MPSOS MPonline Exam 2024 – एमपी राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म, टाइम टेबल, प्रवेश पत्र, रिजल्ट | mpsos.nic.in

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

MP Rajya Open Exam Form 2024: मध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भोपाल (mpsos mponline) के द्वारा छात्रों के लिए राज्य ओपन परीक्षा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के द्वारा शिक्षा की वैकल्पिक व्‍यवस्‍था अत्‍यधिक लचीली की गयी है। मप्र राज्य ओपन स्कूल के द्वारा छात्रों को सरल पाठ्यक्रम प्रदान किया जाता है। आज इस लेख में हम राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म 2024 MP, टाइम टेबल, प्रवेश पत्र, रिजल्ट के बारे में पूरी जानकारी देंगे। जिससे आप मध्यप्रदेश राज्य ओपन परीक्षा फार्म कैसे भरे, MP Open School Exam Form का लाभ उठा सके।

राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म MP

इस लेख के बारे में !

MP Open School Exam Form 2024

मध्यप्रदेश राज्‍य मुक्‍त स्‍कूल शिक्षा बोर्ड (mpsos) द्वारा शिक्षा की व्‍यवस्‍था अत्‍यधिक सरल की गयी है। छात्रों को कक्षा 10वीं तथा 12वीं की इस सरल शिक्षा के माध्‍यम से शिक्षित होने के कई अवसर प्रदान किये जाते है। राज्य के प्रत्येक जिले में अध्‍ययन केन्‍द्रों के माध्‍यम से ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा प्रदान की जाती है। राज्य ओपन परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए लगातार 9 अवसर प्रदान किए जाते है। छात्र परीक्षा तब तक देता रहेगा, जब तक कि वह पूरे 5 विषयों को परीक्षा पास नहीं कर लेता। छात्र द्वारा 5 विषयों की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अंकसूची तथा प्रमाणपत्र दिए जाते है।

मप्र राज्य ओपन स्कूल परीक्षा फॉर्म पात्रता 

मध्यप्रदेश राज्‍य ओपन स्‍कूल शिक्षा बोर्ड (mpsos mponline) के द्वारा कक्षा 5 वीं, 8 वीं, 10 वीं एवं 12 वीं  के परीक्षा फॉर्म भरे जाते है। प्रतिवर्ष जनवरी-फरवरी में राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म 2024 MP भरे जाते है।

कक्षा 5वीं राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म MP पात्रता

  • छात्र की आयु 11 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए
  • छात्र खुद से स्वाध्यायी पढ़ाई कर रहा हो
  • मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 4th की उत्तीर्ण या अनुर्तीण अंक सूची
  • परीक्षार्थी की जन्मतिथि एवं अन्य समस्त जानकारी आधारकार्ड, सम्रग आईडी के आधार पर ही आवेदन पत्र भरा जायेगा।
  • जिस दस्तावेज के आधार पर आवेदन पत्र भरा है उसी की स्केनिंग प्रति आवेदन पत्र के साथ अपलोड करें।

कक्षा 8वीं राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म MP पात्रता

  • छात्र की आयु 14 वर्ष या इससे अधिक होना चाहिए
  • छात्र स्वाध्यायी पढ़ाई कर रहा हो
  • मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 5वीं उत्तीर्ण अंक सूची
  • कक्षा 5वीं उत्तीर्ण के पश्चात् दो वर्ष का गेप अनिवार्य है।
  • विद्यार्थी की जन्मतिथि एवं अन्य समस्त जानकारी आधारकार्ड, सम्रग आईडी के आधार पर ही आवेदन पत्र भरा जायेगा।
  • जिस दस्तावेज के आधार पर आवेदन पत्र भरा है उसी की स्केनिंग प्रति आवेदन पत्र के साथ अपलोड करनी होगी।

MP कक्षा 10वीं राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म पात्रता

  • छात्र स्वाध्यायी पढ़ाई कर रहा हो
  • मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 8वीं या 9 वीं की उत्तीर्ण अंक सूची
  • कक्षा 8 वीं उत्तीर्ण के पश्चात् 1 वर्ष का गेप अनिवार्य है।
  • परीक्षार्थी की जन्मतिथि एवं अन्य समस्त जानकारी आधार कार्ड, सम्रग आईडी के आधार पर ही आवेदन पत्र भरा जायेगा।
  • जिस दस्तावेज के आधार पर आवेदन पत्र भरा है उसी की स्केनिंग प्रति आवेदन पत्र के साथ अपलोड करनी होगी।

कक्षा 12वीं राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म पात्रता

  • छात्र स्वाध्यायी पढ़ाई कर रहा हो
  • मान्यता प्राप्त संस्था से कक्षा 10वीं या 11 वीं की उत्तीर्ण अंक सूची
  • कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण के पश्चात् 1 वर्ष का गेप अनिवार्य है।
  • छात्र की जन्मतिथि एवं अन्य समस्त जानकारी आधार कार्ड, सम्रग आईडी के आधार पर ही आवेदन पत्र भरा जायेगा।
  • जिस दस्तावेज के आधार पर आवेदन पत्र भरा है उसी की स्केनिंग प्रति आवेदन पत्र के साथ अपलोड करनी होगी।

राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म 2024 MP मुख्य बिंदु 

योजना का नाममध्यप्रदेश राज्य ओपन परीक्षा फार्म
कक्षाकक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं
MPSOS परीक्षा फार्मऑनलाइन
विभागमध्य प्रदेश राज्य मुक्त विद्यालय शिक्षा बोर्ड
Open School Time Tableउपलब्ध 
MPSOS रिजल्टAvailable – ऑनलाइन कक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं, 12वीं
MPSOS एडमिट कार्डAvailable

MP राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म आवश्यक दस्तावेज 

  1. पासपोर्ट फोटो
  2. पिछली कक्षा की अंकसूची
  3. पते का साक्ष्य के लिए इनमे से कोई एक – राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, ड्राइविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, पानी का बिल
  4. समग्र आईडी एवं समग्र परिवार आईडी
  5. आधार कार्ड
  6. गेप सर्टिफिकेट

राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म 2024 MP

Open Board Online Admission Form: MP Open School Exam Form, मप्र राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड (mp sos) के द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म भरे जाते है। छात्र किसी भी कीओस्क सेंटर या एमपी ऑनलाइन के द्वारा आवेदन कर सकते है।

MP Open School form kaise bhare

कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं के लिए आवेदन राज्य ओपन स्कूल शिक्षा बोर्ड एमपीऑनलाइन पोर्टल (mpsos mponline) पर परीक्षा फॉर्म (mpsos form) स्वयं या एमपीऑनलाइन कीओस्क की मदद से MP Open School Exam Form भर सकते है।

कक्षा 10 वीं एवं कक्षा 12 वीं राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म आइसेक्ट ऑनलाइन (aisectonline) कीओस्क की मदद से भरना होगा। आइसेक्ट कीओस्क सेंटर सभी जिलों एवं तहसील में होते है।

एमपी ओपन परीक्षा टाइम टेबल 2024

MP Open School time table class 10th and 12th देखे

कक्षा 10 वीं-12 वीं ओपन स्कूल टाइम टेबल Click Here

राज्य ओपन परीक्षा 2024 प्रवेश पत्र

MPSOS Admit Card – मध्यप्रदेश राज्य ओपन परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर जाना होगा।

  • Admit Card लिंक पर क्लिक करे।
  • राज्य ओपन परीक्षा प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करे
  • रोल नंबर दर्ज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड करे।

आप नजदीकी एमपीऑनलाइन कीओस्क या आइसेक्ट कीओस्क सेंटर की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रिंट कर सकते है।

मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल भोपाल रिजल्ट 2024

MPSOS Result – राज्य ओपन परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल www.mpsos.nic.in पर जाना होगा।

  • Result/Migration लिंक पर  क्लिक करे।
  • Open School Exam Result लिंक पर क्लिक करे
  • रोल नंबर दर्ज कर रिजल्ट डाउनलोड करे।

संपर्क करे

E-mail : mpsos[at]rediffmail[dot]com

फोन नंबर : 0755-2671066,

2552106

एमपी ऑनलाइन पोर्टल (mpsos mponline)क्लिक करे 
आइसेक्ट ऑनलाइन पोर्टल (aisectonline)क्लिक करे 
mpsos nic in पोर्टलक्लिक करे

छात्रों के द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न- उत्तर

प्रश्न : मध्यप्रदेश राज्य ओपन बोर्ड कीआधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?

उत्तर – www.mpsos.nic.in

प्रश्न : मध्यप्रदेश राज्य ओपन बोर्ड कौन-कौन सी कक्षाओं की परीक्षाएं आयोजित करता है?

उत्तर – कक्षा 5 वीं, 8 वीं, 10 वीं और 12 वीं

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

3 thoughts on “MPSOS MPonline Exam 2024 – एमपी राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म, टाइम टेबल, प्रवेश पत्र, रिजल्ट | mpsos.nic.in”

Leave a Comment