात्रता 

  • बागवानी खेती करने वाला किसान छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • योजना में राज्य के सभी किसानो को अनुदान सहायता दी जाती है।
  • बागवानी के लिए किसान के पास स्वयं की निजी भूमि होना आवश्यक है।

CG बागवानी योजना आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. स्थाई निवासी प्रमाण
  5. जमीन की जानकारी – खसरा नकल
  6. बैंक पासबुक

छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना में आवेदन कैसे करे?

Udyaniki vibhag cg उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना cg में आवेदन करने के लिए उप/सहायक संचालक उद्यान अधिकारी को सभी जरुरी दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र सभी प्रारूपों में भरकर जमा करना होगा। उद्यानिकी अधिकारी सभी जरुरी जानकारी चेक कर आपका आवेदन पत्र आगे फोरवोर्ड करेगा। योजनाओ की अधिक जानकारी के लिए अपने जिला उद्यानिकी कृषि विभाग से संपर्क करे।

छत्तीसगढ़ राज्य डेयरी उद्यमिता विकास योजना

छत्तीसगढ़ उद्यानिकी की प्रमुख योजनाएं : horticulture chhattisgarh

उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना cg

  1. फल क्षेत्र विस्तार योजना
  2. लघु सब्जी उत्पादक योजना
  3. टपक सिंचाई योजना

केंद्र की बागवानी योजनाए

  1. एकीकृत बागवानी विकास मिशन
  2. राष्ट्रीय कृषि विकास योजना
  3. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
  4. राष्ट्रीय मिशन- आयल पाम एवं आयल सीड
  5. परम्परागत कृषि विकास योजना
  6. मौसम आधारित फ़सल बीमा योजना
  7. सब मिशन आन एग्रो फारेस्ट्री
  8. नेशनल बी एंड हनी मिशन
  9. नेशनल बम्बू मिशन
यह भी पढ़े :  CG E District Portal 2024: छत्तीसगढ़ ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल ऑनलाइन आय, जाति, निवासी प्रमाण पत्र

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न – उत्तर

प्रश्न: CG उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना में आवेदन कैसे करे?

बागवानी उद्यानिकी विभाग की योजनाओ में आवेदन करने के लिए अपने जिले, तहसील, ब्लॉक के कृषि अधिकारी से संपर्क करना होगा।

प्रश्न: छत्तीसगढ़ उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना का लाभ क्या है?

इस योजना के द्वारा किसान यदि बागवानी फसल लगाता है तो सरकार द्वारा अनुदान सब्सिडी सहायता प्रदान की जाती है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

7 thoughts on “Udyaniki Vibhag CG 2024: छत्तीसगढ़ उद्यानिकी बागवानी विभाग की प्रमुख योजनाएं आवेदन फार्म, पात्रता”

  1. कटहल उद्यान लगाने हेतु आवश्यक जानकारी एवं सहयोग

    Reply
    • आप अपने जिला कृषि विज्ञानं केंद्र या कृषि विभाग से संपर्क करे। आपको पूरी जरुरी जानकारी के साथ योजना के द्वारा अनुदान सहायता प्रदान की जाएगी।

      Reply
  2. पपीते की व्यावसायिक खेती करने के संबंध में सभी जानकारी व सरकारी योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दें

    Reply

Leave a Comment