राजस्थान घर घर औषधि योजना 2024: Ghar Ghar Aushadhi Yojana Registration

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

घर घर औषधि योजना | घर-घर औषधीय योजना | घर-घर औषधि योजना PDF Download | gar gar aushadhi | Ghar Ghar Aushadhi Yojana registration | Ghar Ghar Aushadhi Yojana in Hindi | Ghar ghar aushadhi yojana how to apply | har ghar aushadhi yojana | ghr ghr aushadhi yojana

राजस्थान के औषधीय पौधे गणवत्ता और विविधता के लिए विश्व प्रसिद्ध है। इसको बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार ने ‘घर-घर औषधि योजना’ को शुरू किया है। इस योजना के तहत औषधीय पौधों की पौधशालायें विकसित कर तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा इत्यादि पौधे नर्सरी से आम जन लोगो को उपलब्ध कराये जायेंगे। राज्य के लगभग 1 करोड़ 26 लाख परिवारों को राजस्थान घर घर औषधि योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा। राज्य सरकार द्वारा जन ओषधी योजना के लिए रू 20 करोड़ स्वीकृत किया गया है।

Ghar Ghar Aushadhi Yojana

राजस्थान घर घर औषधि योजना 2024 

उक्त योजना के अनुसार राज्य में औषधीय पौधों के सरक्षण एवं नागरिकों के स्वास्थ्य रक्षण हेतु घर घर औषधि योजना के अंतर्गत औषधीय पौधों की पौधशालायें विकसित कर तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा व कालमेघ के पौधे वन विभाग की पौधशालाओं से राज्य के लोगो को प्रदान किये जायेंगे।

राज्य के वनों तथा हरियाली वाले क्षेत्रों में विभिन्‍न प्रकार की औषधीय प्रजातियोँ की उपलब्धता रहती है, इन औषधीय पोधो का उपयोग आदिकाल से आयर्वेद तथा स्थानीय परम्परागत ज्ञान के अनुरूप स्वास्थ्य स्वास्थ्य की रक्षा एवं चिकित्सा के लिये होता आया है। वर्तमान परिस्थितियों में लोग जलवायु परिवर्तन प्रदूषण एवं जीवन-शैली में परिवर्तन जैसे कारणों से लोग अनेक प्रकार के रोगों से ग्रस्त होते रहते हैं। आयुर्वेद तथा स्थानीय परम्परागत ज्ञान व वनों में उपलब्ध औषधियों को लोगों के घरों, खेतों और निजी जमीनों के समीप उगाने हेतु सहायता करने से राजस्थान राज्य के निवासियों को इन औषधीय पोधो की उपलब्धता आसान होगी। इससे राजस्थान में पाई जाने वाली इन वनौषधियों एवं औषधीय पौधों का संरक्षण भी होगा।

Ghar Ghar Aushadhi Yojana वित्तीय प्रबंधन

राज्य सरकार द्वारा इस योजना हेतु रू 20 करोड़ स्वीकृत किया गया है। वर्ष 2021-22 के लिए रु 31.40 करोड़ का वित्तीय आवंटन किया गया है। वन मंडलों को अनुपातिक रूप से बजट आवंटित किया जाएगा। बजट का व्यय निम्न कार्यों पर किया जायेगा-

  • लक्ष्य अनुसार पौधे एवं 10 प्रतिशत अतिरिक्त पोधे तैयार करना
  • वितरण व प्रचार प्रसार
  • वन विभाग द्वारा प्रचार प्रसार हेतु राज्य स्तरीय मिडिया प्लान एवं प्रचार-प्रसार सामग्री

राजस्थान घर घर औषधि योजना का उद्देश्य क्या है?

