Voter ID Card Online Apply 2024: वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन बनाये, डाउनलोड, चेक स्टेटस

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Pehchan patra download| pehchan patra | parichay patra download | वोटर आईडी कार्ड | पहचान पत्र ऑनलाइन | online pehchan patra | वोटर कार्ड कैसे बनाएं

भारत सरकार द्वारा देश के सभी नागरिको को जिनकी उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक होती है वोटर आईडी कार्ड | voter id card | मतदाता वोटर आईडी कार्ड जारी किया जाता है। वोटर आईडी कार्ड सभी भारतीय नागरिक को बनवाना जरुरी है। पहचान पत्र ऑनलाइन घर बैठे भी बनवा सकते हैं कलर वोटर आईडी कार्ड। इस लेख में new voter id card के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।

voter id card online apply

इस लेख के बारे में !

Voter ID Card Online Apply 2024

वोटर आईडी कार्ड प्रत्येक भारतीय नागरिक का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है। मतदान आईडी कार्ड प्रत्येक नागरिक जिसकी आयु 18 साल या उस से अधिक होती है उन सभी को केंद्र, राज्य या पंचायत चुनाव होने पर मतदान करने का अधिकार प्रदान करता है। Voter ID Card मतदान करने के अधिकार के साथ और भी बहुत से कार्यो के लिए जरुरी होता है। मतदाता परिचय पत्र बनवाने  के लिए आपको आपने जिला निवार्चन कार्यालय या बीएलओ कार्यालय से संपर्क करना होगा।

voter id card 

आप ऑनलाइन माध्यम से भी नए वोटर आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है। साथ ही डिजिटल वोटर आईडी को डाउनलोड करने के साथ जानकारी को अपडेट भी कर सकते है। सरकार द्वारा प्रतिवर्ष नवम्बर माह में मतदाता सूचि में नए नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के तहत देश के नागरिक जो 18 साल के हो चुके है, मतदाता सूचि में नाम जोड़ा जाता है। और साथ में ऐसे लोग जिनकी वोटर आईडी में कुछ त्रुटि होती है वे भी संशोधन करा सकते है।

डिजिटल वोटर आईडी डाउनलोड

मतदाता पहचान पत्र का उद्देश्य 

वोटर आईडी कार्ड या मतदाता परिचय पत्र का मुख्य उद्देश्य देश के नागरिको को वोट डालने का अधिकार प्रदान करना है। क्योकि मतदान करना देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य और अधिकार है।

जन-जन का यह नारा है।
मतदान अधिकार हमारा है।

मतदाता जागरूकता नारा 

  • जन-जन में पुकार है, वोट देना अनिवार्य है।
  • सही वोट, विकास का काम
  • मतदान करना प्रत्येक नागरिक का पहला कर्तव्य है।
  • वोट करो, अधिकार पाओ
  • हर वर्ग का उद्देश्य है, वोट हमारा बहुमूल्य है।
  • हर जन का उद्देश्य बने, वोट देना अधिकार है।
  • वोट करो देश बदलो यही हमारा लक्ष्य है।
  • आज करेंगे वोट, कल बनेगा भविष्य
  • हक से कहो देश हमारा, वोट देना अनिवार्य है।
  • हर वोटर का कर्तव्य है, वोट हमारा हक है।
  • वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाये, वोटर कार्ड जरूर बनवाये।
  • आपका मतदान लोकतंत्र की जान
  • जन-जन की यही पुकार, वोट डालो अबकी बार

वोटर आईडी कार्ड की पात्रता क्या है?

हर भारतीय नागरिक जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक है वोटर आईडी कार्ड के लिए पात्र है।

वोटर आईडी कार्ड कितनी उम्र में बनाना जरुरी है?

मतदाता परिचय पत्र आप 18 साल के होने पर बनवाना जरुरी है।

ऑनलाइन घर बैठे भी बनवा सकते हैं कलर वोटर आईडी कार्ड

प्रिय मतदाता अब आप घर बैठे आपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाँ सकते है। आप ऑनलाइन चुनाव आयोग के पोर्टल ऑनलाइन (voter id card online apply) माध्यम से या फिर मोबाइल एप के माध्यम से मतदाता सूची में नाम रजिस्टर कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों के साथ मोबाइल नंबर और पासपोर्ट फोटो की जरूरत पड़ेगी।

ऑफलाइन वोटर कार्ड आवेदन 

नए वोटर कार्ड के लिए आप वोटर सुविधा केंद्र या बीएलओ कार्यालय से संपर्क कर सकते है। आप अपनी ग्राम पंचायत से भी सम्पर्क कर सकते है।

मतदाता परिचय पत्र के मुख्यबिंदु 

कार्ड का नाममतदाता कार्ड
विभागभारत चुनाव आयोग
लाभार्थीसभी भारतीय नागरिक
आवेदन फार्मऑनलाइन/ऑफलाइन
योजना का उद्देश्यमतदान  अधिकार प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइटeci.gov.in/ (वेबसाइट पर जाए)
www.nvsp.in/ (क्लिक करे )
voterportal.eci.gov.in/ (वोटर पोर्टल)

वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

Voter id card online apply करने के लिए निम्न दस्तावेज की जरूरत  होती है।

1. रंगीन पासपोर्ट आकार का फोटो

2. मोबाइल नंबर

3. ईमेल आईडी

4. माता-पिता में से किसी एक की वोटर आईडी

5. निवास प्रमाण के लिए इन में से कोई एक 

  • बैंक/किसान/डाकघर वर्तमान पासबुक
  • राशन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • नवीनतम रेंटल एग्रीमेंट
  • भारतीय पासपोर्ट
  • आयकर रिटर्न दाखिल/आकलन आदेश
  • नवीनतम पानी/टेलीफोन/बिजली/गैस कनेक्शन बिल

6. जन्म प्रमाण के लिए निम्न में से कोई एक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • भारतीय पासपोर्ट
  • कक्षा 10 वीं/कक्षा 8 वीं /कक्षा 5 वीं की मार्कशीट, यदि उसमें जन्म तिथि शामिल है
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • नगर प्राधिकरण द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र
  • जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रार
  • बपतिस्मा प्रमाण पत्र
  • स्कूल / अन्य शैक्षणिक संस्थान (सरकारी / मान्यता प्राप्त) से जन्म प्रमाण पत्र, अंतिम बार भाग लिया

Voter id card online application form

मतदाता पहचान पत्र या वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सबसे पहले भारत चुनाव आयोग, की आधिकारिक वेबसाइट मतदाता पोर्टल (Voter Portal, Election Commission Of India) पर जाना होगा। voter id card online एवं new voter id card apply online mp आवेदन की प्रक्रिया निम्न है।

voter id card online application form
  • आपको सबसे पहले आधिकारिक मतदाता पोर्टल www.nvsp.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद पोर्टल पर Login/register बटन लिंक पर क्लिक करे।
  • एक नया लॉगिन फॉर्म खुलेगा।
  • Dont have account, register as a new user लिंक पर क्लिक करे
  • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करे,
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करे send otp बटन पर क्लिक करे
  • OTP इंटर कर सत्यापित करे
  • I have EPIC number या फिर I don’t have EPIC number ऑप्शन को चुने।
  • अगर आप पहली बार वोटर आईडी के लिए आवेदन आकर रहे है तो I don’t have EPIC number ऑप्शन को चुने
  • अगर आपके पास पहले से वोटर आईडी है तो I have EPIC number को चुने
  • ईमेल आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करे
  • Register बटन पर क्लिक करे
  •  इसके बाद एक पासपोर्ट आकार का रंगीन फोटो अपलोड करें।
  • अपनी आयु या जन्म तिथि चुनें और आयु का प्रमाण अपलोड करें।
  • आपका पूरा नाम, लिंग सभी जानकारी सही दर्ज करे।
  • परिवार के सदस्य का नाम दर्ज करें और संबंध प्रकार चुनें।
  • अपना पता दर्ज करें और निवास का प्रमाण अपलोड करें।
  • घोषणा पढ़ ने के बाद स्वीकार करें।
  • भरी हुई जानकारी की जाँच करें और उसका पूर्वावलोकन करें।
  • जमा किए गए आवेदन के लिए रिफ्रेंस संख्या आपके ईमेल आईडी पर प्राप्त हो जाएगी।

Voter Helpline App

वोटर हेल्पलाइन मोबाइल एप के माध्यम से आप बस कुछ मिनिटो में, मतदाता सुविधाएं पाएं ऑनलाइन। voter helpline app का उद्देश्य देश भर के मतदाताओं को एकल बिंदु सेवा और सूचना वितरण प्रदान करना है। ऐप भारतीय मतदाताओं को निम्नलिखित सुविधाएं प्रदान करता है :-

voter helpline app

Voter helpline app डाउनलोड करे 

  • मतदाता सूचि में नाम वेरीफाई करना
  • नए मतदाता वोटर (voter id card online apply) पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करना
  • दूसरे निर्वाचन क्षेत्र, प्रवासी मतदाताओं के लिए, मतदाता सूची में विलोपन या आपत्ति, प्रविष्टियों में सुधार और विधानसभा के भीतर स्थानान्तरण।
  • चुनावी सेवाओं से संबंधित शिकायतें दर्ज करना और इसके निपटान की स्थिति को ट्रैक करें
  • मतदाता, चुनाव, ईवीएम और परिणामों पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर की जानकारी
  • मतदाताओं और निर्वाचन अधिकारियों के लिए सेवा और संसाधन
  • अपने क्षेत्र में चुनाव कार्यक्रम खोज सकते है
  • सभी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, उनकी प्रोफाइल, आय विवरण, संपत्ति, आपराधिक मामलों का पता लगा सकते है
  • मतदान अधिकारियों को ढूंढें और उन्हें कॉल करें: बीएलओ, ईआरओ, डीईओ और सीईओ से संपर्क कर सकते है
  • वोट करने के बाद एक सेल्फी क्लिक करें और आधिकारिक मतदाता हेल्पलाइन ऐप गैलरी में प्रदर्शित होने का मौका पाएं।
  • उम्मीदवार उम्मीदवारों की सूची पीडीएफ प्रारूप में डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें सकते है।

Digital Voter ID Card Status

voter id card status

voter id card check, आपके मतदाता परिचय पत्र आवेदन की स्थित देखने के लिए आपको आधिकारिक आधिकारिक वोटर पोर्टल – www.nvsp.in पर जाना होगा। पोर्टल पर Track Application Status बटन पर क्लिक करे। अपनी रिफ्रेंस संख्या (Enter reference id) दर्ज कर वोटर कार्ड चेक स्टेटस देख सकते है।

Voter ID Card Download

voter id card download

वोटर आईडी कार्ड download: आप अपनी नयी डिजिटल वोटर आईडी या फिर पुरानी वोटर आईडी कार्ड (duplicate voter id card download) डाउनलोड करना चाहते है तो आप खुद वोटर पोर्टल (voter portal) पर लॉगिन कर वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते है।

डिजिटल वोटर आईडी कार्ड E- EPIC डाउनलोड करने के लिए निम्न चरण है :

  • वोटर मतदाता पोर्टल www.nvsp.in पर जाना होगा।
  • E- EPIC Download लिंक पर क्लिक करे।
  • अपना ईमेल आईडी या मोबाइल नम्बर तथा पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करे
  • प्रोफाइल सेक्शन में जाकर Download e-epic बटन पर क्लिक करे
  • वोटर आईडी PDF फाइल में डाउनलोड कर प्रिंट करे

आप अपनी वोटर आईडी को आधार कार्ड (voter id link aadhar card) से भी लिंक कर सकते है। मतदाता पोर्टल पर लॉगिन करने के बाद लिंक आधार कार्ड टू वोटर आईडी लिंक पर क्लिक करे। आपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करे और गेट ओटीपी बटन पर क्लिक करे। आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा। उसे इंटर कर सत्यापित करे। आपका आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड से लिंक हो जायेगा।

लोगो के द्वार पूछे जाने वाले प्रश्न 

प्रश्न 01: वोटर आईडी कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

वोटर आईडी या पहचान पत्र अपने क्षेत्र के बीएलओ कार्यालय या चुनाव आयोग के द्वारा 15 दिनों के भीतर बना दिया जाता है।

प्रश्न 02: वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं?

आप nvsp वोटर पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर बना सकते है।

प्रश्न 03: वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड कैसे करे?

आप nvsp पोर्टल पर लॉगिन कर e epic card डाउनलोड कर सकते है।

प्रश्न 04: वोटर आईडी कार्ड में सुधार कैसे करे?

चुनाव आयोग के nvsp पोर्टल या वोटर हेल्पलाइन एप के द्वारा सुधर कर सकते है।

प्रश्न 05: पहचान पत्र का फॉर्म कैसे भरा जाता है

मतदाता परिचय पत्र या पहचान पत्र का फॉर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन भर सकते है।

यह भी पढ़े

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment