Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » MP E Krishi Yantra Portal 2023: मध्यप्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी किसान पंजीकरण

MP E Krishi Yantra Portal 2024: मध्यप्रदेश कृषि यंत्र सब्सिडी किसान पंजीकरण

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

मध्य प्रदेश कृषि उपकरण सब्सिडी योजना के तहत किसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मध्यप्रदेश शासन ने किसानो की सहायता के लिए ई-कृषि यंत्र अनुदान (MP E Krishi Yantra) पोर्टल को शुरू किया है। इस पोर्टल के माध्यम से किसान कृषि से सम्बंधित सभी यंत्र ऑनलाइन खरीद सकते है। कृषि यंत्र खरीदने पर सरकार किसानो को सब्सिडी (अनुदान) सहायता प्रदान करती है। राष्ट्रिय कृषि विकास योजना एवं सब मिशन ऑन अग्रिकल्चर मेकेनाइजेशन (SMAM) के तहत किसानो को कृषि उपकरण खरीदने पर आधा पैसे चुकाना पड़ता है। इस लेख में मध्यप्रदेश अनुदान हेतु किसान पंजीकरण, कृषि यंत्र, सिंचाई उपकरण, बागवानी उपकरण आदि के बारे में जानकारी दी गई है।

MP E Krishi Yantra Portal 2023

MP E Krishi Yantra Portal 2024

राज्य कृषि विकास योजना के अंतर्गत ई कृषि यंत्र अनुदान योजना में किसानो को कृषि यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध कराये जाते है। योजना के द्वारा कृषि यंत्र जैसे ट्रैक्टर, हल, थ्रेशर, सिंचाई पाइप, जोत के उपकरण आदि खरीदने पर किसानो को सरकार के द्वारा अनुदान दिया जाता है। किसान e कृषि यंत्र पोर्टल पर कृषि उपकरण खरीद सकते है। इसके लिए आपको अनुदान हेतु किसान पंजीकरण मध्यप्रदेश शासन के “ई कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल” पर ऑनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य होगा। MP E Krishi Yantra Portal 2024 ऑनलाइन पंजीयन के  लिए आपको मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

मध्यप्रदेश कृषि उपकरण अनुदान लिस्ट 

इन्डेन्टेड सिलेंडर ग्रेडरपावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिकट्रेक्टर
SMS – स्ट्रॉ मैनेजमेंट सिस्टमपावर वीडरट्रेक्टर चलित कुट्टी मशीन- chaff cutter
उन्नत दांतेदार हंसियापावर हैरोट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर
एम बी प्लाऊपॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित)ट्रॉली
एम.पी. डोरापोटेटो प्लान्टरड्रिप सिस्टम
एरो ब्लास्ट स्प्रेयरपोस्ट होल डिगरडायरेक्ट राइस सीडर
ऑइल एक्सट्रेक्टरफीड ब्लॉक मशीन – 200 कि.ग्रा /घंटेडिस्क प्लाऊ
कुट्टी मशीन -चैफ कटरबैकहो ट्रेक्टर चलित (35 H.P से अधिक ट्रेक्टर हेतु )डी -स्टोनर / ग्रेडिएंट सेपरेटर
कम्बाईन हार्वेस्टरबण्ड फार्मरन्यूमेटिक प्लांटर
कल्टीवेटरब्रश कटरबीज प्रसंस्करण प्लांट
क्लीनर-कम-ग्रेडरबैल चलित सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिलमेज डीहसकर / शेलर / थ्रेशर -मक्का छीलक शक्ति/ट्रेक्टर चलित यन्त्र
ग्राउंड नट डिकारटीकेटर -मूंगफली छिलकबेलरमेज शेलर -भुट्टा छिलक यन्त्र
जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिलबलराम ताल निर्माणमल्चर
पैकिंग एंड सीलिंग यूनिटमल्टी टूल बारमल्टी कमोडिटी फ्लोर मिल / दलिया मिल
पैडी (राइस) ट्रांसप्लांटरमल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशरमल्टी क्राप प्लांटर
पंपसेट(डीजल/विद्युत)मसाला मेकिंग प्लांटपशु चलित एम बी प्लाऊ
 सीड ग्रेडरपाईप लाईन सेट आदि

मध्यप्रदेश कृषि यंत्र अनुदान योजना

यह भी पढ़े :  MP DElEd Admission 2023: आवेदन प्रक्रिया | सीट अलॉटमेंट rsk.mponline.gov.in

कृषि यंत्र अनुदान योजना के लाभ

  • इससे किसानो को आर्थिक लाभ मिलेगा मिलगा।
  • कम आय वाले किसान भी कृषि यंत्र खरीद सकेंगे।
  • किसानो को कृषि यंत्र उपयोग से अधिक फसल उत्पादन में अधिक मुनाफा होगा।
  • किसान कम समय में अधिक कम कर सकेंगे।
  • इससे किसान की आय में वृद्धि होगी।
  • ट्रॅक्टर अनुदान MP में सब्सिडी राशि मिलेगी।
  • कम कीमत पर कृषि यंत्रो में अनुदान लाभ मिलेगा।

MP E Krishi Yantra Portal 2024 की मुख्य बाते

योजना का नामअनुदान हेतु किसान पंजीकरण मध्यप्रदेश
विभागकिसान कल्याण तथा कृषि विकास एवं उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मध्यप्रदेश शासन
योजना का उद्देश्यकिसानो को कृषि उपकरण पर सब्सिडी प्रदान करना
लाभार्थीकृषक
आधिकारिक वेबसाइटdbt.mpdage.org

अनुदान योजना पंजीयन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक डीडी
  • डीडी नंबर
  • डीडी का फोटो या पीडीएफ फाइल अपलोड करना होगी।

कृषि यंत्रों पर अनुदान (सब्सिडी) स्वीकृति हेतु आवेदन पत्र

MP E Krishi Yantra Portal 2024: अनुदान हेतु किसान पंजीकरण मध्यप्रदेश शासन के e कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल वेबसाइट dbt.mpdage.org पर जाना होगा।

  • इसके बाद ‘आवेदन करे’ बटन पर क्लिक करे।
  • अनुदान हेतु आवेदन करें फॉर्म खुलेगा।
  • उसमे सबसे पहले आपना जिला, ब्लॉक और गांव चुने।
  • आपना वर्ग चुने।
  • किसान अपना आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • I Accept Terms चेक बॉक्स पर क्लिक करे। और
  • आपने जिस बैंक से डीडी बनाया उस बैंक का नाम सिलेक्ट करे।
  •  डीडी दिनांक दर्ज करे।
  • बैंक डीडी का नंबर भरे
  • डीडी का फोटो या पीडीएफ फाइल को चुने।
  • डिवाइस टाइप को चुने।
  • Capture fingure बटन को क्लिक करे।
  • अपने मोबाइल नंबर से या हाथ के अंगूठे से आधार सत्यापन करे।
  • इस तरह से आपका कृषि यंत्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जायेगा।

MP ई कृषि यंत्र खरीदते समय आवश्यक दस्तावेज

कृषक के आवेदन में अन्य विवरणो की प्रविष्टि के साथ-साथ निम्न अभिलेखो को अपलोड किया जाना होगा –

  1. आधार कार्ड की कॉपी
  2. भूमि से संबंधित खसरे की नकल
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. बैंक पासबुक
  5. ट्रैक्टर के पंजीयन (कोटेशन) की छायाप्रति (केवल ट्रैक्टर चलित कृषि यंत्रो हेतु)
  6. बिजली कनेक्शन का प्रमाण
यह भी पढ़े :  RSK MP Nursery: 4473 नए नर्सरी स्कूल खुलेंगे मध्य प्रदेश में, 1 जुलाई से शुरू होगी पढ़ाई, आदेश जारी

उपरोक्त दस्तावेजों को अपलोड करने के साथ क्रय की गई सामग्री का विवरण जैसे -इंजिन नंबर, चेसिस नंबर, सीरियल नंबर, बैच नंबर की
जानकारी दर्ज करना होगी। इसके साथ ही विक्रेता को कृषक का सामग्री के साथ संयुक्त फोटो भी अपलोड करना होगा ।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment