1 rupaye kilo gehun yojana | एक रुपये किलो गेहूं योजना कब शुरू हुई | एक रुपए किलो गेहूं योजना | गेहूं वितरण योजना | ek rupaye kilo gehun yojana | 1 rupee kilo gehu yojana
राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा योजना – 1 रुपये किलो गेहूं योजना के अंतर्गत अन्त्योदय अन्न योजना के राशन कार्ड धारियों को 35 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड तथा बीपीएल (BPL), स्टेट BPL लाभार्थियों को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट प्रति माह 1 रुपया प्रति किलो की दर से गेहू दिया जा रहा है।
1 रुपये किलो गेहूं योजना राजस्थान (1 Rupaye Kilo Gehun Yojana)
राज्य में गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के राशनकार्डधारी परिवारों को राजस्थान सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत 35 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड तथा बीपीएल लाभार्थियों को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट प्रति माह 1 रुपया प्रति किलो की दर से गेहू दिया जाता है। यह योजना राजस्थान सरकार की फ्लेगशिप योजना के अंतर्गत लिस्ट की गयी है।
- राशन कार्ड डाउनलोड राजस्थान 2024
- राजस्थान नई राशन कार्ड सूची
- राशन कार्ड खोजे नाम से
- वन नेशन वन राशन कार्ड योजना
- राजस्थान हथकरघा बुनकर पुरस्कार योजना 2024
- राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
- विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन
- राजस्थान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना
योजना का नाम | 1 रुपये किलो गेहूं योजना राजस्थान |
विभाग | खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग |
किसके द्वारा शुरू किया गया | राजस्थान सरकार |
योजना का उद्देश्य | एक रूपये प्रतिकिलों की दर से गेहूं प्रदान करना |
लाभार्थी | राशनकार्डधारी |
आवेदन | ऑनलाइन /ऑफलाइन |
Rajasthan 1 Rupaye Kilo Gehun Yojana का उद्देश्य
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत अन्त्योदय, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल लाभार्थियों को एक रूपये प्रतिकिलों की दर से गेहूं प्रदान करना।
1 रुपये किलो गेहूं योजना का लाभ इन्हे मिलेगा
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्त्योदय परिवार ,
- बीपीएल एवं
- स्टेट बीपीएल लाभार्थी
Rajasthan 1 Rupaye Kilo Gehun Yojana दस्तावेज
- राशनकार्ड
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट फोटो
1 रुपये किलो गेहूं योजना ऑनलाइन आवेदन
Rajasthan 1 Rupaye Kilo Gehun Yojana में आवेदन करने के लिए आप नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
या अपने स्वयं के ई-मित्र खाते से ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। एक रुपये किलो गेहूँ योजना के लिए आवेदन निःशुल्क है।
बीपीएल—एपीएल सभी परिवारों को 1 रुपए किलो गेहूं योजना के तहत मिलेगा। इस फैसले से प्रदेश के 94 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा।खाद्य एवं आपूर्ति विभाग इस योजना का क्रियान्वयन करेगा।
सरकार के इस फैसले से राजस्थान के 94 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा। वर्तमान में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 2 रुपए किलों गेहूं दिया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश में शहरी क्षेत्र में 53 फीसदी और ग्रामीण क्षेत्र में 69 फीसदी लोगों को 2 रुपए प्रति किलो मूल्य पर गेहूं का आवंटन किया जा रहा है।
योजना के तहत करीब 99 लाख परिवारों के 4.40 करोड़ चयनित लोगों को गेहूं दिया जायेगा। इसमें अनत्योदय योजना के तहत प्रति परिवार 35 किलों और अन्य पात्रों को प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं दिया जायेगा।
राशन की दुकानों पर हर माह मिलने वाले 5 किलो प्रति व्यक्ति गेहूं के अलावा जून व जुलाई माह में अतिरिक्त प्रति व्यक्ति मिलने वाला पांच किलो गेहूं फ्री में दिया जा रहा है। यह लाभ उन परिवारों को मिलेगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में सम्मिलित है। इसका वितरण एक जून से शुरू कर दिया गया है। 1 रुपये किलो गेहूं योजना के तहत सभी परिवार पात्र होंगे।
एक रुपये किलो गेहूँ योजना दिशानिर्देश – Click Here