  • राज्य में औषधीय पौधों को उगाने के इच्छुक परिवारों को स्वास्थ्य रक्षण हेतु बहु-उपयोगी औषधीय पौध वन विभाग की पौधाशालाओं से उपलब्ध कराये जायेंगे।
  • लोगो की प्रतिरक्षण (इम्युनिटी) क्षमता बढ़ाने तथा चिकित्सा हेतु बहु-उपयोगी औषधीय पौधों की उपयोगिता के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुये आमजन चेतना का विस्तार करना।
  • औषधीय वनस्पति के प्राथमिक उपयोग तथा संरक्षण-संवर्धन हेतु आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग के सहयोग से प्रमाण-आधारित जानकारी लोगो तक उपलब्ध कराना।
  • जिला प्रशासन व वन विभाग के नेतृत्व में, जन-प्रतिनिधि लोगो, पंचायत संस्थाओं, विभिन्‍न सरकारी विभागों व संस्थानों, विद्यालयों, और उद्योग इत्यादि का सहयोग लेकर जन- अभियान के रूप में योजना क्रियान्वित करना।

औषधि योजना के लाभ 

  • सरकार द्वारा सभी औषधीय पौधे निः शुल्क प्रदान किये जायेंगे।
  • यह योजना 5 वर्ष के तक चलाई जाएगी।
  • योजना के द्वारा हर घर में औषधीय पौधे दिए जायेंगे।
  • इससे लोगो को औषधीय पोधो का लाभ मिलेगा।

[Janaadhar Rajasthan] जन आधार कार्ड डाउनलोड

Ghar Ghar Aushadhi Yojana आवश्यक दस्तावेज

  1. जन आधार कार्ड या आधार कार्ड
  2. मोबाइल नंबर
  3. घर का क्रमांक

राजस्थान औषधि योजना मुख्यबिंदु

योजना का नामराजस्थान घर घर औषधि योजना
योजना शुरू करने की तिथि18 अप्रेल 2021
राज्यराजस्थान
विभागवन विभाग
योजना की अवधि5 वर्ष (वर्ष 2021-22 से 2025-26)
योजना का उद्देश्यऔषधीय पोधो के उपयोग को बढ़ावा देना
लाभार्थीराज्य के परिवार
आधिकारिक वेबसाइटforest.rajasthan.gov.in

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना राजस्थान

राजस्थान घर घर औषधि योजना में आवेदन कैसे करे?

Ghar ghar aushadhi yojana Registration: राजस्थान घर घर औषधि योजना के अंतर्गत जिलेवार सभी ग्राम पंचायत में औषधी पोधो का वितरण किया जायेगा। इसके लिए आपको पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। लेकिन यदि आप औषधीय पोधो की खेती करना चाहते है तो आपको जिला वन विभाग अधिकारी से मिलना होगा। या आप वन विभाग राजस्थान www.forest.rajasthan.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना के बारे में जानकारी ले सकते है।

सम्पर्क करे :

फोन नंबर : 0141-2713836, 2713902

औषधि योजना का क्रियान्वयन

  • योजना के क्रियान्वयन हेतु राजस्थान वन विभाग नोडल विभाग होगा।
  • इस योजना को एक जन अभियान के रुप में संचालित किया जायेगा।
  • योजना के क्रियान्वयन के लिए वन विभाग में प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख की अध्यक्षता में एक क्रियान्वयन समिति का गठन किया जाएगा।
  • राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक होंगे।
  • योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला-स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर जिला प्रशासन के नेतृत्व में,जन- प्रतिनिधियों, पंचायतीराज संस्थाओं सहयोग लेकर बड़े स्तर पर अभियान चलाया जायेगा।

राजस्थान घर घर औषधि योजना का लक्ष्य क्या है?

पांच वर्षो में राज्य के लगभग 1 करोड़ 26 लाख परिवारों को इस योजना के तहत लाभान्वित किया जायेगा। प्रत्येक परिवार को चार प्रकार की औषधीय प्रजातियों तुलसी, गिल्रोय, अश्वगंधा एवं कालमेघ के दो दो पाँधे अर्थात्‌ कुल 8 पौध थेलियो में वर्ष 2021 सहित कुल पांच वर्षों में तीन बार वन विभाग की नर्सरी – पौधशालाओं से निःशुल्क उपलब्ध कराये जायेंगे।

प्रथम वर्ष में जिले के आधे परिवारों में से प्रत्येक को 8 औषधीय पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे तथा अगले वर्ष शेष परिवारों में से प्रत्येक को 8 औषधीय पौधे उपलब्ध कराये जायेंगे। यही प्रक्रिया चौथे व पांचवे वर्ष में दोहरायी जायेगी। तृतीय वर्ष में सभी परिवारों से संपर्क किया जायेगा तथा इन सभी परिवारों को 8 औषधीय पौधे उपल्रब्ध कराये जायेंगे। अर्थात्‌ 5 वर्षों में 3 बार राज्य के सभी परिवारों को आठ-आठ औषधीय पौधे (कुल 24 पोधे) उपलब्ध कराये जायेंगे।

Ghar Ghar Aushadhi Yojana पोधो की तैयारी

पौध तैयारी हेतु बीजों एवं पौधारोपण सामग्री की व्यवस्था वन मंडल द्वारा वर्षा ऋतु तक पौधे तैयार किए जाएंगे। इस हेतु उप वन संरक्षक को पृथक से निर्देश जारी किये जायेंगे।

औषधी पोधो का वितरण

  • पौधे वन विभाग के नर्सरी से उपलब्ध कराए जाएंगे।
  • वितरण हेतु सीमित वित्तीय संसाधनों को ध्यान में रखते हुए वितरण स्थलों का चयन जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में बनी समिति द्वारा किया जाएगा।
  • पौध वितरण के समय लाभार्थी के जन आधार कार्ड अथवा आधार कार्ड की जानकारी ली जाएगी। इससे योजना के प्रबोधन एवं मूल्यांकन में सहायता होगी। साथ ही अगले वर्ष जिन परिवारों को लाभ दिया जाना है उनका चिन्हींकरण आसान होगा।

राजस्थान घर घर औषधि योजना प्रचार-प्रसार अभियान

वनों में उपलब्ध औषधियों को आयुर्वेद तथा स्थानीय परम्परागत ज्ञान के माध्यम से राजस्थान राज्य के निवासियों के स्वास्थ्य में सुधार करना इस योजना का मुख्य लक्ष्य है। अतः इस योजना के तहत एक वृहत आई.ई.सी. प्रोग्राम क्रियान्वित किया जावेगा।

वर्ष 2021-22 में राज्य भर में वन महोत्सव की थीम ‘घर-घर औषधि योजना‘ रहेगी। राज्य के समस्त जिलों और वन मंडलों के अधीन सभी फ़ॉरेस्ट रेंज, तहसील, ग्राम पंचायतें तथा शहरी निकायों में माह जुलाई में वन महोत्सव मनाया जाएगा। माह जुलाई में प्रथम चरण में पौध-वितरण आरंभ किया जायेगा। पौध तैयारी पूरी होने के पश्चात्‌ माह अक्टूबर से द्वितीय चरण का आरंभ किया जाएगा।

  • मुख्यालय स्तर पर निम्नलिखित विषयों पर जानकारी देने हेतु मार्गदर्शिका, पोस्टर एवं अन्य प्रचार सामग्री तैयार किए जाएंगे जो वितरण हेतु वन मंडलों को उपलब्ध कराए जाएंगे
    • स्थानीय निवासियों को वन-औषधियों एवं औषधीय पौधों के लाभ और प्रयोग आदि के बारे में जानकारी
    • पौधों के सार संभाल की जानकारी
  • प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया सहित सभी माध्यमों का प्रयोग किया जायेगा।
  • राज्य, जिला, और ब्लाक स्तर पर संगोष्ठियों और कार्यशालाओं का आयोजन किया जायेगा।
  • इस हेतु आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग का सहयोग प्राप्त किया जायेगा।
  • जिला सरतर पर नवाचार के माध्यम से भी प्रचार प्रसार अभियान का क्रियान्वयन किया जा सकता है। जिला स्तरीय टास्क फोर्स इस संबंध में निर्णय लेने हेतु सक्षम होगी।
  • जन-प्रतिनिधियों, पंचायतीराज संस्थाओं, विभिन्‍न राजकीय विभागों व संस्थानों, विद्यालयों, और औद्योगिक घरानों इत्यादि का इस जन-अभियान में सहयोग लिया जायेगा।

FAQ 

प्रश्न: राजस्थान घर-घर ओषधि योजना कब शुरू की गयी?

योजना को 18 अप्रेल 2021 शुरू किया गया।

प्रश्न: राजस्थान घर घर ओषधि योजना का लाभ क्या है?

इससे लोगो को औषधीय पोधो की जानकारी मिलेगी और वे इनका उपयोग करना सीखेंगे।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

2 thoughts on “राजस्थान घर घर औषधि योजना 2024: Ghar Ghar Aushadhi Yojana Registration”

Leave a Comment