Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना आवेदन, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज

Atal Pension Yojana: अटल पेंशन योजना आवेदन, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज

अटल पेंशन योजना एक सरकारी पेंशन योजना है जो भारतीय नागरिकों को 60 साल बाद एक निश्चित पेंशन प्रदान करने का उद्देश्य रखती है। यह योजना भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई थी और इसका शुभारंभ 1 जून 2015 को हुआ था। इस लेख में Atal Pension Yojana benefits, age limit, eligibility, calculator के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।

Atal Pension Yojana

अटल पेंशन योजना

Atal Pension Yojana, भारत सरकार के द्वारा चलाई गई योजना है। यह योजना उन असंगठित लोगो, मजदूरों, कारीगरों, कामगारों के लिए है, जिन्हे बूढ़े होने पर पेंशन नहीं मिलती। वे इस योजना के जरिये बुढ़ापे में भी पेंशन पा सकते है। इस योजना में केवल 18 से 40 साल तक के व्यक्ति ही शामिल हो सकते है। इसमें व्यक्ति को एक महीने में 1000 रु से लेकर 5000 रु तक की पेंशन मिलती है। इसके लिए व्यक्ति को अगर वह 18 साल का है तो 60 साल बाद

  • 1000 रु पेंशन के लिए प्रतिमाह 42 रु जमा करने होंगे।
  • तथा 5000 रु पेंशन पाने के लिए 210 रु प्रतिमाह जमा करने होंगे।

इस योजना में अलग-अलग पेंशन पाने के लिए अलग-अलग मांडदंड है 

यह भी पढ़े :  [NVSP Portal Aadhaar Link 2024] वोटर आईडी से आधार कार्ड लिंक कैसे करे, Login, Registration and Track Status online

अटल पेंशन योजना के लिए योग्यता

  • व्यक्ति की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए
  • वह आयकर दाता नहीं होना चाहिए
  • आपके पास कोई भी बैंक का खाता होना चाहिए
  • इस योजना में वह व्यक्ति शामिल नहीं हो सकता जो किसी भी प्रकार से सरकार को आयकर टैक्स देता हो।

कहां खुलेगा खाता अटल योजना का

अटल पेंशन योजना के लिए आप कोई सी भी सरकारी बैंक में अपना खाता खुलवा सकते है, और अटल पेंशन योजना में आवेदन कर सकते है।

अटल पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन

Atal Pension Yojana online form भरने के लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग होना आवश्यक है। ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आप आसानी से APY का फॉर्म online भर सकते है। भारत के सभी बैंक अटल पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा देते है।

  • स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ऑनलाइन बैंकिंग
  • कैनरा बैंक
  • ICICI बैंक
  • Axis बैंक
  • HDFC बैंक
  • बंधन बैंक

Atal Pension Yojana में फॉर्म भरने के लिए दस्तावेज

  • इसके लिए आपके पास आपका आधार कार्ड होना जरुरी है
  • पते के प्रमाण के लिए पासबुक की फोटो कॉपी
  •  ‘नॉमिनेशन फॉर्म‘ आपकी पत्नी के नाम भरने के लिए – उसका आधार कार्ड
  • आपका व आपकी पत्नी का फोटो

पेंशनधारी खाताधारक की मर्त्यु होने पर

यदि किसी कारण वश पेंशनधारी की मर्त्यु हो जाती हे, इस स्थिति में बैंक में अटल पेंशन फॉर्म के साथ ‘नॉमिनेशन फॉर्म‘ भी भरा जाता है | अगर खाताधारक व्यक्ति की मर्त्यु हो जाती तो, 60 साल के पश्चात उसकी औरत को पेंशन मिलेगी, अगर औरत की मृत्यु हो जाती हे तो वह पेंशन राशि उसके बच्चो को मिलेगी |

Atal Pension Yojana का उद्देश्य

इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय नागरिकों को वृद्धावस्था में आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है। योजना में शामिल होने वाले लोग न्यूनतम बचत कर एक निश्चित पेंशन प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी पढ़े :  MP Pension Portal 2024: पात्रता, ऑनलाइन आवेदन, चेक पासबुक स्टेटस

योजना के तहत ऐसे लोगो को पेंशन देना है, जो रोजाना काम करते है। लेकिन उनकी आमदनी इतनी ज्यादा नहीं होती है इसके कारण वे बुढ़ापे के लिए बचत नहीं कर पाते।

इस योजना के द्वारा वह व्यक्ति अपने बुढ़ापे को सुरक्षित और खुशहाल व आत्मनिर्भर बना सकता है।

अटल पेंशन योजना के बारे में

स्वावलंबन योजना को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेय के नाम से ‘अटल पेंशन योजना ‘ या APY नाम से जाना जाता है। इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 9 मई कोलकाता में शुरू किया गया | इस योजना का उल्लेख 2015 के बजट में वित्तमंत्री श्री अरुण जेटली ने अपने भाषण में किया था।

इस योजना को प्रधानमंत्री जन धन खाते से लिंक्ड किया जायेगा तथा राशि अंशदान स्वतः ही काट लिया जायेगा।

स्वावलंबन योजना असंगठित क्षेत्रों को लक्ष्य मानकर सरकार के द्वारा समर्थन प्राप्त योजना थी। यह योजना असंगठित सभी क्षेत्रों के नागरिको पर लागु होती थी, जो पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) अधिनियम 2013 द्वारा प्रशासित राष्ट्रीय पेंशन योजना (NPS) में शामिल हो गए थे

PFRDA : Pension Fund Regulatory and Development Authority

NPS:  National Pension Scheme

इस योजना के द्वारा 2010-11 में खोले गए सभी एनपीएस खातों के लिए प्रतिपर्ष 1000 रु का योगदान अगले तीन वर्षो 2011-12, 2012–13 और 2013-14 दिया गया | इस योजना की घोषणा वित्त मंत्री ने बजट 2010-11 में की थी |  

Atal Pension Yojana Calculator Chart मानदंड

Atal Pension Yojana Calculator Chart

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न – FAQ

अटल पेंशन योजना क्या है?

अटल पेंशन योजना एक सरकारी पेंशन योजना है जो भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य वृद्धावस्था में विभिन्न वर्गों के लोगों को वित्तीय सहारा प्रदान करना है ताकि वे अपनी आवश्यक जीवनयापन जारी रख सकें।

कौन-कौन इस योजना के लाभार्थी बन सकते हैं?

अटल पेंशन योजना का लाभ व्यक्ति को 60 वर्ष की आयु तक होने चाहिए और उसको स्वावलंबी होना चाहिए। इस योजना के तहत, व्यक्ति को नियमित अंतराल पर पेंशन प्राप्त करने का अधिकार होता है।

पेंशन की राशि में कैसे बदलाव किया जा सकता है?

योजना के तहत, पेंशन की राशि में बदलाव आयु सीमा, पेंशन राशि और अन्य तत्वों के आधार पर किया जा सकता है। यदि बीते समय में योजना की शर्तें में कोई परिवर्तन हुआ हो, तो इसे लागू किए जाने से पहले लाभार्थी को सूचित किया जाएगा।

क्या योजना में सहारा प्रदान करने के लिए कोई आवश्यक दस्तावेज़ हैं?

हाँ, योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ शामिल हो सकते हैं, जैसे कि आयु साबित करने वाला दस्तावेज़, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता विवरण, और अन्य साक्षात्कार से संबंधित दस्तावेज़।

यह भी पढ़े

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment