राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 | जरुरी दस्तावेज | पात्रता

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Marriage Certificate Online Jaipur Rajasthan: विवाह प्रमाण पत्र एक बहुत ही जरुरी दस्तावेज होता है जो किसी नवविवाहित जोड़े के लिए बनवाना जरुरी होता है। राजस्थान विवाहो का अनिवार्य रजिस्ट्रीकरण विवाह अधिनियम 2009 के तहत विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। आज हम इस लेख में जानेंगे की कैसे नए शादी के जोड़े अपना मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन बनवा सकते है और मरीज सर्टिफिकेट बनवाना जरुरी है। विवाह प्रमाण पत्र के लिए कौन से Document की आवश्यकता होती है। शादी का प्रमाण पत्र विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज इसके लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े, आपके लिए इस लेख राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन, विवाह प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज राजस्थान में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।

राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन

इस लेख के बारे में !

राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र 2023

Marriage registration rules in rajasthan in hindi, भारत सरकार तथा राजस्थान सरकार के अधिनियम के तहत राज्य के सभी नवविवाहित दम्पति को विवाह प्रमाण पत्र बनवाना जरुरी है। विवाह प्रमाणपत्र (Marriage Registration Online) शादीशुदा जोड़ो के लिए एक आधिकारिक प्रमाणपत्र होता है जिसमे दो लोगो को विवाहित होने का प्रमाण पत्र दिया जाता हैं। विवाह के लिए नागरिक पंजीकरण करने के बाद ही एक सरकारी अधिकारी द्वारा राजस्थान विवाह प्रमाणपत्र दिया जाता है।

राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र योजना का मुख्य उद्देश्य

देश में प्रतिदिन अनेक लोग विवाह के बंधन में जुड़ते है, लेकिन इनका कोई रिकार्ड नहीं होने के कारण सरकार को आंकड़ों सम्बन्धी जानकारी सही नहीं मिल पाती है। जिससे देश व राज्यों को जनगणना संबधी जानकारी नहीं मिलती। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने विवाह अधिनियम जारी किया है। राजस्थान विवाह रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 2009 के तहत राज्य के नवविवाहित जोड़ो को विवाह प्रमाण पत्र बनवाना जरुरी है।

राजस्थान विवाह सर्टिफिकेट के मुख्य बिंदु 

[su_table responsive=”yes”]

योजना का नाम राजस्थान विवाह पंजीयन
विभाग राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली राजस्थान सरकार आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय
योजना का उद्देश्य विवाह प्रमाण पत्र प्रदान करना
लाभार्थी नवविवाहित जोड़े
आधिकारिक पोर्टल वेबसाइट पर जाये 
राज्य Rajasthan

[/su_table]

विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज rajasthan

राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको सरकार द्वारा सूचित प्रमाण पत्रों की आवश्यकता होती है। जिनकी सहयता से आप विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन आसानी से पोर्टल पर कर सकते है। राजस्थान विवाह पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज (marriage certificate rajasthan documents)

  1. पास पोर्ट साईज फोटो वर तथा वधु के
  2. वर तथा वधु के पासपोर्ट फोटो
  3. जन्म प्रमाण पत्र अथवा दसवीं कक्षा की मार्कशीट की फोटोप्रति सत्यापित वर वधु दोनों की
  4. आधार कार्ड, आईडी कार्ड, राशनकार्ड की फोटोप्रति आवश्यकता होने पर उपलब्ध करवानी होगी
  5. वर-वधु के पिता/माता की आईडी कार्ड, आधारकार्ड राशनकार्ड आदि की फोटोप्रति
  6. दो ग्वाहों की पासपोर्ट साईज फोटो
  7. दो ग्वाहों की आईडी कार्ड, आधारकार्ड आदि की फोटोप्रति
  8. जिस स्थान पर विवाह हुआ है जैसे पंचायती मंदिर, व्यापार मण्डल आदि की मूल प्रमाण पत्र की प्रति अथवा वार्ड में शादी होने पर वार्ड पार्षद की रिपोर्ट की प्रति
  9. विवाह का कार्ड यदि हो तो उपलब्ध करवाना होगा

विवाह पंजीकरण के लिए शपथ पत्र 

आपको विवाह पंजीकरण करने के लिए शपथ पत्र नोटरी कराना जरुरी है।  शपथ पत्र प्रारूप दिया गया है

शपथ पत्र डाउनलोड करे 

विवाह प्रमाण पत्र फॉर्म भरने के लिए दिशा-निर्देश 

  • यह विकल्प नागरिको को पंजीकरण हेतु आवेदन प्रपत्र भर कर प्रिंट प्राप्त करने हेतु उपलब्ध करवाया गया है
  • प्राप्त प्रिंट को अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार को प्रस्तुत करने एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात ही आपका पंजीकरण पूर्ण माना जायेगा।
  • आवेदन के दौरान प्राप्त पासवर्ड को सुरक्षित रखे। यह पासवर्ड आपको आवेदन मे संशोधन हेतु जरूरी रहेगा।
  • आवेदन के 15 दिवस में आप अपना पंजीकरण पूर्ण करले, अन्यथा आपका आवेदन निरस्त माना जायेगा ।
  • अपना डिजिटली हस्ताक्षरित / ई – साइन प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रपत्र में अपना ईमेल एड्रेस अवशय भरे
  • विवाह पंजीकरण मे आधार संख्या को आवश्यक कर दिया गया है।
  • जन्म पंजीकरण मे माता या पिता या आवेदक का आधार, मृत्यु पंजीकरण मे मृतक का या माता/पिता/पति/पत्नी या आवेदक का आधार एवं विवाह पंजीकरण मे वर व वधू दोनो का आधार नम्बर देना आवश्यक कर दिया गया है।

राजस्थान मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन 

Marriage Certificate Rajasthan Online Process, मरीज सर्टिफिकेट के लिए आप घर बैठे आवेदन कर सकते है। राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्न प्रक्रिया है।

Marriage Certificate Rajasthan Online Process
  • सबसे पहले आपको “राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली राजस्थान सरकार आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय” की आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल pehchan.raj.nic.in पहचान पर जाना होगा।
  • आमजन आवेदन प्रपत्र भरे लिंक पर क्लिक करे।
  • इसके बाद ‘आवेदन हेतु दिशा निर्देश’ पेज खुलेगा।
  • सभी दिशा निर्देश ध्यान से पढ़े
  • ‘विवाह पंजीकरण के लिए’ ऑप्शन को चुने
  • नये आवेदन हेतु ऑप्शन को चुन कर, कॅप्टचा कोड दर्ज करे।
  • फॉर्म में सभी जानकारी दर्ज कर सब्मिट करे।
  • आपके मोबाइल नंबर पर आवेदन प्राप्त हो जायेगा।

राजस्थान विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र Download

विवाह प्रमाण पत्र राजस्थान ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट pehchan.raj.nic.in पहचान पोर्टल पर जाना होगा। डाउनलोड मैरिज सर्टिफिकेट (download marriage certificate rajasthan) बटन लिंक पर क्लिक करे।

  • विवाह सर्टिफिकेट डाउनलोड पेज पर विवाह ऑप्शन को चुने
  • इसके बाद पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर दर्ज करे
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करे
  • खोजे बटन पर क्लिक करे

मैरिज सर्टिफिकेट डाउनलोड राजस्थान ऑनलाइन आवेदन कर प्राप्त कर सकते है।

विवाह पंजीयन फॉर्म राजस्थान pdf download

ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र विवाह पंजीयन हेतु आवेदन पत्र pdf में डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसका प्रिंट आउट निकल ले। फॉर्म में सभी जानकारी भरे तथा दस्तावेजो की प्रति के साथ विवाह कार्यालय में जमा करे।

