Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2023 Link: 10वीं-12वीं रिजल्ट डाउनलोड

MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2024 Link: 10वीं-12वीं रिजल्ट डाउनलोड

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

नमस्कार साथियो, आज हम आपको Ruk Jana Nahi result 2023 तथा MPSOS Result MP 10th 12th Results के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे। जिसमे आप जानेगे रुक जाना नहीं रिजल्ट कैसे डाउनलोड करे एवं रुक जाना नहीं 10 वीं 12 वीं का रिजल्ट आदि सभी की जानकारी दी जाएगी। अगर आप रुक जाना नहीं योजना का लाभ लेना चाहते है, तो इस लेख को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े। इस लेख में रुक जाना नहीं योजना रिजल्ट के बारे में महत्वपूर्ण जारकारी दी गयी है। आईये जानते है MPSOS Ruk Jana Nahi Result योजना के बारे में रुक जाना नहीं का रिजल्ट कैसे देखते हैं !

Ruk Jana Nahi Result 2023 10th 12th

इस लेख के बारे में !

Ruk Jana Nahi Result 2023 

रुक जाना नहीं रिजल्ट, यह योजना सरकार के द्वारा उन छात्रों के लिए शुरू की गयी है जो छात्र-छात्राएं कक्षा 10 वीं तथा 12 वीं  में फेल हुए है या पूरक आयी है। पूरक वाले छात्र अगर पूरक परीक्षा में फेल हो जाते हैतभी रुक जाना नहीं योजना में फार्म भर सकते है। Ruk Jana Nahi Result रिजल्ट को म.प्र. राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड (Madhya Pradesh State Open School Education Boardकी ऑफिसियल वेबसाइट MPSOS से डाउनलोड कर सकते है। रुक जाना नहीं रिजल्ट मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के द्वारा प्रदान किया जाता है। रिजल्ट M.P. Board Result (एमपी बोर्ड रिजल्ट ) की तरह हर जगह मान्य होता है। क्योकि राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भी एमपी बोर्ड  की तरह सरकार के द्वारा बनाया गया बोर्ड है। 

यह भी पढ़े :  MP Mukhyamantri Yuva Kaushal Kamai Yojana - 8 हजार रुपए महीना मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में मिलेंगे - ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

रुक जाना नहीं कक्षा 10वीं 12वीं रिजल्ट

MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2023 10th 12th: छात्र जो एमपी बोर्ड की कक्षा 10 वीं, 12 वीं परीक्षा में असफल या अनुर्तीण हुए है वे छात्र रुक जाना नहीं परीक्षा में भाग ले कर पुनः परीक्षा दे कर पास हो सकते है।

**MPSOS Ruk Jana Nahi Result 2023 10th 12th Direct Linkक्लिक करे**

Ruk Jana Nahi Result
  • सबसे पहले स्कूल शिक्षा बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट डायरेक्ट लिंक www.mpsos.nic.in पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद Result/Migration (परिणाम/माइग्रेशन) पर क्लिक करे। 
  • एक नयी विंडो खुलेगी।
  • जिसमे “RUK Jana Nahi” Yojna Exam Class 10th & 12th लिंक पर क्लिक करे। 
  • अब आपका रोल नंबर प्रविष्ट करे।
  • रिजल्ट शॉ हो जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक

रुक जाना नहीं प्रवेश पत्र डाउनलोड करे
परीक्षा फॉर्म
ऑनलाइन आवेदन
प्रवेश पत्र 

जो छात्र फेल हो गए उन्हें दूसरा मौका मिलेगा

  • उक्त परीक्षा में जो भी विद्यार्थी सफल नहीं हो पाये हैं उन्हें चिन्तित होने की आवश्यकता नहीं है। वे विद्यार्थी दिसम्बर 2023 में होने वाली रूक जाना नहीं ट्वितीय अवसर की परीक्षा के लिए एम.पी. आनलाइन कियास्क पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • ऐसे विद्यार्थी जो रूंक जाना नहीं योजना के प्रथन अवसर में अपना पंजीयन नहीं करवा सके थे वे विद्यार्थी भी माह दिसम्बर 2023 में होने वाली रूक जाना नहीं द्वितीय अवसर की परीक्षा हेतु आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जो विद्यार्थी मा.शिःमं. की पूरक परीक्षा में किसी कारण नहीं बैठ पाये थे वे भी द्वित्तीय अवसर के लिये आवेदन कर सकते हैं, इन्हें केवल एक ही अवसर उपलब्ध होगा।
  • रूक जाना नहीं योजना के अंतर्गत माह जून 2023 में सम्पन्न परीक्षा के परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.mpsos.nic.in तथा मोबाइल एप MPSOS – https://play.google.com/store/apps/details?id=mpsos.com.mpsos_minimum&hl=en_IN&gl=US पर अपने अनुक्रमांक के आधार पर देख सकते हैं।

मध्यप्रदेश राज्य ओपन परीक्षा फार्म

रुक जाना नहीं योजना का उद्देश्य

एपीजे अब्दुल कलाम ने कहा है यदि आप असफल होते हैं, तो कभी हार न मानें क्योंकि F.A.I.L. मतलब सीखने में पहला प्रयास है।( F.A.I.L. means First Attempt In Learning‘) इसी वाक्य को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश सरकार और राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड ने छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए रुक जाना नहीं योजना की शुरआत की है। Ruk Jana Nahi Result से छात्रों का आत्मसम्मान बढ़ेगा। 

यह भी पढ़े :  MP Board 11th Result 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 11 वीं रिजल्ट

Ruk Jana Nahi Result Download आवश्यक दस्तावेज

रिजल्ट देखने के लिए छात्र को अपना आवेदन क्रमांक या फिर रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

रुक जाना नहीं रिजल्ट योजना की मुख्य बाते 

  • रुक जाना नहीं रिजल्ट मध्यप्रदेश सरकार की योजना के तहत मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल के द्वारा दिया जाता है।
  • यह एमपी बोर्ड की तरह सरकार के द्वारा मान्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड है। 
  • रुक जाना नहीं योजना रिजल्ट हर जगह मान्य होता होता है।
  • mpsos बोर्ड पूर्ण रूप से सरकार की देख रेख में कार्य करता है।

रुक जाना नहीं परीक्षा फॉर्म आवेदन करे

Ruk Jana Nahi Result 2023 10th 12th डाउनलोड

अगर आप रुक जाना नहीं योजना रिजल्ट को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Result/Migration पर क्लिक करे इसके बाद आप Ruk Jana Nahi Result download कर सकते है।

Mpsos result देखें

वे छात्र जिन्होंने रुक जाना नहीं योजना में आवेदन कर परीक्षा दी है वह छात्र मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड – Mpsos पर जाकर Mpsos result देख सकते है।

Ruk jana nahi result 12th ऑनलाइन देखे

कक्षा 12 वीं का रुक जाना नहीं रिजल्ट देखने के लिए आपको Ruk jana nahi result 12th लिंक पर क्लिक कर अपना रोल नंबर इंटर कर रिजल्ट देख सकते है।

10th परीक्षा रिजल्ट देखे

रुक जाना नहीं योजना के अंतर्गत कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम देखने के लिए आपको Mpsos ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। तभी आप Ruk jana nahi result 10th रिजल्ट देख सकते है।

Ruk jana nahi result ऑनलाइन कैसे देखे

ऑनलाइन परीक्षा परिणाम देखने के लिए mpsos वेबसाइट पर जाए और Result/Migration लिंक पर क्लिक करे। 

रुक जाना नहीं योजना की परीक्षा फीस कितनी है?

परीक्षा शुल्क की सम्पूर्ण जानकारी निचे तालिका में दी गयी है :-

यह भी पढ़े :  MP Board Class 12 Result Download 2024: एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट

शुल्क विवरण 

विषयहाइस्कूल सामान्य जातिबी.पी.एल.काड्धारी,अनु.जाती /अ.ज.जा. /महिला /एवं 40% या अधिक एवं 40% या अधिक
विकलांग विकलांग
हायर सेकण्डरी सामान्य जातिबी.पीएल.काडधारी,अनु.जाती /अ.ज.जा. /महिला /एवं 40% या अधिक एवं 40% या अधिक
विकलांग विकलांग
एक विषय605 रु415 रु730 रु500 रु
दो विषय1210 रु835 रु1460 रु960 रु
तीन विषय1500 रु1010 रु1710 रु1110 रु
चार विषय1760 रु1160 रु1960 रु1260 रु
पांच विषय2010 रु1310 रु2210 रु1410 रु
छः विषय2060 रु1360 रु

छात्र यह प्रश्न भी पूछते है – FAQ

प्रश्न: रुक जाना नहीं का रिजल्ट कैसे देखेते है?

mpsos.nic.in वेबसाइट पर जाकर आप रुक जाना नहीं का रिजल्ट देख सकते है।

प्रश्न: रुक जाना नहीं परीक्षा कब होती है?

Ruk jana nahi परीक्षा प्रतिवर्ष जून एवं दिसंबर माह में आयोजित की जाती है।

प्रश्न: रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन कितनी बार होता है?

1 वर्ष में रुक जाना नहीं परीक्षा का आयोजन 4 बार किया जाता है।

प्रश्न: 12वीं रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट कब आएगा?

रुक जाना नहीं का रिजल्ट प्रतिवर्ष परीक्षा आयोजित होने के 15 दिन के भीतर प्रकाशित किया जाता है।

प्रश्न: एमपी बोर्ड रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट कब आएगा?

जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट घोषित किया जाता है।

प्रश्न: रुक जाना नहीं योजना का रिजल्ट कब आएगा?

परीक्षा आयोजित होने के 15 दिन के भीतर

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment