Pradhanmantri Mudra loan Yojana: PMMY-Prime Minister Mudra Yojana प्रधानमंत्री मुद्रा योजना केंद्र सरकार की एक विशिष्ट योजना है। योजना के तहत वाणिज्यिक बैंक, आरआरबी, लघु वित्त बैंक, सहकारी बैंक, एमएफआई और एनबीएफसी के माध्यम से नए उद्यमियों को व्यवसाय स्थापना के लिए सरकार द्वारा लोन दिया जाता है। जिसमे भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) एक सहयोगी के रूप में कार्य करती है। आज हम पीएम मुद्रा योजना की पात्रता, लोन की जानकरी और प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे pm mudra yojana in hindi के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। जिससे आप योजना का लाभ उठा सके।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 2024
हमारे भारत देश की अधिकतर आबादी ग्रामीण क्षेत्र में निवास करती है। इन क्षेत्रों में निवास करने वाले लोग के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए सरकार द्वारा अनेक प्रयास किये जा रहे है। युवाओ में स्वरोजगार की भावना विकसित करने के लिए सरकार द्वारा 2015 में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PM Mudra Yojana) PMMY की शुरुआत की गयी थी। Pradhanmantri Mudra loan Yojana में गैर-कॉर्पोरेट, गैर-कृषि, छोटे उद्यमों को 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है। उद्यम स्थापना से स्थानीय लोग को रोजगार मिलेगा और लोगो में खुद का व्यवसाय शुरू करने की रूचि जागेगी। मुद्रा योजना के तहत 2021- 22 में कुल 26333685 हितग्राहियो को 153395.49 करोड़ का लोन दिया जा चूका है।
PM Mudra Loan Yojana Apply के तहत उद्यम स्थापना के लिए एवं व्यवसाय को बढ़ाने के लिए 50,000 रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक के ऋण कम ब्याज दर पर दिए जाते है। अगर आप इस लोन को समय पर चुका देते है तो इस पर लगने वाली ब्याज दर को भी माफ कर दिया जाता है।
Highlights of PMMY-PM Mudra Yojana
सेवा का नाम | Pradhanmantri Mudra loan Yojana रजिस्ट्रेशन 2023 |
विभाग | वित्त मंत्रालय |
योजना शुरू की गयी | भारत सरकार |
Registration | Online |
योजना का उद्देश्य | व्यवसाय शुरू करने के लिए ऋण प्रदान करना |
लाभार्थी | सभी आवेदनकर्ता |
आधिकारिक वेबसाइट | www.mudra.org.in |
Pradhanmantri Mudra loan Yojana में तीन प्रकार के लोन दिए जाते है
- पीएम मुद्रा शिशु लोन
- पीएम मुद्रा किशोर ऋण
- मुद्रा तरुण लोन योजना
1 . पीएम मुद्रा शिशु लोन
मुद्रा शिशु लोन एक प्राथमिक स्तर होता है जिसके तहत नए उद्यमियों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन दिया जाता है। इसमें उद्यमी को व्यवसाय के लिए कम ब्याज दर पर 50,000 रु का ऋण दिया जाता है। लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान होती है।
2. मुद्रा किशोर लोन योजना
PMMY मुद्रा किशोर लोन में ऐसे उद्यमी लोन ले सकेंगे जो अपना व्यवसाय पहले से प्रारम्भ कर चुके है। तथा वे अपने व्यवसाय को और बढ़ाना चाहते है। जिसके लिए उन्हें धन की आवश्यकता होती है। मुद्रा किशोर योजना में व्यसाय बढ़ाने के लिए 5 लाख रु तक का लोन दिया जाता है।
3. पीएम तरुण मुद्रा लोन
यदि कोई उद्यमी अपना नया बिजनेस मोडल तैयार करता है और वह एक उद्यमी मोडल की सभी पात्रता पूर्ण करता है तो वह मुद्रा तरुण लोन के लिए पात्र होगा। जिसमे 10 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। मुद्रा स्टार्ट अप लोन में उद्यमी के लिए यह सबसे उच्चतम राशि होगी।
Prime Minister Mudra Yojana मुद्रा लोन के लाभ
- Pradhan Mantri Mudra Yojana में कोई भी आवेदन कर सकता है।
- चाहे आप नया व्यवसाय बिजनेस शुरू करना चाहा रहे हो या अपने पुराने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए
- इसमें किसी भी गारंटी की कोई जरूरत नहीं पड़ती यानि की लोन आपको बिना गारंटी के दिया जाता है।
- व्यवसाय शुरू करने के लिए 50 हजार से 10 लाख तक का लोन दिया जाता है।
पीएम मुद्रा लोन की ब्याज दर कितनी होती है?
Pradhanmantri Mudra loan Yojana के तहत बिना गारंटी के लोन प्रदान किया जाता है। इसका न ही कोई फाइलिंग चार्ज देना पड़ता है। मुद्रा फॉर्म को ऑनलाइन आवेदन करना बहुत आसान है। मुद्रा योजना के तहत 9 से 12 प्रतिशत प्रतिवर्ष की ब्याज दर होती है। ब्याज की दर अलग-अलग हो सकती है। यह बैंक पर निर्भर करता है।
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए पात्रता
व्यवसाय निम्नलिखित में से एक होना चाहिए, जिसके तहत इनमे लोन दिया जायेगा
- फल एवं सब्जी विक्रेता उद्यम
- कारीगर/ शिल्पी उद्योग के लिए
- लघु विनिर्माण उद्यम
- दुकानदार
- कृषि से जुड़ी गतिविधियां जैसे – मत्स्य पालन, मधुमक्खी पालन, मुर्गी पालन, पशुधन पालन, वर्गीकरण, छंटाई, कृषि उद्योग एकत्रीकरण, डेयरी, कृषि क्लीनिक और कृषि व्यवसाय केंद्र, खाद्य और कृषि प्रसंस्करण इत्यादि (कृषि ऋण, भू सुधार जैसे कि नहर, सिंचाई और कुएं इत्यादि को छोडकर)
Pradhanmantri Mudra loan Yojana आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट फोटो
- जिस भी व्यवसाय को शुरू करना चाहते है उसकी पूरी जानकारी
- अगर व्यवसाय जो बढ़ाना चाहते है। तब व्यवसाय विवरण
PMMY प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ऑनलाइन आवेदन
PM Mudra Loan Yojana Apply 2024: पीएम मुद्रा लोन में ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको उद्यम मित्र की आधिकारिक वेबसाइट www.udyamimitra.in पर जाना होगा। इसके बाद मुद्रा लोन (Mudra Loans Apply Now) लिंक पर क्लिक कर फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी और दस्तावेज अपलोड करे। आपको बैंक चुनना होगा जिसके तहत आप लोन ले रहे है।
आप सरकार द्वारा सूचित बैंक में जाकर भी मुद्रा लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको बैंक में जाकर सभी दस्तावेज के साथ आवेदन करना होगा। मुद्रा वेबसाइट www.mudra.org.in पर जाकर आप मुद्रा योजना से सम्बंधित और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
संपर्क करे
टोल फ्री नंबर में काल करें 1800 180 1111/1800 11 0001 मुद्रा योजना ऑनलाइन फॉर्म भरने संबधी जानकारी ले सकते है।