Jharkhand Ration Card List Status PDS Portal झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार ने जन वितरण प्रणाली की सार्वजनिक दुकानों से राशन लेने वालों को बड़ी राहत दी है। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अब ई-पाश मशीनों में अंगूठा लगाने या आंख की पुतली की स्कैनिंग कराने से छूट आम लोगों को दी है। इसके बदले नई झारखंड राशन कार्ड योजना व्यवस्था में अब ओटीपी, वन टाइम पासवर्ड के जरिये उपभोक्ता खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। सरकार के अपर सचिव शांतनु कुमार अग्रहरि ने यह आदेश जारी किया है।
बिना बॉयोमैट्रिक सत्यापन के 31 मई तक मिलेगा राशन Jharkhand Ration Card List
वर्तमान परिस्थितियाें को देखते हुए खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के विभाग ने लिया निर्णय – ओटीपी के माध्यम से की जाएगी पुष्टि राज्य ब्यूरो, रांची जन वितरण प्रणाली के तहत राशन प्राप्त करने वाले लाभुकों को फिलहाल बॉयोमैट्रिक सत्यापन से निजात दे दी गई है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलाें के विभाग ने मौजूदा परिस्थितियों काे देखते हुए यह निर्णय लिया है।
जन वितरण प्रणाली की दुकानों से बॉयोमैट्रिक सत्यापन के बगैर (बिना अंगूठे के निशान एवं आंखों की पुतली के) राशन का वितरण लाभुकों के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से किया जाए।
31 मई 2021 तक सभी ऑनलाइन मोड में कार्यरत जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों से बॉयोमेट्रिक सत्यापन के बगैर राशन का वितरण लाभुकों के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर प्राप्त वन टाइम पासवर्ड, ओटीपी के माध्यम से किया जायेगा।
झारखंड राशन कार्ड योजना 2024
नई झारखंड खाद्यान्न निति के तहत अब सभी राशनकार्ड परिवार के लोगो का राशनकार्ड से आधार जोड़ा जा रहा है। पोर्टल पर परिवार के प्रत्येक सदस्य का बायोमेट्रिक सत्यापन कर रेजिस्टर्ड किया जा रहा है। खाद्य, सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग, झारखंड सरकार के aahar.jharkhand.gov.in पोर्टल पर पंजीयन किया जाता है।
- झारखण्ड पेट्रोल सब्सिडी योजना
- झारखंड सर्वजन पेंशन योजना
- ई कल्याण झारखंड स्कॉलरशिप
- झारखंड जॉब कार्ड ऑनलाइन पंजीयन
झारखंड राशन कार्ड खोजें New Jharkhand Ration Card List
Ration card jharkhand status: अपना राशन कार्ड देखने के लिए या झारखंड राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट aahar.jharkhand.gov.in पर जाना होगा।
- आहार पोर्टल पर जाने के बाद – लाभुक के कार्ड की जानकारी मेनू ऑप्शन में राशन कार्ड विवरण पर क्लिक करे।
- Rationcard Beneficiary Search फॉर्म ओपन होगा।
- उसमे अपना जिला और ब्लॉक चुने
- गांव / वार्ड या डीलर ऑप्शन में से चुने।
- कार्ड टाइप चुने
- राशनकार्ड नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज करे
- कॅप्टचा कोड भर कर सब्मिट बटन पर क्लिक करे।
नयी Jharkhand Ration Card List
आवेदनकर्ता के द्वारा नया राशन कार्ड पंजीयन करने के बाद ऑनलाइन पोर्टल पर देख सकते है।
- आहार पोर्टल पर – ऑनलाइन सेवा मेनू पर क्लिक करे।
- आवेदन स्थिति पर क्लिक करे।
- राशनकार्ड अथवा Acknowledgement नंबर दर्ज करे।
- मोबाइल नंबर दर्ज करे
- एक्टिविटी में – नया राशन कार्ड के लिए आवेदन चुने
- कॅप्टचा कोड दर्ज कर, चेक बटन पर क्लिक करे।
झारखंड पीडीएस आवंटन रिपोर्ट
Jharkhand Ration Card List 2024: राशन कार्ड में प्रतिमाह कितना राशन मिल इसकी जानकारी देखने के लिए आहार वेबसाइट पोर्टल पर जाए।
पोर्टल पर राशन वितरण मेनू में – मासिक वितरण (NFSA) पर क्लिक करे और Jharkhand Ration Card List जानकरी देखे।
- राशन कार्ड देखने Jharkhand
- ग्राम पंचायत राशन कार्ड सूची Jharkhand
- राशन कार्ड झारखण्ड एप्लीकेशन फार्म ऑनलाइन आवेदन लिंक
- राशन कार्ड कैसे चेक करें Jharkhand