राजस्थान विवाह पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करे 

विवाह पंजीयन फॉर्म राजस्थान pdf download

विवाह प्रमाण पत्र के लिए ऑफलाइन आवेदन 

शहरी क्षेत्र विवाह प्रमाण पत्र आवेदन 

प्रत्येक नगर पालिका / नगर परिषद / नगर निगम मुख्यालय पर विवाह पंजीकरण तथा जन्म रजिस्ट्रार का कार्यालय स्थापित है, आप निर्धारित प्रारूप में फॉर्म भर कर इन जगह पर दे सकते है।

ग्रामीण क्षेत्र में विवाह आवेदन 

ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत कार्यालय / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जन्म – मृत्यु रजिस्ट्रार का कार्यालय स्थापित है। आप इन केन्द्रो पर जाकर आवेदन कर सकते है।

Marriage Certificate Rajasthan Fees

विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए आपको 10 रु शुल्क का भुगतान करना होगा।

प्रश्न-उत्तर 

प्रश्न 01: राजस्थान विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन कहा करे?

‘पहचान’ वेबपोर्टल पर विवाह पंजीयन के ऑनलाईन प्रपत्र भरने की सुविधा है। तथा आप ई मित्र के माध्यम से तथा स्वयं भी ‘पहचान’ वेबपोर्टल पर आवेदन कर सकते है। मोबाइल ऐप द्वारा भी आवेदन किया जा सकता है।

प्रश्न 02: क्या पोर्टल पर पुराने विवाहों का भी पंजीकरण किया जा सकता है ?

हां यदि प्रार्थी चाहे तो पुराने विवाहों का पंजीकरण ऑनलाइन कर प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

18 thoughts on “राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 | जरुरी दस्तावेज | पात्रता”

  1. Sir plz tell me.. meri love marriage ki hui 2019me.. or mere hubby ki death ho gyi 2april 2022 .. or sir hmara vivah panjiyan nhi bna huaa. Caurt m mila vo to h. Plz sir btaye m kese bnau. Ya fir vo hi chal jayega. M teacher documents verification k liye chahiye plz sir tell me .plz plz🙏🙏🙏

    Reply
    • Dear mam Caurt m mila vivah panjiyan chal sakta hai or aap verification ke samay aapki sthtiti ke bare m bata sakte hai .
      ya fir aapko death certificate bnwa lena chahiye.

      Reply
  2. पति गुजरात से ह और पत्नी राजस्थान से विवाह पंजीकरण के लिए जन आधार अनिवार्य ha और गुजरात में जन आधार ह नहीं तो ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे।

    Reply
    • अपनी ग्राम पंचायत, नगर कार्यालय या वार्ड कार्यालय से सम्पर्क करे। आप नजदीकी ई मित्र कीओस्क से सम्पर्क कर सकते है

      Reply
  3. Mam meri shaadi guna mp m hui thi 1991 m guna s m shivpuri ka hu or mri patni guna s hum dono kai saalo s guna m reh rahe h hame apna marriage certificate bnwana h
    ADM court s bnega certificate
    Kya aap bta skti h ki kon kon se shapath patra or kitne rupee k stamp p lagnge
    Or Registration form kaha milega kya ap registration form bhj skti h

    Reply
  4. हमारी शादी सम्मेलन मे हुई थी अब हमारा मैरिज सटर्फिकेट कहा बनेगा

    Reply
      • सर मैंने विवाह पंजीकरण फाईल कम्पलीट कर दिया और ग्रामसेवक सीकेट्ररी को भी बता दिया फाईल को और उसने पैसे भी ले लिया है लेकिन उसने अपनी आईडी ई Mitra waleवाले को दे रखी।है और वो पास नहीं कर रहा है अब क्या किया जाय सर

        Reply
  5. Mene marriage certificate ke liye online farm 2022 me kra tha per document garm panchayat me jma nhi kra paya to ab jma kra sakta hu kya

    Reply
    • आप ग्राम पंचायत पर जा कर डॉक्यूमेंट जमा करे, यदि वे फिर से आवेदन करने का कहे तो फिर से आवेदन करे

      Reply

Leave a Comment