Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Central Govt Scheme | Pradhan Mantri Yojana » एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Ekikrit Rashtriya Bagwani Vikas Mission Yojana: कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार ने बागवानी फसलों को बढ़ावा देने के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना (Mission for Integrated Development of Horticulture -MIDH) को शुरू किया है। इस योजना को देश के प्रत्येक राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशो में लागु किया गया है। एकीकृत बागवानी का अर्थ है सभी बागवानी फसलों को एक साथ इक्क्ठा करना। एकीकृत राष्ट्रिय बागवानी विकास मिशन योजना में सभी बागवानी फसलों को मिलाकर एक रूप किया गया है। इस योजना की प्रमुख उपयोजनाओ की सूचि, इनमे आवेदन कैसे करे की जानकारी इस लेख में दी गयी है।

Ekikrit Rashtriya Bagwani Vikas Mission Yojana

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना

एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) योजना के तहत विभिन्न प्रकार के फलों, सब्जियों, मशरूम, मसाले, फूल व सुगंधित पौधों, जड़ कंद फसलों, नारियल, काजू, बादाम और कोको, बांस, मधुमखी पालन, जैविक खेती, बागवानी यंत्रीकरण इत्यादि उत्पादों के चौमुखी विकास की केंद्र सरकार से वित्त पोषित योजना है। इस योजना से जुड़े उप योजना विकास कार्यक्रमों के कुल बजट का 85 प्रतिशत अनुदान (सब्सिडी) भारत सरकार के द्वारा दिया जाता है, जबकि शेष 15 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकारें देती हैं। भारत के पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों में योजना का पूरा बजट केंद्र सरकार द्वारा दिया जाता है। इसी तरह राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी), नारियल विकास बोर्ड, बांस विकास बोर्ड, केंद्रीय बागवानी संस्थान, नागालैंड और राष्ट्रीय एजेंसियों (एनएलए) के कार्यक्रमों तथा उपयोजनाओं के लिए भी शत-प्रतिशत्त अनुदान भारत सरकार के द्वारा दिया जाता है।

यह भी पढ़े :  Ayushman Bharat Yojana 2024: आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन, डाउनलोड, लिस्ट

Ekikrit Rashtriya Bagwani Vikas Mission Yojana का उद्देश्य

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना का मुख्य उद्देश्य बागवानी क्षेत्र के चौमुखी विकास को बढ़ावा देना साथ ही सभी बागवानी फसलों को एक योजना में समाहित कर, इन फसलों के विकास, अनुसंधान, तकनीक को बढ़ावा, विस्तारीकरण, फसलोपरांत प्रबंधन, प्रसंस्करण और विपणन के लिए किसानो को अनुदान (सब्सिडी) प्रदान करना है।

Rashtriya Bagwani Mission के प्रमुख घटक

बागवानी मिशन के घटक के रूप में निम्नलिखित उप-योजनाएं हैं:-

  • राष्ट्रीय बागवानी मिशन (एनएचएम)
  • नारियल विकास बोर्ड (सीडीबी)
  • पूर्वोत्तर और हिमालयी राज्यों के लिए बागवानी मिशन (HMNEH)
  • राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड (एनएचबी)
  • केंद्रीय बागवानी संस्थान (सीआईएच), नागालैंड।

Ekikrit Bagwani Vikas Mission Yojana मुख्य बिंदु

योजना का नामएकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना
मंत्रालयकृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार
योजना शुरू की गयीअप्रैल 2014
पात्र राज्यसभी राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश
अनुदानभारत सरकार द्वारा
आवेदन फार्मAvailable
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटmidh.gov.in

राष्ट्रिय बागवानी विकास मिशन उपयोजनाओं की सूचि

केंद्र सरकार द्वारा इन सभी Ekikrit Bagwani Vikas Mission Yojanao में सब्सिडी प्रदान की जाती है :-

क्र.योजना का नामउपयोजना
1रोपण सामग्री का उत्पादनउच्च तकनिकी बागान, छोटे बागान, मसाले एवं सब्जियों के लिए बीज उत्पादन
2नए बागानों की स्थापनाफल, सब्जी की खेती, मशरूम, फूल, मसाले, सुंगंधित पौधे, बांस, बागान फसले आदि खेती की योजनाए
3जीर्ण बागानों का पुर्नस्थापनपुराने बागानों की पुर्नस्थापना योजना
4जल स्रोतों का सृजनप्लास्टिक / कंकरीट के इस्तेमाल से सामुदायिक टंकी/खेत्तों में तालाब / जलाशय का सृजन /व्यक्तिगत तालाब/नलकूप / कुएं की स्थापना योजनाये
5संरक्षित खेतीग्रीन हाउस ढांचा, पोली हॉउस, नलाकार ढांचा, लकड़ी का ढांचा, पक्षी रोध जाली
6सुनिश्चित कृषि विकास एवं विस्तार
7समेकित पोषण एवं किट प्रबंधनजैव नियंत्रण प्रयोगशाला, पौधा स्वस्थ्य क्लिनिक
8जैविक खेतीजैविक खेती को अपनाना, वर्मी कम्पोस्ट जैविक खाद इकाई
9ढांचा समेत बेहतर कृषि कार्यो का प्रमाणीकरण
10बागवानी दक्षता केंद्र
11मधुमखी पालन के द्वारा परागकण बढ़ानामधुमखी के छत्ते, मधुमक्खी पालन सेट योजना
12बागवानी यंत्रीकरणट्रैक्टर अनुदान योजना, पवार टिलर, जुताई, रोपाई, बुआई के उपकरण, प्लास्टिक मल्च, स्प्रेयर
13फसलोपरांत समेकित प्रबंधनभंडारगृह, कोल्ड स्टोरेज निर्माण योजना

योजना की अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन दिशानिर्देश पढ़े – क्लिक करे

यह भी पढ़े :  Make in india Scheme 2024 - मेक इन इंडिया योजना की मुख्य बाते

Ekikrit Bagwani Vikas Mission आवश्यक दस्तावेज

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Mission for Integrated Development of Horticulture (MIDH) Scheme – Rashtriya Bagwani Mission में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कृषि और किसान कल्याण विभाग मंत्रालय, भारत सरकार के Hortnet Portal पर आवेदन करना होगा।

  • इसके लिए सबसे पहले www.hortnet.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।
  • Select NHM States, Select N.E. States ऑप्शन में अपने राज्य को चुने।
  • Farmer Registration लिंक पर क्लिक कर, सभी जानकारी भरे।
  • फॉर्म में जरुरी जानकारी भर कर सब्मिट करे।
  • किसान का Beneficiary Reg. No मोबाइल नंबर पर आ जायेगा। इसे संभाल कर रखे।

बागवानी योजनाओं के लिए आवेदन करें

किसान / लाभार्थी पंजीकरण संख्या मिलने के बाद, Apply For Horticulture Schemes लिंक पर क्लिक करे। योजना प्रकार को चुने।

Application Entry Form for Farmer में पंजीकरण संख्या दर्ज कर, योजना में आवेदन करे।

MIDH Portalwww.midh.gov.in
Hortnet Portalwww.hortnet.gov.in

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न -FAQ

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना की शुरुआत कब की गयी?

Ekikrit Bagwani Mission योजना की शुरुआत अप्रेल 2014 में की गयी।

Hortnet पोर्टल क्या है?

HORTNET Portal डीबीटी के माध्यम से लाभार्थी किसान के बैंक खाते में अनुदान राशि भेजने के साथ ऑनलाइन आवेदन फाइलिंग, प्रमाणीकरण, प्रसंस्करण और ऑनलाइन भुगतान में पूर्ण पारदर्शिता प्रदर्शित करता है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment