Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना 2023

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Ayushman bharat yojana Rajasthan | Ayushman bharat Mahatma Gandhi Rajasthan Swasthya bima yojana | ayushman bharat mahatma gandhi swasthya bima yojana | chiranjeevi yojana | आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना | मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा

ayushman bharat mahatma gandhi swasthya bima yojana

नमस्कार साथियो आज हम बात करेंगे राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में। आज के समय में हम सभी को पता है की इलाज के लिए हर किसी के पास पैसा इतना ज्यादा नहीं होता है की वह बड़ी बीमारी का इलाज करा सके। जिसके कारण बहुत से लोग बीमारी का इलाज नहीं करवा पाते। इसलिए सरकार ने सभी के लिए यह Ayushman bharat mahatma gandhi swasthya bima yojana rajasthan शुरू की है। 1 मई 2021 को योजना का नया नाम मुख्यमंत्री चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा रखा गया।

इस योजना के तहत किसी भी अस्पताल में फ्री में कराए 5 लाख रुपए तक का इलाज, इस तरह से उठाए आयुष्मान भारत योजना का लाभ

आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना योजना 2024

मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने महात्‍मा गांधी की पुण्‍यतिथि पर इस योजना की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्‍य के हर गरीब और जरूरतमंद व्यक्ति को सरकारी व निजी अस्पतालों में निशुल्क उपचार के लिए राज्य सरकार ने ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा’ योजना शुरू की है। इस Ayushman bharat mahatma gandhi swasthya bima yojana का लाभ गरीबों व जरूरतमंद राज्‍य के 1.10 करोड़ परिवारों को मिलेगा और लाभार्थी परिवार हर साल 5 लाख रुपए तक का इलाज निशुल्‍क करवा सकेगा। राजस्थान सरकार ने यह योजना शरु की है।

यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री महंगाई राहत कैम्प योजना पंजीकरण, केम्प खोजे

Ayushman bharat mahatma gandhi swasthya bima yojana का उद्देश्य

गरीबों व जरूरतमंदों को सरकारी व निजी अस्पतालों में निशुल्क उपचार उपलब्ध कराने के लिए महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना’ (Ayushman Bharat-Mahatma Gandhi Rajasthan Health Insurance Scheme) की शुरुआत की गयी है।

Ayushman bharat yojana rajasthan eligibility के लिए पात्रता 

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आयुष्मान भारत योजना में सामाजिक एवं आर्थिक जनगणना, 2011 के आधार पर लाभार्थियों का चयन किए जाने के कारण राज्य के करीब 59 लाख परिवार ही पात्र थे लेकिन राजस्थान में विस्तृत रूप में लाई गई आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लाभार्थियों को भी जोड़कर कुल 1.10 करोड़ परिवारों को लाभ दिया जा रहा है।

उमंग एप के फायदे

राजस्थान आयुष्मान भारत योजना रजिस्ट्रेशन 

  • आयुष्मान भारत मिशन में यह उल्लेखित किया गया है कि आवेदक जो पहले से ही SECC 2011 की सूची में रजिस्टर्ड हैं वे इस स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभार्थी होंगे।
  • लेकिन लाभार्थियों को अपनी रजिस्ट्रेशन फाइलिंग प्रोसेस को पूरा करने के लिए योजना से जुड़े अस्पताल में जाना होगा। इसके लिए यह जरुरी हैं वे अपने साथ अपना आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड ले कर जायें।
  • उस अस्पताल में एक विशेष आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा काउंटर होगा।
  • इस काउंटर में कुछ एजेंट होंगे, जिनकी यह जिम्मेदारी होगी कि वे लाभार्थी आवेदकों का नामांकन पूरा कराएं।
  • इसके लिए आवेदक को बस इतना करना होगा कि वे अपने सभी दस्तावेजों को उस एजेंट को दे दें। इसके बाद उस एजेंट द्वारा लाभार्थी के डेटाबेस की जांच की जाएगी कि इच्छुक उम्मीदवार इस योजना के पात्र है या नहीं।
  • इस जांच के बाद एजेंट ही एक ऑनलाइन फॉर्म खोलेगा और उसमें आवेदक की सभी जानकारी को भरेगा। यह जानकारी सही-सही भर देने के बाद इसे राज्य के डेटाबेस में सेव करके रख लिया जायेगा।
  • फिर वह साईट एक रजिस्ट्रेशन संख्या जनरेट करेगी और यहां रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ख़त्म हो जाएगी। और एजेंट द्वारा आवेदक के नाम से एक हेल्थ कार्ड जारी किया जायेगा।
  • इस हेल्थ कार्ड के माध्यम से लाभार्थी सभी सूचीबद्ध अस्पतालों में मुफ्त मेडिकल ईलाज सुविधाएं प्राप्त कर सकता है।
  • आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना गरीबों के लिया बहुत जरूरी हैं क्यूंकि इलाज में बहुत पैसा खर्च होता हैं इस कारण गरीब जनता बिना इलाज के लिये मर जाती हैं जो कि बहुत बुरी स्थिती हैं। इस योजना से लोगो को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े :  E Shramik Card Rajasthan 2024: श्रमिक कार्ड रजिस्ट्रेशन डाउनलोड लिस्ट

डिजिटल हेल्थ आईडी कार्ड डाउनलोड

आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना आवश्यक दस्तावेज

Ayushman bharat mahatma gandhi swasthya bima yojana की मुख्य बाते 

योजना का नामआयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना
योजना शुरू की गयी09-01-2019
किसके द्वारा शुरू किया गयामुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत
योजना का उद्देश्यगरीबों व जरूरतमंदों को सरकारी व निजी अस्पतालों में निशुल्क उपचार उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के लोग
 वेबसाइटhttps://health.rajasthan.gov.in
कार्यान्वयन का तरीकाट्रस्ट
SECC / RSBY डेटा के अनुसार पीएम-जय पात्र परिवारों की संख्या58,95,363
राज्य द्वारा कवर किए गए अतिरिक्त पीएम-जय परिवारों की संख्या50,28,504

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना

आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना योजना के लाभ 

योजना के अंतर्गत चिन्हित सामान्य बीमारियों के लिये 50 हजार रुपए एवं गंभीर बीमारियों के लिये 4 लाख 50 हजार रुपए प्रतिवर्ष बीमा कवर उपलब्ध होगा। योजना के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों के 1576 पैकेज शामिल किये गये है। योजना में संबद्घ निजी एवं सरकारी अस्पतालों में लाभार्थी परिवार नि:शुल्क उपचार ले सकते हैं। मरीज के अस्पताल में भर्ती होने से पांच दिन पहले का तथा डिस्चार्ज के बाद पंद्रह दिनों का चिकित्सा व्यय नि:शुल्क पैकेज में शामिल हैं।

हिम केयर कार्ड डाउनलोड

गरीब लोगों को निशुल्क गुणवत्ता युक्त इलाज उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह महत्वपूर्ण योजना है। इस महत्‍वाकांक्षी योजना पर सालाना 1800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसमें से 80 प्रतिशत राशि राजस्‍थान सरकार देगी जो कि लगभग 1400 करोड़ रुपये बनता है जबकि बाकी 400 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी। राज्‍य के अधिक से अधिक लोगों को फायदा दिलाने के लिए यह कदम उठाया गया है। राज्‍य के 1.10 करोड़ परिवारों को इसका फायदा मिलेगा यानी दो तिहाई जनता इसके दायरे में आ जाएगी।

योजना के मूल बिंदु 

बीमा
बीमा कंपनी का नाम (यदि लागू हो)लागू नहीं
आइएसए / टीपीए का नामहेल्थ इंडिया इंश्योरेंस टीपीए सर्विसेज प्रा। Lmt।
स्वास्थ्य पैकेज
स्वास्थ्य लाभ पैकेजों की संख्या (एचबीपी 1.0)2,077
सरकारी अस्पतालों के लिए आरक्षित पैकेजों की संख्या34
राज्य की योजना का विवरण
राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना। राजस्थान सरकार राज्य योजना के तहत 50 लाख से अधिक परिवारों को कवरेज प्रदान कर रही है ये परिवार पीएम-जय के तहत आने वाले लोगों के अलावा हैं।

राज्य टीम का संपर्क विवरण

यह भी पढ़े :  प्री मैट्रिक स्कालरशिप राजस्थान कक्षा 6 से 12 वीं स्कॉलरशिप पोर्टल, ELIGIBILITY, SANCTIONED, Status
राज्य स्वास्थ्य एजेंसी का नाम (रा.स्वा.अ. )राजस्थान राज्य स्वास्थ्य आश्वासन एजेंसी
पतास्वास्थ भवन, तिलक मार्ग, जयपुर
कॉन्टेक्ट नं0141-2222817
ईमेल आईडी[email protected]
मुख्य कार्यकारी अधिकारी का नामश्रीमती सुचि त्यागी (IAS)
टोल फ्री नं1800-1806127

आयुष्मान भारत पं-JAY | Beneficiary story from Rajasthan

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment