Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Jharkhand Govt Scheme » E Kalyan of Jharkhand Scholarship 2023-24 ऑनलाइन आवेदन करे

E Kalyan of Jharkhand Scholarship 2024-25 ऑनलाइन आवेदन करे

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Jharkhand E Kalyan Scholarship 2024 | ई कल्याण झारखण्ड स्कॉलरशिप | e kalyan jharkhand scholarship 2024 | e kalyan of jharkhand | ekalyan jharkhand 2024 25 | e kalyan jharkhand scholarship

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना झारखण्ड के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र / छात्राओं को सरकार द्वारा स्नातक एवं स्नातकोतर पाठयकमों में अध्ययनंरत छात्र / छात्राओं को छात्रवृति प्रदान की जाती है। योजना के द्वारा छात्रों को प्रोत्साहित करने और उन्हें आगे बढ़ने के अवसर प्रदान करने के लिए यह छात्रवृति प्रदान की जाती है। छात्रों के आर्थिक विकास के लिए सरकार ने ई कल्याण झारखण्ड पोर्टल शुरू किया है। जिसके माध्यम से पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप (Jharkhand E Kalyan Scholarship 2024) प्रदान की जाती है।

ई कल्याण झारखण्ड स्कॉलरशिप

ई कल्याण झारखण्ड स्कॉलरशिप 2024

झारखण्ड राज्य सरकार ने छात्र हित के लिए तथा उनको आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए ई कल्याण झारखण्ड स्कॉलरशिप योजना (Jharkhand E Kalyan Scholarship) की शुरुआत की है। योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है। यह छात्रवृति हर साल नए शैक्षेणिक सत्र में प्रवेश करने पर प्रदान की जाती है। इसके लिए आपको ई कल्याण पोर्टल पर jharkhand Post Matric Scholarship फॉर्म भरना होगा। तथा जिन छात्रों ने फॉर्म पहले भर रखा है उनको छात्रवृत्ति एप्लीकेशन फॉर्म को प्रति वर्ष रिन्यू (Renew) कराना जरुरी है। उन्हें फिर से स्कॉलरशिप फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी।

यह भी पढ़े :  झारखण्ड सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 40,000 रु ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

ई कल्याण योजना झारखण्ड का उद्देश्य 

Jharkhand E Kalyan Scholarship योजना का उद्देश्य छात्रों को प्रति वर्ष छात्रवृति आर्थिक सहयता प्रदान करना है। इससे छात्रों को पढ़ने के प्रति आत्म रूचि विकसित होगी। छात्रों के परिवार पर वित्तीय निर्भरता कम होगी।

Jharkhand E Kalyan Scholarship योजाना के लाभ

  • छात्रों को प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति मिलेगी।
  • पढ़ने के प्रति छात्रों का मनोबल बढ़ेगा।
  • परिवार पर पढ़ाने का वित्तीय बोझ कम होगा।
  • छात्रों को बार-बार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  • छात्रवृति सीधे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर से छात्र के बैंक खाते में भेजी जाएगी।

ई कल्याण झारखण्ड स्कॉलरशिप के लिए पात्रता

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • छात्र ने स्नातक या स्नातकोतर पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो।
  • अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्र, जिनके माता-पिता की सभी श्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार रूपयें से अधिक नहीं हो
  • पिछड़ा वर्ग के छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक आय 1 लाख 50 हजार रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • इस योजना के अन्तर्गत छात्रवृति प्राप्त करने वाले विद्यार्थी अन्य कोई छात्रवृति का लाभ प्राप्त नहीं कर सकेंगे ।

बिरसा किसान योजना

Jharkhand E Kalyan Scholarship आवश्यक दस्तावेज

  1. आय प्रमाण-पत्र
  2. जाति प्रमाण-पत्र
  3. स्थाई निवासी प्रमाण-पत्र
  4. कॉलेज एडमिशन स्लिप
  5. कॉलेज फ़ीस की प्रति
  6. कक्षा 12 की अंकसूची
  7. कक्षा 10 वीं की अंकसूची
  8. आधार कार्ड
  9. आधार बैंक मेपर से लिंक बैंक की प्रति
  10. बैंक पासबुक – खाता संख्या, बैंक नाम, IFSC कोड

ई कल्याण झारखण्ड छात्रवृति योजना की मुख्य बाते

योजना का नामई कल्याण झारखण्ड पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप
वर्ष2021-22
योजना शुरुआत की तिथिप्रतिवर्ष जुलाई-अगस्त माह
राज्यझारखण्ड
विभागअनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार
योजना का उद्देश्यST/SC/OBC छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के छात्र
आधिकारिक वेबसाइटwww.ekalyan.cgg.gov.in

झारखण्ड राशन कार्ड योजना

Ekalyan Portal छात्रवृत्ति आवेदन करने की प्रक्रिया 

Jharkhand E Kalyan Scholarship online Form Apply Online 2024: अहर्ता प्राप्त छात्रों को वेबसाइट www.ekalyan.cgg.gov.in में दिये गये सभी दिशा निर्देशों एवं प्रक्रियाओं को पालन करते हुए ऑनलाईन आवेदन करना है। ऑनलाईन आवेदन भरने की प्रक्रिया पूर्ण करने के पश्चात्‌ उसकी हार्डकॉपी (Hard Copy) में विधिवत हस्ताक्षर कर एवं सभी निम्नांकित वांछित प्रमाण-पत्रों की स्कैन कॉपी  (Jpeg/JPG में 150 kb तक) वेबसाईट पर अपलोड करेगें :-

यह भी पढ़े :  झारखंड सोलर वॉटर पंप योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, PDF फॉर्म, सब्सिडी

ऑनलाईन आवेदन के पश्चात्‌ प्रिन्ट आउट पर छात्र एवं अभिभावक के हस्ताक्षर सहित, सभी दस्तावेजो की फोटोकॉपी कॉलेज में जमा करना होगा। इसके बाद कॉलेज आपके छात्रवृति फॉर्म को सत्यापित कर आगे फॉरवर्ड करेगा।

संपर्क करे : 

हेल्पलाइन नंबर : 040- 23120591, 23120592, 23120593

ईमेल आईडी : [email protected]

या Eklyan वेबसाइट के Complaint लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन जानकारी पा सकते है।

FAQ – लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न 

प्रश्न: ई कल्याण झारखण्ड पोस्ट मेट्रिक स्कॉलरशिप योजना के लाभ क्या है?

इस छात्रवृति योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाती है। इससे छात्रों को कॉलेज की फ़ीस भरने से राहत मिलेगी।

प्रश्न: ई कल्याण झारखण्ड स्कॉलरशिप क्या है?

यह योजना कॉलेज छात्रों के लिए शुरू की गयी है। इस पोस्ट मेट्रिक स्कालरशिप के तहत छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृति प्रदान की जाती है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment