Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » 1 रुपये किलो गेहूं योजना राजस्थान आवेदन फार्म ,पात्रता

1 रुपये किलो गेहूं योजना राजस्थान आवेदन फार्म ,पात्रता

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

1 rupaye kilo gehun yojana | एक रुपये किलो गेहूं योजना कब शुरू हुई | एक रुपए किलो गेहूं योजना | गेहूं वितरण योजना | ek rupaye kilo gehun yojana | 1 rupee kilo gehu yojana

राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना1 रुपये किलो गेहूं योजना के अंतर्गत अन्‍त्‍योदय अन्‍न योजना के राशन कार्ड धारियों को 35 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड तथा बीपीएल (BPL), स्टेट BPL लाभार्थियों को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट प्रति माह 1 रुपया प्रति किलो की दर से गेहू दिया जा रहा है।

1 रुपये किलो गेहूं योजना राजस्थान

1 रुपये किलो गेहूं योजना राजस्थान (1 Rupaye Kilo Gehun Yojana)

राज्य में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के राशनकार्डधारी परिवारों को राजस्थान सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 35 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड तथा बीपीएल लाभार्थियों को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट प्रति माह 1 रुपया प्रति किलो की दर से गेहू दिया जाता है। यह योजना राजस्थान सरकार की फ्लेगशिप योजना के अंतर्गत लिस्ट की गयी है।

योजना का नाम1 रुपये किलो गेहूं योजना राजस्थान
विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
किसके द्वारा शुरू किया गयाराजस्थान सरकार 
योजना का उद्देश्यएक रूपये प्रतिकिलों की दर से गेहूं प्रदान करना 
लाभार्थीराशनकार्डधारी 
आवेदन ऑनलाइन /ऑफलाइन 

Rajasthan 1 Rupaye Kilo Gehun Yojana का उद्देश्य 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अन्त्योदय, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल लाभार्थियों को एक रूपये प्रतिकिलों की दर से गेहूं प्रदान करना।

यह भी पढ़े :  SSO ID Login Rajasthan: SSO Portal ID Registration कैसे करें?

1 रुपये किलो गेहूं योजना का लाभ इन्हे मिलेगा 

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्त्योदय परिवार ,
  • बीपीएल एवं
  • स्टेट बीपीएल लाभार्थी

Rajasthan 1 Rupaye Kilo Gehun Yojana दस्तावेज 

1 रुपये किलो गेहूं योजना ऑनलाइन आवेदन 

Rajasthan 1 Rupaye Kilo Gehun Yojana में आवेदन करने के लिए आप नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

या अपने स्वयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। एक रुपये किलो गेहूँ योजना के लिए आवेदन निःशुल्क है।

बीपीएल—एपीएल सभी परिवारों को 1 रुपए किलो गेहूं योजना के तहत मिलेगा। इस फैसले से प्रदेश के 94 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।खाद्य एवं आपूर्ति विभाग इस योजना का क्रियान्वयन करेगा।

ई मित्र वेबसाइट क्लीक करे 
राशन कार्ड विभाग क्लिक करे

सरकार के इस फैसले से राजस्थान के 94 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 2 रुपए किलों गेहूं दिया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश में शहरी क्षेत्र में 53 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र में 69 फीसदी लोगों को 2 रुपए प्रति किलो मूल्य पर गेहूं का आवंटन किया जा रहा है।

योजना के तहत करीब 99 लाख परिवारों के 4.40 करोड़ चयनित लोगों को गेहूं दिया जायेगा। इसमें अनत्योदय योजना के तहत प्रति परिवार 35 किलों और अन्य पात्रों को प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं दिया जायेगा।

राशन की दुकानों पर हर माह मिलने वाले 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं के अलावा जून व जुलाई माह में अतिरिक्त प्रति व्यक्ति मिलने वाला पांच किलो गेहूं फ्री में दिया जा रहा है। यह लाभ उन परिवारों को मिलेगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सम्मिलित है। इसका वितरण एक जून से शुरू कर दिया गया है। 1 रुपये किलो गेहूं योजना के तहत सभी परिवार पात्र होंगे।

एक रुपये किलो गेहूँ योजना दिशानिर्देश – Click Here

FAQ

एक रुपये किलो गेहूं योजना कब शुरू हुई?

1 मार्च 2019 से एक रुपये किलो गेंहू योजना प्रारम्भ की गयी।

एक रुपये किलो गेहूं योजना का उद्देश्य क्या है?

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को गेंहू प्रदान करना

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment