Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » Solar Rooftop Yojana Registration: अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाओ, 1 रु बिजली बिल नहीं आएगा, यह रहा पंजीयन करने का आसान तरीका

Solar Rooftop Yojana Registration: अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगाओ, 1 रु बिजली बिल नहीं आएगा, यह रहा पंजीयन करने का आसान तरीका

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

अगर आप भी बिजली बिल भर-भर कर या लाइट बार-बार जाने से परेशान हो चुके है तो आपके लिए नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार एक नयी योजना लेकर आया है। इस योजना का नाम सोलर रूफटॉप योजना (Solar Rooftop Yojana) है। इस योजना में आपके घर की छत पर सोलर पैनल लगाया जाता है। इससे आपके घर में 24 घंटे बिजली रहेगी।

सोलर रूफटॉप योजना क्या है?

भारत सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा सोलर रूफटॉप योजना शुरू की गयी है। इस योजना में घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर, बिजली बनायी जाती है। योजना में 3 kW सोलर पेनल के लिए 40% की सब्सिडी राशि और 3 kW से 10 kw सोलर पेनल के लिए 20% तक की अनुदान राशि भारत सरकार द्वारा दी जाती है।

Solar Rooftop Yojana के लाभ 

  • घर को 24 घंटे बिजली फ्री में मिलेगी।
  • इससे बिजली बिल नहीं भरना पड़ेगा।
  • टीवी, पंखा, कूलर, फ्रिज सब चलेगा।
  • आप सोलर बिजली को बेच कर, लाखो रु कमा सकते है।
  • आपको सोलर प्लेट का सिर्फ 1 बार पैसा लगाना होगा।
  • घर की छत पर सोलर पैनल लगाने पर सरकार 40% सब्सिडी देती है।
  • 25 साल तक बिजली फ्री

सोलर रूफटॉप योजना के लिए पात्रता  

इस योजना में देश के सभी लोगो आवेदन कर सकते है। कोई भी व्यक्ति जो छत पर सोलर पेनल लगाना चाहता है, सोलर रूफटॉप योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

Rooftop Yojana Online जरुरी दस्तावेज 

  1. बिजली बिल भुगतान क्रमांक (उपभोक्ता खाता संख्या)
  2. मोबाइल नंबर
  3. ईमेल आईडी
  4. आधार कार्ड
  5. पासपोर्ट फोटो

सोलर रूफटॉप योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Solar Rooftop Yojana Online Registration: सोलर रूफटॉप योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.solarrooftop.gov.in पर जाना होगा।

यह भी पढ़े :  प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना फ्री गैस कनेक्शन 2024: Registration, KYC PDF Form Download
Solar Rooftop Yojana Online Registration
  • इसके बाद Register Here पर क्लिक करे।
  • अपने राज्य का चयन करे।
  • उसमे अपने राज्य के विद्युत विभाग, कम्पनी को चुने।
  • अपना बिजली बिल भुगतान क्रमांक (उपभोक्ता खाता संख्या) दर्ज करे।
  • I confirm को टिक कर Next बटन पर क्लिक करे।
  • मोबाइल नंबर दर्ज कर get otp पर क्लिक करे।
  • ओटीपी एवं ईमेल आईडी दर्ज रजिस्ट्रेशन करे।
  • अब आपको सोलर प्लेट किलोवाट चुनना होगा।
  • फॉर्म में सभी जानकारी भर कर ऑनलाइन सब्मिट करे।

इतना लगेगा खर्चा फिर 25 साल तक फ्री में मिलेगी बिजली

रूफटॉप सोलर स्थापना क्षमता (KW-किलोवाट)प्रति किलोवाट बिना अनुदान के कुल कीमत कुल अनुदानआपको इतने रु जमा करने पड़ेगे
137000 3700014800 22200
237000 740002960044400
337000 111000 4440066600
43980015920055720103480
53980019900063680135320
639800 238800 71640167160

सम्पर्क करे

अधिक जानकारी के लिए सम्बंधित विद्युत वितरण कंपनी से सम्पर्क करे या MNRE का टोल फ्री नंबर 1800-180-3333 डायल करे।

यह भी पढ़े

कुसुम योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
एमपी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना रजिस्ट्रेशन
सोलर रूफटॉप योजना राजस्थान
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment