Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » अनुग्रह सहायता योजना पीडीएफ फॉर्म 2023: पात्रता, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

अनुग्रह सहायता योजना पीडीएफ फॉर्म 2024: पात्रता, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Anugrah sahayta yojana | अनुग्रह सहायता सूची | अनुग्रह सहायता राशि 2024 | अनुग्रह सहायता योजना Form PDF | anugrah sahayata yojana online apply registration | अनुग्रह सहायता योजना पीडीएफ फॉर्म | sabhal yojna anugarh sahayta 2024

मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के अंतर्गत संबल योजना अनुग्रह सहायता शुरू की है। योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर गरीब परिवारों को सामान्य मृत्यु एवं दुर्घटना मृत्यु या स्थायी अपंगता एवं आंशिक स्थायी अपंगता की स्थित में सरकार द्वारा सहायता प्रदान की जाती है। अनुग्रह सहायता योजना हितलाभ के आवेदन फार्म इस लेख में निचे दिया गया है।

अनुग्रह सहायता योजना पीडीएफ फॉर्म

संबल योजना अत्यंत मानवीय योजना है। हर परिस्थिति में परिवारों की जिन्दगी आसान रहे और परिवार की आजीविका की गाड़ी चलती रहे इसलिए संबल योजना में आर्थिक सहायता मृत्यु एवं अंत्येष्टि सहायता योजना MP दी जाती है। अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता योजना हितलाभ के आवेदन डाउनलोड करे।

अनुग्रह सहायता योजना 2024 

संबल योजना अनुग्रह सहायता राशि: Sambal yojna anugarh sahayta के तहत यदि दुर्घटना में किसी का निधन हो जाए तो राज्य सरकार परिवार को 04 लाख रुपए की सहायता राशि देगी। सामान्य मृत्यु पर 02 लाख रूपए की आर्थिक सहायता है।

योजना में संबल हितग्राही और उसके परिवार के सदस्यों को आंशिक स्थाई अपंगता पर 01 लाख और स्थाई अपंगता पर 02 लाख की सहायता प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़े :  MP अतिथि शिक्षक भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी - Atithi Shikshak Bharti

अंत्येष्टि सहायता योजना में अंतिम संस्कार के लिए अनुग्रह सहायता राशि 05 हजार रूपए की सहायता देने की व्यवस्था है। इस राशि से भाई-बहनों को अपने परिवार को व्यवस्थित रूप से चलाने में मदद मिलेगी। परिवार के मुख्या की मृत्यु होने के बाद जो परिवार बेसहारा हो गए हैं, उन्हें राज्य सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है। अनुग्रह सहायता योजना पीडीएफ फॉर्म भर कर जमा कर सकते है।

संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता योजना (anugrah sahayta yojana) के आवेदन की समय-सीमा में वृद्धि। आवेदन देने की अवधी 90 दिन से बढ़कर 180 दिन किया गया।

अनुग्रह सहायता योजना का उद्देश्य

Anugrah Sahayata Yojana का मुख्य उद्देश्य परिवार को चलाने वाले मुख्या की मृत्यु होने पर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। इससे बेसहारा परिवार को मदद मिलेगी।

अनुग्रह योजना के लाभ

  • आकस्मिक दुर्घटना मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना 4 लाख रु की सहायता पात्र परिवार को दी जाती है।
  • सामान्य मृत्यु पर 2 लाख रूपए की राशि दी जाती है।
  • स्थाई अपंगता होने पर 2 लाख की सहायता हितग्राही को प्रदान की जाती है।
  • आंशिक अपंगता पर योजना में 1 लाख रु की सहायता दी जाती है।

Anugrah sahayta yojana पात्रता

योजना में लाभ प्राप्त होने के लिए संबल पोर्टल पर पंजीयन होना आवश्यक है। मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है।

अनुग्रह सहायता योजना मुख्य बिंदु

योजना का नामअनुग्रह सहायता योजना (Anugrah sahayta yojana)
योजना शुरू की गईसंबल योजना के अंतर्गत
विभागअसंगठित शहरी एवं ग्रामीण कर्मकार कल्याण मण्डल, श्रम विभाग, मध्य प्रदेश
किसके द्वारा शुरू किया गयामुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
योजना का उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मदद करना
लाभार्थीश्रमिक परिवार
आधिकारिक वेबसाइटsambal.mp.gov.in (संबल पोर्टल वेबसाइट)
PDF फॉर्म डाउनलोड करेअनुग्रह सहायता योजना पीडीएफ फॉर्म

अनुग्रह सहायता योजना आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदन फॉर्म
  • आवेदनकर्ता की फोटो
  • मुख़्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना 2018 पंजीयन प्रमाण पत्र
  • मृतक का आधार कार्ड
  • मृतक का मतदाता पहचान पत्र
  • पति/ पत्नी का आधार कार्ड
  • पति /पत्नी का मतदाता पहचान पत्र
  • बैंक खाता नंबर आवेदक का
  • समग्र परिवार आईडी
  • प्रमाण पत्र ग्राम पंचायत
  • पटवारी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मृत्यु की दशा में मृत्यु प्रमाण पत्र
  • अगर दुर्घटना की अपंग हुए है तो अपंग प्रमाण पत्र
यह भी पढ़े :  Ladli Behna Yojana DBT Status: लाड़ली बहना योजना आधार डीबीटी बैंक अकाउंट लिंक स्टेटस चेक करे

Anugrah Sahayata Yojana Online Apply

संबल योजना के अंतर्गत अनुग्रह सहायता ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – sambal.mp.gov.in पर जाना होगा।

Anugrah Sahayata Yojana Online Apply
  • इसके बाद मेनू में सेवाएं – अनुग्रह हेतु आवेदन करे लिंक पर क्लिक करे।
  • एक नए पेज में आवेदन फॉर्म ओपन होगा।
  • इसमें श्रमिक अपनी नौ अंको की समग्र आईडी दर्ज करे।
  • श्रमिक की जानकारी प्रदर्शित करे बटन पर क्लिक करे।
  • सभी जरुरी जानकारी भर कर फार्म ऑनलाइन जमा करे।

अनुग्रह सहायता योजना में आवेदन कैसे करे

Anugrah sahayata yojana registration: अनुग्रह सहायता योजना हितलाभ के आवेदन योजना में आवेदन करने के लिए आपको सभी दस्तावेजों के साथ 30 दिन के अंदर, अपनी ग्राम पंचायत पर आवेदन फॉर्म भरकर जमा करना होगा।

संबल योजना के संचालन के लिए NIC द्वारा निर्मित संबल पोर्टल पर अनुग्रह सहायता राशि के प्रकरण दर्ज किये जाते हैं। मृतक के परिजन द्वारा मृत्यु से 7 दिवस में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी या ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत को अंत्येष्टि सहायता के लिए आवेदन प्रस्तुत किया जाता है।

अनुग्रह सहायता योजना हितलाभ के आवेदन

अनुग्रह सहायता राशि के प्रकरण दर्ज करने के लिए मृत्यु दिवस से 90 दिन के स्थान पर अब 180 दिन की समय-सीमा में हितग्राही अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

अनुग्रह सहायता योजना पीडीएफ फॉर्म 2024 डाउनलोड 

MP अनुग्रह सहायता योजना हितलाभ के आवेदन डाउनलोड करे

PDF FORM Anugrah sahayata yojana

अंत्येष्टि एवं अनुग्रह सहायता योजना हितलाभ के आवेदन फार्म PDF यहाँ से डाउनलोड करे, क्लिक करे

मुख्यमंत्री असंगठित मजदूर कल्याण योजना पीडीऍफ़ फॉर्म 

ग्राम पंचायत आवेदन के अनुसार संबल पोर्टल वेबसाइट – sambal.mp.gov.in पर जानकारी दर्ज करेगी। राज्य सरकार द्वारा फॉर्म का सत्यापन कर हितग्राही परिवार को सीधे उसके बैंकखाते में राशि प्रदान की जाती है। anugrah sahayta yojana form

संबल योजना पीडीएफ (PDF) फॉर्म डाउनलोड करें

संबंल योजना में अब तक 01 लाख 53 हजार 935 प्रकरणों में 1306 करोड़ 86 लाख रूपए की राशि जारी की गई है। मुख्यमंत्री जन-कल्याण संबल योजना 01 अप्रैल 2018 से आरंभ की गई है।

यह भी पढ़े :  MP Ladli Behna Yojana Registration Online Apply 2023 - लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन

लाभार्थियों की अनुग्रह सहायता सूची देखे 

हितलाभ हेतु पंजीकृत स्वीकृत आवेदनों/ प्रकरणों की सूची

लोगो के द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न-उत्तर 

Q. अनुग्रह सहायता योजना में कितनी राशि मिलती है?

दुर्घटना में किसी का निधन होने पर 04 लाख रुपए
सामान्य मृत्यु पर 02 लाख रूपए
आंशिक अपंगता पर 1 लाख रु
स्थाई अपंगता पर 2 लाख रु

Q. अनुग्रह योजना आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

www.sambal.mp.gov.in

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

13 thoughts on “अनुग्रह सहायता योजना पीडीएफ फॉर्म 2024: पात्रता, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन”

  1. Sambal Yojna Anugrah sahayta rasi nahi di ja rahi h Bhind me
    CEO sahab pese mag rahe hai or sachiv pese mag rahe hai paresan kr rahe hai
    Humko rasi dilwane ki kripa kre

    Reply
  2. मेरे पिता जी मृत्यु 2019 मे हुई थी मैने सारे दस्ता वेज नगरिषद मे जमा करदिये थे और संभल पोर्टल की साइड मे भी दिख रहा है पैसा लेकिन मेरे खाते मे अभी तक नहीं आया

    Reply
  3. मस्तिष्क ज्वर,फेंफड़ों में संक्रमण, और पीलिया जैसी एक साथ कई बीमारियों के कारण मेरी माँ का निधन हो गया है। माँ के उपचार में 1.5 लाख रुपये से अधिक की राशि खर्च हो गई है। प्रायवेट नौकरी करता हूँ। क्या मुझे शासन की किसी योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता मिल सकती है ?

    Reply
  4. Mere pati Santosh raikwar ki death 14.03.2022 ko Hui thi mene bhi unka sambal kard par nagar nigam me pese ke liye apply Kiya he lekin abhi Tak kuchh nahi hua mene sare documents bhi lagay he lakin koi kam nahi hua me bahut paresan hu Mera to ay ka koi sadhan bhi nahi he mere pati majduri karke apna or hamara Gujarat karte thy

    Reply
  5. Sir mere papa ka swargwash 26/6)2022 ko huaa tha ab meri mammy akele ghar ka kharch nahi chala pati he or me abhi koi nokari ya kuch kam nahi kar sakta meri age abhi 12 he isliye mera aap se nivedan he sabhal yojana ki rashi jald bhej de jis se mere ghar ki aaarthik sthathi sudhar sake pleses

    Reply
      • श्री अरूण कुमार पाठक मेरे पिता जी 18/4/2023 को सर्वागवास हो गया हे गर के
        मुखिया थे मां आकेली घर का पालन पोषण नहीं कर शक्ति हम तीन भाई बहन हे दादी दादा भी बुजुर्ग हे 13 साल की उम्र हे समबल योजना की सहायता मिल जाए और मेरे घर की आर्थिक स्तुति
        सुदरजये

        Reply
        • आप अनुग्रह सहायता योजना में आवेदन करे, आवेदन करने के लिए आपके पिताजी का संबल कार्ड होना जरुरी है

          Reply

Leave a Comment