Digita Jati praman patra mp 2024: मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत संचालित, मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी पोर्टल प्रदेश के नागरिको को विभिन्न लोक सेवाय ऑनलाइन उपलब्ध कराता है। MP eDistrict पोर्टल पर मध्यप्रदेश का नागरिक स्वयं खुद से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर, लोक सेवा केंद्र जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। MP eDistrict पोर्टल के माध्यम से मध्यप्रदेश के नागरिक समाधान एक दिन सेवाएं योजना के अंतर्गत मप्र जाति प्रमाण पत्र jati praman patra mp online apply एवं जाति प्रमाण पत्र देखे mp online. इसके लिए आप ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करे।
ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर digital jati praman patra online apply के माध्यम से ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र mp डाउनलोड कर सकते है। डिजिटल जाति प्रमाण पत्र के साथ mp edistrict portal बहुत सी सेवाएं पोर्टल पर कर्यान्वयित की जाती है। मध्य प्रदेश सरकार ने जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक करने के लिए आवेदन प्रक्रिया लोक सेवा गारंटी पोर्टल पर जारी कर दी है।
आज हम इस लेख में लोक सेवा केंद्र जाति प्रमाण पत्र MP Jati Praman Patra Online Apply के बारे में जानकारी देंगे। अगर आप MP जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे जानना चाहते हो तो इस लेख शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े। इस लेख में जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक mp के साथ ऑनलाइन लोक सेवाएं दी जाती है। MP Caste Certificate एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, लेकिन राज्य शासन द्वारा डिजिटल जाति प्रमाण पत्र लोक सेवा केंद्र के द्वारा जारी किया जाता है। एमपी जाति प्रमाण एक जरुरी दस्तावेज है। digital caste certificate kaise banaye के बारे में महत्वपूर्ण जारकारी दी गयी है।
- MP एम राशन मित्र पोर्टल नवीन प्रारूप पात्रता पर्ची डाउनलोड
- समग्र परिवार आईडी में नाम कैसे जोड़े
- MP श्रमिक पंजीयन कार्ड डाउनलोड
- संबल कार्ड डाउनलोड
- आधार बैंक मेपर बैंक लिंकिंग स्टेटस
- राज्य ओपन परीक्षा फॉर्म 2024
जाति प्रमाण पत्र क्या होता है?
डिजिटल जाति प्रमाण पत्र (digital jati praman patra) एक दस्तावेज प्रमाण होता है जो की किसी विशेष जाति, समूह को दर्शाता है। तथा व्यक्ति की जाति प्रमाणित करता है। यह दस्तावेज विभिन्न सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने, स्कूल में छात्रवृति, राज्य या केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश का दावा करने या छात्रवृत्ति के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए (Jati Praman Patra) जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है।
Digital Jati praman patra MP का उद्देश्य
जाति प्रमाण पत्र इसलिए प्रदान किया जाता है क्योकि हमारे देश में अभी भी ऐसी जातियाँ है जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उन सभी जातियों को आर्थिक और सामाजिक स्तर प्रदान करना Digital Jati Praman Patra का मुख्य उद्देश्य है।
जाति प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश मुख्य बाते
प्रमाण पत्र का नाम | डिजिटल जाति प्रमाण पत्र (Digital Jati praman patra mp) |
पोर्टल | लोक सेवा गारंटी, मध्यप्रदेश (MP eDistrict) |
किसके द्वारा शुरू किया गया | मध्यप्रदेश सरकार |
आवेदन | ऑनलाइन |
फॉर्म | Avialable |
चेक स्टेटस | ऑनलाइन |
योजना का उद्देश्य | डिजिटल जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन जल्दी उपलब्ध कराना |
लाभार्थी | मध्यप्रदेश के नागरिक |
केंद्र का नाम | लोक सेवा केंद्र |
ऑफिसियल वेबसाइट | mpedistrict.gov.in |
डिजिटल जाति प्रमाण पत्र के लिए पात्रता
आवेदक निम्न पात्रता मानदंड होना आवश्यक है :- Jati praman patra mp
- आवेदनकर्ता मध्यप्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- व्यक्ति अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) समुदाय से होना चाहिए।
- विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति समुदाय।
- सामान्य वर्ग के व्यक्ति को जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती।
मूल निवासी प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश Online apply
डिजिटल जाति प्रमाण पत्र mp के लिए आवश्यक दस्तावेज
विभिन्न योजनाओ का लाभ प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र बहुत ही जरुरी दस्तावेज है, इस बनवाने के लिए निम्न दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिये
जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज mp इनमे से कोई एक
- जाति की पुष्टि के लिए – परिवार के किसी भी सदस्य जैसे :- दादा-दादी,परदादा-परदादी, पिता-माता, चाचा, भाई के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि,फ्लेट, मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की छायाप्रति, जिसमें जाति का उल्लेख हो, दस्तावेज लगा सकते है।
- परिवार के किसी सदस्य जैसे :-पिता, चाचा, भाई, बहिन, दादा, पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी जिसके पास अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र है को सलग्न कर सकते है।
- आवेदक स्वयं की शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची प्रमाण पत्र की छायाप्रति ।
- जाति एवं निवास तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र ।
- हितग्राही का समग्र आईडी क्रमांक।
- पासपोर्ट फोटो।
- आधार नंबर
- पटवारी हल्का नंबर
- छात्र/छात्रा के प्रमाण पत्र के लिए स्कूल का नाम और DISE Code
Aay praman patra mp : आय प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश
पिछड़ा वर्ग के लिये -जाति प्रमाण पत्र MP obc
जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज mp
- जाति की पुष्टि के लिए – परिवार के किसी भी सदस्य जैसे :- दादा-दादी,परदादा-परदादी, पिता-माता, चाचा, भाई के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि,फ्लेट, मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की छायाप्रति, जिसमें जाति का उल्लेख हो, दस्तावेज लगा सकते है।
- परिवार के किसी सदस्य जैसे :-पिता, चाचा, भाई, बहिन, दादा, पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी जिसके पास वर्ष 1996 के बाद अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र है को सलग्न कर सकते है।
- वर्ष 1984 कि स्थिति में या उससे पूर्व या पश्चात परिवार के म.प्र. में निवास सम्बन्धी प्रमाण की पुष्टि हेतु –शिक्षा/शासकीय सेवा/मतदाता परिचय पत्र/परिवार के सदस्य के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड जिसमें जाति का उल्लेख हो की छायाप्रति ।
- आवेदक के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र।
- जाति एवं निवास की तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र।
- आय के प्रमाणीकरण हेतु (नायब तहसीलदार/नियोक्ता द्वारा जारी पत्र अथवा शपथ पत्र ) सलग्न कर सकते है।
- कृषि भूमि (माता/पिता/अवयस्क बच्चों के) स्वामित्य में सम्पत्ति का क्षेत्र एवं स्थान को राजस्व अधिकारी (जो की तहसीलदार के पद से निचले स्तर का न हो) द्वारा स्वप्रमाणित किया गया प्रमाण पत्र संलग्न करें।
विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के लिए
जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज mp
- जाति की पुष्टि के लिए – आवेदक को उसके परिवार में किसी सदस्य जैसे :- पिता, चाचा, भाई, बहन, दादा, पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी को पूर्व में जारी किये गये जाति प्रमाण पत्र की छायाप्रति या शिक्षा संबंधी प्रमाण पत्र या शासकीय-अर्द्ध शासकीय सेवा का रिकार्ड या राशन कार्ड या अचल संपत्ति (भू-अभिलेख) का रिकार्ड जिसमे जाति का उल्लेख हो किसी एक दस्तावेज को सलग्न करे।
- वर्तमान में म. प्र. में निवास होने का कोई भी प्रमाण होना चाहिए।
- स्वयं आवेदक की जो भी शैक्षणिक योग्यता हो की छायाप्रति।
- जाति एवं निवास की तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र ।
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले आपको लोक सेवा केंद्र की ऑफिसियल वेबसाइट – mpedistrict.gov.in/MPL/index.aspx पर जाना होगा।
- इसके बाद नागरिक पंजीयन पर क्लिक करे।
- एक फॉर्म ओपन होगा।
- इसमें आपका नाम, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड इंटर करे।
- हाल ही का फोटो अपलोड करे।
- अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल वेरीफाई करने के लिए क्लिक करें|
- आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP आएगा उसे इंटर कर वेरीफाई करे।
- आप पोर्टल पर रजिस्टर हो जाओगे।
- आपकी यूजर आईडी आपके ईमेल पर भेज दी जाएगी।
मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन
Digital jati praman patra online apply 2024: यदि आप MP Caste Certificate या फिर jati praman patra mp online apply करने के लिए एमपी जाति प्रमाण हेतु आवेदन पत्र मध्यप्रदेश एमपी ई डिस्ट्रिक्ट, ऑफिसियल वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना होगा।
- इसके बाद “ऑनलाइन उपलब्ध सेवाएं (स्वयं)” के कॉलम में जाए।
- अपनी जाति, समुदाय के लिंक पर क्लिक करे, जिस भी जाति/समुदाय से आप आवेदन करना चाहते हो।
- जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना तथा आवश्यक दस्तावेज़ का नया पेज खुलेगा।
- ऑनलाइन आवेदन और शुल्क संबधित जानकारी के कॉलम में जाये।
- आवेदन आप लोक सेवा केंद्र पर जा कर या स्वयं ऑनलाइन कर सकते है।
- आपको ऑनलाइन APPLY पर क्लिक करना होगा। यह सेवा निः शुल्क होती है।
- सिटीजन/ लोक सेवा केंद्र/ अधिकारी लॉगिन का पेज ओपन होगा।
- इसमें आपकी यूजर आईडी, पासवर्ड और कॅप्टचा इंटर करे।
- और लॉग इन बटन पर क्लिक करे।
- जाति-प्रमाण पत्र का ऑनलाइन फॉर्म खुलेगा उसमे सभी जरुरी जानकारी भर के फॉर्म जमा करे।
- आपको एक पंजीकरण क्रमांक मोबाइल पर भेजा जायेगा। इसे संभाल कर रखे।
- इस पंजीकरण क्र. से आप अपना डिजिटल जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड (mp DIgital jati praman patra)कर सकते है।
जाति प्रमाण पत्र का स्टेटस ऑनलाइन चेक करे
जाति प्रमाण पत्र देखे mp 2024: Digital jati praman patra online check mp करने के लिए जाति प्रमाण पत्र देखे mp online लोक सेवा केंद्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक के लिए ऑफिसियल ई डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट mpedistrict.gov.in/MPL/index.aspx पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको “आवेदन की स्थिति जाने” पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा।
- जिसमे पंजीकरण क्रमांक प्रविष्ट करना होगा।
- कैप्चा कोड इंटर करे।
- खोजे बटन पर क्लिक करे।
आप इस तरह से Check caste certificate online के द्वारा जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक mp कर सकते है।
ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र mp डाउनलोड
Digital Jati praman patra mp download: ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र डाउनलोड डाउनलोड करने के लिए आपको लोक सेवा केंद्र, एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना होगा।
- आपको “आवेदन की स्थिति जाने” पर क्लिक करना होगा।
- एक नया पेज खुलेगा।
- डिजिटल हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट जांचे पर क्लिक करे।
- अपना पंजीयन क्रमांक प्रविष्ट करे।
- कैप्चा कोड इंटर करे।
- खोजे बटन पर क्लिक करे।
- आपका डिजिटल जाति प्रमाण पत्र ओपन होगा।
- आप डिजिटल जाति प्रमाण पत्र PDF फाइल में डाउनलोड कर सकते है या प्रिंट कर सकते है।
जाति प्रमाण पत्र फार्म डाउनलोड MP
आप jati praman patra form in hindi pdf mp डाउनलोड कर सकते है निचे दी गयी लिंक के माध्यम से jati praman patra form download mp कर सकते है।
जाति प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र pdf mp डाउनलोड करे
Jati pramar patr
Jati porman patr
जाति प्रमाण पत्र डिजिटल बाला
Jati praman patr dijital
Bala kaise nikal sakte he
इस लेख में ऑनलाइन जाति प्रमाण पत्र mp डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताई गयी है। आधिकारिक वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना होगा।
आपको “आवेदन की स्थिति जाने” पर क्लिक करना होगा।