मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना (Mp mukhya mantri covid upchar yojana): आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिये नि:शुल्क कोविड (covid 19) उपचार प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों का बनेगा आयुष्मान कार्ड योजना की जानकारी के साथ mukhyamantri covid upchar yojana क्रियान्वयन के लिये कलेक्टर्स को निर्देश जारी कर दिए गए है।
मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना क्या है?
श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के समस्त आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को निःशुल्क कोविड (covid 19) उपचार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना (mukhya mantri covid upchar yojana)लागू की गई है। इस योजना में आयुष्मान कार्डधारी परिवारों का नि:शुल्क कोविड उपचार करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये है
आयुष्मान पैकेज की दरों में 40 प्रतिशत की वृद्धि कर उनको वर्तमान में उपचार के लिये प्रायवेट अस्पतालों की दरों के समकक्ष लाया गया है। इसमें विशेष जाँचों जैसे सीटी स्केन, एमआरआई आदि की अधिकतम सीमा जो पूर्व में 5 हजार रूपये प्रति परिवार प्रतिवर्ष थी, इसे संशोधित कर वर्ष 2021-22 में कोविड-19 के उपचार हेतु भर्ती कार्डधारियों के लिए 5 हजार रुपये प्रति कार्डधारी कर दिया गया है।
Mp mukhya mantri covid upchar yojana में आवेदन कैसे भरे
सार्थक पोर्टल पर मिलेगी बेड और (rt-pcr)आरटी-पीसीआर टेस्ट की जानकारी
कोरोना (covid 19) संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए किस अस्पताल में बेड खाली है यह पता करने के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस समस्या का निदान सार्थक पोर्टल पर उपलब्ध है। इस पोर्टल arthak.nhmmp.gov.in/covid/ पर कोई भी व्यक्ति प्रदेश के किसी भी जिले के किसी भी अस्पताल में उपलब्ध बेड की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है।
आरटीपीसीआर(RT-PCR) टेस्ट
सार्थक पोर्टल अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी प्रदान करने के साथ ही वह करोना का आरटीपीसीआर(RT-PCR) टेस्ट कराने वाले मरीजों की टेस्ट रिपोर्ट भी बता रहा है आरटी पीसीआर टेस्ट कराने वाले मरीज अब टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव है या नेगेटिव है यह पता करने के लिए अब उन्हें भटकने की जरूरत नहीं है बल्कि वह सार्थक पोर्टल https://sarthak.nhmmp.gov.in/covid/ पर जाकर अपना मोबाइल नंबर और टेस्ट कराने के दौरान उनके मोबाइल पर आये SMS में दी गई ( SRF ) एसआरएफ आईडी की जानकारी भर कर पोर्टल पर ही अपनी रिपोर्ट पाजेटिव है या निगेटिव है यह पता कर सकते हैं। पोर्टल पर आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट उपलब्ध हो जाने से मरीजों को अपना उपचार प्रारंभ करने में अब विलंब नहीं होगा।
State Fever Clinic Information क्लिक करे
कोविड अस्पतालों एवं उनमें बेड के उपलब्धता की जानकारी हेतु क्लिक करें
Know RTPCR Test Results / आरटीपीसीआर टेस्ट का परिणाम जानें क्लिक करे
मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना का उद्देश्य
mukhya mantri covid upchar yojana आर्थिक रूप से कमजोर आयुष्मान कार्डधारी परिवारों का निःशुल्क कोविड उपचार कराया जा सकेगा, जो राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता भी है।
मुख्यमंत्री कोविड उपचार के लिए पात्रता
राज्य शासन प्रतिबद्धता है कि आयुष्मान भारत योजना में पात्र परिवार के प्रत्येक सदस्य को कार्ड उपलब्ध कराया जाये। यह कार्य एक अभियान के रूप में चलाया जाये। कोविड-19 (covid 19) के नि:शुल्क उपचार के लिये विशेष अभियान चलाकर सुनिश्चित करें कि आयुष्मान पात्र परिवारों के प्रत्येक सदस्य को पृथक कार्ड मिल सके और उनका निःशुल्क कोविड उपचार किया जा सके। कोई भी आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखने वाले परिवार के पास यदि आयुष्मान कार्ड नहीं है और उसे कोविड होने के कारण उपचार की आवश्यकता है, तो भी इनका निःशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाना है।
