Ladli Behna Yojana e-Kyc | लाड़ली बहना योजना केवाईसी

Join WhatsApp Channel Join Now
Join Telegram Channel Join Now
Join YouTube Channel Join Now

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना को शुरू किया गया है। इसमें राज्य की पात्र महिलाओ के बैंक खाते में 1000 रु ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से सीधे भेजे जायेंगे। इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रजिस्ट्रेशन करते समय रखना होगा। ऑनलाइन पंजीयन करने से पहले आपको समग्र पोर्टल पर आधार कार्ड से MP Ladli Behna Yojana e-Kyc करना होगा।

Ladli Behna Yojana e Kyc

Ladli Behna Yojana Samagra Aadhaar e-Kyc 2023

लाड़ली बहना योजना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए महिला के पास आधार कार्ड, समग्र आईडी और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। क्योकि आवेदन सत्यापन के समय मोबाइल पर ओटीपी आएगा इस OTP के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का सत्यापन किया जायेगा।

ऑनलाइन आवेदन भरने से पहले पहला महत्वपूर्ण काम करना होंगे :-

  1. समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक E-kyc करना

लाड़ली बहना ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद 2 काम पूर्ण करने होंगे, तभी बैंक खाते में पैसे आएंगे

  1. बैंक खाते में आधार कार्ड लिंक कराना होगा। (आधार कार्ड बैंक से लिंक है या नहीं चेक करेक्लिक करे)
  2. बैंक शाखा जाकर आधार लिंक किये गए, बैंक खाते में डी.बी.टी – NPCI को एक्टिवेट कराना होगा। (आधार कार्ड को जोड़ने/सीडिंग के लिए आवेदन PDF फॉर्मडाउनलोड करे )

यह इसलिये जरुरी है क्योकि लाड़ली बहना योजना का पैसे आपके आधार कार्ड से लिंक बैंक खाते में भेजा जायेगा।

समग्र आईडी को आधार कार्ड से लिंक E-kyc करना

MP Ladli Behna Yojana Samagra Aadhaar e-Kyc online: लाड़ली बहना योजना में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले प्रत्येक महिला का आधार केवाईसी किया जायेगा, इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म भरा जायेगा।

अगर महिला पहले से समग्र आधार केवाईसी कर लेगी तो उसका ऑनलाइन पंजीयन जल्दी हो जायेगा।

eKyc समग्र आधार 2 प्रकार से किया जा सकता है:-

  1. आधार लिंक मोबाइल OTP के द्वारा
  2. बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट के द्वारा

आधार लिंक मोबाइल OTP के द्वारा समग्र केवाईसी

यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो आप आसानी से लाड़ली बहना योजना समग्र आधार kyc कर सकते है।

इसके लिए आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर साथ रखे।

  • समग्र पोर्टल में ई-केवाईसी करने के लिए – क्लिक करें
  • महिला सदस्य का समग्र आईडी तथा कॅप्टचा कोड दर्ज करे
  • मोबाइल नंबर दर्ज कर सत्यापित करे
  • आधार कार्ड नंबर दर्ज करे
  • आधार ओटीपी दर्ज सत्यापित करे
  • आपकी आधार कार्ड की जानकारी समग्र आईडी में अपडेट kyc हो जाएगी।

बायोमेट्रिक फिंगर प्रिंट के द्वारा Ekyc

Samagra biometric device Ekyc

वार्ड कार्यालय / ग्राम पंचायत सचिव Samagra biometric Aadhaar Ekyc करते समय इन बातो का ध्यान रखे।

  1. Mantra या Morpho डिवाइस Ready दिखना चाहिए।
  2. आवेदक की उंगली को मशीन के लेंस पर रख फिंगर कैप्चर करे – बटन पर क्लिक करे।
  3. हाथ की उंगली को कैप्चर करने के बाद
  4. EKYC THROUGH Fingure Print बटन पर क्लिक करे।
  5. थोड़ी देर वेट करे – समग्र पोर्टल, UIDAI आधार पोर्टल से आपका डेटा लेगा।
  6. इसके बाद आपके आवेदक की फोटो सहित आधार कार्ड की जानकारी एवं समग्र पोर्टल की जानकारी प्रदर्शित होगी।
  7. Samagra Aadhaar ekyc पूर्ण करे।

Mantra Device इंस्टॉल करने की प्रकिया जाने – क्लिक करे

यदि आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ नहीं है तो आप हाथ की उंगलियों बायोमेट्रिक से भी kyc सत्यापन कर सकते है। इसके लिए आपको नजदीकी सीएससी – CSC केंद्र या MPonline कीओस्क पर जाना होगा। सीएससी ऑनलाइन पर समग्र आईडी,आधार कार्ड एवं मोबाइल साथ लेकर जाए।

यह भी पढ़े –

MP लाड़ली बहना योजना पात्रता 
Ladli Behna Yojana online Registration – लाड़ली बहना योजना रजिस्ट्रेशन
लाड़ली बहना योजना महत्वपूर्ण दस्तावेज लिस्ट
लाड़ली बहना समग्र आईडी आधार कार्ड eKYC केवाईसी लिंक
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना Form MP 2023
MP एम राशन मित्र पोर्टल 2023
संबल कार्ड डाउनलोड 2023
MP RTE Portal Admission Online Form 2023 निशुल्क प्रवेश ऑनलाइन आवेदन
समग्र आईडी प्रोफाइल अपडेट आवेदन स्थिति कैसे पता करे

योजना नोटिफिकेशन 🔔 पाने के लिए ग्रुप जॉइन करे

व्हाट्सऐप ग्रुप जॉइन करे WhatsApp Channel | Group 1 | Group 2 | Group 3
टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करेJoin Telegram Group
सोशल मिडिया ग्रुप जॉइन करेGoogle News | Facebook | YouTube | Instagram | Pinterest | Twitter
YojanaHindiMe HomeClick Here

Leave a Comment