pm svanidhi yojana in hindi | पीएम स्वनिधि योजना क्या है | स्ट्रीट वेंडर 10000 योजना (Street Vendor’s 10000 Yojana) | पीएम स्वनिधि योजना 2024 | पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि | PM Street Vendor’s AtmaNirbhar Nidhi- Pm svanidhi loan yojana | पीएम स्वनिधि योजना Online Apply
पीएम स्वनिधि योजना क्या है ?
स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि योजना में फल, सब्जी विक्रेता ठेले वाला, चाय वाला वे सभी जो रास्ते पर दुकान लगा कर सामान बेचते है, उन सभी को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत बिना किसी जमानत (गारंटी) के रुपये 10,000 लोन आसानी से दिया जाता है।
PM SVANidhi का फायदा यह है की 10 हजार का लोन सही समय पर चूका देने पर, आप दूसरी क़िस्त 20 हजार के लिए आवेदन कर सकते है, अगर आपने यह भी लोन सही समय पर भर दिया तो आप तीसरी 50 हजार रुपये के लोन के लिए आवेदन कर सकते है। इस प्रकर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में कुल 80 हजार रुपये तक का लोन धंदा व्यवसाय करने के लिए दिया जाता है।
सड़क पर (सड़क विक्रेता) सामान बेचने वाले छोटे विक्रेता जो शहरो में बहुत ही आसानी से घरो व लोगो तक सस्ती चीजे पहुंचाते है इस समय कोरोना (COVID-19) के कारण हमारे देश में आपको सामान बेचने में बहुत सारी दिकतो का सामना करना पड़ रहा है | इसलिए सरकार द्वारा स्वनिधि योजना के तहत 10,000 रुपये का लोन दिया रहा है ताकि आप फिर से आपका काम शुरू कर सके।
पीएम स्वनिधि योजना आत्मनिर्भर भारत योजना के अंर्तगत शामिल है
इस योजना के तहत करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडरों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने 20 लाख करोड़ पैकेज की घोषणा की है। जिसमे सभी क्षेत्र के लोगो को राहत दी है।
पीएम विश्वकर्मा योजना: 3 लाख लोन के लिए
कौन से क्षेत्र पात्र है स्वनिधि-Swanidhi योजना में
वे विभिन्न क्षेत्रों / संदर्भों में वेंडर, हॉकर, थेलावाला, रिहरिवाला, अफीलावाला आदि के रूप में जाने जाते हैं। उनके द्वारा आपूर्ति किए गए सामानों में सब्जियां, फल, रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, कपड़ा, परिधान, जूते, कारीगर उत्पाद, किताबें / स्टेशनरी आदि शामिल हैं।
सेवाओं में नाई की दुकानें, कोबलर्स, पान की दुकानें, कपड़े धोने की सेवाएं आदि शामिल हैं |
PM Svanidhi loan yojana उद्देश्य
स्वनिधि योजना का मुख्य उद्देश्य स्ट्रीट वेंडरों ( सड़क विक्रेता) की आर्थिक मदद करना ताकि वे अपना काम फिर से शुरू सके .
यह योजना केंद्रीय क्षेत्री योजना है जो की निम्नलिखित उद्देश्यों के साथ आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा पूरी तरह से वित्त पोषित:
- 10000 के कार्य पूंजी के लिए ऋण व्यवस्था |
- नियमित लोगो का पैसा चुकौती के लिए |
- डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देना |
यह योजना उपरोक्त उद्देश्यों के साथ सड़क विक्रेता को औपचारिक रूप देने में मदद करेगी और साथ ही आर्थिक क्षेत्र में कदम रखने के लिए इस क्षेत्र में नए अवसरों के दरवाजे खोलेगी।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन लोन योजना
स्वनिधि योजना के लिए पात्रता
PM SVANidhi Scheme में वे सभी लोग जो रेहड़ी-पटरी के कार्य, फल-सब्जी विक्रेता, रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड, चाय, पकौड़े, ब्रेड, अंडे, कपड़ा, परिधान, जूते, कारीगर आदि सभी लोग लोन के लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन करने की कोई भी फ़ीस नहीं लगेगी आप घर बैठे आवेदन कर सकते है |
पीएम स्वनिधि योजना Form कैसे भरे
स्ट्रीट वेंडर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट pmsvanidhi.mohua.gov.in पर जाकर भर सकते है।
आप अपने मोबाइल में स्वनिधि ऐप इंसटाल कर भी फॉर्म भर सकते है।
SAVNIDHI Yojana का लाभ लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- आपका SRN-Survey reference Number
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर |
पीएम स्वनिधि योजना Online Apply 2024
पीएम स्वनिधि योजना Form भरने की प्रक्रिया निम्न है:-
1. आपको सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.pmsvanidhi.mohua.gov.in/ पर जाकर login बटन पर क्लिक करे |
2. आपको मोबाइल नंबर डालकर Request OTP पर क्लिक करना होगा |
3. मोबाइल पर आये ओटीपी को डाल कर Verify OTP पर क्लिक करे |
4. जिस भी क्षेत्र में आपका काम है उसकी केटेगरी चुने
5. इसके बाद आपको अपना SRN-Survey reference Number नंबर डालना होंगा, SRN नंबर नहीं होने पर Dont have SRN? Find Here पर क्लीक करे |
6. अब आपको अपना राज्य और आपका मोबाइल नंबर डाल कर सर्च करना होगा, ध्यान रहे मोबाइल नंबर वह होना चाहिए जो आपने भारत सरकार के सर्वे के दौरान दिया हो |
7. यहाँ आपके SRN नंबर ग्रीन कलर में दिखेंगे इन्हे कॉपी कर ले |
8. पिछली टेब पर जाकर आपके SRN नंबर डाले और सर्च बटन पर क्लीक करे |
9. SRN नंबर डाल कर सर्च करने पर आपकी जानकारी दिख जाएगी, कन्फर्म srn चेक बॉक्स को सेलेक्ट करे
10. अब आपको विक्रेता कार्ड या आपकी आई डी कार्ड इन दोनों में से एक को अपलोड सिलेक्ट करना होगा आप दोनों भी सिलेक्ट कर सकते है |
11.इसके बाद एक एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा, इसमें जो भी जानकारी मांगी है उसे भरे | और सबमिट बटन पर क्लीक करे
12.अब आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उसे सिलेक्ट करे |
13. आपकी एप्लीकेशन सब्मिट का मेसेज स्क्रीन पर दिखेगा, एप्लीकेशन नंबर नॉट कर ले |
pm svanidhi 20,000 loan apply online | Click Here |
pm svanidhi loan 50,000 | Click Here |
अगर आपका SRN नंबर नहीं बना है तो भी आप आवेदन कर सकते है इसके लिए आप नजदीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते है या सूक्ष्म वित्त संस्था के माध्यम से आप अपनी केटेगरी चेंज कर फॉर्म भरे। ऑनलाइन कीओस्क सेण्टर की मदद ले सकते है। आप गांव के सरपंच, मंत्री या सचिव की भी मदद ले सकते है।
PM SVANidhi beneficiary Status – क्लिक करे
पीएम स्वनिधि योजना की मुख्य बाते
योजना का नाम | प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना |
लॉन्च वेबसाइट दिनांक | 2 जुलाई 2020 |
किसके द्वारा शुरू किया गया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी |
योजना का उद्देश्य | लोन प्रदान करना |
लाभार्थी | रेहड़ी-पटरी वाले छोटे दुकानदार |
ऑफिसियल वेबसाइट | pmsvanidhi.mohua.gov.in |
उद्यमी मित्र पोर्टल सब्सिडी लोन के लिए अभी आवेदन करे
Pm svanidhi loan yojana के लाभ
- इस योजना के द्वारा उन सभी लोगो को लाभ मिलेगा जो सड़क पर दुकान लगा कर सामान बेचते थे |
- स्वनिधि योजना में 10,000 हजार तक लोन ले सकते है।
- इससे फिर से रोजगार चालू करने में मदद मिलेगी।
- लोगो को डिजिटल भुगतान होगा।
AtmaNirbhar Nidhi योजना के मूल बिंदु
- स्वनिधि योजना के तहत न्यूनतम 2000 रु का लोन मिल सकता है
- इस योजना के तहत ऋण लेने वाले विक्रेता, को 7% अनुदान ब्याज मिलेगा
- तथा अधिकतम 10000 रूपये का लोन मिलेगा |
- जल्दी भुगतान के मामले में, सब्सिडी की राशि एक बार में जमा की जाएगी।
- योजना में सीधे वेंडर आपके खाते में पैसे सेल जायेगे, इसके लिए आपके अकाउंट से आधार लिंक होना जरुरी है |
- डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए कैश बैक दिया जायेगा, अगर विक्रेता ग्राहक से डिजिटल लेन देन करता हे तो |
- लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं देनी होगी |
- आपको आसानी से लोन उपलब्ध करवाया जायेगा।
पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण का उपयोग कैसे करें?
पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण का उपयोग स्ट्रीट वेंडर अपने व्यवसाय को बढ़ाने या नए व्यवसाय शुरू करने के लिए कर सकते हैं। ऋण का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों के लिए किया जा सकता है:
- अपनी दुकान या ठेले की मरम्मत या नवीनीकरण के लिए।
- नए सामान या उपकरण खरीदने के लिए।
- अपने व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए।
स्वनिधि योजना की प्रगति
Swanidhi योजना के तहत कुल 50 लाख स्ट्रीट वेंडरों को लोन उपलब्ध करवाया जायेगा | इसके लिए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को दिशा निर्देश जारी कर दिए है | राज्य सरकार इसमें पूर्ण सहयोग वचनबद्ध है।
स्टैंड अप इंडिया लोन मिलेंगे 10 लाख से 1 करोड़ रु, आज ही आवेदन करे
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में !
स्वनिधि योजना की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 24 मई 2020 को की, तथा योजना के लिए आवेदन रजिस्ट्रेशन 2 जुलाई 2020 से ऑनलाइन वेब पोर्टल तथा मोबाइल एप्प के माध्यम से शुरू हो चूका है |
स्वनिधि योजना से जुडी जानकारी या मदद के लिए आप टोल फ्री नंबर पर कॉल या ईमेल कर सकते है
पीएम मुद्रा लोन 50 हजार से 10 लाख ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न – FAQ
पीएम स्वनिधि योजना क्या है?
पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण की अवधि कितनी है?
पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण पर ब्याज दर क्या है?
पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण के लिए किसी भी अन्य जानकारी के लिए कहाँ संपर्क करें?
पीएम स्वनिधि योजना कब शुरू हुई?
इस लेख की जानकारी आपको कैसी लगी हमें Comment जरूर करे | यह जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों के साथ Share करे |
अगर आप योजना से सम्बंधित कोई भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तो Comment जरूर करे |