राजस्थान शिशु जन्म प्रमाण पत्र (birth certificate rajasthan) बनवाने के लिए आपको किसी सरकारी कर्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। राजस्थान सरकार की डिजिटल योजना के तहत अब आप घर बैठे ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है। इस लेख में जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान ऑनलाइन पंजीकरण के साथ जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक rajasthan एवं जन्म प्रमाण पत्र खोजे राजस्थान की इनफार्मेशन दी गयी है। जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड rajasthan ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है, जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक राजस्थान के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड राजस्थान कर सकते है। जन्म प्रमाण पत्र फार्म डाउनलोड rajasthan pdf में डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जन्म प्रमाण पत्र में सुधार ऑनलाइन राजस्थान, जन्म प्रमाण पत्र में नाम परिवर्तन राजस्थान जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओ की जानकारी दी है। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को शुरू से आखरी तक जरूर पढ़े।
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र योजना क्या है?
देश में जन्म रजिस्ट्रीकरण अधिनियम, 1969 लागू होने के बाद जन्म का पंजीयन अनिवार्य हो गया है। अधिनियम के अंतर्गत राज्यों में नियुक्त मुख्य रजिस्ट्रार कार्यपालक प्राधिकारी है और राज्यों में सांख्यिकी रिपोर्ट के संकलन और रजिस्ट्रीकरण के कार्य के लिये उत्तरदायी होगा। रजिस्ट्रीकरण के कार्य में कागजी उपयोग को कम करने, दस्तावेज हस्तांतरण में तेजी लाने और प्रणाली को डिजिटल टेक्नोलॉजी के प्रयोग के अनुरूप बनाने की कड़ी में E.S.S.P. परियोजना के अंतर्गत उपलब्ध वित्तीय प्रावधानों से जन्म पंजीयन का यह सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से पंजीयन के महत्वपूर्ण प्रावधानों, प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन पत्र, जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक राजस्थान, प्रमाण पत्रों का सत्यापन, janam praman patra online check rajasthan, जारी प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि आदि सेवाएं आमजन के लिए उपलब्ध कराई गयी है।
- राजस्थान लैपटॉप वितरण योजना
- राजस्थान राशन कार्ड खोजे नाम से
- राशन कार्ड डाउनलोड राजस्थान
- ग्राम पंचायत राशन नई कार्ड सूची डाउनलोड
- Rajasthan Vidya Sambal Yojana 2024
जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान योजना का उद्देश्य
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र योजना के तहत सभी नवजात शिशुओं की जानकारी दर्ज कर उन्हें जन्म प्रमाण पत्र प्रदान करना है। जिससे राज्य तथा देश को जनसंख्या सम्बन्धी सही आकड़े मिल सके तथा छोटे बच्चो सम्बंधित योजनाओं का क्रियान्वयन अच्छे से किया जा सके।
Birth certificate rajasthan Benifits
- इस योजना से छोटे बच्चो का शत- प्रतिशत रजिस्ट्रीकरण से जनसँख्या पता रहेगी।
- राज्य में कुल कितने शिशु है जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी।
- जन्म प्रमाण पत्र से छोटे बच्चो को आसानी से स्कूल में प्रवेश मिलेगा।
- जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करना बच्चे का प्रथम अधिकार है एवं यह उसकी पहचान इंगित करता है
- विद्यालय में प्रवेश
- रोजगार पाने हेतु आयु का प्रमाण
- विवाह हेतु आयु का प्रमाण
- इस प्रमाण पत्र से बालक की आयु गणना होगी।
- अभिभावक की पहचान
- मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु
- पासपोर्ट पाने हेतु
- राशन कार्ड में नाम दर्ज करवने हेतु
- ड्राईविंग लाईसेन्स बनवाने हेतु
- बीमा पॉलिसी प्राप्त करने हेतु
- आधार कार्ड बनवाने हेतु
- भामाशाह कार्ड में नाम जुडवाने हेतु
- किसी अन्य दस्तावेज बनाने के लिए, जन्म प्रमाण पत्र का होना जरुरी है।
जन्म प्रमाण पत्र राजस्थान की मुख्य बाते
योजना का नाम | राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र योजना |
विभाग | राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणालीआर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय,राजस्थान सरकार |
राज्य | राजस्थान |
योजना का उद्देश्य | राज्य तथा देश को शिशुओं सम्बन्धी सही आकड़े मिल सके |
हेल्पलाइन फोन नंबर (टोल फ्री) | 18001806785 |
ऑफिसियल वेबसाइट | pehchan.raj.nic.in |
जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पिता का आधार नंबर (UID)
- माता का आधार नंबर (UID)
- ईमेल आईडी, डिजिटल हस्ताक्षर बर्थ सर्टिफिकेट के लिए
- मोबाइल नंबर
- प्रसव के दौरान उपलब्ध करायी गयी कोई एक पर्ची
संस्थागत सरकारी,
संस्थागत निजी या गैर सरकारी,
अवर्णित
डाकटर्स, नर्स या प्रशिक्षित दाई
परम्परागत जन्म परिचायक
सम्बन्धी या अन्य द्वारा
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पहचान राजस्थान – pehchan.raj.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद “आमजन -आवेदन प्रपत्र भरे” पर क्लिक करे।
- आवेदन हेतु दिशा निर्देश – पेज खुलेगा
>प्राप्त प्रिंट को अपने क्षेत्र के रजिस्ट्रार को प्रस्तुत करने एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात ही आपका पंजीकरण पूर्ण माना जायेगा।
>आवेदन के दौरान प्राप्त पासवर्ड को सुरक्षित रखे। यह पासवर्ड आपको आवेदन मे संशोधन हेतु जरूरी रहेगा।
>आवेदन के 15 दिवस में आप अपना पंजीकरण पूर्ण करले, अन्यथा आपका आवेदन निरस्त माना जायेगा ।
>अपना डिजिटली हस्ताक्षरित / ई – साइन प्रमाण पत्र ईमेल द्वारा प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रपत्र में अपना ईमेल एड्रेस अवशय भरे।
>पंजीकरण मे आधार संख्या को आवश्यक कर दिया गया है।
>(*) लाल वाले सभी व नीले वाले दोनों में से कोई एक भरना अनिवार्य है| - इसमें आवेदन जन्म प्रपत्र के लिए पर क्लिक करे।
- एक फॉर्म खुलेगा उसमे नए आवेदन हेतु पर क्लिक कर कॅप्टचा कोड इंटर करे।
- जन्म रिपोर्ट (प्रपत्र संख्या – 1) फॉर्म खुलेगा।
- इस फॉर्म में सभी जरुरी जानकारी भर कर “इंद्राज करे” बटन पर क्लिक करे।
- तथा फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रख ले।
इस तरह से आप janam praman patra rajasthan ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
ई-मित्र के माध्यम से पंजीकरण- birth certificate rajasthan
आवेदक ई-मित्र केन्द्र पर वेबपोर्टल ‘pehchan.raj.nic.in’ पर आवेदन पत्र पूर्ण करायेगा एवं ई-मित्र संचालक द्वारा सम्बन्धित दस्तावेज अपलोड कर सम्बन्धित रजिस्ट्रार को भेजा जावेगा।
- ई-मित्र के माध्यम से पंजीकरण कराने हेतु आवेदक को जन्म की पुष्टि हेतु स्थानीय पार्षद/राजकीय कर्मचारी/आंगनबाडी कार्यकर्ता का प्रमाण पत्र या
- संस्थागत जन्म की दशा में अस्पताल का डिस्चार्ज टिकट/पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रति तथा आवेदक की स्वयं की पहचान का दस्तावेज देना होगा।
- यदि घटना विलम्ब से पंजीकरण की जा रही है तो आवश्यक शपथ पत्र एवं सम्बन्धित अनुज्ञा आवेदन के साथ अपलोड करना होगा।
ई-मित्र केन्द्र पर राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देय होगा :-
- आवेदन प्रपत्र सत्यापन किये जाने की स्थिति में 10/- रुपये।
- 20 रुपये – प्रपत्र के साथ संलग्न पहचान/पते के दस्तावेज को स्केन कर अपलोड करने पर ।
- 30 दिन बाद की विलम्बित घटना के लिए प्रस्तुत शपथ पत्र को स्केन कर अपलोड स्थिति में 30 रूपये।
- पूर्व मुद्रित (Pre-Printed) स्टेशनरी पर प्रमाण पत्र प्रिन्ट हेतु 10/- रूपये।
जिस ई-मित्र केन्द्र के माध्यम से आवेदन किया गया है उस ई-मित्र केन्द्र से डिजिटल हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है।
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र कैसे डाउनलोड करे?
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए pehchan.raj.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।
- इसके बाद “डाउनलोड सर्टिफिकेट” लिंक पर क्लिक करे।
- डाउनलोड सटिफिकेट फॉर्म खुलेगा।
- उसमे पंजीकरण संख्या या मोबाइल नंबर तथा वर्ष प्रविष्ट करे।
- कॅप्टचा कोड डाले।
- खोजे बटन पर क्लिक करे।
- जन्म प्रमाण पत्र डाउनलोड राजस्थान करे।
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक राजस्थान आवेदन स्थिति कैसे देखे?
जन्म प्रमाण पत्र की ऑनलाइन स्थिति देखने के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली पोर्टल pehchan.raj.nic.in “पहचान” पर जाना होगा।
- “आमजन -आवेदन प्रपत्र भरे” पर क्लिक करे।
- आवेदन हेतु दिशा निर्देश पेज खुलेगा
- इसमें आवेदन जन्म प्रपत्र के लिए पर क्लिक करे।
- एक फॉर्म खुलेगा उसमे “आवेदन स्थिति एवं सर्टिफिकेट प्रिंट” पर क्लिक करे ।
- रेफरेन्स नंबर तथा पासवर्ड डाले
- कॅप्टचा कोड डाले।
- “प्रवेश करे” बटन पर क्लिक करे।
- इस तरह से जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन चेक राजस्थान कर सकते है।
जन्म प्रमाण पत्र फार्म राजस्थान pdf
जन्म प्रमाण पत्र फार्म डाउनलोड rajasthan pdf क्लिक करे
जन्म प्रमाण पत्र के लिए शपथ पत्र फार्म pdf डाउनलोड करे
राजस्थान जन्म प्रमाण पत्र में सुधार ऑनलाइन कैसे करें?
प्रमाण पत्र में सुधार के लिए आपको ऑफिसियल वेबसाइट सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली पोर्टल “pehchan.raj.nic.in” पर जाना होगा।
- “आमजन -आवेदन प्रपत्र भरे” पर क्लिक करे।
- आवेदन हेतु दिशा निर्देश पेज खुलेगा
- इसमें आवेदन जन्म प्रपत्र के लिए पर क्लिक करे।
- एक फॉर्म खुलेगा उसमे “पुराने आवेदन में संशोधन हेतु” पर क्लिक करे ।
- रेफरेन्स नंबर तथा पासवर्ड डाले
- कॅप्टचा कोड डाले।
- “प्रवेश करे” बटन पर क्लिक करे।
‘पहचान मोबाईल ऐप’ डाउनलोड करे
रसज्य के लोगो की सुविधा के लिए आवेदन करने, आवेदन का स्टेटस देखने, रजिस्ट्रारों से सम्बन्धित सम्पर्क सूत्र जानने एवं पंजीयन पश्चात् प्रमाण पत्र ई-मेल पर प्राप्त करने के लिए ‘पहचान’ वेबपोर्टल का ‘मोबाईल ऐप‘ शुरू किया गया है, जो एन्ड्रॉयड फोन में google play स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते है।
- राजस्थान प्री मेट्रिक कक्षा 6 से 12 वीं स्कॉलरशिप पोर्टल
- एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन
- राजस्थान मूल निवासी प्रमाण पत्र
- इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना
- सोलर रूफटॉप योजना राजस्थान
संपर्क करे
राजस्थान सिविल रजिस्ट्रेशन प्रणाली, आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय,राजस्थान सरकार के हेल्पलाइन (टोल फ्री) नंबर : 18001806785 पर या ईमेल pehchan[dot]raj[at]gov[dot]in पर संपर्क कर सकते है।
Babulal