Generic selectors
Exact matches only
Search in title
Search in content
Post Type Selectors
Home » Jharkhand Govt Scheme » Jharkhand Ration Card status 2023: झारखण्ड राशन कार्ड चेक स्टेटस, ऑनलाइन अप्लाई, लिस्ट

Jharkhand Ration Card status 2024: झारखण्ड राशन कार्ड चेक स्टेटस, ऑनलाइन अप्लाई, लिस्ट

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

आहार झारखण्ड राशन कार्ड योजना – खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार द्वारा शुरू की गयी  जनकल्याण योजना है। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर गरीब वर्ग के लोगो को राशन खाद्यान्न प्रदान किया जाता है। झारखण्ड राशन कार्ड योजना के तहत गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करने वाले लोगो को मुफ्त में अनाज दिया जाता है। इस लेख में आज आप राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म के बारे में जानेगे। इसलिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़े, इस लेख में नया राशन कार्ड झारखण्ड ऑनलाइन अप्लाई, Jharkhand Ration Card status 2024 के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है।

Jharkhand Ration Card status

इस लेख के बारे में !

Jharkhand Ration Card status 2024

सार्वजनिक खाद्य वितरण प्रणाली (PDS) देश में उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के अधीन कार्य करती है। इस प्रणाली के द्वारा भारत सरकार और राज्य सरकारों के साथ संयुक्त रूप से देश के गरीब लोगो के लिए खाद्य वितरण का कार्य किया जाता है।

राशन योजना में गेंहू, चावल, नमक, चीनी सभी राशनकार्डधारी परिवारों को दिया जाता है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग की देखरेख में खाद्यान्न वितरण का कार्य किया जाता है। इसके लिए aahar jharkhand पोर्टल पर झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट भी उपलब्ध होती है। आहार झारखण्ड पोर्टल पर और भी बहुत सी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध है जैसे नई राशन कार्ड लिस्ट झारखण्ड, राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म, झारखण्ड राशन ऑनलाइन आवेदन, झारखण्ड राशन कार्ड आवेदन स्थिति आदि देख सकते है।

यह भी पढ़े :  मुख्यमंत्री राशन आपके द्वार योजना 2024: योजना की जानकारी, पात्रता

झारखण्ड राशन कार्ड योजना का उद्देश्य

राशन कार्ड योजना के द्वारा गरीब आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राशन खाद्यान्न प्रदान करना, योजना का मुख्य उद्देश्य है।

राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म योजना की मुख्य बाते

योजना का नामराशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म योजना
विभागखाद्य आपूर्ति विभाग झारखण्ड
राज्यझारखण्ड
योजना का उद्देश्यगरीब आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को राशन खाद्यान्न प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
ऑफिसियल वेबसाइटaahar jharkhand gov

Jharkhand Ration Card status 2024 योजना के लाभ

  • गरीबी रेखा से निचे के सभी पात्र लोगो को मुफ्त में राशन प्रदान किया जायेगा।
  • परिवारों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगा।
  • राशन खाद्यान्न पूर्ति होने से परिवार पर अतिरिक्त दूसरा बोझ नहीं होगा।
  • और भी कई योजनाओ का लाभ सीधे परिवार को मिलेगा।

आहार झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट देखे

राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म के लिए पात्रता 

झारखण्ड राशन कार्ड योजना (jharkhand ration card) में वे लोग जो गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों में आते है सभी पात्र है।

आहार झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट कैसे देखे

झारखंड राशन कार्ड चेक ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Jharkhand देखने के लिए आपको खाद्य आपूर्ति विभाग झारखण्ड (aahar.jharkhand.gov.in) ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • “कार्डधारक” मेनू में पात्रता सूचि (मासिक) पर क्लिक करे।
  • नया पेज “माह वार राशन लेने वाले कार्डधारियों की सूचि” खुलेगा।
  • उसमे  जिला, ब्लॉक, डीलर का नाम तथा अपने राशन का प्रकार चुने।
  • कॅप्टचा कोड इंटर करे।
  • “Find” बटन पर क्लिक करे।
  • कार्डधारियों की लिस्ट जो महीने में राशन लेने की पात्र है खुल जाएगी।

राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म आवश्यक दस्तावेज

  1. परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड |
  2. जाति प्रमाण पत्र ( ST / SC / PVTG ) |
  3. विकलांगता होने पर विकलांगता प्रमाण पत्र |
  4. विधवा / विधुर होने पर पति  / पत्नी का मृत्यु प्रमाण पत्र |
  5. बीमारी होने पर होने परमेडिकल प्रमाण पत्र |
  6. मोबाइल नंबर

आहार झारखण्ड राशन कार्ड पोर्टल पर निम्न सेवाय उपलब्ध है 

ERCMS Process लिंक पोर्टल pds.jharkhand.gov.in पर जा कर निम्न सेवाओं का लाभ ले सकते है।

  • परिवार के सदस्य को जोड़ना
  • कार्ड का प्रकार बदलना
  • डीलर बदलना
  • परिवार के सदस्य को हटाना
  • मुखिया परिवर्तन
  • मोबाइल नंबर में सुधार या परिवर्तन
  • सदस्य का नाम परिवर्तन
  • नया राशनकार्ड के लिए आवेदन
  • राशन कार्ड सरेंडर
यह भी पढ़े :  झारखंड मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना: युवाओ को 50 हजार से 25 लाख तक का लोन, ऑनलाइन आवेदन

अपने राशन कार्ड में नाम सुधार के लिए संबन्धित जिला के जिला आपूर्ति पदाधिकारी से संपर्क करें |

राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन कैसे भरे

झारखण्ड राशन कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आहार झारखण्ड aahar.jharkhand.gov.in (aahar jharkhand) ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

  • इसके बाद “ऑनलाइन सेवा” मेनू में ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करे।
  • नयी टेब खुलेगी उसमे राशन फॉर्म भरने सम्बन्धी जरुरी जानकारी दी जाएगी।
  • पेज को निचे करे तथा “Proceed” बटन पर क्लिक करे।
  • ERCMS अनुरोध” नया पेज खुलेगा।
  • “ERCMS गतिविधि का चयन करें” – नया राशन कार्ड के लिए आवेदन करे, चुने
  • तथा “Submit” बटन पर क्लिक करे।
  • Green Rationcard में आवेदन करने के लिए क्लिक करें-  लिंक पर क्लिक करे।
  • jsfss.jharkhand.gov.in” पोर्टल ओपन होगा, इसमें “Register” पर क्लिक करे।
  • “परिवार के मुखिया का विवरण” फॉर्म खुलेगा, इसमें सभी सही जानकारी भर कर Register बटन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद एक “Acknowledgement No” आपके मोबाइल नंबर पर भेजा जायेगा। Acknowledgement No. को भविष्य मे स्थिति जानने के लिय नोट कर रख ले |
  • आपका आवेदन BSO(प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी) के पास चला जाएगा।
  • भरे हुए फॉर्म का आप प्रिंट निकाल लें |

लॉगिन दस्तावेज अपलोड प्रोसेस 

  • फिर से “jsfss.jharkhand.gov.in” पोर्टल पर जाये तथा “Already Registered” पर क्लिक करे।
  • एक नया फॉर्म “ERCMS Login jharkhand” खुलेगा।
  • उसमे आपका “Acknowledgement No” तथा पासवर्ड में “परिवार के मुखिया के आधार नंबर के अंतिम 8 अंक” इंटर करे।
  • तथा “Login” बटन पर क्लिक करे।
  • सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड करे।

Form के साथ RationCard का प्रिंट आउट और संबन्धित Document संलग्न करे और संबन्धित BSO Office मे जाकर जमा कर दे तथा office से प्राप्ति रसीद प्राप्त कर ले |

  1. आवासीय प्रमाण पत्र / हाल्डिंग रसीद ( शहरी क्षेत्र के लिए ) मतदाता पहचान पत्र / बिजली बिल / टेलीफ़ोन बिल में से कोई एक प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है |
  2. आवेदक द्वारा अपना मोबाइल होने का घोषणा पत्र
  3. बैंक पासबुक की छायाप्रती
  4. आवेदक द्वारा आधार कार्ड की छायाप्रती
यह भी पढ़े :  Haryana Ration Card List 2024: पीडीएस हरियाणा राशन कार्ड epds haryana

इस तरह से आप राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है।

झारखण्ड राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले

jharkhand ration card mobile number change करने के लिए ercmsProcess लिंक पर क्लिक करे।

jharkhand ration card mobile number change
  • एक नया पेज खुलेगा जिसमे आवश्यक जानकारी दी गयी होगी।
  • इस पेज पर “Proceed” बटन पर क्लिक करे।
  • ERCMS अनुरोध” पेज पर मोबाइल नंबर में सुधार या परिवर्तन चुने।
  • “Submit” बटन पर क्लिक करे।
  • नया फॉर्म खुलेगा उसमे राशन कार्ड नं, मोबाइल नंबर इंटर करे।
  • submit बटन पर क्लिक करे।
  • एक OTP आपके रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
  • उसे फॉर्म में प्रविष्ट कर, नया मोबाइल नंबर डाले।

इस प्रकार से आप झारखण्ड राशन कार्ड में मोबाइल अपडेट कर सकते है।

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

झारखंड राशन कार्ड चेक लिस्ट झारखण्ड

आहार झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट: खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग की आहार झारखण्ड (aahar jharkhand gov)ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए।

आहार झारखण्ड राशन कार्ड लिस्ट
  • अब “कार्डधारक” मेनू में राशनकार्ड विवरण पर क्लिक करे।
  •  “Rationcard Beneficiary Search” फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में आपका जिला और ब्लॉक भरे।
  • अपने गांव/वार्ड को चुने।
  • आपका राशन कार्ड का प्रकार चुने।
  • राशन कार्ड नंबर के बॉक्स को खली रहने दे।
  • तथा कॅप्टचा कोड इंटर करे।
  • और “submit” बटन पर क्लिक करे।

इस तरह से आप नए राशन कार्ड नाम लिस्ट झारखण्ड (jharkhand ration card list) देख सकते है।

Jharkhand Ration Card status

नए झारखण्ड राशन कार्ड आवेदन की स्थिति (Ration Card Jharkhand status) देखने के लिए आपको सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग झारखण्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।

Ration Card Jharkhand status
  • “कार्डधारक” मेनू में विशेष राशन पर क्लिक करे।
  • एक पेज “Search Pending Ration Entitlement” फॉर्म खुलेगा।
  • इसमें “Acknowledgement No” इंटर करे। यह नंबर आप जब नए राशन के लिए आवेदन करते है, तब मोबाइल पर भेजा जाता है।
  • कैप्चा कोड डाले।
  • और “submit” बटन पर क्लिक करे।

इस तरह से आप Jharkhand Ration Card status नए झारखण्ड राशन कार्ड आवेदन की स्थिति ऑनलाइन देख (jharkhand ration kard Kaise Dekhe) सकते है।

झारखण्ड राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे

Jharkhand Ration Card Download करने के लिए आहार झारखण्ड ऑफिसियल (aahar jharkhand) वेबसाइट पर जाना होगा।

Jharkhand Ration Card Download
  • पोर्टल पर “कार्डधारक” मेनू में अपना राशन खोजे पर क्लिक करे।
  • नया पेज “Cardholder Search” फॉर्म खुलेगा।
  • इस फॉर्म में अपना जिला चुने।
  • अपना नाम, पिता का नाम, राशन कार्ड नंबर, ब्लॉक तथा डीलर का नाम चुने।
  • “Submit” बटन पर क्लिक करे।

आपका राशन कार्ड दिख जायेगा। अब आप इसे डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते है।

Jharkhand Ration Card status Helpline Number

खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले, झारखंड सरकार। हेल्पलाइन नंबर:- 18003456598

लोगो के द्वारा पूछे गए प्रश्न – FAQ

झारखंड राशन कार्ड आधिकारिक वेबसाइट का नाम क्या है?

www.aahar.jharkhand.gov.in

आहार झारखण्ड राशनकार्ड लिस्ट कैसे देखे?

आधिकारिक वेबसाइट https://aahar.jharkhand.gov.in/ पर लिस्ट देख सकते है।

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करेWhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment