Booster Dose Registration 2024: कोरोना के तीसरे टिके के लिए ऐसे रजिस्ट्रेशन करे

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

अगर आप की उम्र 60 वर्ष से ऊपर है तो  कोरोना का तीसरा टिका लगाया जायेगा। साथ में बूस्टर डोज का टिका सीनियर सिटीजन और फ़्रंटलाइन वर्कर, हेल्थ वर्कर को भी लगाया जायेगा। इस लेख में Booster Dose in India कोरोना तीसरा टिका Corona Booster Dose Registration online Covid-19 Booster Dose by official website Cowin portal. कोरोना टिका रजिस्ट्रेशन के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है। इसलिए बूस्टर डोज लेख को शुरू से लेकर आखरी तक जरूर पढ़े। जिससे आपको बूस्टर डोज रजिस्ट्रेशन की पूरी जानकरी मिल सके।

Booster Precaution Dose Registration
Cowin Portal

Booster Precaution Dose in India

देश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने सभी 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगो, सीनियर सिटीजन, फ़्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर को कोरोना बूस्टर डोज वैक्सीन या प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी। कोविन पोर्टल पर 10 जनवरी से बूस्टर डोज रजिस्ट्रेशन (Booster Dose Registration) शुरू हो चुके है। इससे पहले नए साल में 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चो को कोरोना का टिका लगाने का अभियान शुरू हो चूका है। देश के 10 करोड़ बच्चो को कोरोना का टिका लगाया जायेगा।

लेकिन इस बूस्टर डोज के साथ लोगो के मन में कई सवाल भी होंगे। जैसे बूस्टर डोज में कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी? कोविन पोर्टल पर फिर रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा या नहीं? कितने समय बाद ले सकते हैं बूस्टर डोज? आइए ऐसे सभी सवालों के जवाब जानते हैं।

बूस्टर डोज क्या होता है? (What is Booster Dose)

बूस्टर डोज या प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose ) एक अतिरिक्त टिका होता है। यह पहले से लागये गए टिके की प्रतिरक्षा प्रणाली को और मजबूत करता है। यानि प्रारंभिक टीकाकरण को बूस्ट प्रदान करता है। बूस्टर डोज का उद्देश्य उस एंटीजन वाइरस के खिलाफ शरीर की प्रतिरक्षा बढ़ाना है, जब उस वाइरस के खिलाफ लड़ने वाले टिके की क्षमता समय के साथ कम हो जाती है।

बूस्टर डोज में कौन सी वैक्सीन लगाई जाएगी?

यह पहले लगायी वैक्सीन पर निर्भर करता है, की आपने कौन सी वैक्सीन पहले लगायी थी। यदि आपने कोविशील्ड की वैक्सीन लगाई थी तो आपको बूस्टर कोविशील्ड का लगेगा। और कोवैक्सिन के पहले दो डोज लगे होने पर, कोवैक्सिन का बूस्टर डोज (Booster Dose Registration) लगेगा।

कोविन पोर्टल पर बूस्टर डोज के लिए फिर रेजिस्ट्रेशन करवाना होगा या नहीं?

आपको फिर से कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपने पहले दोनों डोज के वक्त जिस मोबाइल नंबर से टिका बुक किया था सिर्फ उसकी जरूरत पड़ेगी।

बूस्टर डोज कितने समय बाद लग सकती है?

यदि आपको कोरोना टिके की दूसरी डोज लगने के बाद 9 महीने हो चुके है तो आपको कोरोना का बूस्टर डोज लग सकता है। यदि 9 महीने से कम का समय है तो आपको अभी बूस्टर डोज (Booster Dose Registration) का टिका नहीं लगेगा।

बूस्टर डोज रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन (Booster Dose Registration)

यदि आप बूस्टर डोज के लिए ऑनलाइन कोविन पोर्टल से स्लॉट बुक करना चाहते है तो आपको सबसे पहले आधिकारिक Cowin पोर्टल (cowin.gov.in) पर जाना होगा।

  • इसके बाद आपको Register/sign in बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपका पहले टिके के दौरान दिया गया मोबाइल नंबर दर्ज करे।
  • Get Otp बटन पर क्लिक करे
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद Verify & proceed
  • आपका डिटेल्स पेज खुलेगा।
  • उसमे नाम के पास बूस्टर डोज Book Slot बटन पर क्लिक करे
  • यदि आपके दूसरे टिके के 9 महीने से ऊपर हो चुके है तो आप बूस्टर वैक्सीन स्लॉट बुक कर पाएंगे।
  • आपको वैक्सीन सेण्टर चुनना होगा।
  • टाइम चुने और बुक स्लॉट बटन पर क्लिक करे।

कोविन एप या आरोग्य सेतु एप से रजिस्ट्रेशन करे 

ऐसी तरह से आप आरोग्य सेतु एप से भी वैक्सीन स्लॉट को बुक कर सकते है। आरोग्य सेतु एप लिंक

कोविड सेंटर पर कौन से दस्तावेज लेकर जाना होगा?

आप बूस्टर डोज के लिए सीधे कोविन सेंटर पर जाकर बिना पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन किये वैक्सीन लगवा सकते है। इसके लिए आप वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इनमे से कोई एक दस्तावेज जरूर अपने साथ ले जाये।

बूस्टर डोज के लिए कोई सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा

यदि कोई ऐसा व्यक्ति जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है तो उसको डॉक्टर की कोई पर्ची या फिर प्रिसक्रिप्शन दिखाना होगा।

टिका लगने के बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट मिलेगा क्या?

हाँ पहले की तरह इस बार भी बूस्टर डोज लगने के बाद वैक्सीन सर्टिफिकेट मिलेगा।

कोविन पोर्टल क्लिक करे
Selfregistration Cowinक्लिक करे 
Yojanahindime Homeक्लिक करे 

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment