Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » मध्य प्रदेश शासन की प्रमुख सरकारी योजनाएं List | MP Govt Scheme » MP BPL Ration Card Apply Online 2023: मध्यप्रदेश बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

BPL Ration Card MP Apply Online 2024: मध्यप्रदेश बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

मध्यप्रदेश बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | bpl ration card mp | बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट | बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट 2024 | बीपीएल सरकारी योजना | बीपीएल कार्ड की पात्रता MP | बीपीएल राशन कार्ड लाभ | बीपीएल कार्ड ऑनलाइन आवेदन mp

मध्यप्रदेश शासन द्वारा अब गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करने वाले लोगो को ऑनलाइन बीपीएल कार्ड (bpl ration card mp)बनवाने की सुविधा दी है। जिसके तहत आप पोर्टल पर मध्यप्रदेश बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन (MP BPL Ration Card Apply Online 2024) कर सकते है।

आज हम इस लेख में जानेगे की कैसे आप rcms वेबसाइट पोर्टल पर बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवेदन करे।

bpl ration card mp

राशन कार्ड योजना का मुख्य उद्देश्य गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोगो को सरकारी सुविधाय देने के साथ उनके जीवन स्तर में सुधर लाना है।

इस लेख के बारे में !

BPL Ration Card MP Online 2024

बीपीएल राशन कार्ड क्या है? ऐसे परिवार जो सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करते है, उन्हें सरकार द्वारा बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) जारी किया जाता है। BPL का फुल फॉर्म क्या होता है Below Poverty Line जिसका मतलब ‘गरीबी रेखा से निचे’ होता है। सार्वजनिक खाद्यान वितरण प्रणाली के अंतर्गत बीपीएल राशन कार्ड प्रदान किये  जाता है।

बीपीएल राशन कार्ड के लाभ क्या है 

bpl ration card mp पात्र लाभार्थी द्वारा बीपीएल राशन कार्ड लाभ mp निम्न है –

  • BPL कार्ड से आपको मुफ्त में राशन मिलता है।
  • एड्रेस प्रूफ की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है
  • पहचान पत्र के तोर पर भी इस्तेमाल कर सकते है
  • BPL Card धारी को बैंक से कम ब्याज दर पर लोन की सुविधा मिलती है।
  • जमीन के कागजात बनाने के लिए
  • फ्री गैस कनेक्शन ले सकते है
  • फ्री बिजली कनेक्शन मिलता है
  • बिजली कनेक्शन पर सब्सिडी लाभ मिलता है
  • स्वास्थय सेवा का लाभ मिलता है
  • बच्चो की शिक्षा में लाभ मिलता है
  • वोटर आईडी कार्ड और अन्य जरुरी दस्तावेज आसानी से बनवा सकते है
यह भी पढ़े :  Ruk Jana Nahi Yojana Admit Card 2024: रुक जाना नहीं योजना 10वीं-12वीं एडमिट कार्ड डाउनलोड

बीपीएल राशन कार्ड कौन बनवा सकता है 

बीपीएल कार्ड की पात्रता MP : राज्य और देश के आर्थिक सर्वेक्षण में जिन भी परिवारों की वार्षिक आय सरकार के मापदंड के अनुसार कम होती है। उन्हें गरीबी रेखा की सूचि में रखा जाता है। सरकार द्वारा उन्हें गरीबी रेखा कार्ड (BPL Card) जारी किया जाता है।

परिवार की वार्षिक आय कम होने पर BPL कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है।

मध्यप्रदेश बीपीएल राशन कार्ड मुख्य बिंदु 

योजना का नामबीपीएल राशन कार्ड योजना मध्यप्रदेश
योजना शुरू की गईआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए
आवेदन फॉर्मAvailable 
रजिस्ट्रेशनऑनलाइन
वर्ष2024
योजना का उद्देश्यलोगो के जीवन स्तर में सुधार लाना
आधिकारिक वेबसाइटwww.rcms.mp.gov.in

MP बीपीएल राशन कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  1. समग्र आईडी क्रमांक
  2. आधार कार्ड
  3. पासपोर्ट साइज फोटो
  4. पटवारी हल्का नंबर
  5. मोबाइल नंबर
  6. जमीन की जानकारी – खाता खसरा क्रमांक

