Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Himachal Pradesh Govt Scheme » [Him Care Card Download 2023] हिमकेयर कार्ड डाउनलोड, अप्लाई, चेक स्टेटस

[Him Care Card Download 2024] हिमकेयर कार्ड डाउनलोड, अप्लाई, चेक स्टेटस

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

हिम केयर योजना | Him Care Card Download | himcare health card | हिमकेयर कार्ड डाउनलोड | Him Care Yojana | हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना | himcare card download 2024

राज्य में सरकार द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए सरकार ने आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों को कवर किया है। लेकिन ऐसे बहुत से परिवार है जिनका Him Care Card Download योजना के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है। इन लोगो के लिए हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसायटी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिम केयर योजना की शुरुआत की है। प्रदेश में ऐसे बहुत से लोग होते है, जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वे महंगे इलाज नहीं करवा पते है। ऐसे सभी लोगो की सहयता के लिए सरकार ने Him Care Yojana की शुरुआत की है। हिमकेयर कार्ड डाउनलोड कर विभिन्न योजनाओ का लाभ लिया जा सकता है।

Him Care Card Download

हिमाचल प्रदेश में Him Care Card Yojana के तहत स्वास्थ्य बीमा प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है। Him Care Card Download करके आप हिम केयर योजना का लाभ ले सकते है। आज हम इस लेख में हिम केयर योजना क्या है?

  • हिम केयर कार्ड डाउनलोड
  • Him केयर नामांकन स्थित
  • हिम केयर एड फॅमिली मेमबर
  • himcare health card
  • हिम केयर card renewal
  • himcare scheme
  • him care card apply online की जानकरी दी गयी है।

इस लेख के बारे में !

हिम केयर कार्ड योजना 2024

Mukhyamantri Himachal Health Care Scheme को HIMCARE के नाम से जाना जाता है। हिमाचल प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत जो लोग रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके थे। उन सभी लोगो का Him care yojna के तहत नामंकन किया जायेगा। एवं Him Care Card Download पोर्टल के द्वारा प्रदान किया जायेगा। आयुष्मान भारत योजना के तहत भारत सरकार द्वारा सामाजिक आर्थिक और जाति जनगणना (SECC 2011) और राष्ट्रिय स्वास्थ्य बीमा योजना (RSBY) के आधार पर परिवारों का चयन किया गया था। लेकिन प्रदेश में ऐसे कई परिवार थे जो हिम केयर योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे। ऐसे छूटे हुए परिवारों को आयुष्मान भारत की तर्ज पर कैशलेस उपचार सुविधा कवरेज प्रदान करने के लिए, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार ने 1 जनवरी 2019 को हिम केअर योजना (himcare scheme) शुरू की थी।

यह भी पढ़े :  Epds HP Ration Card 2024: हिमाचल प्रदेश राशन कार्ड सूची डाउनलोड
हिम केयर कार्ड योजना 2024

himcare health card योजना के तहत प्रति परिवार को रु 5 लाख तक का स्वाथ्य बीमा कवरेज प्रति वर्ष प्रदान किया जाता है। Him Care Card Download कर योजना का लाभ लिया जा सकता है। परिवार में अधिकतम 5 सदस्यों को बिमा का लाभ मिल सकता है परिवार के शेष सदस्यों को एक अलग इकाई के रूप में नामांकित किया जाता है।

HIMCARE योजना के तहत, रुपये तक का कैशलेस उपचार कवरेज। परिवार फ्लोटर के आधार पर प्रति परिवार 5.00 लाख प्रति वर्ष प्रदान किया जा रहा है। पांच से अधिक सदस्यों के मामले में, शेष सदस्यों को एक अलग इकाई के रूप में नामांकित किया जा रहा है, जो ऐसी प्रत्येक अतिरिक्त इकाई के लिए पांच सदस्यों की सीमा के अधीन है।

हिमकेयर कर डाउनलोड कैसे करे

Him Care Card Download करने के लिए आपको हिम केयर योजना की आधिकारिक वेबसाइट – www.hpsbys.in पर जाना होगा।

  • इसके बाद पोर्टल पर Download HIMCARE Card लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • हिम केयर कार्ड आप- हिम केयर नंबर, राशन कार्ड नंबर और आधार कार्ड से Him Care Card Download डाउनलोड कर सकते है।
  • कोई भी एक नंबर संख्या दर्ज करे।
  • Search बटन पर क्लिक करे।
  • आपका कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा
  • हिमकेयर कार्ड PDF में डाउनलोड कर ले या
  • इसका प्रिंट आउट निकाल ले।

हिम केयर योजना पंजीकरण स्थति

गरीब परिवारों के लिए हिम केयर योजना किसी वरदान से कम नहीं है। क्योंकि प्राइवेट अस्पताल का खर्च उठाना भरी पड़ता है। गरीबों के लिए हिमकेयर योजना बनाई, जिसमें इलाज का खर्च स्वयं सरकार देती है। हिमकेयर का कार्ड बनवाकर इलाज के लिए पैसों की चिंता खत्म हो जाती है। योजना में पात्र सभी व्यक्तियों का इलाज मुफ्त में किया जाता है सरकार इन लोगो का खर्चा उठाती है।

यह भी पढ़े :  Voter ID Card Online Apply 2024: वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाये, डाउनलोड, चेक स्टेटस

Him Care Yojana Card मुख्य उद्देश्य

हिम केयर योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य की ऐसी श्रेणियाँ जिनका रजिस्ट्रेशन आयुष्मान भारत योजना के तहत नहीं किया गया। उन सभी का Him care yojana के तहत नामांकन किया जायेगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल की शुरआत की है। जिसके माध्यम से लोग आसानी से Him Care Card Download कर सकते है। परिवार के किसी सदस्य का नाम जोड़ सकते है। हिम केयर नामांकन स्थित और हिम केयर कार्ड रिन्यूअल आदि सुविधा। हिमकेयर योजना के माध्यम से गरीब व बीमार व्यक्ति को निः शुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की गयी है, ताकि धन के अभाव से कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित नहीं रहे। इस योजना से न सिर्फ गरीब बल्कि हिमाचल प्रदेश के अन्य श्रेणियों के मरीज़ लाभ उठाकर अपना फ्री इलाज करा रहे हैं।

हिम केयर योजना पोर्टल 

Himachal Pradesh Swasthya Bima Yojana Society, Department of Health & Family Welfare, Government of Himachal Pradesh: हिम केयर कार्ड बीमा योजना के लिए हिम केयर पोर्टल पर विभिन्न सेवाओं का लाभ दिया जाता है। इसके लिए सरकार ने हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना पोर्टल को शुरू किया है। पोर्टल पर नामांकन की सुविधा, ई-कार्ड डाउनलोड, Him Care Card Download के साथ नवीनीकरण की सुविधा भी दी गयी है। आप पोर्टल पर स्वयं से या फिर किसी ऑनलाइन कियोस्क केंद्र से योजना में नामांकन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

हिम केयर योजना में पंजीकरण कैसे करे 

him care yojana में पंजीकरण या नामांकन करने के लिए आपको स्वयं हिमकेयर पोर्टल वेबसाइट www.hpsbys.in पर जाना होगा।

  • पोर्टल पर नवीन नामांकन पंजीकरण लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आपना नाम सम्बन्धी जानकारी और मोबाइल नंबर दर्ज करे
  • जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।

पोर्टल पर नये रजिस्ट्रेशन करने के लिए प्रतिवर्ष 1 जनवरी से 31 मार्च तक लिंक उपलब्ध रहती है। आप स्वयं से पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

यह भी पढ़े :  Voter ID Card Online Apply 2024: वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाये, डाउनलोड, चेक स्टेटस

नविन नामांकन की स्थिति कैसे देखे 

पोर्टल पर नविन हिम केयर कार्ड की स्थिति देखने की प्रक्रिया :-

  • सबसे पहले hpsbys.in पोर्टल पर जाए
  • HIMCARE Enrollment Status लिंक पर क्लिक करे
  • अपना संदर्भ संख्या / राशन कार्ड संख्या दर्ज करे
  • इसके बाद Search बटन पर क्लिक करे।

Him Care Card Download Benifit

Him Care Yojana के तहत हिमाचल राज्य के ऐसे परिवार जो आयुष्मान योजना में पंजीयन नहीं करा सके ऐसे लोगो को लाभ मिलेगा।

  • योजना के तहत रुपये 50,0000 का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है।
  • परिवार के पांच सदस्य योजना के तहत बीमा पालिसी में कवर किये जायेंगे।
  • शेष परिवार के लोगो को अलग इकाई के रूप में नामकंन किया जायेगा।
  • हिम केयर योजना में प्रतिवर्ष 5 लाख का बीमा कवर मिलता है।

ऊना जिले में 38,831 परिवारों को लाभ मिला 

हिम केयर योजना के तहत ऊना जिला में अब तक 38,831 परिवारों का पंजीकरण किया गया है। इनमें से 13,897 मरीजों का इलाज सरकार ने अपने खर्च पर कर उन्हें नया जीवन दिया है, जिस पर योजना के द्वारा कुल 7.86 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। सरकार द्वारा इन सभी लोगो का नामांकन किया गया है। ताकि राज्य का कोई भी गरीब व्यक्ति इलाज से वंचित नहीं रहे। इसलिए योजना  के द्वारा अधिक से अधिक लोगो को जोड़ा जा रहा है।

हिम केयर पंजीकरण के लिए प्रीमियम

योजना में रजिस्ट्रेशन के समय गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और पंजीकृत रेहड़ी फड़ी वालों से प्रीमियम नहीं लिया जाता है। दूसरी श्रेणियों के लोगो के लिए पंजीकरण करते समय बीमा प्रीमियम की विभिन्न दरें तय की गयी है। Him Care Card Download करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

योजना के तहत श्रेणियों के आधार पर अलग-अलग प्रीमियम दरें तय की गई हैं

श्रेणी     पात्र समूह  प्रीमियम राशि
    प्रथम
  • बीपीएल परिवार जो आयुष्मान योजना में शामिल नहीं है
  • पंजीकृत रेहड़ी पटरी (आयुष्मान भारत के अंतर्गत शामिल नहीं)
  • मनरेगा श्रमिक जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष या चालू वित्तीय वर्ष के दौरान मनरेगा के तहत न्यूनतम 50 दिन काम किया हो।
   शून्य
       द्वितीय
  • एकल नारी
  • 40% दिव्यांग व्यक्ति
  • 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक
  • आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
  • आंगनवाड़ी सहायिका
  • आशा कार्यकर्ता
  • मिड-डे मील वर्कर
  • दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी (राज्य सरकार के नियंत्रण में सरकारी, स्वायत्त निकाय, सोसायटी, बोर्ड और निगम आदि),
  • अंशकालिक कार्यकर्ता (सरकार, स्वायत्त निकाय, सोसायटी, बोर्ड और निगम आदि राज्य सरकार के नियंत्रण में)
  • संविदा कर्मचारी (राज्य सरकार के नियंत्रण में सरकारी, स्वायत्त निकाय, सोसायटी, बोर्ड और निगम आदि)
  • आउटसोर्स कर्मचारी
रु. 365 प्रति वर्ष
      तृतीय
  • लाभार्थी जो श्रेणी- प्रथम और श्रेणी- द्वितीय के अंतर्गत नहीं आते हैं या जो सरकारी नहीं हैं। कर्मचारी/पेंशनभोगी या उनके आश्रित परिवार के सदस्य।
रु. 1000 प्रति वर्ष

1 जनवरी से फिर शुरू होगा हिम केयर पंजीकरण

प्रदेश में राज्य सरकार की हिम केयर योजन का पंजीकरण पहली जनवरी, से दोबारा शुरू किया जायेगा, जो 31 मार्च तक चलेगा। योजना का लाभ उठाने के लिए सभी को पंजीकरण करना जरुरी है। हिमाचल सीएमओ ऑफिस ने कहा कि लाभार्थी विभाग की hpsbys वेबसाइट पर जाकर स्वयं से भी पंजीकरण कर सकता हैं। पोर्टल पर आपने कार्ड का नवीनीकरण और Him Care Card Download भी कर सकते है।

हिम केयर योजना के तहत नामांकन के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य हैं

पोर्टल पर नामांकन के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर सभी आवेदनकर्ता के पास होना आवश्यक है

श्रेणीप्रमाणीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
गरीबी रेखा से नीचे

 

 

 

पिछले एक महीने के भीतर पंचायत सचिव द्वारा सत्यापित बीपीएल प्रमाण पत्र की प्रति।
पंजीकृत सड़क, रेहड़ी-पटरी विक्रेतापिछले एक महीने के भीतर कार्यकारी अधिकारी, एमसी/एनपी/एनएसी द्वारा प्रमाणित पंजीकरण प्रमाण पत्र।
मनरेगा कार्यकर्तामनरेगा जॉब कार्ड और ऑनलाइन एमआईएस रिपोर्ट में संबंधित पंचायत सचिव / बीडीओ द्वारा विधिवत सत्यापित पिछले या चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत 50 दिनों का काम दर्शाता है।
एकल नारी

 

 

संबंधित क्षेत्र के बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी (सीडीपीओ) द्वारा जारी किया जाने वाला प्रमाण पत्र और इसमें विधवा / तलाकशुदा / कानूनी रूप से अलग / अविवाहित 40 वर्ष से अधिक शामिल होंगे।
40% दिव्यांग

 

 

स्थायी विकलांगता दिखाने वाला चिकित्सा विकलांगता प्रमाण पत्र।
70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिककोई भी वैध आयु प्रमाण
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता / सहायिकासंबंधित क्षेत्र के बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी (सीडीपीओ) से प्रमाण पत्र।
आशा कार्यकर्तासंबंधित क्षेत्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) से प्रमाण पत्र।
मिड-डे मील वर्करसंबंधित क्षेत्र के प्रखंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र।
संविदा कर्मचारीसंबंधित विभाग से प्रमाणन
दैनिक वेतन भोगी कर्मचारीसंबंधित विभाग से प्रमाणन
अंशकालिक कार्यकर्तासंबंधित विभाग से प्रमाणन
आउटसोर्स कर्मचारीसंबंधित विभाग से प्रमाणन

Him Care Card Yojana FAQ

हिम केयर कार्ड योजना की आधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?

www.hpsbys.in

हिम केयर कार्ड स्वास्थ्य बिमा योजना में कितनी राशि मिलती है?

योजना के तहत 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बिमा परिवार प्रत्येक व्यक्ति को प्रदान किया जाता है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment