Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Rajasthan Govt Scheme » Jan Aadhar Card Download 2023: राजस्थान जन आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्टेटस

Jan Aadhar Card Download 2024: राजस्थान जन आधार कार्ड डाउनलोड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, स्टेटस

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

Jan Aadhar Download Rajasthan |  jan aadhar portal Login Registration | jan aadhar card status update | jan aadhar card rajasthan |  राजस्थान जन आधार कार्ड डाउनलोड |  janaadhar portal rajasthan | jan aadhar card download online with mobile number | download jan aadhar card PDF | jan aadhar registration

राजस्थान जन-आधार कार्ड राज्य के सभी लोगो को एक नंबर, एक कार्ड, एक पहचान प्रदान करता है। इसके माध्यम से राज्य के परिवार तथा परिवार के सदस्यों की पहचान तथा पता और निवास की सत्यता प्रमाणित की जाएगी। जन आधार कार्ड का लाभ यह होगा की सरकार के द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ सीधे पात्र परिवार तथा परिवार के सदस्यों को मिलेगा। राज्य के सभी निवासी, नागरिक एवं परिवार जन आधार कार्ड का पंजीयन कराने व जन आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए पात्र है।

Jan Aadhar Card Download

इस लेख के बारे में !

राजस्थान जन आधार योजना 2024

जन-आधार योजना के तहत एक पहचान कार्ड प्रदान किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासी परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार करना है एवं जन-आधार कार्ड के माध्यम से परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान तथा पते दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रमाणित प्रदान करना है। इस योजना के माध्यम से राज्य की विभिन्‍न नगद विभागीय योजनाओं के लाभ पारदर्शी रूप से सीधे ही लाभार्थी के बैंक खाते में तथा राज्य के निवासियों को जनकल्याण की योजनाओ के लाभ उनके घर के समीप उपलब्ध कराना एवं ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार करना आदि लाभ दिए जायेंगे।

विभिन्‍न योजनाओं के लाभ सरलता, सुगमता एवं पारदर्शी रूप से आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से ‘एक नम्बर, एक कार्ड, एक पहचान‘ की विचारधारा के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए ‘राजस्थान जन-आधार योजना 2019’ को शुरू किया गया है। जिसके तहत सभी विभागों की योजनाओं के लाभ एवं सेवाओं को आम जन तक आसानी से पहुंचाया जायेगा।

Jan Aadhar Card Download 2024

जन आधार कार्ड योजना के अंतर्गत सभी परिवारों को एक 10 अंकीय परिवार पहचान संख्या एवं 11 अंको की परिवार सदस्य संख्या सहित यह बहुउद्देश्य कार्ड निः शुल्क प्रदान किया जाता है। इस कार्ड में परिवार की मुख्या महिला को बनाया जायेगा, जिसकी आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो। यदि परिवार में 18 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग की महिला नहीं है तो परिवार में 21 वर्ष या इससे अधिक आयु का पुरुष मुख्या हो सकता है।

यह भी पढ़े :  आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना का उद्देश्य 

राज्य के निवासी परिवारों की जन-सांख्यिकीय एवं सामाजिक आर्थिक सूचनाओं का डेटा बेस तैयार कर प्रत्येक परिवार को एक पहचान आईडी कार्ड प्रदान किया जायेगा, जिसे परिवार एवं उसके सदस्यों की पहचान (prof of identity ) तथा पते (Address) दस्तावेज के रूप में मान्यता प्रदान की जाएगी।

  • राज्य के निवासियों को जनकल्याण की योजनाओं के लाभ उनके घर के समीप उपलब्ध कराना तथा ई-कॉमर्स और बीमा सुविधाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार करना।
  • ई-मित्र तंत्र का विनियमन द्वारा नियंत्रण व प्रभावी तरीके से संचालन करना।
  • राज्य में विद्यमान तकनीकी तथा इलेक्ट्रॉनिक ढाँचे का विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण किया जाना।
  • महिला सशक्तिकरण एवं वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना।
  • सरकार द्वारा प्रदत्त जनकल्याण योजनाओं हेतु परिवार / परिवार के सदस्यों की पात्रता का निर्धारण करना।
  • विभिन्‍न योजनाओं के लाभ प्राप्ति के समय आधार अधिप्रमाणन को लाभार्थी के जीवितता प्रमाण-पत्र के रूप में मान्यता देना।

Jan Aadhar Card Download के लाभ 

  • राज्य के सभी निवासी परिवार, पंजीयन कराने व जन-आधार कार्ड प्राप्त करने हेतु पात्र है।
  • प्रत्येक परिवार को एक 10 अंक का परिवार पहचान संख्या सहित जन आधार प्रदान किया जाएगा।
  • महिला को परिवार की मुखिया बनाया जाएगा।
  • विभिन्‍न प्रकार के परिवार कार्डों (यथा राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड इत्यादि) के स्थान पर राज्य के निवासी परिवारों को निःशुल्क जन-आधार परिवार कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जो बहुउद्देश्यीय कार्ड होगा। भविष्य में सभी जन-कल्याण की योजनाओं के लाभ /सेवाओं को इस कार्ड के आधार पर दिया जाएगा।
  • राज्य के पंजीकृत निवासियों द्वारा स्वयं जन-आधार डेटा को समय-समय पर आवश्यकतानुसार अपडेट कराया जा सकेगा।
  • परिवार के किसी भी सदस्य का आधार नामांकन होने पर उस सदस्य की आधार संख्या को जन-आधार पोर्टल पर परिवार द्वारा दर्ज करवाना आवश्यक होगा।
  • पात्रता अनुसार देय योजना का पारिवारिक नकद लाभ सीधे परिवार के मुखिया के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे।

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना के मूल बिंदु 

योजना का नामजन आधार कार्ड योजना राजस्थान
योजना शुरू करने की तिथि2019
किसके द्वारा शुरू किया गयामुख्यमंत्री अशोक गेहलोत
योजना का उद्देश्यविभिन्‍न योजनाओं के लाभ सरलता, सुगमता एवं पारदर्शी रूप से आमजन तक पहुँचाना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
राज्यराजस्थान
कार्ड का प्रकारराज्य पहचान पत्र
आधिकारिक वेबसाइटjanaadhaar.rajasthan.gov.in
Jan Aadhaar – Google Play पर ऐप्लिकेशन डाउनलोड करेक्लीक करे 

जन-आधार नामांकन के समय किन दस्तावेजों की आवश्यकता है

जन-आधार नामांकन के समय कम से कम निम्नलिखित में से केवल दो दस्तावेजों की आवश्यकता है। इसमें यह भी ध्यान रखने योग्य बात है कि उक्त दो दस्तावेजों में एक पहचान सिद्ध करता हो तथा एक पते की जानकारी देता हो। ये दस्तावेज हैं-

  1. आधार कार्ड
  2. बी.पी.एल. कार्ड
  3. नरेगा कार्ड
  4. राशन कार्ड
  5. मतदाता पहचान पत्र
  6. पैन कार्ड
  7. पासपोर्ट
  8. पानी का बिल
  9. बिजली बिल
  10. टेलीफोन बिल
  11. निवासी की फोटो एवं
  12. बैंक खाता संख्या बैंक की पासबुक।
यह भी पढ़े :  राजस्थान मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना 2023

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना

जन आधार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Jan Aadhar Card registration: सबसे पहले राजस्थान जन आधार योजना – www.janapp.rajasthan.gov.in लिंक पर क्लिक करे। या janaadhar sso login के द्वारा आवेदन करे।

Jan Aadhar Card registration
  • एक नया डेशबोर्ड ओपन होगा।
  • इसमें Citizen Registration लिंक पर क्लिक करे।
  • सभी जरुरी जानकारी भर कर फॉर्म को सब्मिट करे।

दस्तावेज अपलोड कैसे करे

एकल लॉग इन पोर्टल पर SSOID लॉगिन करने के बाद में जन आधार डेशबोर्ड में Document Upload लिंक पर क्लिक करे। आपना आधार नंबर दर्ज करे, तथा खोजे बटन पर क्लिक करे। आपका आवेदन फॉर्म खुल जायेगा, उसमे सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।

नागरिक नामांकन स्टेटस चेक करे

Jan aadhar card status

Jan aadhar card status: SSOID लॉगिन करने के बाद में जन आधार डेशबोर्ड में Citizen Enrollment लिंक पर क्लिक करके स्टेटस चेक कर सकते है।

नामंकन संख्या खोने पर 

jan aadhar update

jan aadhar update: जन आधार डेशबोर्ड में Forgot Registration पर क्लिक करे, अपना रेजिस्ट्रेड मोबाइल नंबर दर्ज कर जन आधार नामंकन संख्या प्राप्त कर सकते है।

नामंकन रसीद कैसे डाउनलोड करे 

SSOID लॉगिन करने के बाद में जन आधार डेशबोर्ड में Acknowledgement Receipt लिंक पर क्लिक कर, नामांकन रसीद प्रिंट कर सकते है।

जन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करे ?

Jan Aadhar card download online with mobile number: जन आधार योजना www.janapp.rajasthan.gov.in या janaadhaar.rajasthan.gov.in लिंक पर क्लिक करे या आप sso.rajasthan.gov.in/signin पोर्टल पर साइन इन करके डाउनलोड कर सकते है।

  • डेशबोर्ड पर Know your Janaadhar Id लिंक पर क्लिक करे।
  • अपना परिवार आईडी, नामंकनआईडी, आधार या मोबाइल नंबर दर्ज करें
  • कॅप्टचा कोड इंटर करे तथा
  • खोजे बटन पर क्लिक करे।
  • आपना जनाधार कार्ड डाउनलोड करे।

मोबाइल नंबर से जन आधार संख्या कैसे डाउनलोड करे

Jan aadhar download pdf: आप अपना जन-आधार पहचान संख्या अपने मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। जन-आधार संख्या को प्राप्त करने के लिए अपना जन-आधार नामांकन संख्या अथवा आधार संख्या अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का उपयोग कर सकता है।

इसके लिए आपको अपने मोबाइल नम्बर से निम्नलिखित में से किसी एक प्रारूप में 7065051222 मोबाइल नंबर पर एस.एम.एस. करना होगा।

  1. जन आधार से – JAN<space>JID<space><15 अंकीय जन आधार नामांकन संख्या>
  2. JAN<space>JID<space><12 अंकीय आधार संख्या >
  3. JAN<space>JID<space><10 अंकीय मोबाइल नंबर>

मोबाइल एप द्वारा Jan Aadhar Card Download करे 

जन-आधार ई-कार्ड मोबाइल एप के माध्यम से आप डाउनलोड कर सकते है। यह मोबाइल एप Google Play स्टोर पर “Jan Aadhaar” नाम से उपलब्ध है। ऐप लिंक 

SSO लॉगिन द्वारा जन आधार कार्ड डाउनलोड 

अपनी जन-आधार संख्या SSO लॉग-इन करके Profile section में जाकर कार्ड डाउनलोड कर सकते है। यदि SSO Profile पर जन-आधार संख्या उपलब्ध नहीं है तो अपनी वर्तमान जन-आधार नामांकन संख्या को SSO Profile में अपडेट करना जरुरी है।

जन आधार नामांकन पीडीएफ फॉर्म 

ई मित्र किओस्क के माध्यम से फॉर्म भरने पर जन आधार नामांकन PDF फॉर्म डाउनलोड करे।

jan aadhar card form

डाउनलोड पीडीएफ फॉर्म  

मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना

घर के नजदीक लाभ प्रदान करने हेतु सेवाओं का विस्तार

  • राजस्थान राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सुदूर, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाओं का विस्तार किया जाएगा ताकि आम निवासियों को घर के नजदीक योजनाओं के लाभ सेवाएं मिल सकें।
  • राज्य में गैर-नकद लाभ की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ तथा दिन-प्रतिदिन की सेवाएँ घर के नजदीक प्रदान करने हेतु ई-मित्र केन्द्रों, ई-मित्र प्लस सेल्फ सर्विस कियोस्क, ई-कॉमर्स, बीमा इत्यादि सेवाओं का विस्तार किया जाएगा।
  • नकद लाभ वितरण हेतु बैकिंग सेवाओं यथा बैंक बी.सी., ए.टी.एम., माइक्रो ए.टी.एम, डिजीटल पेमेन्ट किट इत्यादि का ग्रामीण क्षेत्रों में भी विस्तार किया जाएगा।
  • राजस्थान जन-आधार योजना के अन्तर्गत ई-मित्र परियोजना का संचालन एवं विस्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़े :  राजस्थान विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन 2023 | जरुरी दस्तावेज | पात्रता

Rajasthan Jan Aadhar Card Portal 2024

  • परिवार को प्रदान किए जाने वाले विभिन्‍न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभों से संबंधित एप्लीकेशनों को जन-आधार पोर्टल से चरणबद्ध रूप से एकीकृत किया जाएगा।
  • एकीकरण के पश्चात्‌ सम्बन्धित विभागों की एप्लीकेशनों द्वारा योजनाओं का लाभ जन-आधार परिवार पहचान संख्या के माध्यम से ही हस्तांतरित किया जाएगा तथा इसका विवरण जन-आधार प्लेटफार्म से साझा किया जाएगा।
  • राज्य में अधिकांश आबादी कृषि पर निर्भर है, अतः किसानों के उत्थान हेतु संचालित सभी योजनाओं को प्राथमिकता से राजस्थान जन-आधार पोर्टल से जोड़ा जायेगा ताकि उन्हें प्राप्त होने वाले सभी नकद व गैर-नकद लाभ एवं सेवाएँ सीधे व पारदर्शी रूप से समय पर प्राप्त हो सके।
  • जिन जनकल्याणकारी योजनाओं के डेटाबेस एवं भुगतान का ऑनलाईन प्लेटफॉर्म वर्तमान में उपलब्ध नहीं है, उन सेवाओं एवं परिलाभों हेतु जन-आधार प्लेटफार्म के माध्यम से लाभ हस्तांतरण सुनिश्चित किया जाएगा।

जन-आधार के तहत सम्मिलित किए जाने वाले पंजीयन

  1. जन-आधार पंजीयन
  2. जन्म-मृत्यु पंजीयन
  3. विवाह पंजीयन
  4. आधार पंजीयन

राजस्थान जन-आधार योजना में पंजीयन एवं कार्ड वितरण

पूर्व में पंजीकृत परिवारों के लिए – स्टेट रेजिडेन्ट डेटा रिपोजिटरी में पूर्व पंजीकृत परिवारों को 10 अंकीय जन-आधार परिवार पहचान संख्या प्रदान की जाएगी | जन-आधार पहचान संख्या को मोबाईल नम्बर पर एस.एम.एस. एवं वॉयस कॉल के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा | इसे निकटस्थ ई-मित्र / ई-मित्र प्लस पर आधार/ परिवार पहचान संख्या देकर Jan Aadhar Card Download किया जा सकेगा।

नवीन पंजीकरण करने वाले परिवारों के लिए

जन-आधार पंजीयन हेतु राज्य के निवासी परिवार का वयस्क सदस्य जन-आधार पोर्टल पर स्वयं अथवा नजदीकी ई-मित्र पर निःशुल्क पंजीयन करा सकेगा। परिवार द्वारा दर्ज करवाई गई सूचनाओं व अपलोड किए गए दस्तावेजों आदि के आधार पर सत्यापन उपरान्त 10 अंकीय जन-आधार परिवार पहचान संख्या प्रदान की जाएगी तथा उसके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर सूचित कर दी जाएगी।

जन-आधशार कार्ड वितरण

परिवार को जन-आधार पहचान संख्या जारी होने के उपरान्त मुद्रित कार्ड सीधे सम्बन्धित नगर निकाय /पंचायत समिति /ई-मित्र को वितरण हेतु प्रेषित किए जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर निर्धारित प्रक्रिया अनुसार सम्बन्धित नगर निकाय /पंचायत समिति के द्वारा सम्बन्धित परिवार को निःशुल्क कार्ड वितरित किया जाएगा। नामांकित परिवार जन-आधार ई-कार्ड, जन-आधार पोर्टल अथवा एस.एस.ओ. आई डी के माध्यम से भी निःशुल्क डाउनलोड कर सकता है।

जन-आधार ई-कार्ड ई-मित्र /ई-मित्र प्लस पर जाकर भी डाउनलोड कर सकता है अथवा निर्धारित शुल्क देकर पी.वी.सी. कार्ड भी प्राप्त कर सकता है।

जन आधार कार्ड अपडेट कैसे करे ?

Jan Aadhar card update: जन-आधार पंजीयन में दर्ज सूचनाओं में किसी भी प्रकार का संशोधन / अद्यतन ई-मित्र किओस्क पर करवाया जा सकता है। संशोधन / अद्यतन परिवार के मुखिया / वयस्क सदस्य द्वारा आधार सत्यापन (UIDAI Aadhar) के माध्यम से कराया जा सकेगा।

jan aadhar helpline number

लॉगिन sso पोर्टल

FAQ – लोगो द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्न 

जन-आधार कार्ड से लोगो को क्‍या क्‍या लाभ मिलेंगे ?

इस योजना में लाभ वितरण हेतु मानवीय हस्तक्षेप को कम कर सूचना प्रोद्योगिकी को अपनाकर, विभिन्‍न राजकीय योजनाओं के नगद व गैर-नगद लाभ सीधे व पारदर्शी रूप से पात्र वास्तविक लाभार्थी के बैंक खाते में प्रदान किये जायेंगे। जिसकी सूचना नियमित रूप से मोबाइल पर भी प्रदान की जाएगी। इस प्रकार लाभ वितरण की प्रक्रियाओं मे पारदर्शिता में भी बढ़ावा मिलेगा।

क्या राज्य के सभी लोगो को जन-आधार कार्ड बनाना जरुरी है?

स्टेट रेजीडेंट डाटा रिपोजिटरी में पूर्व पंजीकृत परिवारों को 10 अंकीय जन-आधार परिवार पहचान संख्या प्रदान की गई है। उन्हें रेगिस्ट्रशन कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जन-आधार पहचान संख्या को मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. एवं वॉयस कॉल के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा। इसे निकटस्थ ई-मित्र /ई-मित्र प्लस पर आधार / परिवार पहचान संख्या देकर भी प्राप्त किया जा सकता है।

क्या जन-आधार में संशोधन करवाया जा सकता है ?

हां, जन-आधार पंजीयन में दर्ज सूचनाओं में किसी भी प्रकार का संशोधन /अद्यतन ई-मित्र पर करवाया जा सकता है।

जन-आधार नामांकन के समय किन लोगों की उपस्थिति आवश्यक है ?

जन-आधार योजना के अन्तर्गत परिवार के सभी सदस्यों का नामांकन किया जाना आवश्यक है।अतः परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति आवश्यक है।

क्या जन-आधार नामांकन के लिए आधार नामांकन (UIDAI Aadhar) होना आवश्यक है ?

हाँ। चूँकि जन-आधार का मुख्य उद्देश्य सही निवासी की पहचान भी है जिसके लिए निवासी की उँगलियों के निशान तथा आँखों की पुतलियों की फोटो होना आवश्यक है। अतः जन-आधार नामांकन के लिए आधार नामांकन होना आवश्यक है| बिना आधार नामांकन के किसी भी निवासी का जन-आधार योजना के अन्तर्गत नामांकन नहीं किया जायेगा।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment