Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » Ayushman Card Download Kaise Kare 2023: आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे

Ayushman Card Download Kaise Kare 2024: आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

PMJAY Self Print Card download Bis पोर्टल पर Ayushman card download Kaise Kare 2024 एवं pradhanmantri janarogya आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे की जानकारी के साथ ayushman bharat card download तथा Ayushman card download pdf by mobile number आयुष्मान भारत योजना ayushman card download mp महत्वपूर्ण बिंदु आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे के बारे में जानकारी दी गयी। आयुष्मान भारत योजना को 2018 केंद्रीय बजट में भारत सरकार के द्वारा घोषणा की गयी थी। इस योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को इलाज के लिए प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये का स्‍वास्‍थ्‍य बीमा प्रदान किया जाता है। योजना में जोड़े जा रहे लाभार्थियों के उपचार पर व्‍यय होने वाली 100 प्रतिशत राशि सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana is a central government scheme. Ayushman card download mp and pmjay card download online scheme provide health insurance. The pmjay e card id download and pmjay golden card download Completely free Health scheme and cover 5 lakh helth insuranc. PM jan arogya yojana card download and register through csc kiosk kendr and Ayushman Mitra.

Ayushman Card Download
आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करें

इस लेख के बारे में !

आयुष्मान भारत योजना 2024 

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना (pmjay) का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों पर बीमारियों पर खर्चे होने वाले आर्थिक बोझ एवं गुणवत्त्तापूर्वक इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। इस योजना के हितग्राहियों परिवार को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये का ईलाज प्राइवेट एवं सरकारी चिकित्सालयों में मुफ्त उपलब्ध होगा। इससे परिवारों को आर्थिक सहायता मिलेगी।

यह भी पढ़े :  मध्य प्रदेश के आदिवासी युवाओं के लिए खुशखबरी: टंट्या मामा योजना के तहत 1 लाख रु मिलेंगे, आवेदन शुरू

पीएमजेएवाई आयुष्मान कार्ड डाउनलोड mp एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सहायता कार्ड है आयुष्मान कार्ड कैसे चेक करें। आयुष्मान कार्ड डाउनलोड cg  पोर्टल पर आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन एवं आयुष्मान कार्ड लिस्ट देख सकते है। आयुष्मान भारत कार्ड किसी व्यक्ति के इलाज के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है आयुष्मान कार्ड लिस्ट उत्तर प्रदेश एवं ayushman card download mp आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं, आपके नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाये।

Ayushman Card Download Kaise Kare

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर से डाउनलोड करें

Ayushman card download Kaise Kare
  • प्रधानमंत्री आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल पर bis pmjay लिखना है।
  • www.bis.pmjay.gov.in – Beneficiary Identification System (BIS) लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • आयुष्मान वेबसाइट पर – Download Ayushman Card पर क्लिक करे।
  • एक नई टेब खुलेगी – वहां आधार कार्ड के ऑप्शन को चुने।
  • Scheme – में PMJAY को चुने।
  • Select State – ऑप्शन में अपना राज्य चुने
  • Aadhaar Number / Virtual ID – के ऑप्शन में अपना आधार नंबर दर्ज करे।
  • चेक बॉक्स को टिक करे।
  • Generate OTP पर क्लिक करे।
  • आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जायेगा।
  • Enter OTP – ओटीपी दर्ज करे। तथा
  • Verify बटन पर क्लिक करे
  • आपके आयुष्मान कार्ड की जानकारी का पेज खुल जायेगा।
  • वहा पर आयुष्मान कार्ड प्रिंट बटन पर क्लिक करे।
  • आपका Ayushman card download pdf हो जायेगा।

नोट :- आपका आयुष्मान कार्ड तभी डाउनलोड होगा, जब आपके आधार नंबर से मोबाइल नंबर लिंक होगा। क्योकि आधार ओटीपी के द्वारा वेरीफाई करने के बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड होगा। 

Samagra id se ayushman card download प्रिंट या आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सीएससी सेंटर (CSC Center) या आयुष्मान मित्र की मदद से ayushman bharat yojana card pdf download कर सकते है। आपका आयुष्मान कार्ड उसी सीएससी सेंटर से डाउनलोड होगा जिस सेंटर से आपका रजिस्ट्रेशन किया गया था। टोल फ्री नंबर 14555 पर फोन कर आप आयुष्मान कार्ड के बारे में जान सकते हैं।

यह भी पढ़े :  Ladli Behna Yojana App Download - लाड़ली बहना योजना मोबाइल ऐप

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे 

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड
  • सबसे पहले www.bis.pmjay.gov.in वेबसाइट ओपन करे।
  • Mera PMJAY लिंक पर क्लिक करे।
  • एक नया Login पेज खुलेगा।
  • फॉर्म में अपना Mobile Number इंटर करे।
  • कॅप्टचा कोड दर्ज करे।
  • Generate OTP पर क्लिक करे।
  • आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जायेगा।
  • ओटीपी दर्ज कर, चेक बॉक्स पर क्लिक करे। तथा
  • सब्मिट बटन पर क्लिक करे।
  • आयुष्मान कार्ड Search फॉर्म खुलेगा।
  • उसमे अपना राज्य चुने।
  • Select Category में निम्न ऑप्शन से आयुष्मान लिस्ट में नाम देख सकते है।
    1. अपने नाम से
    2. घरेलू आईडी नंबर (Household Id number – HHD Number)
    3. राशन कार्ड नंबर
    4. मोबाइल नंबर से
    5. अपने राज्य की परिवार आईडी से
  • खोजे बटन पर क्लिक करे।

PM Ayushman card benefits

  • योजना के तहत पात्र परिवार का प्रतिवर्ष 5 लाख रूपये का ईलाज मुफ्त किया जाता है।
  • परिवार के प्रत्येक सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है।
  • तथा सभी का मुफ्त इलाज किया जाता है।

Ayushman Card Kaise Download Kare के मुख्य बिंदु

योजना का नामआयुष्मान भारत योजना
योजना शुरू करने की तिथि23 सितंबर 2018
योजना किसके द्वारा शुरू की गईभारत सरकार
आयुष्मान कार्ड डाउनलोडऑनलाइन
योजना का उद्देश्यगरीब एवं असहाय परिवारों को इलाज के लिए सहायता प्रदान करना
लाभार्थीपात्र परिवार
आधिकारिक वेबसाइटwww.pmjay.gov.in

आयुष्मान भारत योजना: एप्लीकशन फॉर्म

आयुष्मान भारत “निरामयम” योजना के लिए पात्रता

Ayushman Card Download में निम्नालिखित प्रकार के पात्र परिवार है:-

(1) ग्रामीण परिवार 

  • जिनके पास केवल 4 कमरें का मकान हो। जिनकी कच्ची दीवारें एवं कच्ची छत हों |
  • भूमिहीन गृहस्थी धारक जो हस्तचलित नैमित्तिक श्रमिक हों ।
  •  वे परिवार जिनकी मुखिया महिला हो एवं जिनके घरों में 16-59 वर्ष पुरूष सदस्य न हो।
  • दिव्यांग एवं कोई सक्षम शरीर सदस्य घर में न हो।
  • अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार।

(2) स्वतः सम्मिलित होने वाले ग्रामीण परिवार

  • आश्रयहीन घर
  • बेसहारा
  • हस्त अपमार्जक
  • आदिम आदिवासी समूह
  • कानूनी रूप से छुड़वाए हुए बुंधआ मजदूर

(3) शहरी क्षेत्र के परिवार

  • चिथड़ा बीनने वाला
  • भिखारी
  • घेरलू कामगार
  • सड़क विक्रेता,/मोची / फेरीवाला
  • निर्माण मजदूर नलसाज / मकान बनाने वाला /रंगसाज / वेल्डर / सूरक्षाकर्मी
  • कुली एवं सिर पर भार ढ़ोने वाले।
  • मेहतर, सफाई कर्मचारी, माली
  • घरेलू कार्य करने वाले/शिल्पकार / हस्तकलाकार / दर्जी
  • परिवहन कामगार / वाहन चालक, कंडक्टर / ठेलागाड़ी ढ़ोने वाले, रिक्शा खींचने वाले
  • दुकान कार्यकर्ता /चपरासी /वितरण सहायक /बैरा
  • विद्युत कारीगर / मिस्त्री , मरम्मत कर्मी
  •  धौबी।
यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री सरल बिजली बिल माफ़ी योजना 2024 | पात्रता | पंजीयन

(4) खाद्य सुरक्षा पात्रता पर्ची धारक ।

(5) असंगठित क्षेत्र के मजदूर परिवार।

आयुष्मान हितग्राही बनने के लिए क्‍या प्रक्रिया है?

इस योजना में कोई नामांकन प्रक्रिया नहीं है। हितगाही बनने के लिए, यह योजना पात्रता आधारित है। जिसके हितग्राहियों की सूची सामाजिक, आर्थिक एवं जातिगत गणना 2011, के अनुसार खाद्य सुरक्षा पर्ची धारक – राशन कार्ड सूचि में जोड़ दी गई है।

आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनाए?

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना online apply – आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कॉमन सर्विस सेन्टर या योजना से सम्बध्द निजी अथवा शासकीय चिकित्सालय में आधार कार्ड या अन्य कोई फोटो आधारित शासकीय पहचान पत्र जैसे वोटर कार्ड,पेन कार्ड आदि और साथ ही परिवार के पहचान पत्र जैसे राशन कार्ड लेकर जाए। CSC Center या आयुष्मान मित्र आपको आपका नाम ढूँढ़ कर कार्ड बना देगा।

आयुष्मान भारत योजना के कॉल सेन्टर टोल फ्री नंबर 14555 पर फोन कर आप आयुष्मान कार्ड के बारे में जान सकते हैं।

आयुष्मान गोल्डन कार्ड कैसे बनवाएं?

अगर हितग्राहियों की सूची में नाम प्रदर्शित हो रहा है तो अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेन्टर पर आप अपना आधार कार्ड अथवा कोई भी फोटो आधारित शासकीय परिचय पत्र जैसे वोटर कार्ड या पैन कार्ड और साथ ही राशन कार्ड की प्रति ले जाकर रू 30 का शुल्क देकर गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। साथ ही आयुष्मान कार्ड डाउनलोड (Ayushman Card Download) भी कर सकते है।

आयुष्मान योजना का लाभ लेने के लिए अस्पताल में जाकर क्या करना होगा

मरीज को अस्तपाल में जाकर रजिस्ट्रेशन के समय आयुष्मान कार्ड देना होगा, वह आपसे आपका आई डी प्रूफ मांगेगा। राशन कार्ड या फिर कोई भी अन्य कार्ड आपको दिखाना होगा। रजिस्ट्रेशन पर आयुष्मान मित्र आपको Printout (ई-कार्ड) देगा, इसमें आपकी फोटो के साथ आपका एड्रेस होगा। इस प्रकार आप योजना के तहत लाभ ले सकते है।

Ayushman Card Download State Wise

Ayushman card download MP
Ayushman card download gujarat
Ayushman card download UP
Ayushman card download Haryana
Ayushman card download CG
Ayushman card download Jharkhand
Ayushman card download Rajasthan

Question & Answer 

प्रश्न 01 : आयुष्मान योजना का लाभ कौन-कौन ले सकता है?

योजना का लाभ बच्चें से लेकर वृद्धजन तक सभी ले सकते हैं।

प्रश्न 02 : परिवार के कितने सदस्य योजना लाभ ले सकते है?

सभी सदस्य

प्रश्न 03 : क्या 0 से 5 वर्ष के बच्चे का भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है?

हाँ आयुष्मान कार्ड छोटे बच्चो का बनवा सकते है। इसके लिए बच्चे के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जुड़वाना होगा। CSC सेंटर पर VLE मोबाइल पर आये आधार OTP से आयुष्मान कार्ड बना देगा।

प्रश्न 03 : क्या 0 से 5 वर्ष के बच्चे का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए CSC सेंटर जाना होगा?

नहीं, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए केवल परिवार आईडी, बच्चे का आधार कार्ड एवं आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर ले जाना होगा।

प्रश्न 04 : छोटे बच्चे का आयुष्मान कार्ड कैसे बनेगा?

छोटे बच्चे का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए उसका नाम परिवार आईडी या राशन कार्ड या खाद्य सुरक्षा पर्ची में जुड़वाना पड़ेगा। इसके बाद CSC सेंटर पर आयुष्मान कार्ड बनेगा।

प्रश्न 05 : आयुष्मान भारत “निरामयम” योजना में अपने परिवार की पात्रता कैसे पता करे?

अपने नजदिकी कॉमन सर्विस सेन्टर पर जाये या योजना से सम्बध्द निजी अथवा शासकीय चिकित्सालय में जाकर पात्रता जान सकते है। साथ ही परिवार के पहचान पत्र जैसे राशन कार्ड लेकर जाए। CSC सेन्टर पर आयुष्मान मित्र आपको आपका नाम ढूँढ़ कर कार्ड बनाने में आपकी सहायता करेंगे।

प्रश्न 06 : अगर मैं किसी सरकारी योजना का लाभ ले रहा हूँ तो भी क्‍या मैं आयुष्मान योजना का लाभ ले सकता हूँ?

राज्य बीमारी सहायता योजना का लाभ लेने वाले हितग्राही, आयुष्मान भारत यौजना का लाभ भी ले सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

4 thoughts on “Ayushman Card Download Kaise Kare 2024: आधार कार्ड से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करे”

Leave a Comment