मध्यप्रदेश बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

BPL Ration Card Application Form MP : बीपीएल कार्ड ऑनलाइन आवेदन mp के लिए आर.सी.एम.एस. पोर्टल rcms.mp.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से, ऐसे उपयोगकर्ता जो गरीबी रेखा के नीचे (बी.पी.एल.) की श्रेणी के अंतर्गत अपना एवं परिवार का नाम दर्ज करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन कर अपना एवं अपने परिवार का नाम दर्ज करा सकते हैं |

बीपीएल आवेदन के लिए आम नागरिक, लोक सेवा केंद्र एवं MP Online किओस्क के द्वारा पोर्टल का उपयोग कर आवेदन कर सकते है।

Bpl Ration Card MP जरूरी जानकारी 

आवेदन करने के लिए उपयोगकर्ता को आवेदन का प्रकार, ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवेदन पत्र एवं शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन पत्र, चुनना होगा। आवेदक द्वारा दिए गये स्थान पर अपने परिवार की समग्र आई.डी. (Samagra ID) एवं जिला प्रविष्ट कर ‘समग्र जानकारी प्राप्त करें’ पर क्लिक करने पर नीचे दर्शायी गयी पॉप-अप विंडो दिखाई देगी।

जिस पर परिवार के ऐसे सदस्य, जो समग्र पोर्टल पर पंजीकृत हैं, के नाम प्रदर्शित होंगे।

यह भी पढ़े :  Jharkhand Ration Card status 2024: झारखण्ड राशन कार्ड चेक स्टेटस, ऑनलाइन अप्लाई, लिस्ट

चूँकि आवेदक के परिवार के सदस्यों की जानकारी समग्र पोर्टल से ली गयी है अतः परिवार के ऐसे सदस्य जो समग्र पोर्टल पर पंजीकृत नहीं हैं, को पहले समग्र पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा तत्पश्चात उनकी जानकारी RCMS पोर्टल पर प्रदशित की जा सकेगी।

MP बीपीएल राशन कार्ड आवेदन की प्रक्रिया

  • बी.पी.एल. mp ration card online आवेदन करने के लिए उपयोगकर्ता को ब्राउज़र में URL (rcms.mp.gov.in) टाइप कर एंटर करने पर नीचे दी गयी विंडो प्रदर्शित होगी।
  • आवेदन करने के लिए उपयोगकर्ता को ऊपर दर्शायी गयी आवेदन मेनू लिंक में ‘बी.पी.एल. आवेदन’ पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के पश्चात उपयोगकर्ता को नीचे दिया गया प्रपत्र प्रदर्शित होगा।
  • पॉप-अप विंडो पर दर्शाये गये सदस्यों में से किसी एक के आधार नंबर को सत्यापित करने के लिए सदस्य को चुने एवं उनका आधार नंबर दिए गये स्थान पर प्रविष्ट करें।
  • आवेदक चुने गये सदस्य के आधार नंबर को दो प्रकार से सत्यापित कर सकता है –
    • आधार E-KYC (OTP) के द्वारा – पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP प्रविष्ट करे।
    • E-KYC आधार (Biometric Capture Fingur)  के द्वारा – बायोमेट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल कर ऊँगली के निशान प्रविष्ट करें।
  • आधार सत्यापित होने के पश्चात्‌ परिवार के मुखिया का नाम, पिता का नाम, पता, पिनकोड, मुखिया की फोटो एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी स्वतः ही दर्ज हो जाएगी|

BPL राशन कार्ड शेष जानकारी आवेदक को दर्ज करनी होगी

ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक को न्यायालय, सब डिविजन, विकासखंड कोड नंबर, तहसील, ग्राम पंचायत कोड नंबर, आर.आई.सर्किल, ग्राम कोड नंबर, पटवारी हल्का, श्रेणी, ग्राम एवं मकान नंबर आदि जानकारी भरना होगी। इसके पश्चात ग्रामीण क्षेत्र के आवेदक को नीचे दर्शायी गयी समस्त जानकारी भरना सुनिश्चित करना होगा।

शहरी क्षेत्र के आवेदक को न्यायालय, नगर निकाय, तहसील/ नगर कोड, वार्ड का नाम, वार्ड नंबर, मकान नंबर, मतदाता नंबर, परिवार में उपस्थित कुल पुरुष एवं महिला सदस्य, विकलांग पुरुष एवं खत्री संख्या, जाति, धर्म, व्यवसाय, रोजगार का प्रकार एवं परिवार की जानकारी जैसे कुल वार्षिक आय, मासिक आय, प्रति व्यक्ति की प्रतिमाह आय एवं परिवार में रहने वाले 12 वर्ष तक के एवं 12 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों की संख्या आदि प्रविष्ट करनी होगी| इसके पश्चात आवेदक नीचे दर्शायी गयी समस्त जानकारी भरकर घोषणा के चेकबॉक्स पर क्लिक करते हुए अपने आवेदन को सबमिट कर सकता है।

यह भी पढ़े :  Bihar Ration Card List 2024: बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें

आवेदक अपना आवेदन सबमिट करने के पश्चात नीचे दर्शाए अनुसार आवेदन पावती एवं आवेदन क्रमांक को प्रिंट कर सेव कर सकता है।

BPL राशन कार्ड चेक स्टेटस (bpl ration card status mp)

bpl ration card status mp
  • प्रकरण की सुनवाई की दिनांक जानने के लिए आवेदक को नीचे दर्शाये अनुसार आर.सी.एम.एस. पोर्टल पर जाना होगा एवं ‘सर्च‘ मेंन्यू पर क्लिक करना होगा।
  • यहा आप प्रकरण विवरण या आवेदन की वर्तमान स्थिति पर क्लिक करे।
  • “कॉज लिस्ट” मेंन्यू पर क्लिक करते ही यूजर को नीचे दर्शाये अनुसार स्क्रीन दिखेगी
  • जिसमे उन्हें जिला, न्यायालय का प्रकार, न्यायालय का नाम एबं सुनवाई की तारीख चुन कर “देखे” पर क्लिक करना होगा।
  • ‘देखें’ पर क्लिक करते ही नीचे दर्शाये अनुसार यूजर को चुनी गयी दिनांक के सभी प्रकरण प्रदर्शित होने लगेंगे।
  • इस तरह से bpl ration card status mp देख सकते है।

MP बीपीएल राशन कार्ड की सूची

प्रकरण की वर्तमान स्थिति जानने के लिए यूजर को नीचे दर्शाये अनुसार “प्रकरण विवरण” लिंक पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात्‌ यूजर के समक्ष नीच दर्शायी गयी स्क्रीन आएगी जिसमे उसने जिला, न्यायालय का प्रकार, न्यायालय, मामला दर्ज दिनांक इत्यादि भर कर “देखें” बटन पर क्लिक करना होगा।

“देखे” बटन पर क्लिक करने के बाद चुने हुए विकल्पों के आधार पर एक प्रकरण सूची प्रदर्शित होगी जिसमे सभी प्रकरणों का विवरण होगा।

यूजर ऊपर दर्शाये अनुसार संबंधित प्रकरण के आगे “चुने” बटन को क्लिक कर प्रकरण की बर्तमान स्थिति देख सकता है एवं प्रकरण की पावती भी प्रिंट कर सकता है।

आर.सी.एम.एस. पोर्टल का उपयोग कर यूजर न्यायालय द्वारा जारी आदेश देख एवं प्रिंट कर सकता है| आदेश प्रिंट करने के लिए यूजर को नीचे दर्शाये अनुसार पोर्टल के “आदेश” मेंन्यू पर क्लिक करना होगा।

‘आदेश’ मेंन्यू पर क्लिक करने के पश्चात यूजर के समक्ष नीचे दर्शायी गयी बिंडो दिखेगी जिसमे उन्हें जिला, न्यायालय का प्रकार, न्यायालय, मामला दिनांक अथवा आदेशित दिनांक भर कर “देखे” बटन पर क्लिक करना होगा।

इसके पश्चात यूजर के समक्ष नीचे दर्शायी गयी सूची दिखेगी जहाँ यूजर संबंधित प्रकरण के आगे “डाउनलोड“ बटन पर क्लिक कर आदेश डाउनलोड कर सकता है।

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न – उत्तर (FAQ)

प्रश्न 01. मध्यप्रदेश गरीबी रेखा से निचे के लोग बीपीएल राशन कार्ड कैसे बनवा सकते है?

मध्यप्रदेश में रहने वाले गरीबी रेखा से निचे के लोग बीपीएल राशन कार्ड या गरीबी रेखा कूपन के लिए ऑनलाइन आवेदन www.rcms.mp.gov.in पोर्टल पर कर सकते है। या अपनी ग्राम पंचायत, नगर निकाय में जा कर आवेदन कर सकते है।

प्रश्न 02. बीपीएल राशन कार्ड MP की आधिकारिक वेबसाइट कौन सी है?

www.rcms.mp.gov.in वेबसाइट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

2 thoughts on “BPL Ration Card MP Apply Online 2024: मध्यप्रदेश बीपीएल राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन”

Leave a Comment