Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Haryana Govt Scheme » Haryana Ration Card List 2023 पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड epds haryana

Haryana Ration Card List 2024: पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड epds haryana

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड | हरियाणा सरकार खाद्य एवं पूर्ति विभाग राशन कार्ड | epds haryana ration card online | epos haryana ration card download| haryana ration card list |

हरियाणा राज्य सरकार ने लोगो की सुविधा के लिए सभी योजनाओ को सरल हरियाणा (saralharyana) पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन संचालित कर दिया है। पोर्टल के माध्यम से राज्य के सभी नागरिक सेवाओं का लाभ ऑनलाइन उठा सकते है। इस लेख में हिंदी में खाद्य आपूर्ति विभाग हरियाणा haryana ration card, epds haryana आदि की जानकारी दी गई है।

Haryana EPDS Ration Card

इस लेख के बारे में !

Haryana Ration Card List 2024

सरकार (Government) ने मई और जून माह में एएवाई, बीपीएल, ओपीएच कार्ड के करीब एक करोड़ 23 लाख लाभार्थियों (Beneficiaries) को प्रति सदस्य के अनुसार पांच किलोग्राम गेहूं मुफ्त उदिया जायेगा। सरकार मई, जून व जुलाई में कार्ड धारकों को कम दरों पर बाजरा, चीनी व सरसों का तेल दिया जायेगा।

प्रदेश सरकार सभी 22 जिलों में एएवाई, बीपीएल, ओपीएच कार्ड धारकों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम गेहूं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त वितरण करेगी। वहीं इसके अलावा राशन उपभोक्ताओं को अनाज में गेहूं, आटा, बाजरा का वितरण क्रमशः दो, पांच, एक रुपये प्रति किलोग्राम से दिया जाता है।

  • इसमें अंत्‍योदय अन्‍न योजना (एएवाई) परिवारों कार्ड धारकों को बाजरा 10 किलोग्राम प्रति कार्ड दिया जाता है तथा
  • बीपीएल व ओपीएच कार्ड धारकों के लिए बाजरा की मात्रा दो किलोग्राम प्रति सदस्य के अनुसार होगी।
  • राज्य सरकार द्वारा हर माह चीनी का वितरण एएवाई व बीपीएल कार्ड धारकों को किया जाएगा।
  • इन दोनों कार्ड धारकों को एक किलोग्राम चीनी 13.50 रुपये के अनुसार प्रति परिवार वितरित की जाएगी।
  • सरसों के तेल का वितरण एएवाई व बीपीएल राशन कार्ड धारकों को 20 रुपये प्रति लीटर की दर से दो लीटर तेल हर माह वितरित किया जाएगा।
यह भी पढ़े :  समग्र पोर्टल पात्रता पर्ची 2023: नई Patrata Parchi Download MP, NFSA Samagra

पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड

आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली – AePDS के तहत खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग (food and supply department haryana) हरियाणा सरकार के द्वारा नागरिको को खाद्यान्न दिया जाता है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के द्वारा राज्य में कुल राशन कार्ड 27,03,765, जिनमें 12091599 लाभार्थियों को सरकार खाद्यान उपलब्ध कराती है। हरियाणा राशन कार्ड के तहत राज्य सरकार ने तीन श्रेणी में राशन कार्ड नागरिको को प्रदान किये है।

  • इनमें अन्त्योदय अन्न योजना (एएवाई) यानी कि गुलाबी कार्ड की कुल संख्या 2,48,134 व सदस्य 9,98,340,
  • बीपीएल यानी कि पीला कार्ड की कुल संख्या 8,92,774 व सदस्य 41,00,546 और
  • ओपीएच यानी कि खाकी कार्ड की कुल संख्या 15,63,947 व 71,52,480 सदस्य शामिल हैं।
क्रमांकखाद्यान्नकीमत रुपये में
1चीनी13.5
2गेहूं2.0
3गेहूं का आटा5.0

हरियाणा राशन कार्ड योजना का उद्देश्य

राशन कार्ड का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कम कीमत पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना है। जिससे की उन परिवारों को खाद्यान्न प्राप्ति में कोई भी कठिनाई न हो। राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार ऐसे परिवारों को उचित मूल्य पर राशन उपलब्ध कराती है।

राशन कार्ड योजना की मुख्य बाते

योजना का नामहरियाणा राशन कार्ड
विभागखाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग
राज्यहरियाणा
योजना का उद्देश्यआर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को कम कीमत पर खाद्यान्न उपलब्ध कराना
हरियाणा राशन कार्ड वेबसाइटepos.haryanafood.gov.in

हरियाणा राशन स्कीम के लाभ

  • राशन खाद्यान्न उचित कम कीमत पर मिलने से लोगो को परिवार खाद्यान्न की पूर्ति अच्छे से होगी।
  • परिवार की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।
  • लोगो को हर महीने खाद्यान्न पूर्ति, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की जाती है।
  • परिवार की आय में वृद्धि होगी।
  • खाद्यान्न कही और से नहीं खरीदना पड़ेगा।
यह भी पढ़े :  Bihar Ration Card List 2024: बिहार राशन कार्ड में अपना नाम कैसे देखें

राशन कार्ड Haryana के लिए पात्रता

राज्य के सभी नागरिक जिनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी में आता है सभी लोग राशन कार्ड के पात्र है। राशन कार्ड प्रदान करने के लिए भी लोगो को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है जिन्हे निम्न प्रकार के राशन प्रदान किये जाते है।

राशन कार्ड प्रकार  राशन कार्ड रंग 
अन्त्योदय अन्न योजना (AAY)गुलाबी कार्ड
ओपीएच (OPH)खाकी कार्ड
बीपीएल (BPL)पीला कार्ड

Saral haryana ration card आवश्यक दस्तावेज

सरल हरियाणा पोर्टल पर नये राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको निम्न दस्तावेज की आवश्यकता होगी।

  1. आधार कार्ड (अनिवार्य)
  2. बैंक पासबुक (जरुरी नहीं )
  3. गैस कनेक्शन (जरुरी नहीं )
  4. निवास का प्रमाण (निम्नलिखित में से कोई एक):
  • बिजली का बिल
  • स्व-उपक्रम फोटो के साथ विधिवत हस्ताक्षरित
  • टेलीफोन बिल
  • आईडी प्रूफ के साथ मकान मालिक से एनओसी
  • रेंट एग्रीमेंट
  • पानी का बिल
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • आवेदक के आत्मसमर्पण प्रमाण पत्र या स्वप्रमाणित उपक्रम

नए राशन कार्ड का शुल्क 

गरीबी रेखा से उपर20/-रु
अन्य प्राथमिक परिवार15/- रु
गरीबी रेखा से निचे10/- रु
अन्त्योदय अन्न योजना 05/ रु

हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे भरे?

Ration card haryana online apply : ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको अंत्योदय सरल – सरल हरियाणा (saralharyana.gov.in) पोर्टल पर जाना होगा। तथा रजिस्ट्रेशन करना होगा।

Ration card haryana online apply

हरियाणा सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करे?

  • इसके बाद “यहां रजिस्टर करें” पर क्लिक करे।
  • एक पॉप अप विंडो ‘रजिस्ट्रेशन फॉर्म’ खुलेगा।
  • उस फॉर्म में आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा राज्य दर्ज करे।
  • कॅप्टचा कोड इंटर करे।
  • तथा आखरी में “Submit” बटन पर क्लिक करे।
  • OTP आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर भेजा जायेगा।
  • पॉप अप बॉक्स में मेसेज दिखेगा।
सत्यापन लिंक के साथ एक ओटीपी आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेजा गया है। कृपया ध्यान दें कि प्राप्त ओटीपी केवल एकल उपयोग के लिए है और अनुरोध के समय से 15 मिनट के लिए वैध है।जबकि, सत्यापन लिंक अनुरोध के समय से 48 घंटे के लिए वैध है। कृपया ध्यान दें कि, यदि आपको 15 मिनट के बाद ओटीपी प्राप्त होता है, तो आप अपने खाते को सक्रिय करने के लिए 48 घंटों के भीतर सत्यापन लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  • मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करे।
  • तथा ‘Validate’ बटन पर क्लिक करे।
यह भी पढ़े :  Haryana Kaushal Rojgar Yojana Registration 2024: हरियाणा कौशल ऑनलाइन आवेदन, पात्रता

इस तरह से आप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करेंगे।

नोट: यह संभव हो सकता है कि सर्वर पर भारी भार के कारण, ओटीपी और सत्यापन लिंक अधिसूचना समय पर वितरित न हो। यदि प्राप्त नहीं हुआ है, तो आप इस विंडो को बंद कर सकते हैं और नीचे दिए गए किसी भी विकल्प का अनुसरण कर सकते हैं:

1. पंजीकरण के दौरान दर्ज की गई अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके सर्विसप्लस एप्लिकेशन में लॉगिन करें और सत्यापन के लिए पुनः प्रयास करें।
2. कुछ समय प्रतीक्षा करें और जैसे ही आप अधिसूचना प्राप्त करते हैं, ओटीपी के साथ साझा किए गए सत्यापन लिंक पर क्लिक करें।

हरियाणा सरल पोर्टल पर Log in करे

राशन कार्ड हरियाणा के लिए ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको सरल पोर्टल हरियाणा (saralharyana.gov.in) पर जाना होगा।

  • यहां साइन इन करें फॉर्म में अपनी 
  • लॉगिन आईडी तथा  पासवर्ड दर्ज करे। 
  • कैप्चा  कोड इंटर करे।
  • Submit” बटन पर क्लिक करे।

उसके बाद, आप लॉगिन करने और योजनाओ /सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में सक्षम होंगे।

हरियाणा राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करे

हरियाणा राशन कार्ड
  • Log in करने के बाद योजनाएं / सेवाएँ की जानकारी वाला पेज खुलेगा।
  • इसमें “Food And Supplies Department” चुने
  • तथा ‘Issue of New Ration Card on receipt of D-I form i.e. Application Form for all Categories’ लिंक पर क्लिक करे
  • new ration card haryana एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा तथा दिशा निर्देश दिए होंगे।
  • सभी जरुरी जानकारी भर कर फॉर्म को ऑनलाइन जमा करे।

हरियाणा नए राशन कार्ड के लिए निर्देश

  1. सीबीपीएल, एसबीपीएल और एएवाई के लिए, बीपीएल परिवार आईडी अनिवार्य है और यदि दर्ज नहीं किया गया तो आवेदन डिफ़ॉल्ट रूप से अस्वीकार कर दिया जाएगा। 
  2. परिवार के विवरण अनुभाग में, परिवार के मुखिया (HOF) के मामले में, कृपया संबंध ड्रॉपडाउन में ‘स्व’ चुनें। यदि एक से अधिक सदस्य ‘सेल्फ’ संबंध के साथ पाए जाते हैं तो आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा। 
  3. परिवार के विवरण अनुभाग में LL का अर्थ स्थानीय भाषा और EN का अर्थ अंग्रेजी भाषा है 
  4. कृपया इस फॉर्म के हर क्षेत्र में पूरा विवरण भरें। 
  5. आवेदक का मोबाइल नंबर अनिवार्य है, इस मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश भेजा जाएगा। 
  6. आधार संख्या सभी श्रेणियों के लिए अनिवार्य है। किसी भी अमान्य/गलत आधार संख्या के मामले में आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा 
  7. फोटोग्राफ सेक्शन में, कृपया फैमिली फोटोग्राफ को 100 केबी से अधिक आकार के साथ अपलोड करें। 
  8. दस्तावेज़ का आकार प्रत्येक 200kb से अधिक नहीं होना चाहिए 

पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड ऑनलाइन Check

Ration card status check in haryana : आपको सरल पोर्टल हरियाणा (saralharyana.gov.in) पर जाना होगा।

  • अपनी सेवा ऑनलाइन ट्रैक करें बॉक्स में ‘ट्रेक आवेदन ऑनलाइन’ पर क्लिक करे। 
  • एक नया पेज खुलेगा।
  • उसमे ऑनलाइन आवेदन किये गए विभाग को चुने।
  • योजना को चुने।
  • सरल एप्लिकेशन आईडी / टिकट नंबर दर्ज करे।
  • ‘CHECK STATUS’ पर क्लिक करे।

एसएमएस के माध्यम से अपनी राशन सेवा को ट्रैक करें

  • SARAL टाइप करें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से अपने आवेदन को ट्रैक करने के लिए 7738299899 पर भेजें
  • SARAL<space><Application ID/Ticket No.>  टाइप करें और मोबाइल नंबर से अपने आवेदन / टिकट को ट्रैक करने के लिए 7738299899 पर भेजें

पीडीएस हरियाणा का राशन कार्ड कैसे देखें

विभागसरल हरियाणा पोर्टल पर ऑनलाइन सेवा
खाद्य एवं आपूर्ति विभागराशन कार्ड में सदस्य का विलोपन
हाउस होल्ड हेड संशोधन
डुप्लीकेट राशन कार्ड जारी करना
डीआई फॉर्म यानी सभी श्रेणियों के लिए आवेदन पत्र प्राप्त होने पर नया राशन कार्ड जारी करना
राशन कार्ड में सदस्य विवरण संशोधित करें
हरियाणा राशन कार्ड सदस्य जोड़
राशन कार्ड स्थानांतरण आवेदन
समर्पण प्रमाण पत्र जारी करने के साथ राशन कार्ड आवेदन पत्र का समर्पण

हरियाणा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना epos haryana लिस्ट 

Epos haryana bpl list देखने के लिए : बीपीएल राशन कार्ड लाभ Haryana आधार सक्षम सार्वजनिक वितरण प्रणाली – पीडीएस हरियाणा (e pds haryana) – epos.haryanafood.gov.in पोर्टल पर epds haryana rc details जाना होगा।

  • रिपोर्ट सेक्शन में PMGKAY पर क्लिक करे। 
  • PMGKAY-Wheat Details में महीना तथा साल चुने।
  • सब्मिट बटन पर क्लिक करे।
  • लिस्ट में अपना जिला चुने।
  • अपने AFSO पर क्लिक करे।
  • haryana ration card list PMGKAY Details लिस्ट खुल जाएगी।

Epos haryana राशन डीलर की जानकारी देखे  

पीडीएस हरियाणा (e pds haryana) – epos.haryanafood.gov.in पोर्टल पर जाये।

  • रिपोर्ट सेक्शन में विस्तृत लेन देन पर क्लिक करे।
  • अपने जिले पर क्लिक करे।
  • Office सेक्शन में अपने AFSO पर क्लिक करे।
  • अपने राशन डीलर की जानकारी देख सकते है।

सम्पर्क करे 

फ़ोन : 1800-180-2087

ई मेल : schhelpline[dot]fcsca-hry[at]gov[dot]in

टोल फ्री नंबर : 1967

FAQ

प्रश्न: हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे ऑनलाइन?

राशन कार्ड लिस्ट में नाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट epos.haryanafood.gov.in पर रिपोर्ट सेक्शन में जा कर डेक सकते है।

प्रश्न: हरियाणा राशन कार्ड स्टेटस कैसे चेक करें?

सरल हरियाणा पोर्टल पर ट्रेक ऑनलाइन स्टेटस लिंक पर क्लिक करे, अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करे

प्रश्न: हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करें?

सरल हरियाणा पोर्टल पर लॉगिन करके हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment