भारत सरकार एवं देश के प्रत्येक राज्य द्वारा अनेको सरकारी योजनाए शुरू की जाती है। इन योजनाओ में लोगो को सब्सिडी अनुदान सहायता राशि प्रदान की जाती है। ये सब्सिडी राशि अलग-अलग प्रकार से योजनाओ के माध्यम से दी जाती है, जैसे कृषि के क्षेत्र में कृषि उपकरणो, बीज खरीदने या पीएम किसान सम्मान निधि। या फिर पेंशन एवं छात्रवृति की राशि ये सभी NPCI-DBT के माध्यम से बैंक खाते में भेजी जाती है। अगर आप कोई भी सरकारी योजना का लाभ जिसमे सब्सिडी अनुदान सहायता मिलती है, आपको सबसे पहले अपने Bank Account में डीबीटी एक्टिवेट कराना होगा। तभी आपके खाते में सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि (रुपये) आएगी। इस लेख NPCI DBT Form Download PDF in hindi 2023 – आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करने और डीबीटी लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन (NPCI Mapping) फॉर्म दिया गया है।
NPCI DBT Form Download PDF in hindi 2023
सरकार द्वारा लगभग सभी योजनाओ में अनुदान (सब्सिडी) प्रदान की जाती है। मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना या पीएम किसान योजना इन सभी में आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते में पैसे दिए जाते है। राज्य सरकारों के द्वारा भी लगभग सभी योजनाओ का लाभ DBT – डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से दिया जाता है। इसलिए आपको योजना का पैसा अपने बैंक खाते में पाने के लिए आधार बैंक लिंक एनपीसीआई डीबीटी एक्टिवेट (Aadhaar Bank Link NPCI DBT Activate) कराना होगा। निचे Aadhaar Seeding Consent Letter दिया गया है आप इस NPCI DBT Form को Download in Hindi में कर सकते है।
आधार बैंक लिंक एनपीसीआई डीबीटी का उद्देश्य
NPCI-DBT का मुख्य उद्देश्य पात्र व्यक्ति के बैंक खाते में सीधे पैसे भेजना है। यानी आपके बैंक खाते में अगर एनपीसीआई डीबीटी एक्टिवेट है तो आपको कुछ नहीं करना पड़ेगा। आपके बैंक खाते में सरकार द्वारा आपके आधार कार्ड नंबर से पैसे भेजे जाते है। अगर आपके बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक है एवं NPCI एक्टिवेट है तो आपको सब्सिडी अनुदान राशि पाने में समस्या नहीं होगी। इसका एक और यह बड़ा फायदा है की आपका सब्सिडी का पैसे आपके बैंक खाते में आएगा, किसी दूसरे के खाते में पैसा जाने की संभावना न के बराबर है, क्योकि आपके बैंक खाते में Aadhaar Bank NPCI Link है।
NPCI Form Download PDF के मुख्य बिंदु
योजना का नाम | NPCI-DBT आधार बैंक लिंक |
प्रकार | केंद्र सरकार योजना |
लागु | देश के सभी बेंको पर |
आवेदन फॉर्म | Available PDF |
रजिस्ट्रेशन | ऑफलाइन |
फॉर्म कहा जमा करे | अपनी बैंक शाखा में |
आधिकारिक वेबसाइट | www.npci.org.in |
आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक करने और डीबीटी लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म
NPCI DBT Form Download PDF in hindi: आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट निकलना होगा। इसके बाद Aadhaar card Bank Account Link करने और डीबीटी लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी भर कर बैंक में जमा करना होगा।
इस फॉर्म के साथ आधार कार्ड की फोटो कॉपी लगाना जरुरी है।