कार्ड नहीं बना, फिर भी हो सकेगा उपचार
यदि आयुष्मान कार्डधारक के परिवार का कोई सदस्य जिसका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है और वह कोविड (covid 19) पॉजीटिव होकर उपचार के लिये अस्पताल में पहुँचता है तो वह तीन तरह से अस्पताल में प्रवेश पा सकेगा:-
1.परिवार के किसी सदस्य का आयुष्मान कार्ड एवं खाद्यान्न की पर्ची, जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि वह आयुष्मान कार्डधारक के परिवार का सदस्य है।
2.आयुष्मान कार्डधारी परिवार के एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड एवं उसके साथ समग्र आई.डी का प्रस्तुतीकरण, जिसके माध्यम से यह पता चलता हो कि वह आयुष्मान कार्डधारक परिवार का सदस्य है।
3. परिवार के एक सदस्य का आयुष्मान कार्ड एवं साथ में किसी भी शासकीय विभाग के राजपत्रित अधिकारी का इस बावत प्रमाणीकरण कि वह आयुष्मान कार्डधारक के परिवार का सदस्य है। शासकीय अधिकारी इस हेतु समग्र पोर्टल के माध्यम से सत्यापित कर सकते हैं कि वह आयुष्मान कार्डधारी के समग्र आई.डी. परिवार का सदस्य है।
मुख्यमंत्री कोविड उपचार आवश्यक दस्तावेज
कोविड (#covid19)उपचार के लिये भर्ती होने के पश्चात तीन दिवस के भीतर मरीज के परिवारजन को मरीज का आयुष्मान कार्ड बनवाकर अस्पताल में प्रस्तुत करना होगा। उसे यह कार्ड बनाने के लिए एक सुगमता पूर्वक व्यवस्था जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनिश्चित करेंगे और इस हेतु शासकीय चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड बनाने की स्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
Mukhyamantri covid upchar yojana मुख्य बाते
[su_table responsive=”yes”]
योजना का नाम | मुख्यमंत्री कोविड उपचार |
लॉन्च दिनांक | शुक्रवार, मई 7, 2021 |
किसके द्वारा शुरू किया गया | मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान |
योजना का उद्देश्य | आयुष्मान कार्डधारी परिवारों का निःशुल्क कोविड उपचार |
लाभार्थी | आयुष्मान कार्डधारी परिवार |
ऑफिसियल वेबसाइट | sarthak.nhmmp.gov.in |
[/su_table]
मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के लाभ
- आयुष्मान पैकेज की दरों में 40 प्रतिशत की वृद्धि कर उनको वर्तमान में उपचार के लिये प्रायवेट अस्पतालों की दरों के समकक्ष लाया गया है।
- वर्ष 2021-22 में कोविड-19 के उपचार हेतु भर्ती कार्डधारियों के लिए 5 हजार रुपये प्रति कार्डधारी कर दिया गया है।
- जिला स्तर पर कोविड-19 के इलाज के लिए सार्थक पोर्टल पर पंजीकृत निजी अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना में तीन माह के लिए अस्थायी सबद्धता प्रदान करने के लिए अधिकृत किया गया है।
- आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखने वाले परिवार के पास यदि आयुष्मान कार्ड नहीं है।
- और उसे कोविड होने के कारण उपचार की आवश्यकता है, तो भी इनका निःशुल्क इलाज सुनिश्चित किया जाना है।
मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के मूल बिंदु
वर्तमान में प्रदेश के कोविड उपचार हेतु चिन्हित अस्पतालों की संख्या 579
के विरुद्ध मेडिसिन विशेषज्ञता वाले 288 अस्पताल ही आयुष्मान योजना के इम्पेनल्ड है।
अतः जिला स्वास्थ्य समिति को जिला स्तर पर कोविड-19 के इलाज के लिए सार्थक पोर्टल पर पंजीकृत
निजी अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना में तीन माह के लिए अस्थायी
सबद्धता प्रदान करने के लिए अधिकृत किया गया है।
यह भी पढ़े :
- मुख्यमंत्री कोविड-19 अनुकम्पा नियुक्ति योजना
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल कल्याण योजना
- मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना
- मुख्यमंत्री कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना
- MP अनुकंपा नियुक्ति योजना